आपने जो ' जगमग जगमग' शब्द का इतेमाल किया सच में मन जगमग जगमग हो गया,... और वो होली की उन खास किताबो का जिनमे होली के ये विशेष राशिफल जरूर रहते थे, होली में टाइटिलें भी बनती थी,
और आंनद बाबू की किस्मत से तो हम सिर्फ रश्क कर सकते हैं की ये उनके साथ एक किशोरी और एक प्रौढ़ा दोनों हैं,
एक बात आपने और सही कही की राशियां 'कस्टमाइज्ड ' हैं
आनंद बाबू थोड़े इंट्रोवर्ट, अपने शेल में घुसे रहने वाले, किताबों की दुनिया में ( देह के खेल के मामले में भी ) घुसे रहने वाले और गुड्डी मीन राशि की वो भी वाटर साइन लेकिन थोड़ी अलग आनंद को उनके खोल से बाहर खींच के लाने वाली,
इसलिए इस कहानी के मीन राशि वाले पार्ट में हाल खुलासा बयान कर दिया है
" कितनी बार जब मैं मन के लडूड फोड़ा करता था तो कर्क और मीन राशि के सेक्सुअल रिश्तों के बारे में ये लाइने बार, सोचा करता था
Cancer and Pisces are both very sensual and crave a romantic sex life. When they are in bed together, their connection is explosive and intense. These two signs enjoy sex the most when things are slow and sensual. Pisces in the bedroom does tend to be more sexually adventurous than traditional Cancer. If Pisces is tender and supportive enough, Cancer may let their guard down and be more willing to experiment.
एक दो बार मैंने गुड्डी को भी चुपके से बताया तो वो टिपिकल गुड्डी, देख हम दोनों पानी वाले हैं लेकिन तुम्हारे साथ दो गड़बड़ है एक तो बुद्धू और दूसरे अनाड़ी। और मैं था टिपिकल कर्क राशि वाला, अपने खोल में घुसा रहने वाला, इंट्रोवर्ट, यह गुड्डी ही थी जो मुझे खोल से बाहर लाती थी. उसके साथ रहते ही मैं बदल जाता था, हम दोनों ही इमोशनल थे, इनक्योरेबल रोमांटिक, लेकिन मन से तन तक हाथ पकड़ के ले आने वाली वही थी, इसलिए बस जैसे ही उसका ख्याल आता था वो सामने होती थी तो बस यही मन करता था, ये लड़की मिल जाए, मिल जाए,... हरदम के लिए,... लेकिन बात कभी जबान पर नहीं ला पाता था. जैसे कोई बढ़िया सपना देख रहे हों , सुबह का हो,... तो बस आँख खोलते डर लगता है की कहीं सपना टूट न जाये।
बहुत बहुत आभार, धन्यवाद इतने व्यस्त होते हुए भी इस कहानी पर आने का पढ़ने का और विस्तृत कमेंट देने का।
अगला भाग जल्द