• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller "विश्वरूप"

Kala Nag

Mr. X
4,087
15,963
144
IMG-20211022-084409


*Index *
 
Last edited:

Kala Nag

Mr. X
4,087
15,963
144
Death Kiñg bhai दोनों anu और शुभ्रा अपनी अपनी जगह सही है। अनु अपनी मासूमियत के कारण वीर की हर उस गलत chij को माफ़ कर दिया है जो उसने उससे मिलने के पहले की थी और वहीँ शुभ्रा के साथ जो हुआ उस time तो विश्वास लगभग लगभग पूरी तरीके से टूट चुका था विक्रम से और वो नहीं चाहती थी कि एक और क्षेत्रपाल का जन्म हो, वहीँ दूसरी ओर अनु was the main reason for Veer's change agr usne कोई भी ऐसी वैसी हरकत की होतीं अनु के साथ तो scenario kuch aur hota. और ye यह भी दर्शाता h की दोनों Character की अपनी अपनी different personalities है अगर sb character एक जैसा ही सोचने behave करने लगे तो story मे रह ही क्या जाएगा?!! A great presentation of character building.

And @naag bhai next update ka intezaar rhega
अब इस पर मैं कोई मंतव्य नहीं दूँगा
आप दोनों बिल्कुल सही हो
अगला अपडेट कल रात दस बजे तक आ जाएगा
 

Kala Nag

Mr. X
4,087
15,963
144
मेरे शब्दों का भी यही तात्पर्य था। हर किरदार भिन्न ही होना चाहिए कहानी में, तभी तो कहानी बनती है। परंतु अनु और शुभ्रा के मध्य का अंतर ही तो कारण है वीर और विक्रम के मध्य के अंतर के पीछे, इसे झुठलाया नहीं जा सकता। बच्चा गिराना या ना गिराना शुभ्रा का अपना फैसला था, वैसे भी अजन्मे शिशु पर मां का ही अधिकार होता है, यहां उस शिशु के ही साथ अन्याय हुआ बस।

बहरहाल, शुभ्रा ने स्वयं भी कहा था नंदिनी से की विवाह के पश्चात वो खुद भी क्षेत्रपाल उपनाम के तले दब गई थी अर्थात उसने भी क्षेत्रपालों के उन अवगुणों में से कुछ स्वीकार कर लिए थे।
बिल्कुल सही कहा आपने
सभी अपनी अपनी भावनाओं के भंवर जाल में फंसे हुए हैं
 

Kala Nag

Mr. X
4,087
15,963
144
दोनों शुभ्रा और विक्रम me hi उतनी शक्ति और वो दृढ़ संकल्प नहीं है jo वीर मे है वीर कुछ भी कर सकता है अनु के लिए पर विक्रम के लिए उसका परिवार भी जरूरी था पर अब changes आ रहे है। इसीलिए ही शुभ्रा को चाहे पसन्द नहीं है क्षेत्रपाल पर वो भी एक हिस्सा बन चुकी है और उसके मन मे विक्रम के प्यार के लिए bht ज्यादा respect है जो उसके गलत होते हुए भी उसे सीधे तौर पर कभी सवाल नहीं उठा पाती है। मानसिक रूप से weakest female Character h शुभ्रा, anu भोली है पर उसके emotions bht strong h jis chij पर अड़ जाए वो krk ही रहती h, रूप नंदिनी ke पास सबसे ज्यादा shades of personality hai, aur vaidahi तो औरतों की सहन शक्ति का सबसे उच्चतम प्रमाण है जीता जागता।
आपने तो मुझे लाज़वाब कर दिया
 

Kala Nag

Mr. X
4,087
15,963
144
दोनों शुभ्रा और विक्रम me hi उतनी शक्ति और वो दृढ़ संकल्प नहीं है jo वीर मे है वीर कुछ भी कर सकता है अनु के लिए पर विक्रम के लिए उसका परिवार भी जरूरी था पर अब changes आ रहे है। इसीलिए ही शुभ्रा को चाहे पसन्द नहीं है क्षेत्रपाल पर वो भी एक हिस्सा बन चुकी है और उसके मन मे विक्रम के प्यार के लिए bht ज्यादा respect है जो उसके गलत होते हुए भी उसे सीधे तौर पर कभी सवाल नहीं उठा पाती है। मानसिक रूप से weakest female Character h शुभ्रा, anu भोली है पर उसके emotions bht strong h jis chij पर अड़ जाए वो krk ही रहती h, रूप नंदिनी ke पास सबसे ज्यादा shades of personality hai, aur vaidahi तो औरतों की सहन शक्ति का सबसे उच्चतम प्रमाण है जीता जागता।
आपने तो मुझे लाज़वाब कर दिया
 

Kala Nag

Mr. X
4,087
15,963
144
भैरव सिंह क्षेत्रपाल पुरे प्रदेश का सबसे ताकतवर इंसान है । उसके पास न सिर्फ गुन्डों की एक फौज है अपितु एक ट्रैंड सेना भी है । प्रदेश का सिस्टम उसके इशारे पर काम करता है । ऐसे इंसान से विश्व प्रताप को युद्ध करना है । और वो भी कानूनन । बिना रक्तपात बहाए ।
इसी लिए ही तो विश्व ने कानून की पढ़ाई की है
भैरव सिंह को कानूनन सजा देना उसका लक्ष है
उसने अपनी मुहँ बोली माँ को वचन दिया है
स्पष्ट है वो सीधे सादे यह युद्ध जीत ही नहीं सकता । भैरव सिंह का गुरूर यूं ही नहीं है । यह जीत छद्म या गुरिल्ले तरह की युद्ध से ही जीता जा सकता है । जैसे शिवाजी ने औरंगजेब के विशाल सेना से किया था ।
उसे सिर्फ अपने ताकत पर ही नहीं बल्कि उन सभी बिंदुओं पर भी ध्यान देना होगा जो भैरव सिंह के खिलाफ जरा सा भी कारगर सिद्ध हो सकते हैं ।
सुप्रिया भी ऐसी ही एक बिंदु है । जिस तरह की लड़ाई विश्व ने सोच रखा है उसमें प्रैस एवं मिडिया की अच्छी खासी जरूरत पड़ सकती है । कम से कम एक सोर्स तो होगा उसके लिए जहां से वो अपनी बात दुनिया के सामने रख सकता है । कलम में बहुत ताकत होती है । जहां तलवार असरदार साबित नहीं होता है वहां कलम बड़ी भूमिका निभा जाता है ।
वैसे भी सुप्रिया खुद भैरव सिंह की कट्टर दुश्मन है । कारण पता ही है हमें ।
पहले भाग में बल्लभ ने मीडिया मैनेजमेंट किया हुआ था l सारी मीडिया जगत तब विश्व को विलेन बना दिया था l पर इसबार मीडिया वॉर भी देखने को मिलेगा
वैदेही का अंदाज देखकर दिल प्रसन्न हो गया । भैरव सिंह को जिस अंदाज से... घायल शेरनी की तरह ललकारते हुए चेतावनी दी , उससे हमारे रगों में भी खूब उबाल मारने लगा ।
मेरा सिर्फ एक ही तमन्ना है कि भैरव सिंह की मृत्यु वैदेही के हाथों हो ।
कहानी में कुछ चरित्र जुड़ते गए और वैदेही पार्श्व चरित्र बन गई पर विश्व की सूत्रधार वैदेही ही रहेगी
विक्रम के लिए दोराहे सिचुएशन आ खड़ी हुई है । इसमें कोई संदेह नहीं कि वो काफी परिपक्व और स्थिर दिमाग का है । सही गलत सब कुछ समझता है । लेकिन एक गलत वादे के चक्कर में अपनी आंखों पर पट्टी बांध बैठा है । इसके अलावा भैरव सिंह के काले चिट्ठे से भी पुरी तरह परिचित नहीं हो पाया है ।
विश्व और ' रूप स्कीम ' की तहकीकात उसे सच्चाई के करीब ले जायेगी । जितना गहराई तक जायेगा उतना ही भैरव सिंह का काला चिट्ठा खुलता जायेगा । फिर ना ही उसे अपने वादे तोड़ने पर अफसोस होगा और न ही विश्वा के लिए नफरत की भावना पनपेगी ।
हाँ विश्व की इस युद्ध में विक्रम पहले अप्रत्यक्ष रूप में साथ देगा फिर प्रत्यक्ष रूप में
इस अपडेट में यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वीर अपने वादे पर कायम रहा । सुषमा जी , दादीजी और अनू...पुरा प्रसंग ही खुबसूरत लगा मुझे ।

एक और अद्भुत अपडेट काला नाग भाई ।
फिर से मन मोहने वाला अपडेट था यह ।
जगमग जगमग अपडेट ।
धन्यबाद मित्र बहुत बहुत धन्यबाद
 

Kala Nag

Mr. X
4,087
15,963
144

DARK WOLFKING

Supreme
15,564
31,992
259
romanchak aur lovely update .. vishw ne sab jaankari ikattha karke supriya se mulakat ki jaha unko koi dekh nahi paya .
to supriya pravin ki behan hai jisko bhairav ne marwa diya tha aur ab wo badla lene aayi hai par akele kuch kar nahi sakti .to vishw ki madad usko bhi chahiye .

anu ke liye achcha din raha aaj ka kyunki khud rani maa rishta lekar aayi veer ka 😍😍..dadi ne to pehle hi haa kar di hai bas ab ladhna hai kshetrapal ke mardo se .vikram roop sab saath hai veer ke liye bas adchan paida karenge bhairav aur pinak .

vaidehi se mulakat ho gayi jaha bhairav ko apni haar najar aa rahi hai 🤣. bhale kshetrapal naam ka ghamand leke ghum raha hai par vaidehi ke aage jhukna hi pada .

vikram ko pata chal gaya ki vishw ne kitni planning ki hai bhairav se ladhne ke liye isliye ab pareshan hai aur rup foundation ki scam ki jaankari ikattha karne ko kaha mahanti ko .
 
Top