क्या बात है भाई! वाह!! वाह!!!!
बल्लभ भी भैरव की टीम से टूट गया है और सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गया। इस अपडेट को पढ़ कर यह समझ नहीं आ रहा है कि क्या भैरव कानून की लड़ाई लड़ने को इच्छुक भी है! लगता तो नहीं। होम मिनिस्टर को बंदी बना कर उसकी मंशा साफ़ है।
वैदेही की अभिशाप को याद कीजिए
अंत में भैरव सिंह अकेला हो जाएगा ना उसके साथ उसका परिवार होगा ना साथी l यही हो रहा है और यह स्वाभाविक भी है l क्यूँकी उसके साथ जुड़े कोई संत तो थे नहीं l अपनी अपनी मजबूरी अपना अपना स्वार्थ था l होम मिनिस्टर को बंदी बनाना एक स्ट्रैटिजी है यह आपको आगे मालूम होगा
रंगा और रॉय पैसों के पहाड़ के लालच में कुछ भी करने को तैयार हो गए हैं। वैसे भी, यह आर पार की लड़ाई है। अगर उम्मीद के हिसाब से काम हो गया, तो वारे न्यारे, नहीं तो कुछ नहीं। सही किया उन्होंने। एक दाँव मारो, लेकिन अच्छे से! पूरे जी जान से।
हाँ भैरव सिंह भी अब खुलकर सिस्टम के सामने आ गया है l इतने हार के बाद कोई भी पगला जा सकता है l वही भैरव सिंह के साथ हुआ है वह अब बचने से कहीं ज्यादा गाँव वालों को और खास कर विश्व को झुकाना चाहता है, किसी भी कीमत पर
विक्रम रंगा और रॉय को समाप्त कर तो देता है, लेकिन अब वो खुद भी बुरी तरह से ज़ख़्मी है, और उसके भविष्य के बारे में हमको कुछ पता नहीं। उसको जाना नहीं चाहिए। पहले ही वीर और अनु के रूप में दुःखद हानि हो चुकी है। अब विक्रम के रूप में नहीं होनी चाहिए - ख़ास कर तब, जब शुभ्रा स्वयं गर्भ से है।
नहीं होगा विक्रम चूँकि अब घायल है वह अब अगले और सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई में साथ नहीं होगा
हाँलाकि उस पूरे काण्ड के सीधे प्रसारण से भैरव सिंह की सच्चाई सामने तो आ जायेगी, लेकिन उससे कुछ होना नहीं है। आज कल देखिए न - जनता को सभी की असली सच्चाई पता रहती है। लेकिन न्यायालयों में होने वाली नौटंकियां जग-जाहिर हैं। टनों टन सबूत ले कर खड़े कर दो, लेकिन होता कुछ भी नहीं। आज कल involuntary murder की सज़ा निबंध लिखना होता है। सच तो यह है कि भैरव सिंह का न्याय अदालत में नहीं होगा - अगर होगा, तो नौटंकी जैसा ही कुछ होगा। यही लग रहा है कि जनता ही उसको अदालत से खींच कर मार मार कर अपना न्याय करेगी।
भाई वैदेही ने इसी लिए तो विश्व को सरपंच बनाया था l एक आम आदमी किसी ताकतवर से टकरा जाए अपनी हस्ती बस्ती इज़्ज़त और आत्मसम्मान के लिए l राजा का अंत आम लोग ही करेंगे जहां कानून बेबस होगा
आपने पूछा कि “कंप्लीटेड” कैसे लिखूँ। कहानी के पेज पर जा कर, reply और watch के बगल जो तीन बिंदियाँ हैं, उन पर क्लिक कीजिए। उसमें Edit Thread का ऑप्शन आएगा। उसमें टाइटल को बदलने का ऑप्शन आएगा। उसमें (Completed) जोड़ दीजिए। अगर नहीं होता है, तो किसी Mod से कह दीजिए। वो कर देंगे।
ठीक है मित्र आपकी यह बात याद है अगली पोस्ट पर ध्यान रखूँगा
थैंक्स शुक्रिया आभार फिर से