इस एक अपडेट मे बहुत कुछ दिखा दिया आपने । भैरव सिंह , पिनाक साहब से लेकर जोडार साहब , सेनापति दंपत्ति , विक्रम - शुभ्रा से लेकर वीर - अनु और छठी गैंग से लेकर रूप - विश्व तक सभी कुछ क्लियर किया आपने।
एक ओर वीर अपने दोस्त विश्व के लिए अपने पिता पिनाक साहब के साथ भिड़ते हुए नजर आया वहीं विश्व भी वीर के आत्म सम्मान और उसकी आमद का ख्याल और जुगाड़ करते हुए दिखा। इसे ही सच्ची दोस्ती कहते हैं।
दूसरी तरफ विक्रम साहब अपने ही घर मे चल रहे इस बात को समझ कर हैरान नजर आते हुए दिखे कि विश्व के साथ हुए फाइट मे उन्होनें विश्व को मात नही दी थी बल्कि विश्व जानबूझकर उससे मात खाया था और यह सब रूप की वजह से हुआ था ।
और वो यह जानकर भी काफी आश्चर्यचकित हुए होंगे कि उनकी अपनी बहन रूप , उनके ही प्रतिद्वंदी विश्व के साथ रिलेशनशिप मे है।
लेकिन अंतिम पैराग्राफ मे विश्व और विक्रम का कन्वर्सेशन कुछ समझ नही आया । विश्व को विक्रम से कैसा काम आन पड़ा है ?
जहां तक छठी गैंग की बात है , अगर उन्हें सच मे अपने विहेवियर का एहसास हुआ है और वो इसके लिए ग्लानि महसूस कर रही हैं तो रूप को इन्हें क्षमा कर देना चाहिए।
प्रतिभा मैडम ने वास्तव मे साबित कर दिया कि वो क्यों इस देश की बेहतरीन वकील है। kYC का आईडिया सच मे जबरदस्त था। शुरुआत भले ही विश्व के करीबी दस लोगों से होगा लेकिन धीरे धीरे यह बात पुरे गांव के लिए चर्चा का विषय बन जाएगा और जब इस तरह की बात फैलती है तो इसका प्रभाव बहुत दूर तक जाता है।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट
Kala naag भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग।