• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller "विश्वरूप" ( completed )

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,342
16,933
144
IMG-20211022-084409


*Index *
 
Last edited:

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,342
16,933
144
काला नाग भाई मेरा कहने तात्पर्य था, कि अगर समय मिले तो अपडेट जल्दी दिया करें। हम सब एक काल्पनिक रचना के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हैं। जिसका वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है। वास्तविक दुनिया में हमारा परिवार महत्वपूर्ण है। इसलिए मेरे विचार से परिवार पहले बाकी बाद में। आपकी बिटिया के शीघ्र स्वास्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
रोनीत भाई आपकी कमेंट से ना तो दुखी हुआ हूँ ना ही अभिमान किया हूँ l आप जैसे पाठकों के कारण ही मैं कहानी को यहाँ तक पहुँचा पाया हूँ l वर्ना आप तो जानते हैं इस फोरम के लिए मेरी यह कहानी उपयुक्त नहीं है l फिर भी आप लोगों का प्यार और विश्लेषण मेरे भीतर ऊर्जा संचार कर देता है कि कहानी को आगे बढ़ा पाऊँ l

इस अंक को भी पढ़ें और विश्लेषण सहित अपना प्रतिक्रिया दें
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,342
16,933
144
वैसा ही हुआ जैसा हम सभी को संदेह या ये कह लें, उम्मीद थी।
केके की शादी रूप से नहीं होनी थी, तो नहीं ही हुई। भैरव भी शायद वैसा ही चाहता रहा हो। लिहाज़ा, भैरव की ही बोली में “जंग का मैदान और उसका दायरा न सिर्फ अलग हो जाएगा, बल्कि बहुत बढ़ जाएगा”!
हाँ भैरव यही चाहता था पर जिस तरह से शादी रुक जाने की ख्वाहिश थी वैसे नहीं रुकी l भैरव सिंह अब जंग का मैदान और दायरा बढ़ाने वाला है l
एक बात तो थी - मुझे लगा था कि रूप की सहेलियों, और बनानी और रॉकी - इन सभी को इकठ्ठा (एक तरह से अगवा) कर के भैरव सिंह, रूप और विश्व पर भावनात्मक दबाव बनाने वाला था। लेकिन केके के खुद ही गायब हो जाने पर उस बात का औचित्य ही समाप्त हो गया। उसका दाँव न केवल खाली गया, बल्कि उसकी बड़ी भयंकर फ़जीहत हो गई पूरे गाँव के सामने।
हाँ भैरव सिंह वह फजीहत नहीं चाहता था l जैसा कि वैदेही ने आगाह भी किया था, यह शादी जिस तरह से रुकेगी गाँव वालों के मन से रही सही डर निकल जाएगा l
वैसे विश्व ने सेनापति दम्पति को छुपा कर अपनी कमज़ोरी भैरव सिंह को दिखा दी है। वैदेही और रूप उसकी ताकत हैं, लेकिन उसके माँ बाप उसकी कमज़ोरी!
हाँ जंग का यही उसूल है l अपनी कमजोरी पर हावी हो जाओ या छुपा जाओ l
मेरे ख़याल से, केके वहीं महल में ही कहीं है। बाहर जाने का सवाल नहीं उठता। हाँ, वो गायब कैसे हुआ, यह तो अपने बुज्जी भाई ही बताएँगे!
जी जरूर
अगले अंक में इस बात का खुलासा हो जाएगा
बहुत ही बढ़िया अपडेट!
बिटिया को क्या हो गया है? आप सभी कैसे हैं?
भाई बिटिया का अचानक हीमोग्लोबिन कम हो गया l 6.7 पर आ गया था l हस्पताल में चेकिंग के बाद B12 और फोलीक एसिड की कमी के कारण हुआ है l पर डॉक्टरों ने यह भी संदेह व्यक्त किया है कि हो सकता है को वैक्सीन के साइड इफेक्ट के कारण यह हुआ हो l फिलहाल प्रतिदिन दवा ले रही है इसी शुक्र वार को फिर से हीमोग्लोबिन की चेक किया जाएगा l
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,342
16,933
144
Bahut hi shaandar update diya hai Kala Nag bhai....
Nice and awesome update....
शुक्रिया कश्यप भाई आपका बहुत बहुत शुक्रिया
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,342
16,933
144
Nice update....
शुक्रिया मेरे दोस्त मेरे भाई आपका बहुत बहुत शुक्रिया
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,342
16,933
144
Wah Kala Nag Bhai Wah

Kya gazab ki update post ki he..........

Bherav singh ke sare chak chauband bandobast...........rup ke sabhi dosto ko ek tarah se agava karke lana...................sab ki maa behan ek kar di Vishwa ne

Vishva ke charo sipahsalaro ne kya gazab ka kaam kiya he...........mahal ke andar se hi KK ko gayab kar diya...........(mujhe doubt he KK bathroom me hi band he)

Keep rocking Bro

lagta he do baar post kar diya update Kala Nag Bhai ne
हाँ यह सब कैसे हुआ और उसका परिणाम क्या हुआ यह आपको अगले अंक में मालूम हो जाएगा
आपका विश्लेषण और प्रतिक्रिया के लिए बहुत बहुत शुक्रिया और आभार
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,342
16,933
144
प्रभु का लाख लाख नमन । प्रभु आपकी पुत्री को दीर्घायु और अच्छी भविष्य दे ।
आप जैसे मित्रों की शुभकामनाएं और आशीर्वाद है
वह ना सिर्फ दीर्घायु होगी अपितु स्वास्थ भी होगी
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,342
16,933
144
इस एक अपडेट के अंदर कई रंग देखने को मिला ।
क्रूर और निरंकुश भैरव सिंह अपने पंच रत्नों के साथ विश्वा के जोड़ का तोड़ निकालने मे व्यस्त था वहीं विश्वा उनकी पुत्री रूप नंदिनी के साथ हल्के फुल्के मुड मे इश्क के पिंगे बढ़ाने मे लगा था । बल्कि यूं कहें ' इलू इलू ' करने मे लगा था ।
ऐसी सीरियस सिचुएशन मे रूप और विश्वा का यह अवतार वाकई टेंशन से मुक्त करने वाला था ।
लेकिन भैरव सिंह के पंच रत्न हैं कौन ? वल्लभ प्रधान , रंगा और राॅय का जिक्र तो हुआ लेकिन अन्य दो महानुभाव कौन ?
अगले अंक में जाहिर हो जाएगा के चौथा और पांचवां रत्न कौन हैं
फिलहाल भैरव सिंह का कुनवा सिमट ता जा रहा है पहले नौ रत्न हुआ करते थे l अब पाँच रत्न रह गए हैं l
कमलकांत अपने विवाह के अवसर पर ऐसे गायब हुआ जैसे एक बार हमारे महान जादूगर गोगिया पाशा जी ने अमेरिका के एक एयरपोर्ट को अदृश्य कर दिया था । लेकिन वह सब एक जादू था पर यहां हकीकत मे ऐसा कुछ हुआ ।
हाँ वास्तव में हुआ है एक परफेक्ट टीम वर्क और प्रॉपर कॉर्डिनेशन के कारण
हो न हो यह रूप नंदिनी के छठी गैंग का कमाल है । ये छठी गैंग आई हैं भैरव सिंह के निमंत्रण पर लेकिन काम वह विश्वा का कर रही हैं ।
भाई जब कहानी में छटी गैंग जुड़े हैं तो उनका कुछ ना कुछ तो सहयोग रहेगा ही पर केके की गायब होने पे छटी गैंग का बहुत छोटा हाथ है l
एक सहेली का साथ अच्छी सहेली न दे यह हो नही सकता । लेकिन हमारे दुल्हे राजा आखिर अंतर्ध्यान हुए तो कहां हुए ? जैसी सेक्योरिटीज भैरव सिंह ने कर रखी है उससे यह तो श्योर है वह महल से बाहर जा नही सकता ।
या तो वह छठी गैंग के कक्ष मे है या रंग महल के मगरमच्छ का शिकार हो चुका है ।
अगले अंक में इसका विस्तृत विवरण सहित प्रस्तुत करूँगा
लेकिन इस मौके पर वैदेही ने जिस तरह भैरव सिंह का सामना किया और जैसा उन्हे जबाव दिया वह इस अपडेट का सबसे खुबसूरत लम्हात था । इसीलिए तो वैदेही इस कहानी का नायक न होकर भी शोले फिल्म की संजीव कुमार साहब लगती है ।
SANJU ( V. R. ) भाई मैंने पहले भी उल्लेख किया है l कहानी मूलतः वैदेही की ही है पर चूंकि मैंने अनायास ही कहानी में बहुत से पात्र जोड़ दिए इसलिए कहानी में वैदेही सीमित हो गई है l पर जो भी हो कहानी उसीकी ही तो है l
बहुत ही खूबसूरत अपडेट बुज्जी भाई ।
जगमग जगमग अपडेट ।
शुक्रिया मेरे दोस्त मेरे भाई मेरे सखा
शुक्रिया आभार
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,342
16,933
144
Wow bohat hi shandar update.
शुक्रिया मेरे दोस्त आपका बहुत बहुत
Kia khoob naak ke neeche se uda kar le gaya hai KK ko.
भाई नायक जैसे भी हो खलनायक पर भारी तो पड़ेगा ही
Bhairav singh ke izzat ka janaza nikal diya hai vishwa ne. Magar yah hua kaisay. Vishwa team ke 4 sipahi dikhayi nahi diye hai. Ab dekhtey hai kia hota hai. Waisay mehal ko Raja se zada to vishwa janta hai.
हाँ विश्वा ही एक मात्र बंदा है जो बचपन से ही महल में बेखौफ आता जाता था l रुप को बचपन में जितने भी सरप्राइज दिया है महल के बारे में पूरी जानकारी रखने के कारण ही दे पाया था l
बाकी इस अंक में जो भी पर्दे के पीछे हुआ है अगले अंक में उस पर पर्दा उठ जाएगा l
 
Top