• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller "विश्वरूप" ( completed )

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,328
16,861
144
IMG-20211022-084409


*Index *
 
Last edited:
10,204
42,902
258
वगैर विभीषण के लंका नही ढहता । जबकि यहां तो कई कई विभीषण थे । बल्कि यूं कहें नागेंद्र को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य विभीषण थे ।
लेकिन मै फिलहाल चर्चा परिवार के विभीषण की नही बल्कि परिवार के एक नौकर की करना चाहता हूं । मै बात सतू की करना चाहता हूं । उस सतू की जो प्रेम का पुजारी था । उस सतू की जिसने अपनी माशूका के तलाश की एवज मे क्षेत्रपालों की गुलामी स्वीकार कर ली ।
वह माशूका जो अपने मां-बाप का श्रवण कुमार थी । वह माशूका जिसे क्षेत्रपालों ने परम्परा के नाम पर उसकी इज्ज़त तार तार कर दी थी । उस माशूका की जिसे विक्रम के बिस्तर की शोभा बनने के लिए मजबूर किया गया । वह माशूका जो बेसहारा हो गई थी । वह माशूका जिसने आत्महत्या कर ली थी ।
जैसी मातृ भक्ति और पितृ भक्ति दिलीप कर की छोटी बेटी ने दिखाया वह कल्पना से परे था । उस दिवंगत देवी को मेरा सत सत नमन ।
और मै नमन करता हूं सतू के अथाह प्रेम की जिसने इस प्रेम के कारण क्या क्या नही सहा होगा , क्या क्या नही भोगा होगा !
काश उस देवी ने अपनी जान नही दी हुई होती । उसका शरीर मैला हुआ था पर आत्मा तो गंगा की तरह पवित्र ही थी ।
गंगा अपने अंदर न जाने कितनी गंदगी समा लेती है लेकिन फिर भी वह धरती की सबसे पवित्र नदी मानी जाती है ।
यही सोच हम औरतों के मामले मे क्यों नही रखते हैं ? अगर उनके इच्छा के विपरीत उनका यौन शोषण किया गया हो तब इसमे उनकी क्या गलती ! उनका क्या दोष ! उनका क्या अपराध ! उनकी चादर मात्र ही तो मैली हुई है पर उनका दिल तो मैला नही हुआ है न !

उस लड़की के लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि सारे क्षेत्रपालों से माफी मंगवाई जाए । और साथ मे इस देवी की एक भव्य मंदिर भी बनवाई जाए ।


इस अपडेट का दूसरा प्रमुख पात्र इंस्पेक्टर दास साहब थे । जिस तरह से हाॅल के कुछ सालों मे पुलिस की छबि बनी हुई है उसमे इंस्पेक्टर दास एक आशा की किरण बन कर उभरे है । अगर पुलिस रिश्वत से मुंह मोड़ ले , ड्युटी ज्वाइन करते हुए समय के शपथ को अपने गांठ मे बांध ले , फर्ज और कानून का पालन करे तब दुनिया से अपराध का नामोनिशान तक मिट जाए ।
पुलिस आफिसर के पावर और उसकी क्षमता पर आधारित एक उपन्यास आप पढ़ सकते हैं - वेद प्रकाश शर्मा साहब का उपन्यास " वर्दी वाला गुंडा " । इसी विषय पर आधारित एक फिल्म भी आप देख सकते हैं - अजय देवगन की फिल्म " सिंघम " ।
इंस्पेक्टर दास का कैरेक्टर बहुत ही बेहतरीन था ।

इस अपडेट का प्रमुख रहस्योद्घाटन रूप नंदिनी और विश्व का विवाह था । वास्तव मे हमने यह कल्पना नही किया था । मै उनके विवाह के सीन्स की कल्पना कर रहा हूं और खुब रोमांचित भी हो रहा हूं । क्या ही बेवकूफ बनाया इन्होने तथाकथित होशियार भैरव सिंह को !
भैरव सिंह के सामने ही रूप और विश्व की विधिवत शादी । वाह क्या ही कहने !
लेकिन मेरा विचार है कि रूप और विश्व की शादी एक बार फिर से हो जब सबकुछ वाह वाह हो जाए । बैंड के साथ , बाजा के साथ , बारात के साथ ।
इनकी शादी से बहुत लोगों की अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं , आशाएं जुड़ी हुई हैं , सपने जुड़े हुए हैं । खासकर तापस साहब और प्रतिभा मैडम की । इनके आशिर्वाद के वगैर यह शादी कभी भी मुकम्मल नही हो सकती ।

एक बार फिर आपने हमारा दिल मोह लिया बुज्जी भाई । हमेशा की तरह जगमग जगमग अपडेट ।
 
Last edited:

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,328
16,861
144
वगैर विभीषण के लंका नही ढहता । जबकि यहां तो कई कई विभीषण थे । बल्कि यूं कहें नागेंद्र को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य विभीषण थे ।
हर रावण के यहाँ विभीषण होता है या होते हैं l भैरव सिंह यहाँ कैसे अलग हो सकता है
लेकिन मै फिलहाल चर्चा परिवार के विभीषण की नही बल्कि परिवार के एक नौकर की करना चाहता हूं । मै बात सतू की करना चाहता हूं । उस सतू की जो प्रेम का पुजारी था । उस सतू की जिसने अपनी माशूका के तलाश की एवज मे क्षेत्रपालों की गुलामी स्वीकार कर ली ।
वह माशूका जो अपने मां-बाप का श्रवण कुमार थी । वह माशूका जिसे क्षेत्रपालों ने परम्परा के नाम पर उसकी इज्ज़त तार तार कर दी थी । उस माशूका की जिसे विक्रम के बिस्तर की शोभा बनने के लिए मजबूर किया गया । वह माशूका जो बेसहारा हो गई थी । वह माशूका जिसने आत्महत्या कर ली थी ।
जैसी मातृ भक्ति और पितृ भक्ति दिलीप कर की छोटी बेटी ने दिखाया वह कल्पना से परे था । उस दिवंगत देवी को मेरा सत सत नमन ।
ज़रूरी नहीं कि पिता बुरा हो तो संतान भी बुरे हों l दिलीप कर भैरव सिंह की संगत और छत्र छाया में अनगिनत कुकर्म किए l अंत काल में उसे अपना कर्म फल मिला भी बेटा बहु और बड़ी बेटी उसे छोड़ कर चले गए l एक छोटी बेटी थी जो अपने पिता के लिए क्षेत्रपाल की बलि चढ़ गई l पर अपनी बलिदान से दिलीप कर से वकील जयंत बाबु की हत्या का राज फास कर वैदेही से माफी मांगी थी l बलात्कार के बाद भी लड़ने की हिम्मत और हौसला वैदेही की रही l पर वही हिम्मत दिलीप कर की बेटी ना कर सकी l
और मै नमन करता हूं सतू के अथाह प्रेम की जिसने इस प्रेम के कारण क्या क्या नही सहा होगा , क्या क्या नही भोगा होगा !
काश उस देवी ने अपनी जान नही दी हुई होती । उसका शरीर मैला हुआ था पर आत्मा तो गंगा की तरह पवित्र ही थी ।
गंगा अपने अंदर न जाने कितनी गंदगी समा लेती है लेकिन फिर भी वह धरती की सबसे पवित्र नदी मानी जाती है ।
यही सोच हम औरतों के मामले मे क्यों नही रखते हैं ? अगर उनके इच्छा के विपरीत उनका यौन शोषण किया गया हो तब इसमे उनकी क्या गलती ! उनका क्या दोष ! उनका क्या अपराध ! उनकी चादर मात्र ही तो मैली हुई है पर उनका दिल तो मैला नही हुआ है न !
सत्तू का चरित्र निःसंदेह उच्च स्तर का है l जो पहले अपनी प्रेमिका की खोज में बड़ा जतन कर भीमा के गिरोह में शामिल हुआ पर अपनी प्रेमिका को प्राप्त ना कर सका l ऐसे चाहने वाले भी हर प्रेमिका के भाग्य में नहीं होते l अपना प्यार ना हासिल कर पाया पर अपनी शत्रु की बेटी की प्यार को हारने नहीं दिया l इस में प्रतिशोध नहीं है l अपितु उसके व्यक्तित्व का एक अलग पहचान है l निसंदेह बहुत बड़ा त्याग भी है l
उस लड़की के लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि सारे क्षेत्रपालों से माफी मंगवाई जाए । और साथ मे इस देवी की एक भव्य मंदिर भी बनवाई जाए ।
हाँ आपकी बातों में दम तो है l पर इतिहास में गर्भ में ऐसे चरित्र समाने नहीं आ पाते l वैदेही जैसी चरित्र जिस तरह से अपनी छाप छोड़तीं हैं l
इस अपडेट का दूसरा प्रमुख पात्र इंस्पेक्टर दास साहब थे । जिस तरह से हाॅल के कुछ सालों मे पुलिस की छबि बनी हुई है उसमे इंस्पेक्टर दास एक आशा की किरण बन कर उभरे है । अगर पुलिस रिश्वत से मुंह मोड़ ले , ड्युटी ज्वाइन करते हुए समय के शपथ को अपने गांठ मे बांध ले , फर्ज और कानून का पालन करे तब दुनिया से अपराध का नामोनिशान तक मिट जाए ।
दो चरित्र एक तरफ अनिकेत रोणा दूसरी तरफ़ दाशरथी दास l दोनों की सौबत और संगत अलग अलग थे l जहां अनिकेत रोणा भैरव सिंह के छत्र छाया में निरंकुश हो गया l भाग्य ने उसे उसी भैरव सिंह के हाथों मरवा दिया l वहीँ दाशरथी दास जैल में नौकरी के दौरान तापस सेनापति के दिग्दर्शन में रहा l दिल से अच्छा था इसलिए जैल में ही विश्व से दोस्ती भी हो गया था l यहाँ तक आपातकाल में विश्व से मदत लिया करता था l यह दोस्ती भी है और सम्मान भी l
पुलिस आफिसर के पावर और उसकी क्षमता पर आधारित एक उपन्यास आप पढ़ सकते हैं - वेद प्रकाश शर्मा साहब का उपन्यास " वर्दी वाला गुंडा " । इसी विषय पर आधारित एक फिल्म भी आप देख सकते हैं - अजय देवगन की फिल्म " सिंघम " ।
इंस्पेक्टर दास का कैरेक्टर बहुत ही बेहतरीन था ।
पुलिस ऑफिसर भी अच्छे और ईमानदार होते हैं l इसमें कोई संदेह नहीं है l मेरे लिए पुलिस ऑफिसर हमेशा उनकी वर्दी में सुपर हीरो ही लगते हैं l जिस समाज में पुलिस अत्यधिक भ्रष्ट या लाचार हो l वही समाज को सुपर हीरो की प्रतीक्षा रहती है l भारत में पुलिस ऑफिसरों पर अनगिनत फ़िल्में बनी हुई है l रही अजय देवगन की सिंघम फिल्म तो मैंने देखा नहीं है कारण मैंने तेलुगु डब्ड तमिल फिल्म सूर्या की सिंघम देखा था l उसके तीनों सीरीज मैंने देखा है l उससे बहुत पूर्व शायद 1996 में मैंने तेलुगु में साई कुमार की पोलिस स्टोरी देखा था l वह फ़िल्में बहुत जबरदस्त थीं l
इस अपडेट का प्रमुख रहस्योद्घाटन रूप नंदिनी और विश्व का विवाह था । वास्तव मे हमने यह कल्पना नही किया था । मै उनके विवाह के सीन्स की कल्पना कर रहा हूं और खुब रोमांचित भी हो रहा हूं । क्या ही बेवकूफ बनाया इन्होने तथाकथित होशियार भैरव सिंह को !
भैरव सिंह के सामने ही रूप और विश्व की विधिवत शादी । वाह क्या ही कहने !
हाँ मैं कहानी में इसे और भी रोमांचक बना कर प्रस्तुत कर सकता था l पर इससे कहानी की लंबाई और भी खिंच जाती l यह शादी जब भैरव सिंह के सामने खुलेगा तब भैरव सिंह एक दम से पागल हो जाएगा l यह राज भैरव सिंह के सामने खुद रुप ही खोलेगी l
लेकिन मेरा विचार है कि रूप और विश्व की शादी एक बार फिर से हो जब सबकुछ वाह वाह हो जाए । बैंड के साथ , बाजा के साथ , बारात के साथ ।
इनकी शादी से बहुत लोगों की अपेक्षाएं जुड़ी हुई हैं , आशाएं जुड़ी हुई हैं , सपने जुड़े हुए हैं । खासकर तापस साहब और प्रतिभा मैडम की । इनके आशिर्वाद के वगैर यह शादी कभी भी मुकम्मल नही हो सकती ।
मेरी भी इच्छा यही है
क्यूँकी सबसे अहं इस शादी में सेनापति दंपति का ना होना l तो कुछ करते हैं l
एक बार फिर आपने हमारा दिल मोह लिया बुज्जी भाई । हमेशा की तरह जगमग जगमग अपडेट ।
धन्यवाद SANJU ( V. R. ) भाई सच कहूँ तो मुझे कहानी में हमेशा से आपकी, avsji भाई की और लियोन भाई और उन सभी मित्रों की समीक्षा और विश्लेषण का प्रतीक्षा रहती है ताकि कहानी को अगला मोड़ व अंत प्रदान कर सकूं l
मैंने कहानी को अंतिम मोड़ पर पहुँचा दिया है और आशा है बहुत जल्द एक बेहतरीन अंत प्रदान कर पाऊँगा l
तह दिल से शुक्रिया आभार
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,328
16,861
144
Kala Nag bhai next update kab tak aayega?
भाई लिख तो रहा हूँ
या यूँ कहूँ अंधेरे में तीर चला रहा हूँ
इसबार थोड़ी लेट आएगी
शायद बुधवार को
 

park

Well-Known Member
11,584
13,829
228
भाई लिख तो रहा हूँ
या यूँ कहूँ अंधेरे में तीर चला रहा हूँ
इसबार थोड़ी लेट आएगी
शायद बुधवार को
intezaar rahega....
 
  • Like
Reactions: Kala Nag
15,607
32,138
259
lovely update. bahut chaukanewale raaz Saamne Aa gaye aaj .kk ki gumshudgi ki aad me vikram ne apne bhai hone ka farz nibhaya aur roop aur vishwa ki shadi kara di 🥰.
roop ne ye sab nagendra ko bataya jo kuch bol nahi sakta kisise bas mimiyakar gussa dikha sakta hai .

daas babu ki baato se bhairav ko andaja lag gaya ki uske kheme me koi gaddar hai aur sattu ka naam Saamne Aa gaya wo to achcha hua ki sattu ki six sense kaam kar gayi aur wo pehle hi mahal se bhag nikla .sattu ka itihas bhi pata chala ki kyu wo vishwa ka saath de raha tha .

vaidehi thoda laparwahi dikha rahi hai par vishwa aur baaki sabka kehna sahi hai ki bujdil aur kayar insan peeth pichhe hi waar karega .

gauri kaki ka dimag bhi sahi soch raha hai ki kk ab tak aakhed ghar me khatm ho gaya hoga .
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,328
16,861
144
lovely update.
शुक्रिया मेरे लियोन भाई
bahut chaukanewale raaz Saamne Aa gaye aaj .kk ki gumshudgi ki aad me vikram ne apne bhai hone ka farz nibhaya aur roop aur vishwa ki shadi kara di 🥰.
roop ne ye sab nagendra ko bataya jo kuch bol nahi sakta kisise bas mimiyakar gussa dikha sakta hai .
हाँ रूप ने अपने दोस्तों को अपने पास देख कर और उनसे बात समझ कर विक्रम को चिट्ठी लिखी सेबती के हाथों l विक्रम को अंदाजा था विश्व वह शादी रुकवा देगा l बाकी वह वैदेही से मिलकर प्लान बनाया था l
पता नहीं कितना सच है पर अनुभव से बता रहा हूँ, लड़कियाँ अपनी पेट में बात छुपा नहीं सकती उन्हें किसी ना किसी को बताना होता है l रुप के लिए सबसे सुरक्षित कान नागेंद्र था l जिससे उसे कोई खतरा नहीं था l
daas babu ki baato se bhairav ko andaja lag gaya ki uske kheme me koi gaddar hai aur sattu ka naam Saamne Aa gaya wo to achcha hua ki sattu ki six sense kaam kar gayi aur wo pehle hi mahal se bhag nikla .sattu ka itihas bhi pata chala ki kyu wo vishwa ka saath de raha tha .
हाँ भाई अब धीरे धीरे युद्ध का मैदान खुलने लगा है l दो फाड़ हो रहे हैं l भैरव सिंह के खेमे में बुरे लोग इकट्ठे हो रहे हैं और सच्चे अच्छे बरसों से भैरव सिंह के सितम सहने वाले एक तरफ हो रहे हैं l भैरव सिंह पागल हुआ जा रहा है l इसलिए वह गलतियों पर गलतियाँ कर रहा है l सत्तू का एक अपना दुखद इतिहास रहा है l वह अपनी प्रेमिका को ढूंढने और प्रतिशोध लेने भीमा से जुड़ा था पर वह कभी भैरव सिंह के सामने नहीं पहुँच पाया और जब गया उसकी हिम्मत जवाब दे गया l यही वज़ह है कि वह विश्व का साथ दिया l
vaidehi thoda laparwahi dikha rahi hai par vishwa aur baaki sabka kehna sahi hai ki bujdil aur kayar insan peeth pichhe hi waar karega .
हाँ भैरव सिंह विश्व की किसी आत्मीय को तलाश रहा है l जब कोई नहीं मिलेगा तब वह वैदेही पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा l अब तक वैदेही सुरक्षित है क्यूँकी अहंकार वश भैरव सिंह ने वैदेही को ना कुछ करने की बात कही थी l पर वह अपनी ही दी हुई जुबान से पलटेगा l
gauri kaki ka dimag bhi sahi soch raha hai ki kk ab tak aakhed ghar me khatm ho gaya hoga .
हाँ आख़िर गौरी रही है रंग महल में कैद और नौकरानी बन कर l उसे राजा के हर कुकर्म का अंदाजा है l
 

Kala Nag

Mr. X
Prime
4,328
16,861
144
intezaar rahega....
इस बार अपडेट थोड़ा लेट आएगा
क्यूंकि अगले अपडेट के बाद सिर्फ खून खराबा मार धाड़ ही शेष रहेगा इसलिए प्रॉपर लॉजिक बिठा रहा हूँ
 
15,607
32,138
259
इस बार अपडेट थोड़ा लेट आएगा
क्यूंकि अगले अपडेट के बाद सिर्फ खून खराबा मार धाड़ ही शेष रहेगा इसलिए प्रॉपर लॉजिक बिठा रहा हूँ
agar khun kharaba hai to sab sochke hi likhna padega ,jisme sabko padhne me maja bhi aaye aur kisika dil bhi na dukhe ..
bus top ke character na मरे ye pray karunga .hero side ke ..

waiting for best update ..
 
Top