Rohnny भाई, यक़ीनन आपकी कहानियों में वो मजा है वो कही और नहीं,हर दिन अपने कोई अपडेट दिया है या नहीं ये देखने के लिए अपने आपको रोक नहीं पाते, और मायूसी हाथ लगती है जब अपडेट नहीं मिलता है, आपसे गुजारिश है कि अपडेट थोड़ा जल्दी जल्दी दो, आपने अपनी कहानियों की वो आदत लगा दी है जिससे दूर रहना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। अब आदत आपने लगाई है तो इसका आदत को दर्द में ना बदलो, जैसे नशे के आदि इंसान को उसकी नशे की चीज टाइम पर नहीं मिलती तो वो बेचैन हो उठता है, वैसी ही हालत हम आपके पाठक गण की है, उन्हें अपडेट नहीं मिलते तो निश्चित ही बेचैन हो जाते हैं। आप इसका ख्याल करिए और आपकी कहानियों का लिंक प्रोवाइड कीजिए जो अभी तक आपने लिखी हैं। हो सकता है कोई कहानी मैने नहीं पढ़ी हो तो उसे भी पढ़ने का मौका मैं छोड़ना नहीं चाहता मेरा ईमेल
है
lovlesh2002@gmail.com अगर आप यहां लिंक नहीं प्रोवाइड कर पाए तो मेरी ईमेल
पर अपनी सभी कहानियों के लिंक जरूर प्रोवाइड कर दे। और निश्चित 2 दिन में आप अपडेट देने की कोशिश करिए। आपकी कहानियों का मेरी अविस्मरणीय और पसंदीदा कहानियों में सबसे अहम स्थान है, या आप कह सकते हैं कि मैं आपकी कहानियों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। आशा है आप मेरी इच्छा और प्रार्थना दोनो को समझने की कोशिश करेंगे और संतुष्टि भरा जवाब देंगे।।। आज ही अपडेट दीजिए बहुत मन है पढ़ने का