Rohnny Bhai Aaj se kahani nahi likh rahe, unhe 10 se 15 saal ho chuke hain kahaniya likhte likhte aur is platform se bhi pahle wo active the... तुम्हे ऐसा कुछ कमेंट लिखने से पहले सोचना चाहिए कि की तुम क्या कह रहे हो। कहानी के अपडेट के लिए हम भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इसका मतलब ये नहीं कि तुम कुछ भी बोलो, वो अपनी खुशी से यहां हमारे मनोरंजन के लिए कहानी पोस्ट करते हैं अपना टाइम बचा कर, जब वो 15 साल से कहानी लिख रहे हैं तो तुम समझ सकत हो कि वो कोई कम उम्र का लड़का नहीं है जो कुछ काम नहीं करता होगा और बस मस्ती के लिए कहानी लिखता है। उसकी भी जिम्मेदारिया हो सकती है जरूरी नहीं हमेशा हमारे हिसाब से ही सब कुछ चले। सोचो कहानी को वो अपनी मर्जी से आगे बढ़ा रहे है और हम उनकी कहानी पसंद करते हैं। कहानी के अपडेट के बाद उनका कोई कमेंट भी नहीं आया इसका मतलब समझ सकते हो कि वो ऑनलाइन आने में असमर्थ हैं। कोई परेशानी भी वजह हो सकती है।