Rambhai
Member
- 105
- 573
- 93
बस अब दो चार अपडेट बचे है कहानी मे. एक राज आज खुल जाएगा फिर दूसरा फिर तीसरा ऐसे सब बाते खुलती जाएंगीकबीर को कमरे में क्या दिखा है ये आगे के अपडेट के लिए postpone हो गया है,
कबीर ने अभिमानु के बारे में जो बताया हो अपने भाई को सच बताया या उनके मन की टोह लेने के लिए, खैर जो भी हो कबीर को इतना तो अच्छे से मालुम है की उसका भाई उसके साथ ही है
राय साहब बड़ा निर्लज्ज आदमी है भाई, मतलब मुझे तो ऐसा लग रहा था की अगर घर में मेहमान ना होते तो विशंभर दयाल पटक के कूटाता, खैर कोई नहीं क्या पता अभिमानु बाद में पेले, उसके पास ज्यादा ताकत है ना
उसने गड्ढा खोद कर क्या डाला होगा, क्या किसी का दिल, धड़ या जरनैल सिंह से जुड़ी कोई चीज
निशा, चाची, रमा, अंजू, सरला,नंदिनी चंपा कोई भी हो सकती है
पर मुझे लग रहा सरला या चंपा या चाची में से कोई है तभी कबीर को इतना आहत पहुंचा है
क्योंकि रमा और अंजू पर उसे पहले ही शक है, निशा और भाभी के बारे में तो सब जानता ही है
सरला पर कबीर बहुत भरोसा करता है, चाची से बहुत ज्यादा प्यार और चंपा इतना नीचे गिर जायेगी,
कबीर को दिल दुखा है इनमे से किसी एक भरोसे के टूट जाने के कारण
भाई एक प्रश्न था की जब राय साहब ने कबीर को कविता की चूड़ियों के बारे में बताया था की वो उसकी मां की थी तो क्या वो सच था या वो भी झूठ था?
वैसे मुझे लगता है की कबीर को उन चूड़ियों की सच्चाई पता है, हम लोग तक अभी नहीं पहुंची है
बहुत ही सुंदर अपडेट, अगले अपडेट की प्रतीक्षा में
इस अपडेट से शुरुआत हो गई है उस सफर की जो कबीर को उसकी मंजिल तक ले जाएगाअब ये क्या नया बवाल हो गया भाभी-चाची या फिर अंजू
गड्ढा खोद के या फिर सरला ही थी साले सब के सब नकाबपोश हैं झांट भर का भी सुराग नहीं है
गए साहब बेहद ज़िद्दी बेशरम आदमी साबित हो रहा है और अभिमानु शांत मुद्रा में जैसे ज़िंदा ही ना हो
कबीर ने जवानी लगा दी जंगल का राज़ ढूंढ़ने पर इसने कही इसका परिणाम क्या होगा वो सोचा ?
चाचा की वापसी कहानी का अहम भाग बनेगी. चाचा की वापसी ही सब के चेहरे का रंग उड़ा देगीअभिमानु जैसा की अभी तक एक धर्मात्मा का किरदार दिखाया गया है कहानी में, जिसके शरीर में ठाकुरों का खून होते हुए भी सबसे अलग है जिसके बारे में कोई भी किसी भी तरह का बुराई देखने को नहीं मिला। आज कबीर ने उसको चाचा वापस आ रहें हैं चाचा से बातचीत हुई है ऐसा कहकर अभिमन्यु को उकसाने का क्या कारण हो सकता है ऐसा क्या था उकेरा हुआ मेज में जो मुझे लगता है चाचा और अभिमन्यु से जुड़ा हो सकता है तभी तो अभिमन्यु को उकसाने का काम कर रहा है।
राय साहब से भी उलझ गया। ये जानते हुए भी वो कुछ बतायेंगे नहीं। बाप को शर्म नहीं के उसके काली करतूत के कारण उसका जवान बेटा राज खंगालने के लिए जंगलों में जवानी खत्म कर रहा है।
एक रहस्य अभी ताजा ताजा सुलझा भी नहीं था की दूसरा आ गया। अब ये कौन औरत हो सकती है जो गड्ढे खोद रही थी और ऐसा क्या था उस गड्ढे में जिससे कबीर हक्का बक्का रह गया। क्या किसी का लाश दबाया हुआ है। अगर हाँ तो अब कौन रह गया है जिसको मारना जरूरी था।
चम्पा, रमा , या फिर अंजू।
और गड्ढे में शायद सुरजभान या मंगू?
मंगू के चांस ज्यादा लग रहा है अंजू ने उसको टपका दिया। प्रकाश के क़ातिल का पता चल गया होगा।