• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Thriller शतरंज की चाल

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
18,644
38,008
259
Ek time ke baad khud ke bare me sab aiseich bolte hain, apan bhi ab yahich bolta hai ki apan ko jhaanth barabar bhi fark nahi padta...par nahi, lauda us time fark padta tha :lol:

Sahi pakde ho... :laughing:
Sabse bade fenku yahi mahashay hain :D
बात ये है कि इस लाइन में मैं उस कुछ समय के बाद ही उतरा हूं 😂😂

बाकी kamdev99008 भैया तो पूज्यनीय हैं, वो तो बस SANJU ( V. R. ) भैया से थोड़े ही बड़े हैं बस 😌
 
10,114
42,490
258
आखिरकार किडनैपर या फिर उसके लोग वाल्ट तक पहुंच बनाने मे कामयाब हो ही गए । सामान के नाम पर वो कुछ इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और एक लैपटॉप साथ ले गए ।
लैपटॉप ले जाने का मतलब लैपटॉप का इन्टरनेट कनेक्शन से जुड़ा होना और इन्टरनेट का मतलब कंपनी के सिस्टम को हैक करने की अत्यधिक गुंजाइश होना ।
इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट का मतलब एलार्म के साथ छेड़खानी करना और एलार्म के साथ छेड़खानी मतलब कंपनी के अधिकारीगण और पुलिस के पास किसी भी तरह का खतरे की घंटी की आवाज न आना ।
अब देखना है राॅबरी के वक्त वह लोग सिक्यूरिटीज कर्मचारी से खुद का बचाव किस तरह करते हैं ! राॅबरी के वक्त किसी की जान जाती है या नही !
और यह भी देखना है कि इस राॅबरी का शुभ मुहूर्त कब का है !

खुबसूरत अपडेट रिकी भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
 
10,114
42,490
258
बात ये है कि इस लाइन में मैं उस कुछ समय के बाद ही उतरा हूं 😂😂

बाकी kamdev99008 भैया तो पूज्यनीय हैं, वो तो बस SANJU ( V. R. ) भैया से थोड़े ही बड़े हैं बस 😌
कामदेव भाई मुझसे कुछ वर्ष छोटे है । :D
 

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
18,644
38,008
259

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
18,644
38,008
259
आखिरकार किडनैपर या फिर उसके लोग वाल्ट तक पहुंच बनाने मे कामयाब हो ही गए । सामान के नाम पर वो कुछ इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और एक लैपटॉप साथ ले गए ।
लैपटॉप ले जाने का मतलब लैपटॉप का इन्टरनेट कनेक्शन से जुड़ा होना और इन्टरनेट का मतलब कंपनी के सिस्टम को हैक करने की अत्यधिक गुंजाइश होना ।
इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट का मतलब एलार्म के साथ छेड़खानी करना और एलार्म के साथ छेड़खानी मतलब कंपनी के अधिकारीगण और पुलिस के पास किसी भी तरह का खतरे की घंटी की आवाज न आना ।

बिल्कुल, ये सब तो एक रॉबरी का कॉमन हिस्सा है।
अब देखना है राॅबरी के वक्त वह लोग सिक्यूरिटीज कर्मचारी से खुद का बचाव किस तरह करते हैं ! राॅबरी के वक्त किसी की जान जाती है या नही !

यही सबसे इंट्रेस्टिंग पार्ट होगा।
और यह भी देखना है कि इस राॅबरी का शुभ मुहूर्त कब का है !

खुबसूरत अपडेट रिकी भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
धन्यवाद भाई जी 🙏🏼

अपडेट बस आने ही वाला है।
 

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
18,644
38,008
259
#अपडेट २३


अब तक आपने पढ़ा -


मैं अपनी कार वाल्ट से कुछ दूर लगा कर पैदल ही वाल्ट की ओर चल दिया। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं दिख रहा था। बाहर सब सामान्य ही था। मुझे भरोसा था कि अगर जो वो लोग कुछ भी गलत करेंगे तो पास वाले थाने में अलार्म जरूर बजेगा।


मैं गेट के सामने मौजूद बस स्टैंड के पास खड़ा हो कर देखने लगा, तभी एक सफेद स्कॉर्पियो मेरे सामने आ कर रुकी और उसका दरवाजा खुला....


अब आगे -


सामने समर बैठा था, और उसने मुझे अंदर आने को कहा। मैं चुपचाप उसके साथ बीच वाली रो में बैठ गया।


"अपना ही वाल्ट लूटवा रहे हो भाई?"


"क्या मतलब, और क्या अलार्म बजा है?" मैने आश्चर्य से पूछा।


"नहीं, अभी कोई अलार्म नहीं बजा, और सीसीटीवी फुटेज भी आनी बंद हो गई है थाने में।"


"फिर तुमको कैसे पता?"


"तुम क्या हम पुलिस वालों को बेवकूफ समझते हो? जब तुमने लाश वाली बात बताई थी तभी से मुझे शक हो गया था और इसीलिए तुम्हारा फोन तब से सर्विलांस पर लगा है। और हमें सब मालूम है कि तुमको ब्लैकमेल किया जा रहा है।"


"पर तुमने ही तो कहा था कि मुझे नींद के कारण हेल्यूसिनेशन हुआ होगा।"


"वो तुमको रिलैक्स करने के लिए कहा था, ताकि किडनैपर के शक की कोई गुंजाइश न हो।"

"पर तुमको कैसे पता कि मैने झूठ बोला?"

"अगर जो तुमको हेल्यूसिनेशन भी हुआ तो डिक्की से तो कोई सामान निकलने गए थे न, वो तो होना चाहिए था डिक्की में, और नहीं था तो भी तुमने कोई रिएक्ट नहीं किया। बस इसीलिए मुझे लगा मेरा दोस्त कुछ तो मुसीबत में है, पर इतनी बड़ी? मुझे बता नहीं सकता था?" वो कुछ गुस्से से बोला।


"सॉरी यार, वो नेहा की जान का खतरा था इसीलिए.." मैं शर्मिंदा होते हुए बोला।


"तुमको अभी भी नेहा की पड़ी है, तुम्हारी पूरी कंपनी, तुम्हारी खुद की इज्जत दांव पर लगी है। और मुझे तो लग रहा है कि नेहा खुद इनमें इंवॉल्व है और वो तुमको फंसा रही है इसमें।"


"ऐसा कैसे कह सकते हो तुम?" मैं थोड़ा गुस्से से उसे देखते हुए कहा।


"अभी वो छोड़ो, पहले इस सिचुएशन से कैसे निकलोगे ये देखो? उन लोग ने वाल्ट का अलार्म, सीसीटीवी और जैमर सब बंद कर दिया लगता है। क्या करोगे अब?"


मैं सोच में पड़ गया, "मेरे पास एक ऐसा सिक्योरिटी अपडेट है जिससे वो लोग वहीं बंद हो जाएंगे जब तक मैं चाहूं।"


"सच कह रहे हो?"


"हां, ये अपडेट अभी ही डाला है मैने, किसी को भी नहीं पता मेरे अलावा। मैं कहीं से भी वाल्ट को पूरी तरह से लॉक कर सकता हूं।"


"ह्म्म्म पर उसके पहले इनका नेटवर्क बंद करना होगा। क्योंकि जो भी है, इनका मास्टरमाइंड पक्का बाहर ही होगा जो इनके टच में होगा। और उसे ये नहीं पता चलना चाहिए कि वो अंदर बंद हो गए हैं, इससे वो तुमको कॉल करेंगे, और अगर जो थोड़ी ज्यादा देर तक लाइन पर रहे तो पक्का हम लोकेशन इंटरसेप्ट कर लेंगे उनकी।" उसने कुछ सोचते हुए कहा।


"जी सर, मुझे बस 15 मिनिट चाहिए।" पीछे बैठ एक व्यक्ति बोल पड़ा, जिसने अपने कान में एक हेडफोन लगाया था और एक लैपटॉप ले कर बैठा था।


"तो ठीक है, तुम जा कर वाल्ट के ऊपर जैमर लगाओ।" समर ने मुझे एक पोर्टेबल जैमर देते हुए कहा।

"मेरा लैपटॉप मेरी कार से मंगवा लो।" मैने भी उसे अपने कार की चाभी देते हुए कहा।


लैपटॉप आते ही मैं उस जैमर को अपने बैग में छुपा कर गाड़ी से उतर गया, और वाल्ट की ओर चला गया। अंदर जा कर मैं सिक्योरिटी वालों से कुछ बात करके ऊपर से ही थोड़ा अंदर की ओर गया और मौका देख कर वो जैमर को ठीक वाल्ट के ऊपर रख कर ऑन कर दिया। और वापस से समर की गाड़ी में आ गया। आते ही मैने अपना लैपटॉप निकाल कर कुछ इंस्ट्रक्शन रन करके पूरे वाल्ट को लॉक कर दिया, अब कोई वहां से न बाहर निकल सकता था न ही अंदर आ सकता था जब तक मैं न चाहूं।


ये सब करते ही किडनैपर का फोन बजने लगा।


समर ने मुझे इशारे से फोन उठाने कहा।


"हेलो, काम हो गया क्या तुम्हारा?" मैने पूछा।


"क्या किया है तुमने? देखो ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करो वरना पता है न मैं नेहा के साथ कुछ भी कर सकता हूं।"


अब तक पीछे बैठ हुआ व्यक्ति ड्राइवर के बगल में बैठ गया था, और मैं समर के साथ बीच में था। समर के कान में भी एक हेडफोन लगा था और वो भी मेरी बात सुन रहा था।


"जब ये बात मुझे पता ही है तो मैं क्या कर सकता हूं भला, ये बताओ?" मैने भी थोड़ी खीज के साथ बोला।


"फिर उधर नेटवर्क काम क्यों नहीं कर रहा?"


"जैमर लगा है वाल्ट में उसका नहीं पता क्या तुमको, जब इतनी जानकारी है तो ये भी पता होगा?" इस बार मैने ही उससे उल्टा सवाल पूछ लिया।


"पता है, मगर उसे हमारे आदमियों ने बंद कर दिया था। लेकिन फिर भी अभी मेरी बात नहीं हो पा रही है।"


"दो मिनिट लाइन पर रुको, मैं वहां पर सिक्योरिटी वालों को फोन लगाता हूं अपने दूसरे फोन से।" ये बोल कर मैने उसको कुछ देर होल्ड पर रखा। अब तक हमारी गाड़ी चल पड़ी थी, और वो लैपटॉप वाला ऑफिसर ड्राइवर को इशारे से इंस्ट्रक्शन दे रहा था। गाड़ी साउंडफ्रूफ थी, इसीलिए बाहर के ट्रैफिक की कोई आवाज अंदर नहीं आ रही थी।


कुछ समय मैने उसको होल्ड करवा कर कहा, "सिक्योरिटी में भी किसी का मोबाइल नहीं मिल रहा शायद वहां पर नेटवर्क की कोई प्रॉब्लम हुई हो।"


"ऐसा कैसे हो सकता है?"


"अब मुझे कैसे पता होगा, मैने तो अपने हर आदमी को वहां पर कॉल लगाने की कोशिश की, पर किसी का नहीं लगा। वैसे तुम लोग वाल्ट में कर क्या रहे हो? देखो पता है न कि वो वाल्ट में अलार्म भी है, कुछ भी गड़बड़ होने पर पुलिस आ जाएगी 5 मिनिट में ही।" मैने उसे बातों में उलझने की कोशिश की।


अब तक हमारी गाड़ी शहर के बाहरी इलाके में आ गई थी, और इधर कुछ फॉर्महाउस थे। आगे बैठे ऑफिसर के चेहरे पर एक मुस्कान आई, और उसने पीछे मुड़ कर समर को अंगूठे का इशारा करके बताया कि उसने एग्जैक्ट लोकेशन ट्रेस कर ली है। सामने एक फॉर्महाउस था....
 

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
18,644
38,008
259
ये लूट चोरी से ज्यादा बिजनेस राइवलरी का मामला है
यहां मामला तीनों में से किसी या सभी के खिलाफ हो सकता है
1- मनीष
2- मित्तल
2- कम्पनी

अब जो भी हो लेकिन साज़िश से बर्बाद तीनों होंगे

कारण..... सिर्फ एक
नेहा

और मोहरा भी ........सिर्फ एक
मनीष

अब खिलाड़ी भी सिर्फ एक ही लग रहा है मुझे..... तीन में से
मनीष/ मित्तल / नेहा

वैसे 2 भी हो सकते हैं जो ज्यादा संभावना है..... मित्तल-नेहा मिलकर

बाकी सब प्यादे हैं


Riky007 भाई अब जो भी चेंज करना हो कहानी में कर लेना
आपके सारे राज मैंने खोल दिए :sorry: :D

Awesome update
Asli khel shuru ho chuka hai,
Ab asli khiladi koun hai payade koun hai dekhna hai

Bahut hi badhiya update diya hai Riky007 bhai....
Nice and beautiful update....

Romanchak Pratiksha agle rasprad update ki

Nice update....

Bahut hi shandar update he Riky007 Bhai,

Pass to issue kar diya manish ne, lekin samne wala usase kai guna tej he..........

Ab ye white scorpio me kaun aa gaya manish ke samne???

Keep rocking bro

Kafi Intresting khel khela Jaa Raha hai Manish ke sath or jis tarh se Kidnapper khel raha hai esa lagta hai ki
Kidnapper ne shyad Pass ka istemaal abhi isileye kia taki confirm ho jay ki Manish fir se koi bevkoofi karta hai ki nahi
Ya
Shyad kidnapper chahta he yahee ho ki Manish koi bevkoofi kre
YA
Shyad Kidnapper ka asli plan kuch or he ho
.
Waise manna pdega Mind ko Bounce kar dene wala SUSPENSE chal raha hai yaha per sirf thinking ke siva koi andaja nahi laga skata isme kuch bhi
Very Wonderful UPDATE Riky007 BHAI

👌 Achi shuruaat huvi hai, Mittal saab ka garib bacho ke prati udarbhav or unke bhavishya ke liye unko support krna 👌, aur monu jo choti ummar se apni study and kaam dono ko manage kr raha hai, aur quick learner bhi hai. Dekhte hai aage kya hoga.


Ek choti galti hai, yaha

इस समाज, इस देश के बहुत काम आ सकते हो।

Isaa aayega?? Naye reader ke sudhar lo..

Kahe ka smart?? Lauda fir koi aa gaya pelne :lol:

Well, kidnappers log bhari sabhya log prateet ho rele hain. Bole to Manish jaise jhandu ko call par "Aap" bolte hain betichod, zaahir hai ye yede log Manish ke utne hi kareebi hain jitna laude ka andkosh kareebi hota hai :D

Ab dekhna ye hai ki last me scarpio se aane wale log agar manish ko pelne ke khaatir hi aayle hain to kitna pelte hain usko.... :daru:

आखिरकार किडनैपर या फिर उसके लोग वाल्ट तक पहुंच बनाने मे कामयाब हो ही गए । सामान के नाम पर वो कुछ इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और एक लैपटॉप साथ ले गए ।
लैपटॉप ले जाने का मतलब लैपटॉप का इन्टरनेट कनेक्शन से जुड़ा होना और इन्टरनेट का मतलब कंपनी के सिस्टम को हैक करने की अत्यधिक गुंजाइश होना ।
इलेक्ट्रिक इक्विपमेंट का मतलब एलार्म के साथ छेड़खानी करना और एलार्म के साथ छेड़खानी मतलब कंपनी के अधिकारीगण और पुलिस के पास किसी भी तरह का खतरे की घंटी की आवाज न आना ।
अब देखना है राॅबरी के वक्त वह लोग सिक्यूरिटीज कर्मचारी से खुद का बचाव किस तरह करते हैं ! राॅबरी के वक्त किसी की जान जाती है या नही !
और यह भी देखना है कि इस राॅबरी का शुभ मुहूर्त कब का है !

खुबसूरत अपडेट रिकी भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
अपडेट पोस्टेड 🙏🏼
 

dhparikh

Well-Known Member
10,036
11,591
228
#अपडेट २३


अब तक आपने पढ़ा -


मैं अपनी कार वाल्ट से कुछ दूर लगा कर पैदल ही वाल्ट की ओर चल दिया। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं दिख रहा था। बाहर सब सामान्य ही था। मुझे भरोसा था कि अगर जो वो लोग कुछ भी गलत करेंगे तो पास वाले थाने में अलार्म जरूर बजेगा।


मैं गेट के सामने मौजूद बस स्टैंड के पास खड़ा हो कर देखने लगा, तभी एक सफेद स्कॉर्पियो मेरे सामने आ कर रुकी और उसका दरवाजा खुला....


अब आगे -


सामने समर बैठा था, और उसने मुझे अंदर आने को कहा। मैं चुपचाप उसके साथ बीच वाली रो में बैठ गया।


"अपना ही वाल्ट लूटवा रहे हो भाई?"


"क्या मतलब, और क्या अलार्म बजा है?" मैने आश्चर्य से पूछा।


"नहीं, अभी कोई अलार्म नहीं बजा, और सीसीटीवी फुटेज भी आनी बंद हो गई है थाने में।"


"फिर तुमको कैसे पता?"


"तुम क्या हम पुलिस वालों को बेवकूफ समझते हो? जब तुमने लाश वाली बात बताई थी तभी से मुझे शक हो गया था और इसीलिए तुम्हारा फोन तब से सर्विलांस पर लगा है। और हमें सब मालूम है कि तुमको ब्लैकमेल किया जा रहा है।"


"पर तुमने ही तो कहा था कि मुझे नींद के कारण हेल्यूसिनेशन हुआ होगा।"


"वो तुमको रिलैक्स करने के लिए कहा था, ताकि किडनैपर के शक की कोई गुंजाइश न हो।"

"पर तुमको कैसे पता कि मैने झूठ बोला?"

"अगर जो तुमको हेल्यूसिनेशन भी हुआ तो डिक्की से तो कोई सामान निकलने गए थे न, वो तो होना चाहिए था डिक्की में, और नहीं था तो भी तुमने कोई रिएक्ट नहीं किया। बस इसीलिए मुझे लगा मेरा दोस्त कुछ तो मुसीबत में है, पर इतनी बड़ी? मुझे बता नहीं सकता था?" वो कुछ गुस्से से बोला।


"सॉरी यार, वो नेहा की जान का खतरा था इसीलिए.." मैं शर्मिंदा होते हुए बोला।


"तुमको अभी भी नेहा की पड़ी है, तुम्हारी पूरी कंपनी, तुम्हारी खुद की इज्जत दांव पर लगी है। और मुझे तो लग रहा है कि नेहा खुद इनमें इंवॉल्व है और वो तुमको फंसा रही है इसमें।"


"ऐसा कैसे कह सकते हो तुम?" मैं थोड़ा गुस्से से उसे देखते हुए कहा।


"अभी वो छोड़ो, पहले इस सिचुएशन से कैसे निकलोगे ये देखो? उन लोग ने वाल्ट का अलार्म, सीसीटीवी और जैमर सब बंद कर दिया लगता है। क्या करोगे अब?"


मैं सोच में पड़ गया, "मेरे पास एक ऐसा सिक्योरिटी अपडेट है जिससे वो लोग वहीं बंद हो जाएंगे जब तक मैं चाहूं।"


"सच कह रहे हो?"


"हां, ये अपडेट अभी ही डाला है मैने, किसी को भी नहीं पता मेरे अलावा। मैं कहीं से भी वाल्ट को पूरी तरह से लॉक कर सकता हूं।"


"ह्म्म्म पर उसके पहले इनका नेटवर्क बंद करना होगा। क्योंकि जो भी है, इनका मास्टरमाइंड पक्का बाहर ही होगा जो इनके टच में होगा। और उसे ये नहीं पता चलना चाहिए कि वो अंदर बंद हो गए हैं, इससे वो तुमको कॉल करेंगे, और अगर जो थोड़ी ज्यादा देर तक लाइन पर रहे तो पक्का हम लोकेशन इंटरसेप्ट कर लेंगे उनकी।" उसने कुछ सोचते हुए कहा।


"जी सर, मुझे बस 15 मिनिट चाहिए।" पीछे बैठ एक व्यक्ति बोल पड़ा, जिसने अपने कान में एक हेडफोन लगाया था और एक लैपटॉप ले कर बैठा था।


"तो ठीक है, तुम जा कर वाल्ट के ऊपर जैमर लगाओ।" समर ने मुझे एक पोर्टेबल जैमर देते हुए कहा।

"मेरा लैपटॉप मेरी कार से मंगवा लो।" मैने भी उसे अपने कार की चाभी देते हुए कहा।


लैपटॉप आते ही मैं उस जैमर को अपने बैग में छुपा कर गाड़ी से उतर गया, और वाल्ट की ओर चला गया। अंदर जा कर मैं सिक्योरिटी वालों से कुछ बात करके ऊपर से ही थोड़ा अंदर की ओर गया और मौका देख कर वो जैमर को ठीक वाल्ट के ऊपर रख कर ऑन कर दिया। और वापस से समर की गाड़ी में आ गया। आते ही मैने अपना लैपटॉप निकाल कर कुछ इंस्ट्रक्शन रन करके पूरे वाल्ट को लॉक कर दिया, अब कोई वहां से न बाहर निकल सकता था न ही अंदर आ सकता था जब तक मैं न चाहूं।


ये सब करते ही किडनैपर का फोन बजने लगा।


समर ने मुझे इशारे से फोन उठाने कहा।


"हेलो, काम हो गया क्या तुम्हारा?" मैने पूछा।


"क्या किया है तुमने? देखो ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करो वरना पता है न मैं नेहा के साथ कुछ भी कर सकता हूं।"


अब तक पीछे बैठ हुआ व्यक्ति ड्राइवर के बगल में बैठ गया था, और मैं समर के साथ बीच में था। समर के कान में भी एक हेडफोन लगा था और वो भी मेरी बात सुन रहा था।


"जब ये बात मुझे पता ही है तो मैं क्या कर सकता हूं भला, ये बताओ?" मैने भी थोड़ी खीज के साथ बोला।


"फिर उधर नेटवर्क काम क्यों नहीं कर रहा?"


"जैमर लगा है वाल्ट में उसका नहीं पता क्या तुमको, जब इतनी जानकारी है तो ये भी पता होगा?" इस बार मैने ही उससे उल्टा सवाल पूछ लिया।


"पता है, मगर उसे हमारे आदमियों ने बंद कर दिया था। लेकिन फिर भी अभी मेरी बात नहीं हो पा रही है।"


"दो मिनिट लाइन पर रुको, मैं वहां पर सिक्योरिटी वालों को फोन लगाता हूं अपने दूसरे फोन से।" ये बोल कर मैने उसको कुछ देर होल्ड पर रखा। अब तक हमारी गाड़ी चल पड़ी थी, और वो लैपटॉप वाला ऑफिसर ड्राइवर को इशारे से इंस्ट्रक्शन दे रहा था। गाड़ी साउंडफ्रूफ थी, इसीलिए बाहर के ट्रैफिक की कोई आवाज अंदर नहीं आ रही थी।


कुछ समय मैने उसको होल्ड करवा कर कहा, "सिक्योरिटी में भी किसी का मोबाइल नहीं मिल रहा शायद वहां पर नेटवर्क की कोई प्रॉब्लम हुई हो।"


"ऐसा कैसे हो सकता है?"


"अब मुझे कैसे पता होगा, मैने तो अपने हर आदमी को वहां पर कॉल लगाने की कोशिश की, पर किसी का नहीं लगा। वैसे तुम लोग वाल्ट में कर क्या रहे हो? देखो पता है न कि वो वाल्ट में अलार्म भी है, कुछ भी गड़बड़ होने पर पुलिस आ जाएगी 5 मिनिट में ही।" मैने उसे बातों में उलझने की कोशिश की।



अब तक हमारी गाड़ी शहर के बाहरी इलाके में आ गई थी, और इधर कुछ फॉर्महाउस थे। आगे बैठे ऑफिसर के चेहरे पर एक मुस्कान आई, और उसने पीछे मुड़ कर समर को अंगूठे का इशारा करके बताया कि उसने एग्जैक्ट लोकेशन ट्रेस कर ली है। सामने एक फॉर्महाउस था....
Nice update....
 

kamdev99008

FoX - Federation of Xossipians
9,028
35,912
219
#अपडेट २३


अब तक आपने पढ़ा -


मैं अपनी कार वाल्ट से कुछ दूर लगा कर पैदल ही वाल्ट की ओर चल दिया। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं दिख रहा था। बाहर सब सामान्य ही था। मुझे भरोसा था कि अगर जो वो लोग कुछ भी गलत करेंगे तो पास वाले थाने में अलार्म जरूर बजेगा।


मैं गेट के सामने मौजूद बस स्टैंड के पास खड़ा हो कर देखने लगा, तभी एक सफेद स्कॉर्पियो मेरे सामने आ कर रुकी और उसका दरवाजा खुला....


अब आगे -


सामने समर बैठा था, और उसने मुझे अंदर आने को कहा। मैं चुपचाप उसके साथ बीच वाली रो में बैठ गया।


"अपना ही वाल्ट लूटवा रहे हो भाई?"


"क्या मतलब, और क्या अलार्म बजा है?" मैने आश्चर्य से पूछा।


"नहीं, अभी कोई अलार्म नहीं बजा, और सीसीटीवी फुटेज भी आनी बंद हो गई है थाने में।"


"फिर तुमको कैसे पता?"


"तुम क्या हम पुलिस वालों को बेवकूफ समझते हो? जब तुमने लाश वाली बात बताई थी तभी से मुझे शक हो गया था और इसीलिए तुम्हारा फोन तब से सर्विलांस पर लगा है। और हमें सब मालूम है कि तुमको ब्लैकमेल किया जा रहा है।"


"पर तुमने ही तो कहा था कि मुझे नींद के कारण हेल्यूसिनेशन हुआ होगा।"


"वो तुमको रिलैक्स करने के लिए कहा था, ताकि किडनैपर के शक की कोई गुंजाइश न हो।"

"पर तुमको कैसे पता कि मैने झूठ बोला?"

"अगर जो तुमको हेल्यूसिनेशन भी हुआ तो डिक्की से तो कोई सामान निकलने गए थे न, वो तो होना चाहिए था डिक्की में, और नहीं था तो भी तुमने कोई रिएक्ट नहीं किया। बस इसीलिए मुझे लगा मेरा दोस्त कुछ तो मुसीबत में है, पर इतनी बड़ी? मुझे बता नहीं सकता था?" वो कुछ गुस्से से बोला।


"सॉरी यार, वो नेहा की जान का खतरा था इसीलिए.." मैं शर्मिंदा होते हुए बोला।


"तुमको अभी भी नेहा की पड़ी है, तुम्हारी पूरी कंपनी, तुम्हारी खुद की इज्जत दांव पर लगी है। और मुझे तो लग रहा है कि नेहा खुद इनमें इंवॉल्व है और वो तुमको फंसा रही है इसमें।"


"ऐसा कैसे कह सकते हो तुम?" मैं थोड़ा गुस्से से उसे देखते हुए कहा।


"अभी वो छोड़ो, पहले इस सिचुएशन से कैसे निकलोगे ये देखो? उन लोग ने वाल्ट का अलार्म, सीसीटीवी और जैमर सब बंद कर दिया लगता है। क्या करोगे अब?"


मैं सोच में पड़ गया, "मेरे पास एक ऐसा सिक्योरिटी अपडेट है जिससे वो लोग वहीं बंद हो जाएंगे जब तक मैं चाहूं।"


"सच कह रहे हो?"


"हां, ये अपडेट अभी ही डाला है मैने, किसी को भी नहीं पता मेरे अलावा। मैं कहीं से भी वाल्ट को पूरी तरह से लॉक कर सकता हूं।"


"ह्म्म्म पर उसके पहले इनका नेटवर्क बंद करना होगा। क्योंकि जो भी है, इनका मास्टरमाइंड पक्का बाहर ही होगा जो इनके टच में होगा। और उसे ये नहीं पता चलना चाहिए कि वो अंदर बंद हो गए हैं, इससे वो तुमको कॉल करेंगे, और अगर जो थोड़ी ज्यादा देर तक लाइन पर रहे तो पक्का हम लोकेशन इंटरसेप्ट कर लेंगे उनकी।" उसने कुछ सोचते हुए कहा।


"जी सर, मुझे बस 15 मिनिट चाहिए।" पीछे बैठ एक व्यक्ति बोल पड़ा, जिसने अपने कान में एक हेडफोन लगाया था और एक लैपटॉप ले कर बैठा था।


"तो ठीक है, तुम जा कर वाल्ट के ऊपर जैमर लगाओ।" समर ने मुझे एक पोर्टेबल जैमर देते हुए कहा।

"मेरा लैपटॉप मेरी कार से मंगवा लो।" मैने भी उसे अपने कार की चाभी देते हुए कहा।


लैपटॉप आते ही मैं उस जैमर को अपने बैग में छुपा कर गाड़ी से उतर गया, और वाल्ट की ओर चला गया। अंदर जा कर मैं सिक्योरिटी वालों से कुछ बात करके ऊपर से ही थोड़ा अंदर की ओर गया और मौका देख कर वो जैमर को ठीक वाल्ट के ऊपर रख कर ऑन कर दिया। और वापस से समर की गाड़ी में आ गया। आते ही मैने अपना लैपटॉप निकाल कर कुछ इंस्ट्रक्शन रन करके पूरे वाल्ट को लॉक कर दिया, अब कोई वहां से न बाहर निकल सकता था न ही अंदर आ सकता था जब तक मैं न चाहूं।


ये सब करते ही किडनैपर का फोन बजने लगा।


समर ने मुझे इशारे से फोन उठाने कहा।


"हेलो, काम हो गया क्या तुम्हारा?" मैने पूछा।


"क्या किया है तुमने? देखो ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करो वरना पता है न मैं नेहा के साथ कुछ भी कर सकता हूं।"


अब तक पीछे बैठ हुआ व्यक्ति ड्राइवर के बगल में बैठ गया था, और मैं समर के साथ बीच में था। समर के कान में भी एक हेडफोन लगा था और वो भी मेरी बात सुन रहा था।


"जब ये बात मुझे पता ही है तो मैं क्या कर सकता हूं भला, ये बताओ?" मैने भी थोड़ी खीज के साथ बोला।


"फिर उधर नेटवर्क काम क्यों नहीं कर रहा?"


"जैमर लगा है वाल्ट में उसका नहीं पता क्या तुमको, जब इतनी जानकारी है तो ये भी पता होगा?" इस बार मैने ही उससे उल्टा सवाल पूछ लिया।


"पता है, मगर उसे हमारे आदमियों ने बंद कर दिया था। लेकिन फिर भी अभी मेरी बात नहीं हो पा रही है।"


"दो मिनिट लाइन पर रुको, मैं वहां पर सिक्योरिटी वालों को फोन लगाता हूं अपने दूसरे फोन से।" ये बोल कर मैने उसको कुछ देर होल्ड पर रखा। अब तक हमारी गाड़ी चल पड़ी थी, और वो लैपटॉप वाला ऑफिसर ड्राइवर को इशारे से इंस्ट्रक्शन दे रहा था। गाड़ी साउंडफ्रूफ थी, इसीलिए बाहर के ट्रैफिक की कोई आवाज अंदर नहीं आ रही थी।


कुछ समय मैने उसको होल्ड करवा कर कहा, "सिक्योरिटी में भी किसी का मोबाइल नहीं मिल रहा शायद वहां पर नेटवर्क की कोई प्रॉब्लम हुई हो।"


"ऐसा कैसे हो सकता है?"


"अब मुझे कैसे पता होगा, मैने तो अपने हर आदमी को वहां पर कॉल लगाने की कोशिश की, पर किसी का नहीं लगा। वैसे तुम लोग वाल्ट में कर क्या रहे हो? देखो पता है न कि वो वाल्ट में अलार्म भी है, कुछ भी गड़बड़ होने पर पुलिस आ जाएगी 5 मिनिट में ही।" मैने उसे बातों में उलझने की कोशिश की।



अब तक हमारी गाड़ी शहर के बाहरी इलाके में आ गई थी, और इधर कुछ फॉर्महाउस थे। आगे बैठे ऑफिसर के चेहरे पर एक मुस्कान आई, और उसने पीछे मुड़ कर समर को अंगूठे का इशारा करके बताया कि उसने एग्जैक्ट लोकेशन ट्रेस कर ली है। सामने एक फॉर्महाउस था....
असली हीरो तो समर है जो चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु को निकालने सही समय पर आ गया

वॉल्ट के अन्दर वाले तो वहां फंस गए लेकिन इस फार्महाउस पर देखते हैं क्या सामने आता है
 

kamdev99008

FoX - Federation of Xossipians
9,028
35,912
219
बात ये है कि इस लाइन में मैं उस कुछ समय के बाद ही उतरा हूं 😂😂

बाकी kamdev99008 भैया तो पूज्यनीय हैं, वो तो बस SANJU ( V. R. ) भैया से थोड़े ही बड़े हैं बस 😌
संजू भाई ही बड़े :budhau: हैं मुझसे 🙏
 
Top