प्रेम का अतिरेक चुम्बन है । चुम्बन प्रेम की अभिव्यक्ति का माध्यम है ।
पहला प्यार और पहला चुम्बन वह यादगार लम्हा होता है जो ताउम्र इंसान को ताजगी देती है । यह उस बसंती बयार की तरह होती है जिसके स्पर्श मात्र से ही रोम रोम पुलकित हो उठता है । उम्र के उस पड़ाव पर जब नयी यादों के बेवफा होते देर नही लगती , तब यही यादें एक अमानत की तरह हमे जवां रखती है । हमारे अंतिम ' शेष ' जीवन के लिए प्राण वायु का काम करती है ।
रूप और विश्व का पहला चुम्बन उनके मन मस्तिष्क पर ताउम्र अंकित रहेगा। बहुत ही खूबसूरत परिवेश तैयार किया आपने इस प्रथम चुम्बन का । अर्ध रात्री , नदी के मध्य , नाव पर सवार , चांदनी रात , खूबसूरत रोमांटिक माहौल और ऐसे मे दो प्रेमियों का रोमांस ।
वीर और अनु का प्रेम इस युगल से भिन्न किसी भी तरह से नही है । यह रोमांटिक युगल एक दूसरे के लिए ही बने है ।
इंस्पेक्टर रोणा का राम राम सत्य तो हो गया लेकिन उनके मित्र वकील साहब के दिल को जख्मी कर गया । मौत किसी की भी हो , काफी दुखद होती है । शायद रोणा स्वभाविक मौत मरा होता तो उन्हें इतना दर्द नही होता ।
इधर चेट्टी साहब , के के साहब और राॅय - तीन धूर्त बाज नही आने वाले है । इनकी मंशा विश्व को डबल क्रास करने की है । ये भैरव सिंह के साथ साथ विश्व के मौत का भी षड्यंत्र रच रहे है जो हंड्रेड पर्सेंट इनके लिए आत्मघाती कदम होगा। लेकिन प्रमुख बात यह कि इन तीन तिलंगो के साथ मोहतरमा कौन है ? यह कौन औरत है जो इनका हमप्याला बनी हुई है ?
बहुत ही खूबसूरत अपडेट
Kala naag भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट।