नंदिनी का अचानक से राॅकी को काॅल करना , समझ में नहीं आया । राॅकी की तो एक तरह से लाटरी ही लग गई ।
पर , नंदिनी के पास राॅकी का मोबाइल नंबर कैसे आया ? और आया तो आया , फोन क्यों किया ?
खैर , उनके दरम्यान जो भी बातें हुई उससे राॅकी की हिम्मत ही बढ़ेगी । यह उसके अरमानों को और भी हवा देगा ।
अगर नंदिनी उसे सबक सिखाने के मकसद से ऐसा कर रही है तो मैं उसे गलत ही कहूंगा । अभी तक राॅकी ने मर्यादा की सीमाएं नहीं लांघी है ।
सबसे बेहतर तो यही होगा कि बनानी के साथ राॅकी की जोड़ी बन जाए !
वीर ने सही आकलन किया है । कोई बहुत बड़ा बिजनेसमैन है जो क्षत्रपाल के पीछे पड़ा हुआ है । लेकिन क्यों ? क्या व्यापारिक प्रतिस्पर्धा या जातिय दुश्मनी ?
बढ़िया अपडेट था ब्लैक नाग भाई । आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।
नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।