मुझे अभी इस साइट्स पर जुड़े हुए कुछ ही दिन हुए और यहां आकर मैंने देखा कि किस तरह परिवार में खून के रिश्तों में सेक्स की कहानियां लिखी जा रही है। शुरू में पढ़कर बहुत अजीब लगा और दुख भी हुआ लेकिन धीरे धीरे कहानी आगे बढ़ी तो मै अपनी एक अलग की कल्पना की दुनिया में थी और कहीं ना कहीं दिल को ये सब अच्छा लग रहा था। ना सिर्फ अच्छा बल्कि एक अलग ही एहसास और रोमांच महसूस हुआ।
ये मेरी दूसरी कहानी है जो मैं पढ़ रही हूं। सच में आपने गांव के माहौल और एक एक दृश्य को दिखाया नहीं बल्कि फिल्माया हैं क्योंकि पूरी कहानी एक फिल्म की तरह ही महसूस हुई है वो सच में काबिले गौर हैं।
सबसे पहले तो comments करने के लिए आपका शुक्रिया, मैं आपकी भावनाओं की कद्र करता हूँ, देखिए इस दुनियां में हर तरह की चीज़ें हैं, अच्छा है तो बुरा भी है, यही कहानी का मूल भी है, अगर आपको कहानी पसंद आ रही है तो जरूर पढ़ें, वैसे कहानी के शुरू में ही ये लिख दिया गया है, जिसको भी पारिवारिक रिश्तों पर ऐसी कहानी नही पसंद वो कृपया न पढ़ें पर ये पूरी तरह आप पर निर्भर है, अगर आपको अच्छी लग रही है तो जरूर पढ़ें।
आपका बहुत बहुत शुक्रिया, बने रहें कहानी के साथ और comments करते रहे, इससे मुझे आगे और अच्छा लिखने की हिम्मत मिलती है।