- 2,492
- 10,545
- 159
अब तो जोड़े अपनी पसन्द से बनाते है ज्यादातर लेकिन आज से 20-22 साल पहले इतना मौका नही देते थे घर वाले, छोरी वाले छोरा क्या काम करता है या जमीन कितनी है बस विवाह कर दिया जाता ऐसे ही छोरे वाले छोरी घर का काम कर लेगी , गोबर गेर लेगी ये देखते थे, मेरी खुद की जानकारी में बहुत सी जोड़ियां है जिनको देखकर बहुत आश्चर्य होता है, जिसमे छोरा सुंदर है तो छोरी नही छोरी है तो छोरा नही।मेरा मानना है पति पत्नि मे पत्नि अधिक खुबसूरत होनी चाहिए। औरतों का चरित्र ही होता है कि वो हर जगह एडजस्ट कर लेती है।
लेकिन अगर पति अपनी बीवी से अधिक सुंदर निकला तब पत्नि के मन मे हिन भावना जन्म ले लेती है और पति जब तब अपनी पत्नि पर अपनी खुबसूरती का रौब झाड़ते रहता है। यहीं से औरते मन मसोस कर सहना शुरू कर देती है। और दाम्पत्य जीवन कष्टमय हो जाता है।
लेकिन उनकी शादी कभी भी टूटने के कगार पर नही आई, आज के माहौल को देखते हुए जैसे अब जो नतीजे आ रहे है, शादी के बाद पति पत्नी एक दूसरे में कमी निकालना शुरू कर देते है,