• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

10,168
42,741
258
कोई बात नहीं भाई मै भी व्यस्त था अपनी जीवन संगनी के संग विवाह के फेरे लेने में
अब सारी विधि पूरी करके वापसी आ रहा हूँ जल्द ही मुलाक़ात का सिलसिला शुरू होने वाला है अपना पहले की तरह से
.
जल्द मिलते है है भाई🙏🙏
बहुत बहुत बधाई DEVIL MAXIMUM भाई ।
 

Ajju Landwalia

Well-Known Member
3,470
13,623
159
# 46 .

शैफाली के शब्दों को सुन एक पल के लिए सबके रोंगटे खड़े हो गए, पर शैफाली का बोलना निरंतर जारी रहा-
“यह वही द्वीप है जिसे मैंने पहले सपने में देखा था.......यह तोता..... .....यह यहां ? ......यह मूर्ति तो एक बहुत ही खूबसूरत लड़की की है.......इसके हाथ में डोरी है.....ऐमू .....ऐमू इस डोरी से बंधा है.......पर यह क्या ?......यह तो छूट गया... ...नहीं नहीं मैंने गलत कहा....... मूर्ति ने ऐमू को छोड़ दिया....... यह..... यह पत्थरों पर बनी अजीब सी आकृतियाँ कैसी ?.......यह क्या ?........यह तो आप हैं कैप्टेन अंकल.... .....पर आप.....आप इस द्वीप पर क्या कर रहे हैं?.....आपके हाथों में यह डायरी कैसी ?......यह झोपड़ी उड़ रही है.......ये झरना... ...और.... और यह रोशनी.......ये रोशनी तो बहुत तेज है.......मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा......मैं वापस आ रही हूं..... पीछे....और पीछे......हां अब रोशनी कुछ कम हुई........यह सुनहरा मानव..... मुझे रुकने का इशारा कर रहा है....... लेकिन मैं फिर वापस आ रही हूं ........आह्ऽऽऽऽ........मेरे सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा है।“

बोलते-बोलते अचानक शैफाली ने अपना सिर पकड़ लिया। सभी जैसे सोते से जागे हों। सुयश ने आगे बढ़कर शैफाली को झकझोरा-
“क्या हुआ शैफाली ? तुम ठीक तो होना।“

शैफाली जैसे एका एक किसी सम्मोहन से बाहर आई- “क्या हुआ अंकल आप मुझे क्यों हिला रहे हैं?“

“तुम..... तुम ठीक तो हो ?“ मारथा ने आगे बढ़कर शैफाली को अपनी बाहों में ले लिया।

“क्यों ? क्या हुआ मुझे?“ शैफाली के शब्दों में आश्चर्य था- “आप लोग इतना परेशान क्यों है?“

“कुछ नहीं बेटा । तुम सुनहरे मानव व ऐमू के बारे में बता रही थी। इसलिए हम थोड़ा डर से गये थे।“ माइकल ने शैफाली के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा।

“मैं?“ शैफाली ने इस तरह से आश्चर्य व्यक्त किया, जैसे उसे कुछ समझ में ना आ रहा हो- “मैं..... सुनहरे मानव व ऐमू के बारे में बता रही थी......नहीं तो...... मैंने तो ऐसा कुछ नहीं कहा........मैं....मैं तो कह रही थी कि ऐमू नाम कुछ सुना हुआ लग रहा है।“ शैफाली के शब्दों में दुनिया भर का आश्चर्य भरा था।

“तो क्या शैफाली जो अब तक बोल रही थी, वह कोई उससे बुलवा रहा था ?“ सुयश ने होठों ही होठों में बड़बड़ाया- “क्या वह बिना सोये हुए भी सपना देख सकती है? क्या ब्रूनो किसी और को देखकर पीछे हट गया था। ऐसे ही सैकड़ों सवाल वहां मौजूद लोगों के दिमाग में घूमने लगे।

“क्या तुम्हें सचमुच यह याद नहीं कि तुम अभी क्या बोल रही थी ?“ असलम ने जेब से रुमाल निकाल कर अपने माथे पर छलक आए पसीने को पोंछते हुए कहा।

“नहीं......मुझे तो कुछ भी याद नहीं। क्या मैं वास्तव में कुछ बोल रही थी ?“ शैफाली ने अपने दिमाग पर जोर डाला।

“एक विशेष बात और भी है।“ सुयश ने सोफे से उठकर खड़े होते हुए कहा- “तुमने यह बताया कि उस रहस्यमय द्वीप पर मैं भी था। जबकि तुम बचपन से ही अंधी हो और तुम मेरा चेहरा नहीं पहचानती। फिर तुमने जो आदमी उस रहस्यमय द्वीप पर देखा, यह कैसे जाना कि वह मैं ही हूं?“

“मुझे नहीं पता कि मैंने कब आपके बारे में बताया।“ शैफाली ने अजीब से शब्दों में कहा।

ब्रूनो अब टहलता हुआ वापस शैफाली के पास जाकर बैठ गया।

असलम शैफाली की बात सुनकर इतना घबरा गया कि उसका पसीना ए.सी . रूम में भी नहीं रुक रहा था।
तभी शैफाली एका एक आश्चर्य से भर उठी। उसने अपना चेहरा असलम की ओर करते हुए अपनी नाक पर जोर दिया-

“मिस्टर असलम, आपने यही नाम बताया था ना कैप्टन अंकल।“ शैफाली के इस तरह टॉपिक चेंज करते देख, सुयश को बहुत अजीब सा महसूस हुआ।

सुयश का चेहरा अब शैफाली की ओर से हटकर असलम की ओर गया। शैफाली बिना सुयश का जवाब सुने पुनः असलम से मुखातिब होती हुई बोल उठी-

“हां तो असलम अंकल, आपके चेहरे पर कुछ पसीना आ रहा लगता है। क्या बात है आपकी तबीयत तो ठीक है?“

“हां.....मेरी तबियत को क्या हुआ?“

असलम शैफाली को अपनी ओर मुड़ता देख और घबरा गया-
“मैं.....मैं बिल्कुल ठीक हूं।“ असलम ने फिर से रुमाल से अपने चेहरे पर बह रहे पसीने को पोंछा।

“वैसे अंकल आप परफ्यूम बहुत अच्छा इस्तेमाल करते हैं।“ शैफाली के भोले से चेहरे पर अब एक नन्हीं सी मुस्कुराहट आ गयी- “संदल की खुशबू वाला परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं ना ?“ शैफाली के शब्द सुन सुयश को बहुत तेज झटका लगा। उसे तुरंत शैफाली के वह शब्द याद आ गए-
“अंकल कातिल के रुमाल से संदल स्मेल वाले सेंट की भीनी-भीनी खुशबू आ रही थी।“
लेकिन वह चुपचाप खड़ा होकर शैफाली के शब्दों को सुन रहा था।

“आपने जवाब नहीं दिया असलम अंकल।“ आप संदल स्मेल वाला सेंट इस्तेमाल करते हैं ना ?“ शैफाली ने असलम को चुप देख दोबारा से पूछ लिया।

“हां.....यह मेरा फेवरेट सेंट है।“ असलम ने जवाब दिया।

“वैसे अंकल, आप रिवाल्वर तो चलाना जानते ही होंगे?“ शैफाली ने एक नया सवाल कर दिया।

“क्या बकवास है? क्या तुम मुझे कातिल समझ रही हो ?“ असलम ने सोफे से उठते हुए चिल्ला कर कहा।

“मैंने तो अभी यह बात आप से कही भी नहीं। फिर आप इतना क्यों परेशान हैं?“ शैफाली के चेहरे पर निरंतर मुस्कान बनी हुई थी।

“मैं तो जिस समय हॉल में कत्ल हुआ, उस समय वहां था भी नहीं। उस समय तो मैं शिप के कंट्रोल रूम में था।“ असलम ने कहा।

“असलम सही कह रहा है शैफाली।“ सुयश ने बीच में आते हुए असलम का बचाव किया- “ये तो उस समय कंट्रोल रूम में था और वह भी नशे की हालत में। ऐसी हालत में यह चलकर हॉल तक नहीं पहुंच सकता था।“

“आप इतने यकीन से कैसे कह सकते हैं कैप्टन अंकल कि असलम अंकल उस समय कंट्रोल रूम में ही थे और इन्होंने नशा ज्यादा कर रखा था। क्या उस समय आप इनके साथ थे?“ शैफाली ने जिद पकड़ते हुए कहा।

“नहीं मैं तो हॉल में ही था लेकिन बहुत से लोग उस समय असलम के साथ थे, जो इस बात की गवाही दे सकते हैं।“ सुयश ने कहा।

“अभी आप कह रहे थे कि यह इतना नशे की हालत में थे कि इन्हें होश भी नहीं था।“ शैफाली ने कहा- “तो फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि इनके साथ जितने भी लोग थे, वह भी नशे की हालत में थे।“

“जी हां, आप सही कह रहीं हैं....वह सारे नशे की हालत में थे।“ अंजाने में ही सुयश के मुंह से शैफाली के लिए रेसपेक्ट भरे शब्द निकले।

“फिर आप इतने विश्वास से कैसे कह सकते हैं कि यह पूरी तरह नशे में धुत थे और सभी के साथ थे?“ शैफाली अपने लॉजिक से सभी को दूसरी दिशा में सोचने पर विवश कर रही थी- “यह भी तो हो सकता है कि इन्होंने ही सबको पीने की सलाह दी हो और जब सारे लोग नशे में धुत हो गए हों तो फिर यह धीरे से कंट्रोल रूम के बाहर आए हों और फिर हॉल में पहुंचकर इन्हों ने गोली चलाई हो और फिर तेजी से वापस आकर पुनः कंट्रोल रूम में पहुंच गए हो और फिर उसके बाद बेहोशी का नाटक करके सभी के बीच गिर पड़े हों।“

“तुम्हारी कहानी तो बहुत अच्छी है बेटे।“ असलम ने अब नॉर्मल होते हुए कहा- पर इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है और वैसे भी ड्रिंक करने के लिए मैने नहीं रोजर सर ने सबसे कहा था।“

सुयश बहुत तेजी से इस समय जाने क्या सोच रहा था। तभी ड्रेजलर दौड़ता हुआ रुम में दाखिल हुआ-

“कैप्टेन-कैप्टेन आप यहां हैं। मैंने आपको ढूंढने के लिए पूरा शिप छान मारा। तब जा कर ब्रैंडन सर से आपके बारे में पता चला।“

“क्या बात है ड्रेजलर, तुम इतना घबराए हुए क्यों हो ?“ असलम ने ड्रेजलर की तरफ देखते हुए पूछा।

“सर वो रहस्यमय द्वीप एक बार फिर हमारे रास्ते में आ गया है।“ ड्रेजलर ने घबरा कर कहा। यह खबर सुनते ही सभी के होश उड़ गए।

“असलम तुम डेक पर पहुंचो। मैं अभी ड्रेजलर के साथ वहां पहुंचता हूं।“ सुयश ने एक तरह से ड्रेजलर को भी रोकते हुए कहा।

असलम ने अजीब सी नजर सुयश पर डाली और कमरे के बाहर निकल गया। ड्रेजलर सुयश को देखते हुए, उसके अगले हुक्म का इंतजार कर रहा था।

“हां ड्रेजलर, तुम तो हमारे कंट्रोल रूम में काम करते हो ना ?“ सुयश ने ड्रेजलर से पूछा।

“जी हां !“ ड्रेजलर ने अजीब सी नजरों से सुयश को देखा। वह समझ नहीं पा रहा था कि सुयश ने उसे क्यों रोका ? और वह उससे क्या पूछना चाहता है?

“ड्रेजलर, तुम न्यू ईयर की रात उस समय भी कंट्रोल रूम में थे, जब सभी नशे की हालत में हो गए थे और ‘सुप्रीम’ रास्ता भटक गया था?“




जारी रहेगा________✍️

Bahut hi umda update he Raj_sharma Bhai,

Supreme ke raste me ek baar fir se wo tairta hua taapu aa gaya he...................

Shaifali ne fir se vahi tapu dekha sapne me, emu ke sath sath suyash ko bhi dekha

Tairta Tapu, Udti jhopdi, sunhara aadmi sabkuch to asli me ho hi chuka he.............

ye wala Aslam to vaise bhi nakli hi he..............shaifali ki tark bilkul sahi he.......

Nashe me to sabhi the hi............isi beech is wale aslma ne khun kar diya hoga.........

Keep rocking Bro
 

Ajju Landwalia

Well-Known Member
3,470
13,623
159
कोई बात नहीं भाई मै भी व्यस्त था अपनी जीवन संगनी के संग विवाह के फेरे लेने में
अब सारी विधि पूरी करके वापसी आ रहा हूँ जल्द ही मुलाक़ात का सिलसिला शुरू होने वाला है अपना पहले की तरह से
.
जल्द मिलते है है भाई🙏🙏

Jivan ka naya adhyay shuru karne par Hardik Shubhkamnaye DEVIL MAXIMUM Bhai
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,760
54,242
259
इसलिए तो ये सच्चा वाला दोस्त है....


आपकी बारे में जानकारी रखता है कि बुलाने पर क्या हो सकता है 😂😂😂😂😂😂
Isi liye DEVIL MAXIMUM ne bulaya hi nahi :slap:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,760
54,242
259
Bahut hi umda update he Raj_sharma Bhai,

Supreme ke raste me ek baar fir se wo tairta hua taapu aa gaya he...................

Shaifali ne fir se vahi tapu dekha sapne me, emu ke sath sath suyash ko bhi dekha

Tairta Tapu, Udti jhopdi, sunhara aadmi sabkuch to asli me ho hi chuka he.............

ye wala Aslam to vaise bhi nakli hi he..............shaifali ki tark bilkul sahi he.......

Nashe me to sabhi the hi............isi beech is wale aslma ne khun kar diya hoga.........

Keep rocking Bro
Bilkul bhi ho sakta hai ki aslam ka prda fas ho jaye, shefali itna kuch kaise dekh sakti hai? Iska khulaasa thoda samay lagega,wo dweep aisa kya hai? Iska bhi aage pata chalega, Thank you very much for your wonderful review and support bhai :thanx:
 
10,168
42,741
258
इस बार शैफाली ने दिवास्वप्न देखा और वह भी कई लोगों के बीच मे । लेकिन इस बार वह सपनों को जुबान भी दे रही थी इसलिए यह स्वप्न एक तरह से लाइव स्वप्न हो गया था ।
पर मुश्किल यह है कि इन स्वप्न के बारे मे न ही शैफाली को कुछ अता पता है और न ही वहां पर मौजूद लोगों के दिमाग मे कुछ समझ आया है । वैसे मेरे समझ मे भी कुछ नही आया ।
लेकिन एक जो चीज समझ मे आया वह यह कि एक अंधी लड़की इस जहाज पर मौजूद प्रत्येक व्यक्तियों से बेहतर देख सकती है , समझ सकती है , सूंघ सकती है , फील कर सकती है , पजल हल कर सकती है , इनवेस्टिगेशन कर सकती है और वह सभी कार्य कर सकती है जिसे सौ पचास आदमी मिलकर भी न कर पाएं !
असलम एक अपराधी है यह राइटर साहब के प्वाइंट ऑफ भिव से रीडर्स को पहले ही पता चल चुका है । लेकिन उसके अपराध को अपराध साबित करना इस शिप पर मौजूद सभी शख्सियत , सभी लोग , सभी कर्मचारी मे कोई कर सका तो वह शैफाली ही थी । लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि हमारे कथित डिटेक्टिव / कैप्टन साहब अभी भी अपने सिर के बाल सहलाने मे लगे है ।

कैप्टन साहब को अब यह मान भी लेना चाहिए कि इस जहाज की मंजिल यह आइलैंड ही है । जब ओखली मे सिर दे ही दिया तो मूसल से डर कैसा !

खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
 
Last edited:

dhalchandarun

[Death is the most beautiful thing]
4,327
8,614
144
# 46 .

शैफाली के शब्दों को सुन एक पल के लिए सबके रोंगटे खड़े हो गए, पर शैफाली का बोलना निरंतर जारी रहा-
“यह वही द्वीप है जिसे मैंने पहले सपने में देखा था.......यह तोता..... .....यह यहां ? ......यह मूर्ति तो एक बहुत ही खूबसूरत लड़की की है.......इसके हाथ में डोरी है.....ऐमू .....ऐमू इस डोरी से बंधा है.......पर यह क्या ?......यह तो छूट गया... ...नहीं नहीं मैंने गलत कहा....... मूर्ति ने ऐमू को छोड़ दिया....... यह..... यह पत्थरों पर बनी अजीब सी आकृतियाँ कैसी ?.......यह क्या ?........यह तो आप हैं कैप्टेन अंकल.... .....पर आप.....आप इस द्वीप पर क्या कर रहे हैं?.....आपके हाथों में यह डायरी कैसी ?......यह झोपड़ी उड़ रही है.......ये झरना... ...और.... और यह रोशनी.......ये रोशनी तो बहुत तेज है.......मुझे कुछ दिखाई नहीं दे रहा......मैं वापस आ रही हूं..... पीछे....और पीछे......हां अब रोशनी कुछ कम हुई........यह सुनहरा मानव..... मुझे रुकने का इशारा कर रहा है....... लेकिन मैं फिर वापस आ रही हूं ........आह्ऽऽऽऽ........मेरे सिर में बहुत तेज दर्द हो रहा है।“

बोलते-बोलते अचानक शैफाली ने अपना सिर पकड़ लिया। सभी जैसे सोते से जागे हों। सुयश ने आगे बढ़कर शैफाली को झकझोरा-
“क्या हुआ शैफाली ? तुम ठीक तो होना।“

शैफाली जैसे एका एक किसी सम्मोहन से बाहर आई- “क्या हुआ अंकल आप मुझे क्यों हिला रहे हैं?“

“तुम..... तुम ठीक तो हो ?“ मारथा ने आगे बढ़कर शैफाली को अपनी बाहों में ले लिया।

“क्यों ? क्या हुआ मुझे?“ शैफाली के शब्दों में आश्चर्य था- “आप लोग इतना परेशान क्यों है?“

“कुछ नहीं बेटा । तुम सुनहरे मानव व ऐमू के बारे में बता रही थी। इसलिए हम थोड़ा डर से गये थे।“ माइकल ने शैफाली के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा।

“मैं?“ शैफाली ने इस तरह से आश्चर्य व्यक्त किया, जैसे उसे कुछ समझ में ना आ रहा हो- “मैं..... सुनहरे मानव व ऐमू के बारे में बता रही थी......नहीं तो...... मैंने तो ऐसा कुछ नहीं कहा........मैं....मैं तो कह रही थी कि ऐमू नाम कुछ सुना हुआ लग रहा है।“ शैफाली के शब्दों में दुनिया भर का आश्चर्य भरा था।

“तो क्या शैफाली जो अब तक बोल रही थी, वह कोई उससे बुलवा रहा था ?“ सुयश ने होठों ही होठों में बड़बड़ाया- “क्या वह बिना सोये हुए भी सपना देख सकती है? क्या ब्रूनो किसी और को देखकर पीछे हट गया था। ऐसे ही सैकड़ों सवाल वहां मौजूद लोगों के दिमाग में घूमने लगे।

“क्या तुम्हें सचमुच यह याद नहीं कि तुम अभी क्या बोल रही थी ?“ असलम ने जेब से रुमाल निकाल कर अपने माथे पर छलक आए पसीने को पोंछते हुए कहा।

“नहीं......मुझे तो कुछ भी याद नहीं। क्या मैं वास्तव में कुछ बोल रही थी ?“ शैफाली ने अपने दिमाग पर जोर डाला।

“एक विशेष बात और भी है।“ सुयश ने सोफे से उठकर खड़े होते हुए कहा- “तुमने यह बताया कि उस रहस्यमय द्वीप पर मैं भी था। जबकि तुम बचपन से ही अंधी हो और तुम मेरा चेहरा नहीं पहचानती। फिर तुमने जो आदमी उस रहस्यमय द्वीप पर देखा, यह कैसे जाना कि वह मैं ही हूं?“

“मुझे नहीं पता कि मैंने कब आपके बारे में बताया।“ शैफाली ने अजीब से शब्दों में कहा।

ब्रूनो अब टहलता हुआ वापस शैफाली के पास जाकर बैठ गया।

असलम शैफाली की बात सुनकर इतना घबरा गया कि उसका पसीना ए.सी . रूम में भी नहीं रुक रहा था।
तभी शैफाली एका एक आश्चर्य से भर उठी। उसने अपना चेहरा असलम की ओर करते हुए अपनी नाक पर जोर दिया-

“मिस्टर असलम, आपने यही नाम बताया था ना कैप्टन अंकल।“ शैफाली के इस तरह टॉपिक चेंज करते देख, सुयश को बहुत अजीब सा महसूस हुआ।

सुयश का चेहरा अब शैफाली की ओर से हटकर असलम की ओर गया। शैफाली बिना सुयश का जवाब सुने पुनः असलम से मुखातिब होती हुई बोल उठी-

“हां तो असलम अंकल, आपके चेहरे पर कुछ पसीना आ रहा लगता है। क्या बात है आपकी तबीयत तो ठीक है?“

“हां.....मेरी तबियत को क्या हुआ?“

असलम शैफाली को अपनी ओर मुड़ता देख और घबरा गया-
“मैं.....मैं बिल्कुल ठीक हूं।“ असलम ने फिर से रुमाल से अपने चेहरे पर बह रहे पसीने को पोंछा।

“वैसे अंकल आप परफ्यूम बहुत अच्छा इस्तेमाल करते हैं।“ शैफाली के भोले से चेहरे पर अब एक नन्हीं सी मुस्कुराहट आ गयी- “संदल की खुशबू वाला परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं ना ?“ शैफाली के शब्द सुन सुयश को बहुत तेज झटका लगा। उसे तुरंत शैफाली के वह शब्द याद आ गए-
“अंकल कातिल के रुमाल से संदल स्मेल वाले सेंट की भीनी-भीनी खुशबू आ रही थी।“
लेकिन वह चुपचाप खड़ा होकर शैफाली के शब्दों को सुन रहा था।

“आपने जवाब नहीं दिया असलम अंकल।“ आप संदल स्मेल वाला सेंट इस्तेमाल करते हैं ना ?“ शैफाली ने असलम को चुप देख दोबारा से पूछ लिया।

“हां.....यह मेरा फेवरेट सेंट है।“ असलम ने जवाब दिया।

“वैसे अंकल, आप रिवाल्वर तो चलाना जानते ही होंगे?“ शैफाली ने एक नया सवाल कर दिया।

“क्या बकवास है? क्या तुम मुझे कातिल समझ रही हो ?“ असलम ने सोफे से उठते हुए चिल्ला कर कहा।

“मैंने तो अभी यह बात आप से कही भी नहीं। फिर आप इतना क्यों परेशान हैं?“ शैफाली के चेहरे पर निरंतर मुस्कान बनी हुई थी।

“मैं तो जिस समय हॉल में कत्ल हुआ, उस समय वहां था भी नहीं। उस समय तो मैं शिप के कंट्रोल रूम में था।“ असलम ने कहा।

“असलम सही कह रहा है शैफाली।“ सुयश ने बीच में आते हुए असलम का बचाव किया- “ये तो उस समय कंट्रोल रूम में था और वह भी नशे की हालत में। ऐसी हालत में यह चलकर हॉल तक नहीं पहुंच सकता था।“

“आप इतने यकीन से कैसे कह सकते हैं कैप्टन अंकल कि असलम अंकल उस समय कंट्रोल रूम में ही थे और इन्होंने नशा ज्यादा कर रखा था। क्या उस समय आप इनके साथ थे?“ शैफाली ने जिद पकड़ते हुए कहा।

“नहीं मैं तो हॉल में ही था लेकिन बहुत से लोग उस समय असलम के साथ थे, जो इस बात की गवाही दे सकते हैं।“ सुयश ने कहा।

“अभी आप कह रहे थे कि यह इतना नशे की हालत में थे कि इन्हें होश भी नहीं था।“ शैफाली ने कहा- “तो फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि इनके साथ जितने भी लोग थे, वह भी नशे की हालत में थे।“

“जी हां, आप सही कह रहीं हैं....वह सारे नशे की हालत में थे।“ अंजाने में ही सुयश के मुंह से शैफाली के लिए रेसपेक्ट भरे शब्द निकले।

“फिर आप इतने विश्वास से कैसे कह सकते हैं कि यह पूरी तरह नशे में धुत थे और सभी के साथ थे?“ शैफाली अपने लॉजिक से सभी को दूसरी दिशा में सोचने पर विवश कर रही थी- “यह भी तो हो सकता है कि इन्होंने ही सबको पीने की सलाह दी हो और जब सारे लोग नशे में धुत हो गए हों तो फिर यह धीरे से कंट्रोल रूम के बाहर आए हों और फिर हॉल में पहुंचकर इन्हों ने गोली चलाई हो और फिर तेजी से वापस आकर पुनः कंट्रोल रूम में पहुंच गए हो और फिर उसके बाद बेहोशी का नाटक करके सभी के बीच गिर पड़े हों।“

“तुम्हारी कहानी तो बहुत अच्छी है बेटे।“ असलम ने अब नॉर्मल होते हुए कहा- पर इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है और वैसे भी ड्रिंक करने के लिए मैने नहीं रोजर सर ने सबसे कहा था।“

सुयश बहुत तेजी से इस समय जाने क्या सोच रहा था। तभी ड्रेजलर दौड़ता हुआ रुम में दाखिल हुआ-

“कैप्टेन-कैप्टेन आप यहां हैं। मैंने आपको ढूंढने के लिए पूरा शिप छान मारा। तब जा कर ब्रैंडन सर से आपके बारे में पता चला।“

“क्या बात है ड्रेजलर, तुम इतना घबराए हुए क्यों हो ?“ असलम ने ड्रेजलर की तरफ देखते हुए पूछा।

“सर वो रहस्यमय द्वीप एक बार फिर हमारे रास्ते में आ गया है।“ ड्रेजलर ने घबरा कर कहा। यह खबर सुनते ही सभी के होश उड़ गए।

“असलम तुम डेक पर पहुंचो। मैं अभी ड्रेजलर के साथ वहां पहुंचता हूं।“ सुयश ने एक तरह से ड्रेजलर को भी रोकते हुए कहा।

असलम ने अजीब सी नजर सुयश पर डाली और कमरे के बाहर निकल गया। ड्रेजलर सुयश को देखते हुए, उसके अगले हुक्म का इंतजार कर रहा था।

“हां ड्रेजलर, तुम तो हमारे कंट्रोल रूम में काम करते हो ना ?“ सुयश ने ड्रेजलर से पूछा।

“जी हां !“ ड्रेजलर ने अजीब सी नजरों से सुयश को देखा। वह समझ नहीं पा रहा था कि सुयश ने उसे क्यों रोका ? और वह उससे क्या पूछना चाहता है?

“ड्रेजलर, तुम न्यू ईयर की रात उस समय भी कंट्रोल रूम में थे, जब सभी नशे की हालत में हो गए थे और ‘सुप्रीम’ रास्ता भटक गया था?“




जारी रहेगा________✍️
Oh Aslam! Ye nakli wala Aslam ship par kab se hai aur asli wala Aslam ship par aaya hi nahi hai.

Kya sare kand ke pichhe Aslam hai waise ye bahut pahle se lag raha hai Aslam, Aslam yadi katil hai to uska ye kahna ki wo control room mein tha use shak ke ghere mein dalta hai. Kya ship par koi aur bhi hai jo Sandal use karta hai?? Yadi nahi hai to Aslam guilty hai.
Waise ye Aslam ship par real Aslam ke jagah par kyon aaya hai aur ship wale jo khud ko Aslam bata raha hai uska real name kya hai??

Waise Bruno ka mystery kya hai jo wo baar baar Shefali se dur chala jata hai??

Aur ye island par captain uncle ki figure Kahan se aa gayi?? Ab ye scientific story ko chhod kar past life jaisi story lagne lagi hai.

Well Nice 👍 and beautiful ❤️ 😍 update brother.
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,760
54,242
259
इस बार शैफाली ने दिवास्वप्न देखा और वह भी कई लोगों के बीच मे । लेकिन इस बार वह सपनों को जुबान भी दे रही थी इसलिए यह स्वप्न एक तरह से लाइव स्वप्न हो गया था ।
पर मुश्किल यह है कि इन स्वप्न के बारे मे न ही शैफाली को कुछ अता पता है और न ही वहां पर मौजूद लोगों के दिमाग मे कुछ समझ आया है । वैसे मेरे समझ मे भी कुछ नही आया ।
लेकिन एक जो चीज समझ मे आया वह यह कि एक अंधी लड़की इस जहाज पर मौजूद प्रत्येक व्यक्तियों से बेहतर देख सकती है , समझ सकती है , सूंघ सकती है , फील कर सकती है , पजल हल कर सकती है , इनवेस्टिगेशन कर सकती है और वह सभी कार्य कर सकती है जिसे सौ पचास आदमी मिलकर भी न कर पाएं !
असलम एक अपराधी है यह राइटर साहब के प्वाइंट ऑफ भिव से रीडर्स को पहले ही पता चल चुका है । लेकिन उसके अपराध को अपराध साबित करना इस शिप पर मौजूद सभी शख्सियत , सभी लोग , सभी कर्मचारी मे कोई कर सका तो वह शैफाली ही थी । लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि हमारे कथित डिटेक्टिव / कैप्टन साहब अभी भी अपने सिर के बाल सहलाने मे लगे है ।

कैप्टन साहब को अब यह मान भी लेना चाहिए कि इस जहाज की मंजिल यह आइलैंड ही है । जब ओखली मे सिर दे ही दिया तो मूसल से डर कैसा !

खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
Aapke samajh me shefaali ke sapno ke baare me kuch is liye nahi aaya ki abhi aapko ye pata nahi hai ķi wo aisa kaise kar sakti hai?:hmm: Per abhi usko batane ka samay nahi aaya bhai ji, bhavnaao ko samjho:pray: Shefaali ke pas bas aankhe hi nahi hai, baaki saari cheejo me wo sabse badhkar hai, bhale hi suyash ko bhi shak ho, lekin bina pukhta saboot kisi ko dosi saabit nahi kiya ja sakta, uper se wo abhi is samay barmuda triangle 🔺️ jaisi khatarnak jagah fase hue hai, :dazed: Captain maane ya na maane hona wahi hai jo in sabki niyti me likha hai, bas thoda sabar aur bhai, Fir kuch cheeje samajh me aane lag jayengi :declare:
AAPKE IS KHOOBSURAT Review Ke Liye Bohot Bohot Dhanyawad Bhai ji
:hug:
 
Last edited:

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,760
54,242
259
Oh Aslam! Ye nakli wala Aslam ship par kab se hai aur asli wala Aslam ship par aaya hi nahi hai.

Kya sare kand ke pichhe Aslam hai waise ye bahut pahle se lag raha hai Aslam, Aslam yadi katil hai to uska ye kahna ki wo control room mein tha use shak ke ghere mein dalta hai. Kya ship par koi aur bhi hai jo Sandal use karta hai?? Yadi nahi hai to Aslam guilty hai.
Waise ye Aslam ship par real Aslam ke jagah par kyon aaya hai aur ship wale jo khud ko Aslam bata raha hai uska real name kya hai??

Waise Bruno ka mystery kya hai jo wo baar baar Shefali se dur chala jata hai??

Aur ye island par captain uncle ki figure Kahan se aa gayi?? Ab ye scientific story ko chhod kar past life jaisi story lagne lagi hai.

Well Nice 👍 and beautiful ❤️ 😍 update brother.
In saare kyo?? Me se ek kyo? Ka jabaab peeche updates me de chuka hu ki aslam ship per kyo? Or kaha se aaya, baaki wale kyo ka jabaab samay aane per hi mil sakta hai bhai👍 bruno ki koi mystery nahi hai bhai:shhhh:Jaanver kuch aisa dekh ya mahsoos kar sakte hai jo aam insaan nahi:nope: Waise bhi ye wk lambi story hai, jiska jabaab itni jaldi nahi mil sakta:declare:To dhaarya banaye rakhe, sath bane rahiye, har sawal ka jabaab milega, mere khayal se 5-7 update ke baad se cheeje samajh me aane lag jayegi, yahi SANJU ( V. R. ) bhai ko bhi samjha raha tha, to bhai thoda sabar karna hi padega,
Thank you very much for your wonderful review and support bhai :thanx:
 
Top