• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Erotica फागुन के दिन चार

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
फागुन के दिन चार भाग ४०

सुलझायी पहेली रीत ने पृष्ठ ४३०

अपडेट पोस्टेड, कृपया पढ़ें, लाइक करें और कमेंट जरूर करें
 

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
Lagta hai Reet hi kregi sab kuch 👌👌👌
एकदम सही कहा आपने

रीत की रीत, रीत ही जाने


Fun Thank You GIF by Carawrrr
Good Morning Smile GIF by Holler Studios
 

Sutradhar

Member
301
875
93
थोड़ा सा भूल सुधार करुँगी

पहली बात हमला गुंजा और उसकी सहेलियों पर नहीं हुआ था, गुंजा, अपनी सहेली महक, के अंकल के साथ उनके मॉल पे गयी थी, साथ में गुंजा की सहेली शाजिया, गुड्डी और आनंद बाबू। मॉल के थोड़ी दूर पहले ही शाजिया का घर था, जिस गली में आनंद बाबू उसे छोड़ के आये, और फिर महक के साथ मॉल में, महक मॉल के पास ही अपने घर में चली गयी, हाँ मॉल में ही डीबी का फोन आया की वो गुंजा के साथ गुंजा के घर को निकल जाएँ और किसी तरह गुंजा को सेफ्ली पहुंचाए, और पुलिस से ज्यादा उम्मीद न रखें, हो सके तो सिद्दीकी से जरूर टच में रहें,

और गुड्डी महक की बड़ी बहन की बाइक पर अपने पीछे गुंजा और सबसे पीछे आनंद बाबू को ले के निकल गयी, जब वह अपनी सहेली की गली में पहुंची तो वहीँ दो बार हमला हुआ, गली से नहीं, बल्कि जो गलियां सड़क से आ के मिलती थीं वहां से।

इसलिए हमले का टारगेट सिर्फ गुंजा थी और गुंजा को अगर दंगे वाले उठा ले जाते तो या तो गैंग रेप करते या उससे भी ज्यादा और वही दंगे के लिए ट्रिगर होती,

दंगे वाले दोनों भागों को आप अगर याद करिये तो डिप्टी होम मिनिस्टर जो दंगा न हो पाने की वजह से दुखी हैं, किसी को फोन पर डांट रहे थे,




" छोटे ठाकुर उस समय बनारस में किसी से फोन पर उलझे थे और उसे गरिया रहे थे,
" ससुर क नाती, एक ठो बित्ते भर क लौंडिया नहीं उठा पाए, अरे अगर वो ससुरी हमरे मुट्ठी में आ गयी होती, तो, "


" अरे सरकार स्साली की किस्मत अच्छी थी, नहीं तो जिसको लगाए थे उसका निशाना आज तक चूका नहीं और एसिड भी ऐसा वैसा नहीं था,.... और दुबारा एक और टीम लगाए थे लेकिन, दोनों बार, .....और एक बार पकड़ में आ गयी होती तो लौंडे सब तैयार थे, जबरदस्त रगड्याई करते,..... चीर के रख देते, और ओकरे बाद तो,.... लेकिन, और सबसे बड़ा गड़बड़ ये हुआ, "

अब छोटे ठाकुर की ठनकी, " हे ससुरे पकडे तो नहीं गए, वो कप्तनवा बहुत दुष्ट है, उसको तो मैं बनारस में रहने नहीं दूंगा चाहे जो हो जाए, बोलो " अब का कहें, दोनों को बोले थे मुगलसराय निकल जाए उन्हे से ट्रेन पे बैठ के जनरल डिब्बा में लेकिन, पता नहीं का गड़बड़ हो गया, लेकिन आप एकदम चिंता न करे, वो सब सर कटा देंगे, जबान न खोलेंगे और वैसे भी उन्हें हमार नाम नहीं मालूम है "

तो ये बित्ते भर की लौंडिया गुंजा ही थी। और प्लान गैंग रेप का ही था, और उसके बाद जब वो मिलती, तो बस इलाज्म कुछ और लोगो पे, जिस गली में हमला हुआ उस के नाम पे और चुम्मन से जोड़ के

लेकिन गुंजा आंनद बाबू की छोटी साली थी, उसकी चुनमुनिया पे उसके जीजा का नाम लिखा था तो गुंडों को कहाँ से मिलती वो और फिर भी यह सवाल रह जाता है की गुंडों को पता कैसे चला

तो दंगा होने में जो लोग दिलचस्पी रखते थे उनमे छोटे ठाकुर भी थे, खुद डिप्टी होम मिनिस्टर, और पुलिस में थाने तक उनके आदमी थे, भले ही कप्तान वो न पोस्ट करवा पाए हो, और आनंद बाबू ने सिद्दीकी को बाइक का नंबर बता दिया था और शायद सिद्द्की ने पुलिस की पेट्रोल वांस को भी और उन्ही में से कोई मिला होगा,

इसलिए जब वो लोग अस्मा के घर में पहुंची तो उन्होंने बाइक बदल ली

उसी भाग की ये लाइने बात को साफ़ करेंगी




" दालमंडी में जब बाइक रुकी थी तब मैंने सिद्द्की को फोन कर के बाइक के डिटेल बताये थे और उसने पुलिस की वांस को हम लोगो की सिक्योरिटी के लिए बोला होगा, तभी कई जगह पुलिस की वान दिख रही थीं लेकिन उसी में से किसी ने लीक भी कर दिया होगा और अब जब दो बार हमला हो चुका है तो साफ़ है की बाइक अच्छी तरह पहचानी जा चुकी है, पर जाएंगे कैसे

और रास्ता भी जुबेदा ने निकाला, अस्मा और जीशान से उसने थोड़ी खुश्फुस की

और तय हुआ की हम सब पीछे से निकले, पैदल, पास में ही एक मकान खंडहर सा है, उस में से हो के बगल की गली में घुस सकते हैं , जीशान अपनी बाइक के साथ वहां मिलेगा और हम लोग उसी से
और वही हुआ,
गुड्डी का ये रास्ता जाना पहचाना था और थोड़ी देर में जब हम गुड्डी के मोहल्ले की गली में घुसी तो चैन की साँस ली

बाद में पता चला की जो बाइक हम लोगो ने अपनी अस्मा के घर के सामने छोड़ी थी, उस पर जीशान, जुबेदा और अस्मा गली से निकले, जिससे अगर कोई दूर से देख रहा हो तो उसे शक न हो और हम लोगो को बच निकलने का पूरा टाइम मिल जाए। वो लोग जहाँ गली ख़तम होती है, वहां तक आये

जी कोमल मैम

बिल्कुल सही है।

भूल स्वीकार हैं।

सादर
 
  • Like
Reactions: komaalrani

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259

छुटकी - होली दीदी की ससुराल में

भाग 105 कोहबर और ननद भौजाई , पृष्ठ १०८६

अपडेट पोस्टेड, कृपया पढ़ें, आनन्द लें, लाइक करें और कमेंट जरूर करें
 
  • Like
Reactions: Sutradhar

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
जी कोमल मैम

बिल्कुल सही है।

भूल स्वीकार हैं।

सादर
नहीं नहीं, भूल सुधार मैंने अपने लिए कहा था।

गलती मेरी ही थी, जासूसी कहानी की तरह क्ल्यु छितरा दिए, लेकिन जासूसी कहानी में एक या दो सिटिंग में पढ़ने वाला पढ़ लेता है या फिर पन्ने पलट के देख लेता है इसलिए हर भाग में दुहराव भले हो जाए पिछले बातों को जोड़ देना चाहिए, या कुछ हिंट और वो मैंने किया नहीं तो कनफूजन होना ही था

इसलिए गलती मेरी थी, मैंने भूल सुधार किया उन हिस्सों को फिर से जोड़ के आप के लिए और बाकी सुधी पाठको के लिए

खैर

अब छुटकी वाली कहानी में अगला हिस्सा पोस्ट हो गया है और वहां कोई जासूसी नहीं है, शुद्ध रूप से अपने गाँव देहात की बातें, रीत रिवाज, रस्म और कोहबर के अंदर की वो सब बातें जो न मर्दो को पता चलती हैं न चलनी चाहिए

तो एक नजर उस कहानी पे भी डाल के कुछ झूठी सच्ची तारीफ़ कर डालिये
 
  • Like
Reactions: Sutradhar

komaalrani

Well-Known Member
23,376
62,755
259
जोरू का गुलाम ३८ लाख व्यूज

बहुत बहुत धन्यवाद
 
  • Like
Reactions: Sutradhar
Top