वैसा ही हुआ जैसा हम सभी को संदेह या ये कह लें, उम्मीद थी।
केके की शादी रूप से नहीं होनी थी, तो नहीं ही हुई। भैरव भी शायद वैसा ही चाहता रहा हो। लिहाज़ा, भैरव की ही बोली में “जंग का मैदान और उसका दायरा न सिर्फ अलग हो जाएगा, बल्कि बहुत बढ़ जाएगा”! एक बात तो थी - मुझे लगा था कि रूप की सहेलियों, और बनानी और रॉकी - इन सभी को इकठ्ठा (एक तरह से अगवा) कर के भैरव सिंह, रूप और विश्व पर भावनात्मक दबाव बनाने वाला था। लेकिन केके के खुद ही गायब हो जाने पर उस बात का औचित्य ही समाप्त हो गया। उसका दाँव न केवल खाली गया, बल्कि उसकी बड़ी भयंकर फ़जीहत हो गई पूरे गाँव के सामने।
वैसे विश्व ने सेनापति दम्पति को छुपा कर अपनी कमज़ोरी भैरव सिंह को दिखा दी है। वैदेही और रूप उसकी ताकत हैं, लेकिन उसके माँ बाप उसकी कमज़ोरी!
मेरे ख़याल से, केके वहीं महल में ही कहीं है। बाहर जाने का सवाल नहीं उठता। हाँ, वो गायब कैसे हुआ, यह तो अपने बुज्जी भाई ही बताएँगे!
बहुत ही बढ़िया अपडेट!
बिटिया को क्या हो गया है? आप सभी कैसे हैं?