पार्टी की दो सबसे रोचक घटनाएं हुई एक भैरव और चेट्टी की मुलाकात जिसमे चेट्टी ना सिर्फ भारी पड़ा बल्कि उसने खुलेआम जंग का ऐलान भी कर दिया भरी सभा में । दूसरा भैरव और विश्व का सामना सामना, उम्मीद थी कि दोनो अपनी पहचान के साथ आमने सामने होंगे और युद्ध का बिगुल बजाएंगे मगर
Kala Nag भाई यहां पर बहुत शातिर खेला खेल गए। टक्कर हुई घमंड और स्वाभिमान के बीच, झूटी शान और सच्ची पहचान के बीच एक अमानवीय तानाशाह और एक बेटे के बीच और हर बार झूठ को सच्चाई से मुंह की खानी पड़ी। ना सिर्फ विश्व ने भैरव के झूठे अहंकार को चोट पहुंचाई बिना कोई सीधा वार किए बल्कि उसके प्रतिभा को सम्मान ना देने बदला भी ले लिया।