- 13,463
- 35,043
- 259
एक कहानी पढ़ी थी जिसमे एक मां अपने बेटे से कहती है कि हम गरीब है और तेरी तीन जवान बहनो की शादी नहीं करा सकती। तेरे पिता भी नहीं है। तेरी बहनो को कोई गलत रास्ते पर ले जा कर बरबाद ना कर दे इसलिये तू उनके साथ पति - पत्नी वाला समबंध बना कर घर में संतुष्ट रख। तेरी बहनो को मैं समझा दूंगी। बाद मे जब लड़कियों को समझ आती है कि उनकी मां को पति वाले प्यार की जरूरत है तो अपने मां को भी पति पत्नी वाले रिश्ते में शामिल कर लेती है।
मां जिस अमीर विधवा के यहां काम करती थी, उस विधवा ने उसके बेटे को ड्राईवर को नौकरी पर रख लिया था और अपने घर के सर्वेंट क्वाटर मे रहने की जगह भी दी।
बाद मे मां बेटे के शारीरिक समबंधो के बारे में पता चलने पर मालकिन भी शारीरिक समबंध बना लेती है।
किसी को इस कहानी का नाम पता हो या किसी के पास इसका कोई लिंक हो तो बताये।