- 21,133
- 56,311
- 259
Update abhiIntjaar
Update abhiIntjaar
Beshak, balki ho chuka hoga kya, ho chuka hi hai, sabse badi samasya hi yahi hai ki unse sampark kaise kiya jaye? Thank you so much for your wonderful review and support Ajju Landwalia bhaiBahut hi gazab li update he Raj_sharma Bhai,
Ye to ek aur dhamaka ho gaya...........
Nakli aslam ship par he............ho sakta akela aslam hi nahi ho uske sath uske aur bhi sathi ship par ho.........
Abhi to filhal supreme se koi sampark nahi ho pa raha he............lekin jab tak ye baat ship par pata chalegi, tab tak koi na koi bada kaand ho chuka hoga
Keep rocking Bro
DEVIL MAXIMUM2 Interpol ke bhagode to expose ho gaye ab bache huay bhi in dono ki harkato se na expose ho jaye isi liye kaha jata hai bhai utni piyo jitni pach jaye
ShetanIntzar hai
सभी सहपाठक भाई जान लें कि मैंने राज भाई को उनके PM में जा कर कोई धमकी नहीं दी है।
दो तीन अपडेट पर मिला कर अपना रिएक्शन इसलिए देता हूँ कि मुझे अटकलें कम लगानी पड़ें। वैसे भी राज भाई जिस गति से अपडेट्स देते हैं, कोई पाठक उनसे इस मामले में कोई शिकायत नहीं कर सकता।
पहले लगा कि तौफ़ीक़ ही लॉरेन का बॉयफ्रेंड है - अभी भी यही लगता है। एक्चुअली अब पक्का लग रहा है। लॉरेन ने क्रिस्टी से कहा था कि उसके बॉयफ्रेंड के पीछे कुछ दुश्मन पड़े हैं। और तौफ़ीक़ ने भी ज़ेनिथ से बात करते हुए आर्मी और दुश्मनों की बात करी। ज़ेनिथ इस तरह से क्यूँ बिख़र रही है, उसका कोई कारण समझ नहीं आ रहा है।
हाँ ठीक है कि अपने क़रीबी सहेली की मृत्यु पर दुःख हो सकता है, लेकिन इतना! क्या पता -- मैं आदमी हूँ और थोड़ा कठोर दिल वाला भी। कुछ लड़कियों का दिल डालडा से बना हुआ हो सकता है। कम से कम तौफ़ीक़ अपनी गर्लफ्रेंड की मृत्यु के इतने कम समय बाद किसी अन्य लड़की के चक्कर में नहीं पड़ेगा... नहीं पड़ना चाहिए।
उधर अलेक्स और क्रिस्टी की रिलेशनशिप बनती हुई दिख रही है। लेकिन इतनी जल्दी? ऐसे कैसे? यह सब कहीं इसलिए तो नहीं कि जहाज़ पर एक हत्या हो चुकी है और जहाज़ भी अपने अनजान गंतव्य की तरफ़ बढ़ रहा है? जब ज़िन्दगी का कोई ठिकाना नहीं हो, तो “जी लो!”. लेकिन इस फ़िलॉसोफ़ी से पक्के सम्बन्ध नहीं बनते। आधे अधूरे बनते हैं। क्योंकि लोग डर के या आशंका के कारण सम्बन्ध बनाते हैं।
खैर अच्छा लगा -- कम से कम अगाथा क्रिस्टी वाले मोड से निकल कर कहानी थोड़ा आगे बढ़ी है इन दोनों अपडेट्स में!
हमेशा की ही तरह बहुत बढ़िया अपडेट्स!
जासूसी उपन्यास , मर्डर मिस्ट्री सस्पेंस कहानी या किसी खास सब्जेक्ट पर आधारित थ्रिलर स्टोरी धीमे आंच मे ही परवान चढ़ती है । इन कहानियों मे एक ठहराव सा होता है । छोटी से छोटी घटना का काफी ख्याल रखना पड़ता है । एक छोटी सी घटना बाद मे सस्पेंस पर से पर्दा उठा देती है । सस्पेक्ट की एक छोटी सी गलत बयान जो गौर करने भी लायक नही होती है , उसे सलाखों के पीछे पहुंचा देती है । और जहां तक थ्रिलर की बात है तो जब तक घटना का डिटेल मे वर्णन न हो तब तक थ्रिल का एहसास नही होता ।
इस हिसाब से शर्मा जी ने अब तक बहुत ही बेहतरीन लिखा है बल्कि यूं कहा जाए कि वह पुरे सौ प्रतिशत अंक से पास है ।
इस अपडेट मे पहली बार रोमांस का ताड़का लगाया गया और वहभी डबल ताड़का । जेनिथ के साथ तौफिक हमदर्दी से पेश आए तो वहीं जेनिथ के अरमानो को पंख लगा ।
ऐलेक्स को भी इटेलियन हसीना क्रिस्टी से नव वर्ष का आश्चर्यजनक उपहार प्राप्त हुआ ।
इस सब का कारण वास्तव मे आकर्षण था या फिर शिप पर हुई बदली तस्वीर , यह हमे बाद मे ही पता चलना है ।
बहुत ही खूबसूरत अपडेट और उतनी ही खूबसूरत कहानी शर्मा जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।
Shandar update Bhai
Kafi time baad kuch romantic seen dekhne ko mila
Bichare alex ki to baat karne me hi halat kharab ho gayi
Badhiya update
To supreme per jo aslam ha wo nakli ha tabhi to wo aslam hi tha jisne sab chalak dal ko sharab pila di thi or ship ko barmuda triangle me la diya tha or lagta ha wo aslam hi tha jisne ab tak sabko gumrah karke rakha ha lagta ha iski puri gang mili hui ha kher supreme se wapas connection bitha jerrad ke liye bhi lagbhag namumkin hi ha kahan wo barmuda triangle me bhatke hue supreme se sampark bitha payega jahan khud supreme ke signal nahi aa rahe ya to use khud supreme ke pas jana hoga tabhi kam ho sakta ha
Awesome update
Suprem se बाहर की गतिविधि पर पहला अपडेट जिसमें पहला एक रहस्य सुलझता दिखा की सुप्रीम पर असलम के बेरूपीय का मालूम हुआ जिससे ये स्पष्ट हुआ कि सुप्रीम पर मानवीय हरकत ही हुई जिसके कारण सुप्रीम मुसीबत में फंस गया है
इस असलम पर तो न्यू ईयर वाले एपिसोड में ही संजू भैया ने शक जताया था।
बढ़िया अपडेट
Wonderful start bro, so "supreme" is a ship or cruise which will travel in the sea for 65 days (bahut hi interesting hai 65 din tak duniya ki bhid bhad traffic aur sabse badi baat jamin se dur samandar mein chalte rehna kiski khwahish nahi hogi aisi)
Shaifali blind hai janm se hi par usme kuch special ability hai jisse wo bina dekhe sare kaam kar leti hai sath mein uske sapne (is scene ko padh kar to mai bhi soch mein hoon ki janm se andhe log sapne mein kya dekhte honge agar shaifali ki tarah laher,aag etc ye sab andhe logo ke sapne mein dikhta hoga to iska to ye hi arth hai ki ham humans ke dimag mein har chiz pehle se hi fit karke aati hai bas use trigger karne ki jaroorat hai).
So martha michael shaifali bruno(dog) ye bhi SUPREME par travel kar rahe hai .
Alex ka kuch jyada clear nahi hua is update se par dekh kar ye lag raha hai ki uska interest cryste mein jaroor hai .
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत मनमोहक अपडेट हैं भाई मजा आ गया
चलो इस हत्या के कारण थोडे खराब हुए माहौल में एक प्यार भरा पल आ ही गया एलेक्स और क्रिस्टी के बीच
खैर देखते हैं आगे
Awesome
I'll continue tonight
Bahut hi shaandar update diya hai Raj_sharma bhai....
Nice and lovely update....
Nice twist in this update.
Yani * Supreme* ship par jo vyakti hai wo Aslam nahi hai aur isi ke chalte itna bada game ho gaya. Aur sayad usi ne sabhi ko wine pilaya tha.
Ab ye to pata chal hi jayega ki uske sath aur kaun kaun Mila hua hai??
Kaphi sare new characters ki entry huyi let's see what role they play in upcoming updates!!!
Some mysteries have been unfolded.
Lovely update brother keep rocking.
वाह लगा दिया एक और सस्पेंस का तड़का ! अब सोचो कि ये असलम कोन है ! बहुत ही ग़ज़ब सस्पेंस बनाया है आपने मित्र !
अब अगला अपडेट कब तक आएगा मित्र !
बहुत ही ग़ज़ब कहानी है हर अपडेट एक नया सस्पेंस लिया हुआ है अभी तक तो ! कहानी सुलझती नहीं लग रही है अगले कुछ १० १२ अपडेट तक ! बहुत ही अद्भुत लिख रहे हो आप !
Superb update Bhai
Jo vaykti ship par nakli asalam bankar aaya hai jrur usi new year wale din un sabhi ko wine pila kar ship ko barmuda triangle ke shetr me moda hoga
Haa pr
Haa par aapke update ek saath padh leta hu
Kahani bahut jyada suspense hoti ja rhi
And thanks for two Update in advance
Intjaar
Bahut hi gazab li update he Raj_sharma Bhai,
Ye to ek aur dhamaka ho gaya...........
Nakli aslam ship par he............ho sakta akela aslam hi nahi ho uske sath uske aur bhi sathi ship par ho.........
Abhi to filhal supreme se koi sampark nahi ho pa raha he............lekin jab tak ye baat ship par pata chalegi, tab tak koi na koi bada kaand ho chuka hoga
Keep rocking Bro
# 33 .
3 जनवरी 2002, गुरुवार, 18:30; न्यूयॉर्क बंदरगाह, अमेरिका।
ठीक दो घंटे के बाद राबर्ट और स्मिथ, जेरार्ड के रुम में बैठे थे। जेरार्ड इस समय अपने रुम में चहलकदमी कर रहे थे। उस रुम में एक अजनबी और भी बैठा था, जिसे राबर्ट और स्मिथ नहीं जानते थे। उस अजनबी का व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली दिख रहा था-
“लगभग 6.5 फुट की हाइट, कर्ली बाल, बड़ी-बड़ी आँखें, लोहे जैसे ठोस हाथों में उभरी हुई मसल्स, बलिष्ठ शरीर।“
राबर्ट और स्मिथ एक पल में उस अजनबी के व्यक्तित्व से इंप्रेस हो गये। फिलहाल कमरे में निस्तब्ध सन्नाटा व्याप्त था। अब सभी को इंतजार था तो बस जेरार्ड के बोलने का। कुछ देर रुम में टहलने के बाद जेरार्ड वापस आकर अपनी चेयर पर बैठ गये। उन्होंने पहले वहां पर मौजूद सभी लोगों पर नजरें डाली और फिर बोल उठे-
“सबसे पहले मैं आप लोगों का परिचय करा दूं।“
“इनका नाम व्योम है, ये सी.आई.ए. के एक काबिल एजेंट हैं।“ जेरार्ड ने उस अजनबी की तरफ इशारा करते हुए कहा।
“सी.आई.ए.!“ राबर्ट और स्मिथ के मुंह से आश्चर्य भरे स्वर निकले।
“जी हां !“ जेरार्ड ने हामी भरते हुए कहा- “मुझे नहीं लगता कि अब ‘सुप्रीम’ का केस हम लोग और हैण्डल कर पायेंगे। इसलिए मैंने यह केस सी.आई.ए. के हवाले कर दिया है।“
“ये मिस्टर व्योम हैं।“ जेरार्ड ने कुछ देर रुककर फिर बोलना शुरु कर दिया- “ये भारतीय मूल के जरुर हैं, पर इन्हें अमेरिकन नागरिकता प्राप्त है, मैंने इन्हें सुप्रीम की सारी जानकारी दे दी है। और मिस्टर व्योम इस मिशन पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।“
“और ये मिस्टर राबर्ट और मिस्टर स्मिथ हैं।“ जेरार्ड ने राबर्ट और स्मिथ का परिचय व्योम से कराते हुए कहा- “सुप्रीम का सारा अधिकारिक कार्य, यही लोग संभाल रहे हैं।“ व्योम ने आगे बढ़कर राबर्ट और स्मिथ से बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
व्योम के हाथ मिलाने के तरीके से ही राबर्ट और स्मिथ को व्योम की ताकत का अंदाजा हो गया। अब सभी की निगाहें व्योम की तरफ थीं। सभी को अपनी तरफ देखता देख, व्योम ने बोलना शुरु कर दिया-
“मैं समय ना बर्बाद करते हुए सीधे प्वांइट पर आता हूं। सबसे पहले मुझे उस जगह के लोकेशन को-आर्डीनेट चाहिए, जहां से ‘सुप्रीम’ से आखिरी बार सिग्नल मिला था।“
“ठीक है, मैं आपको बारामूडा त्रिकोण का मैप और उस लोकेशन के को आर्डीनेट आपको दे देता हूं।“ राबर्ट ने व्योम को देखते हुए कहा- “और क्या चीज आपको चाहिए होगी ?“
“अगर हो सके तो मुझे बारामूडा द्वीप से एक पानी पर उतरने वाला हेलीकॉप्टर दिला दीजिए। मैं उसी से सुप्रीम को ढूंढने की कोशिश करुंगा।“ व्योम ने अपना प्लान शेयर करते हुए कहा।
“शायद आपको पता नहीं है कि उस क्षेत्र में तीव्र विद्युत चुम्बकीय तरंगे विद्यमान हैं, जो आपके हेली कॉप्टर को ज्यादा आगे नहीं बढ़ने देंगी।“ स्मिथ ने कहा।
“मालूम है, सब मालूम है इसलिए तो मैं आपसे पानी पर उतरने वाला हेलीकॉप्टर मांग रहा हूं, जिससे अगर कहीं मेरा हेलीकॉप्टर खराब भी हो जाए, तो मैं आसानी से उसे उतार सकूं। इस तरह का जो नया टू सीटर हेली कॉप्टर आया है, उसमें एक टरबाइन मोटर भी लगी होती है। जिससे मौका पड़ने पर उसे मोटरबोट की तरीके से भी इस्तेमाल किया जा सकता है और यह टरबाइन मोटर चूंकि इलेक्ट्रानिक नहीं होती इसलिए उस पर विद्युत चुम्बकीय तरंगों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।“
व्योम का जुनून देखकर एक बार तो राबर्ट भी कुर्सी से उठ कर खड़ा हो गया।
“आई लाइक योर प्लान मिस्टर व्योम।“ राबर्ट ने व्योम की तारीफ करते हुए कहा- “मैं जल्दी ही आपके लिए ये सब व्यवस्था करवाए देता हूं। क्या आपको इस मिशन के लिए कोई और साथी चाहिए होगा ? आई मीन हेलीकॉप्टर का पायलेट वगैरह।“
“जी नहीं !“ व्योम ने मना करते हुए कहा- “वैसे मैं अपने बारे में आपको बता दूं, मैं मार्शल आर्ट में एक्सपर्ट हूं। मैं 25 मिनट तक अंडर वाटर बिना सांस लिए स्विम कर सकता हूं। मैं सभी तरीके के हथियार चलाना जानता हूं। मैं दुनिया की 10 से भी ज्यादा भाषा बोल लेता हूं। और मैं हेलीकॉप्टर सहित सभी तरीके के वेहैकिल ड्राइव कर लेता हूं। इसलिए मुझे किसी भी तरह की हेल्प की जरुरत नहीं है और वैसे भी मैं नहीं चाहता कि इस खतरनाक मिशन में मेरे अलावा कोई और अपनी जान खतरे में डाले।“ व्योम की बातें सुन अब जेरार्ड भी इंप्रेस दिख रहे थे।
“ओ.के. मिस्टर व्योम, मैं अभी सारी व्यवस्थाएं करवाता हूं।“ यह बोल स्मिथ तुरंत कमरे से बाहर निकल गया।
4 जनवरी 2002, शुक्रवार, 08:00; बारामूडा द्वीप।
व्योम न्यूयार्क से तुरंत एक प्लेन पकड़कर बारामूडा द्वीप के लिए रवाना हो गया। एयरपोर्ट से निकलकर वह सीधे बारामूडा द्वीप के बंदरगाह पर पहुंचा। वहां उसने जैसे ही अपना परिचय दिया, उसे उसकी पसंद का एक हेलीकॉप्टर दे दिया गया। जिसका फ्यूल टैंक फुल का इंडीकेशन दिखा रहा था। व्योम ने हेलीकॉप्टर के अंदर प्रवेश किया। कुछ ही देर में व्योम हेलीकॉप्टर सहित हवा में था।
लगभग 8 घंटे हेलीकॉप्टर ड्राइव करने के बाद व्योम को समुद्र में खड़ा एक विशालकाय क्रूज दिखाई दिया। सिग्नल देकर व्योम ने अपना हेलीकॉप्टर उस क्रूज पर उतार लिया। वहां उसके हेली कॉप्टर का फ्यूल टैंक दोबारा से फुल कर दिया गया।
“मिस्टर व्योम, अब से 20 घंटे के बाद हमारा क्रूज उस जगह पर पहुंच जाएगा, जहां से कि हमें ‘सुप्रीम’ का अंतिम सिग्नल मिला था।“
क्रूज के अधिकारी ने व्योम को देखते हुए कहा- “उससे आगे हम लोगों की जाने की इजाजत भी नहीं है। क्यों कि उसके आगे बारामूडा त्रिकोण का वह खतरनाक क्षेत्र शुरू हो जाता है, जहां जाकर कोई अभी तक वापस नहीं आया। तब तक आप क्रूज पर आराम कर सकते हैं। जब हम उस जगह पर पहुंच जाएंगे तो आपको बता देंगे।“ इतना कहकर क्रूज के उस अधिकारी ने एक गार्ड को व्योम का रूम दिखाने के लिए कह दिया।
कुछ देर तक डेक पर खड़े हो कर व्योम ढलते हुए सूर्य को देखता रहा। ऐसा लग रहा था कि जैसे वह मौत से दो-दो हाथ करने को बेताब हो। फिर व्योम धीरे से उस गार्ड के साथ चल दिया।
4 जनवरी 2002, शुक्रवार, 15:00; “सुप्रीम”
सुप्रीम मंथर गति से चल रहा था। दोपहर के लगभग 3:00 बज रहे थे। शिप पर असलम देर से सोने की वजह से अभी नहीं उठा था। वह बहुत गहरी नींद में सो रहा था कि तभी अचानक रूम की डोर बेल बजने से उसकी नींद खुल गई। उठते ही पहले असलम ने आंखें मसल कर घड़ी पर नजर डाली। तब तक डोर बेल कई बार बज चुकी थी।
असलम ने तेजी से उठकर रुम का दरवाजा खोला। बाहर सिक्योरिटी इंचार्ज लारा खड़ा था। उसकी भी लाल आंखें इस बात की गवाही दे रहीं थीं कि वह भी ठीक से सो नहीं पाया है।
“सर, जल्दी चलिए दूर कहीं एक और आईलैंड दिखाई दे रहा है।“ लारा ने घबराए स्वर में कहा।
“एक और आईलैंड?“ असलम के स्वर में आश्चर्य झलका।
“जी हां.....।“ लारा ने हामी भरते हुए कहा।
“तुमने कैप्टेन से इसके बारे में बताया कि नहीं ?“ असलम ने जल्दी-जल्दी वाशबेसिन से पानी ले मुंह पर छींटे मारते हुए पूछा।
“अभी नहीं ! मैंने सोचा पहले आपको बता दूं। वैसे अब मैं कैप्टेन को ही बताने जा रहा हूं।“ लारा ने कहा।
“कैप्टन को लेकर तुरंत डेक नंबर 21 पर पहुंचो। मैं वहीं जा रहा हूं।“
इतना कहकर असलम ने झटके से अपने पैरों में स्लीपर डाला और तेजी से पास में रखी दूरबीन उठाकर, बिना दरवाजा लॉक किये, डेक नंबर 21 की ओर भागा।
असलम कुछ ही देर में डेक नंबर 21 पर था। चूंकि इस साइड में यात्रियों का आना मना था। इसलिए यहां भीड़ नहीं थी। सिर्फ शिप के स्टाफ के ही 8-10 आदमी थे। असलम ने दूरबीन अपनी आंखों पर चढ़ाई और उस आईलैंड को देखने लगा।
वैसे अब शिप आईलैंड से ज्यादा दूरी पर नहीं था और वह नंगी आंखों से भी दिखाई दे रहा था। जैसे-जैसे असलम ध्यान से उस आइलैंड को देखता जा रहा था, उसके चेहरे पर आश्चर्य के भाव बढ़ते जा रहे थे।
“ओऽऽ नो.....यह कैसे संभव है?“ असलम के मुंह से आश्चर्य भरा स्वर निकला।
“क्या... कैसे संभव है?“ सुयश ने पीछे से आते हुए कहा।
सुयश की आवाज सुन असलम ने दूरबीन अपनी आंखों के आगे से हटायी और पीछे देखा। उसे पीछे खड़े लारा व सुयश दिखाई दिये। असलम ने बिना कुछ कहे, दूरबीन सुयश के हाथों में पकड़ा दी।
सुयश ने भी दूरबीन को आंखों पर चढ़ा कर उस आईलैंड को देखना शुरू किया। अब सुयश के चेहरे पर भी आश्चर्य के भाव थे। वह लगभग 10 मिनट तक बारीकी से उस आईलैंड को देखता रहा और फिर होठों ही होठों में बुदबुदाया-
“वही है....बिल्कुल वही है।“
जारी रहेगा..........
Naya ?? Mai nahi bataungaRaaj ki baat khud hi padh lena,Bahut hi badhiya update he Raj_sharma Bhai,
Ab ye naya character Vyom, intro me to bada hi kabil lag rha he..............
Plan to bahut hi badhiya banakar chalr raha he Vyom, lekin abhi iski manjil dur hi he................
Ye nakli aslam to bilkul hi character me ghusa hua he.............
Ab ye kuan sa naya island mil gaya he inko, jinko dekhkar sabhi hairan he.............
Keep rocking Bro
Bahut hi badhiya update diya hai Raj_sharma bhai....# 33 .
3 जनवरी 2002, गुरुवार, 18:30; न्यूयॉर्क बंदरगाह, अमेरिका।
ठीक दो घंटे के बाद राबर्ट और स्मिथ, जेरार्ड के रुम में बैठे थे। जेरार्ड इस समय अपने रुम में चहलकदमी कर रहे थे। उस रुम में एक अजनबी और भी बैठा था, जिसे राबर्ट और स्मिथ नहीं जानते थे। उस अजनबी का व्यक्तित्व बहुत प्रभावशाली दिख रहा था-
“लगभग 6.5 फुट की हाइट, कर्ली बाल, बड़ी-बड़ी आँखें, लोहे जैसे ठोस हाथों में उभरी हुई मसल्स, बलिष्ठ शरीर।“
राबर्ट और स्मिथ एक पल में उस अजनबी के व्यक्तित्व से इंप्रेस हो गये। फिलहाल कमरे में निस्तब्ध सन्नाटा व्याप्त था। अब सभी को इंतजार था तो बस जेरार्ड के बोलने का। कुछ देर रुम में टहलने के बाद जेरार्ड वापस आकर अपनी चेयर पर बैठ गये। उन्होंने पहले वहां पर मौजूद सभी लोगों पर नजरें डाली और फिर बोल उठे-
“सबसे पहले मैं आप लोगों का परिचय करा दूं।“
“इनका नाम व्योम है, ये सी.आई.ए. के एक काबिल एजेंट हैं।“ जेरार्ड ने उस अजनबी की तरफ इशारा करते हुए कहा।
“सी.आई.ए.!“ राबर्ट और स्मिथ के मुंह से आश्चर्य भरे स्वर निकले।
“जी हां !“ जेरार्ड ने हामी भरते हुए कहा- “मुझे नहीं लगता कि अब ‘सुप्रीम’ का केस हम लोग और हैण्डल कर पायेंगे। इसलिए मैंने यह केस सी.आई.ए. के हवाले कर दिया है।“
“ये मिस्टर व्योम हैं।“ जेरार्ड ने कुछ देर रुककर फिर बोलना शुरु कर दिया- “ये भारतीय मूल के जरुर हैं, पर इन्हें अमेरिकन नागरिकता प्राप्त है, मैंने इन्हें सुप्रीम की सारी जानकारी दे दी है। और मिस्टर व्योम इस मिशन पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।“
“और ये मिस्टर राबर्ट और मिस्टर स्मिथ हैं।“ जेरार्ड ने राबर्ट और स्मिथ का परिचय व्योम से कराते हुए कहा- “सुप्रीम का सारा अधिकारिक कार्य, यही लोग संभाल रहे हैं।“ व्योम ने आगे बढ़कर राबर्ट और स्मिथ से बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
व्योम के हाथ मिलाने के तरीके से ही राबर्ट और स्मिथ को व्योम की ताकत का अंदाजा हो गया। अब सभी की निगाहें व्योम की तरफ थीं। सभी को अपनी तरफ देखता देख, व्योम ने बोलना शुरु कर दिया-
“मैं समय ना बर्बाद करते हुए सीधे प्वांइट पर आता हूं। सबसे पहले मुझे उस जगह के लोकेशन को-आर्डीनेट चाहिए, जहां से ‘सुप्रीम’ से आखिरी बार सिग्नल मिला था।“
“ठीक है, मैं आपको बारामूडा त्रिकोण का मैप और उस लोकेशन के को आर्डीनेट आपको दे देता हूं।“ राबर्ट ने व्योम को देखते हुए कहा- “और क्या चीज आपको चाहिए होगी ?“
“अगर हो सके तो मुझे बारामूडा द्वीप से एक पानी पर उतरने वाला हेलीकॉप्टर दिला दीजिए। मैं उसी से सुप्रीम को ढूंढने की कोशिश करुंगा।“ व्योम ने अपना प्लान शेयर करते हुए कहा।
“शायद आपको पता नहीं है कि उस क्षेत्र में तीव्र विद्युत चुम्बकीय तरंगे विद्यमान हैं, जो आपके हेली कॉप्टर को ज्यादा आगे नहीं बढ़ने देंगी।“ स्मिथ ने कहा।
“मालूम है, सब मालूम है इसलिए तो मैं आपसे पानी पर उतरने वाला हेलीकॉप्टर मांग रहा हूं, जिससे अगर कहीं मेरा हेलीकॉप्टर खराब भी हो जाए, तो मैं आसानी से उसे उतार सकूं। इस तरह का जो नया टू सीटर हेली कॉप्टर आया है, उसमें एक टरबाइन मोटर भी लगी होती है। जिससे मौका पड़ने पर उसे मोटरबोट की तरीके से भी इस्तेमाल किया जा सकता है और यह टरबाइन मोटर चूंकि इलेक्ट्रानिक नहीं होती इसलिए उस पर विद्युत चुम्बकीय तरंगों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।“
व्योम का जुनून देखकर एक बार तो राबर्ट भी कुर्सी से उठ कर खड़ा हो गया।
“आई लाइक योर प्लान मिस्टर व्योम।“ राबर्ट ने व्योम की तारीफ करते हुए कहा- “मैं जल्दी ही आपके लिए ये सब व्यवस्था करवाए देता हूं। क्या आपको इस मिशन के लिए कोई और साथी चाहिए होगा ? आई मीन हेलीकॉप्टर का पायलेट वगैरह।“
“जी नहीं !“ व्योम ने मना करते हुए कहा- “वैसे मैं अपने बारे में आपको बता दूं, मैं मार्शल आर्ट में एक्सपर्ट हूं। मैं 25 मिनट तक अंडर वाटर बिना सांस लिए स्विम कर सकता हूं। मैं सभी तरीके के हथियार चलाना जानता हूं। मैं दुनिया की 10 से भी ज्यादा भाषा बोल लेता हूं। और मैं हेलीकॉप्टर सहित सभी तरीके के वेहैकिल ड्राइव कर लेता हूं। इसलिए मुझे किसी भी तरह की हेल्प की जरुरत नहीं है और वैसे भी मैं नहीं चाहता कि इस खतरनाक मिशन में मेरे अलावा कोई और अपनी जान खतरे में डाले।“ व्योम की बातें सुन अब जेरार्ड भी इंप्रेस दिख रहे थे।
“ओ.के. मिस्टर व्योम, मैं अभी सारी व्यवस्थाएं करवाता हूं।“ यह बोल स्मिथ तुरंत कमरे से बाहर निकल गया।
4 जनवरी 2002, शुक्रवार, 08:00; बारामूडा द्वीप।
व्योम न्यूयार्क से तुरंत एक प्लेन पकड़कर बारामूडा द्वीप के लिए रवाना हो गया। एयरपोर्ट से निकलकर वह सीधे बारामूडा द्वीप के बंदरगाह पर पहुंचा। वहां उसने जैसे ही अपना परिचय दिया, उसे उसकी पसंद का एक हेलीकॉप्टर दे दिया गया। जिसका फ्यूल टैंक फुल का इंडीकेशन दिखा रहा था। व्योम ने हेलीकॉप्टर के अंदर प्रवेश किया। कुछ ही देर में व्योम हेलीकॉप्टर सहित हवा में था।
लगभग 8 घंटे हेलीकॉप्टर ड्राइव करने के बाद व्योम को समुद्र में खड़ा एक विशालकाय क्रूज दिखाई दिया। सिग्नल देकर व्योम ने अपना हेलीकॉप्टर उस क्रूज पर उतार लिया। वहां उसके हेली कॉप्टर का फ्यूल टैंक दोबारा से फुल कर दिया गया।
“मिस्टर व्योम, अब से 20 घंटे के बाद हमारा क्रूज उस जगह पर पहुंच जाएगा, जहां से कि हमें ‘सुप्रीम’ का अंतिम सिग्नल मिला था।“
क्रूज के अधिकारी ने व्योम को देखते हुए कहा- “उससे आगे हम लोगों की जाने की इजाजत भी नहीं है। क्यों कि उसके आगे बारामूडा त्रिकोण का वह खतरनाक क्षेत्र शुरू हो जाता है, जहां जाकर कोई अभी तक वापस नहीं आया। तब तक आप क्रूज पर आराम कर सकते हैं। जब हम उस जगह पर पहुंच जाएंगे तो आपको बता देंगे।“ इतना कहकर क्रूज के उस अधिकारी ने एक गार्ड को व्योम का रूम दिखाने के लिए कह दिया।
कुछ देर तक डेक पर खड़े हो कर व्योम ढलते हुए सूर्य को देखता रहा। ऐसा लग रहा था कि जैसे वह मौत से दो-दो हाथ करने को बेताब हो। फिर व्योम धीरे से उस गार्ड के साथ चल दिया।
4 जनवरी 2002, शुक्रवार, 15:00; “सुप्रीम”
सुप्रीम मंथर गति से चल रहा था। दोपहर के लगभग 3:00 बज रहे थे। शिप पर असलम देर से सोने की वजह से अभी नहीं उठा था। वह बहुत गहरी नींद में सो रहा था कि तभी अचानक रूम की डोर बेल बजने से उसकी नींद खुल गई। उठते ही पहले असलम ने आंखें मसल कर घड़ी पर नजर डाली। तब तक डोर बेल कई बार बज चुकी थी।
असलम ने तेजी से उठकर रुम का दरवाजा खोला। बाहर सिक्योरिटी इंचार्ज लारा खड़ा था। उसकी भी लाल आंखें इस बात की गवाही दे रहीं थीं कि वह भी ठीक से सो नहीं पाया है।
“सर, जल्दी चलिए दूर कहीं एक और आईलैंड दिखाई दे रहा है।“ लारा ने घबराए स्वर में कहा।
“एक और आईलैंड?“ असलम के स्वर में आश्चर्य झलका।
“जी हां.....।“ लारा ने हामी भरते हुए कहा।
“तुमने कैप्टेन से इसके बारे में बताया कि नहीं ?“ असलम ने जल्दी-जल्दी वाशबेसिन से पानी ले मुंह पर छींटे मारते हुए पूछा।
“अभी नहीं ! मैंने सोचा पहले आपको बता दूं। वैसे अब मैं कैप्टेन को ही बताने जा रहा हूं।“ लारा ने कहा।
“कैप्टन को लेकर तुरंत डेक नंबर 21 पर पहुंचो। मैं वहीं जा रहा हूं।“
इतना कहकर असलम ने झटके से अपने पैरों में स्लीपर डाला और तेजी से पास में रखी दूरबीन उठाकर, बिना दरवाजा लॉक किये, डेक नंबर 21 की ओर भागा।
असलम कुछ ही देर में डेक नंबर 21 पर था। चूंकि इस साइड में यात्रियों का आना मना था। इसलिए यहां भीड़ नहीं थी। सिर्फ शिप के स्टाफ के ही 8-10 आदमी थे। असलम ने दूरबीन अपनी आंखों पर चढ़ाई और उस आईलैंड को देखने लगा।
वैसे अब शिप आईलैंड से ज्यादा दूरी पर नहीं था और वह नंगी आंखों से भी दिखाई दे रहा था। जैसे-जैसे असलम ध्यान से उस आइलैंड को देखता जा रहा था, उसके चेहरे पर आश्चर्य के भाव बढ़ते जा रहे थे।
“ओऽऽ नो.....यह कैसे संभव है?“ असलम के मुंह से आश्चर्य भरा स्वर निकला।
“क्या... कैसे संभव है?“ सुयश ने पीछे से आते हुए कहा।
सुयश की आवाज सुन असलम ने दूरबीन अपनी आंखों के आगे से हटायी और पीछे देखा। उसे पीछे खड़े लारा व सुयश दिखाई दिये। असलम ने बिना कुछ कहे, दूरबीन सुयश के हाथों में पकड़ा दी।
सुयश ने भी दूरबीन को आंखों पर चढ़ा कर उस आईलैंड को देखना शुरू किया। अब सुयश के चेहरे पर भी आश्चर्य के भाव थे। वह लगभग 10 मिनट तक बारीकी से उस आईलैंड को देखता रहा और फिर होठों ही होठों में बुदबुदाया-
“वही है....बिल्कुल वही है।“
जारी रहेगा..........
Dhanyawad parkas bhai, aapke amulya review aur support ke liyeBahut hi badhiya update diya hai Raj_sharma bhai....
Nice and beautiful update....
Ise bolte hai experience Ab hum maan gaye rana sahab ki aap kaafi gaur se padh rahe haiलगता है वापस पहले देखे हुए टापू की ओर ही लौटकर दोबारा पहुंच गए
या यूं कहें कि वहीं के वहीं घूम रहे हैं गोल गोल