#अपडेट २३
अब तक आपने पढ़ा -
मैं अपनी कार वाल्ट से कुछ दूर लगा कर पैदल ही वाल्ट की ओर चल दिया। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं दिख रहा था। बाहर सब सामान्य ही था। मुझे भरोसा था कि अगर जो वो लोग कुछ भी गलत करेंगे तो पास वाले थाने में अलार्म जरूर बजेगा।
मैं गेट के सामने मौजूद बस स्टैंड के पास खड़ा हो कर देखने लगा, तभी एक सफेद स्कॉर्पियो मेरे सामने आ कर रुकी और उसका दरवाजा खुला....
अब आगे -
सामने समर बैठा था, और उसने मुझे अंदर आने को कहा। मैं चुपचाप उसके साथ बीच वाली रो में बैठ गया।
"अपना ही वाल्ट लूटवा रहे हो भाई?"
"क्या मतलब, और क्या अलार्म बजा है?" मैने आश्चर्य से पूछा।
"नहीं, अभी कोई अलार्म नहीं बजा, और सीसीटीवी फुटेज भी आनी बंद हो गई है थाने में।"
"फिर तुमको कैसे पता?"
"तुम क्या हम पुलिस वालों को बेवकूफ समझते हो? जब तुमने लाश वाली बात बताई थी तभी से मुझे शक हो गया था और इसीलिए तुम्हारा फोन तब से सर्विलांस पर लगा है। और हमें सब मालूम है कि तुमको ब्लैकमेल किया जा रहा है।"
"पर तुमने ही तो कहा था कि मुझे नींद के कारण हेल्यूसिनेशन हुआ होगा।"
"वो तुमको रिलैक्स करने के लिए कहा था, ताकि किडनैपर के शक की कोई गुंजाइश न हो।"
"पर तुमको कैसे पता कि मैने झूठ बोला?"
"अगर जो तुमको हेल्यूसिनेशन भी हुआ तो डिक्की से तो कोई सामान निकलने गए थे न, वो तो होना चाहिए था डिक्की में, और नहीं था तो भी तुमने कोई रिएक्ट नहीं किया। बस इसीलिए मुझे लगा मेरा दोस्त कुछ तो मुसीबत में है, पर इतनी बड़ी? मुझे बता नहीं सकता था?" वो कुछ गुस्से से बोला।
"सॉरी यार, वो नेहा की जान का खतरा था इसीलिए.." मैं शर्मिंदा होते हुए बोला।
"तुमको अभी भी नेहा की पड़ी है, तुम्हारी पूरी कंपनी, तुम्हारी खुद की इज्जत दांव पर लगी है। और मुझे तो लग रहा है कि नेहा खुद इनमें इंवॉल्व है और वो तुमको फंसा रही है इसमें।"
"ऐसा कैसे कह सकते हो तुम?" मैं थोड़ा गुस्से से उसे देखते हुए कहा।
"अभी वो छोड़ो, पहले इस सिचुएशन से कैसे निकलोगे ये देखो? उन लोग ने वाल्ट का अलार्म, सीसीटीवी और जैमर सब बंद कर दिया लगता है। क्या करोगे अब?"
मैं सोच में पड़ गया, "मेरे पास एक ऐसा सिक्योरिटी अपडेट है जिससे वो लोग वहीं बंद हो जाएंगे जब तक मैं चाहूं।"
"सच कह रहे हो?"
"हां, ये अपडेट अभी ही डाला है मैने, किसी को भी नहीं पता मेरे अलावा। मैं कहीं से भी वाल्ट को पूरी तरह से लॉक कर सकता हूं।"
"ह्म्म्म पर उसके पहले इनका नेटवर्क बंद करना होगा। क्योंकि जो भी है, इनका मास्टरमाइंड पक्का बाहर ही होगा जो इनके टच में होगा। और उसे ये नहीं पता चलना चाहिए कि वो अंदर बंद हो गए हैं, इससे वो तुमको कॉल करेंगे, और अगर जो थोड़ी ज्यादा देर तक लाइन पर रहे तो पक्का हम लोकेशन इंटरसेप्ट कर लेंगे उनकी।" उसने कुछ सोचते हुए कहा।
"जी सर, मुझे बस 15 मिनिट चाहिए।" पीछे बैठ एक व्यक्ति बोल पड़ा, जिसने अपने कान में एक हेडफोन लगाया था और एक लैपटॉप ले कर बैठा था।
"तो ठीक है, तुम जा कर वाल्ट के ऊपर जैमर लगाओ।" समर ने मुझे एक पोर्टेबल जैमर देते हुए कहा।
"मेरा लैपटॉप मेरी कार से मंगवा लो।" मैने भी उसे अपने कार की चाभी देते हुए कहा।
लैपटॉप आते ही मैं उस जैमर को अपने बैग में छुपा कर गाड़ी से उतर गया, और वाल्ट की ओर चला गया। अंदर जा कर मैं सिक्योरिटी वालों से कुछ बात करके ऊपर से ही थोड़ा अंदर की ओर गया और मौका देख कर वो जैमर को ठीक वाल्ट के ऊपर रख कर ऑन कर दिया। और वापस से समर की गाड़ी में आ गया। आते ही मैने अपना लैपटॉप निकाल कर कुछ इंस्ट्रक्शन रन करके पूरे वाल्ट को लॉक कर दिया, अब कोई वहां से न बाहर निकल सकता था न ही अंदर आ सकता था जब तक मैं न चाहूं।
ये सब करते ही किडनैपर का फोन बजने लगा।
समर ने मुझे इशारे से फोन उठाने कहा।
"हेलो, काम हो गया क्या तुम्हारा?" मैने पूछा।
"क्या किया है तुमने? देखो ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करो वरना पता है न मैं नेहा के साथ कुछ भी कर सकता हूं।"
अब तक पीछे बैठ हुआ व्यक्ति ड्राइवर के बगल में बैठ गया था, और मैं समर के साथ बीच में था। समर के कान में भी एक हेडफोन लगा था और वो भी मेरी बात सुन रहा था।
"जब ये बात मुझे पता ही है तो मैं क्या कर सकता हूं भला, ये बताओ?" मैने भी थोड़ी खीज के साथ बोला।
"फिर उधर नेटवर्क काम क्यों नहीं कर रहा?"
"जैमर लगा है वाल्ट में उसका नहीं पता क्या तुमको, जब इतनी जानकारी है तो ये भी पता होगा?" इस बार मैने ही उससे उल्टा सवाल पूछ लिया।
"पता है, मगर उसे हमारे आदमियों ने बंद कर दिया था। लेकिन फिर भी अभी मेरी बात नहीं हो पा रही है।"
"दो मिनिट लाइन पर रुको, मैं वहां पर सिक्योरिटी वालों को फोन लगाता हूं अपने दूसरे फोन से।" ये बोल कर मैने उसको कुछ देर होल्ड पर रखा। अब तक हमारी गाड़ी चल पड़ी थी, और वो लैपटॉप वाला ऑफिसर ड्राइवर को इशारे से इंस्ट्रक्शन दे रहा था। गाड़ी साउंडफ्रूफ थी, इसीलिए बाहर के ट्रैफिक की कोई आवाज अंदर नहीं आ रही थी।
कुछ समय मैने उसको होल्ड करवा कर कहा, "सिक्योरिटी में भी किसी का मोबाइल नहीं मिल रहा शायद वहां पर नेटवर्क की कोई प्रॉब्लम हुई हो।"
"ऐसा कैसे हो सकता है?"
"अब मुझे कैसे पता होगा, मैने तो अपने हर आदमी को वहां पर कॉल लगाने की कोशिश की, पर किसी का नहीं लगा। वैसे तुम लोग वाल्ट में कर क्या रहे हो? देखो पता है न कि वो वाल्ट में अलार्म भी है, कुछ भी गड़बड़ होने पर पुलिस आ जाएगी 5 मिनिट में ही।" मैने उसे बातों में उलझने की कोशिश की।
अब तक हमारी गाड़ी शहर के बाहरी इलाके में आ गई थी, और इधर कुछ फॉर्महाउस थे। आगे बैठे ऑफिसर के चेहरे पर एक मुस्कान आई, और उसने पीछे मुड़ कर समर को अंगूठे का इशारा करके बताया कि उसने एग्जैक्ट लोकेशन ट्रेस कर ली है। सामने एक फॉर्महाउस था....