एक तजुर्बेकार और दक्ष लेखक की तरह कहानी लिख रहे हैं आप । बिल्कुल उन राइटर्स की तरह जिन्होंने अपना नाम लेखन की दुनिया में अमर कर रखा है ।
प्रत्येक अपडेट , हर डायलॉग , सब कुछ , एवरी थिंग माइंड ब्लोइंग था ।
मुझे तो समझ में ही नहीं आ रहा है कि क्या समीक्षा करूं इन सभी अपडेट्स का ! सभी अपडेट्स के उपर बहुत कुछ लिखा जा सकता है। लेकिन दिमाग ही जबाव दे गया कि क्या लिखूं ! बस , इतना जरूर कहूंगा , यह स्टोरी मेरे आल टाइम फेवरेट स्टोरी में रहेगी ।
कोर्ट सीन का मैं बहुत बड़ा प्रशंसक हूं । एक मूवी देखी थी मैंने बी आर चोपड़ा की । पुरा मूवी ही कोर्ट सीन पर आधारित था । इसके अलावा भी कुछ अच्छे मूवी कोर्ट पर देखा है मैंने जो बहुत ही बेहतरीन था ।
सुरेंद्र मोहन पाठक और वेद प्रकाश शर्मा के भी कुछ उपन्यास पढ़ा है मैंने जिसमें कोर्ट सीन पर ज्यादा फोकस किया गया था । मैं चाहता हूं आप भी कोर्ट वाले सीन को ज्यादा लग्न से लिखें । और यह आप बखूबी कर सकते हैं क्योंकि कन्वर्सेशन लिखने में आप का जबाव नहीं ।
बहुत बहुत आभार आपको । आप ने एक लाजबाव स्टोरी हमारे लिए प्रस्तुत किया ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग , सुपर से भी ऊपर ,
और जगमग जगमग अपडेट भाई ।