मेरे प्यारे पाठकों,
Updates कल से आएंगे। life में ऐसा कुछ हो गया है कि काफी डिप्रेशन में चला गया हूँ, कहानी को लिखने के लिए पहले खुद को उसमें फील करना पड़ता है, जब फील नही कर पाता तो लिखने का मन नही करता, और बेमन से लिखकर मैं स्टोरी खराब नही करना चाहता, बेमन से लिखने की वजह से ही इस स्टोरी में मैं उस पॉइंट पर detail से नही लिख पाया था जब अल्का को यह पता चलता है कि उसके ससुर में कर्म में ये सब लिखा है, तो उस वक्त उसका आश्चर्य और उस वक्त की बातचीत को detail करना चाहिए था, जो कि मैं नही कर पाया, जब मेरे किसी रीडर ने ये बात लिखी तब मेरा ध्यान इस बात पर गया, बस यही वजह है updates इतना late होने में की mind अभी ठीक नही, मन अपसेट रहता है, पर फिर भी कोशिश करूंगा कहानी आगे बढ़ने की।
जब comments पढ़ता हूँ तो मुझे भी बहुत दुख होता है कि मेरे रीडर्स मेरा इंतज़ार कर रहे हैं। इसलिए चाहे जो हो डिप्रेशन में ही सही अब लिखूंगा आगे, दोनों स्टोरीज के अपडेट देना शुरू करता हूँ। कल इस स्टोरी का अपडेट आएगा और उसके बाद पाप ने बचाया का अपडेट दूंगा।
आप सबका बहुत बहुत शुक्रिया।