• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

303
399
64


Try this story...
Summery : yeh kahani ek bhai ki hai jo apni bhen ko chup kar nigrani karta hai ..unka picha karta hai .. kahi unki behan ka kisi ke sath chakkar toh nhi chal raha ... Or ek din wo esi chij dekhta hai apni bheno ke bare main jis se wo puri tarah change ho jata hai ....

This story is about a brother who secretly show his sister... follows them... is his sister having an affair with someone... and one day he sees the samething happening with his sisters
 
  • Like
Reactions: Napster

Iron Man

Try and fail. But never give up trying
42,746
111,134
304
# 48
चैपटर-15 6 जनवरी 2002, रविवार, 17:30;

‘सुप्रीम’ मंथर गति से उस रहस्यमय द्वीप से दूर होता जा रहा था। सारे यात्री शाम होने की वजह से डेक को खाली कर अपने रूम की ओर जाने लगे।

सुयश अब भी डेक पर खड़ा था। वह शांत भाव से उछलती हुई लहरों को देख रहा था। उसके साथ जेनिथ, तौफीक, ऐलेक्स, क्रिस्टी , अलबर्ट, असलम, जैक, जॉनी, ब्रैंडन और ड्रेजलर भी खड़े थे।

“कैप्टन इस द्वीप का रहस्य समझ में नहीं आ रहा है।“ जेनिथ ने कहा।

“मिस जेनिथ, वैसे ‘सुप्रीम’ पर जितनी घटनाएं अभी तक घटी हैं। अगर हम वह सब समझने की कोशिश भी करें तो भी हम उसे नहीं समझ सकते। इसलिए अच्छा यही है इस सिर्फ अपने आप को खतरों से बचाने की कोशिश करें ना कि घट रही घटनाओं के पीछे दिमाग लगाने की।“ सुयश ने कहा।

“आप सही कह रहे हैं कैप्टेन।“ इस बार क्रिस्टी ने बोलते हुए कहा- “बीती बातों को भूलकर आगे आने वाले समय के बारे में हमें सोचना चाहिए।“

“वैसे कैप्टन, आपका ऐमू के बारे में क्या ख्याल है?“ तौफीक ने सुयश को ऐमू की याद दिलाते हुए कहा।

ऐमू का नाम सुन सुयश को झटका लगा-
“ऐमू......ऐमू के बारे में तो मैं भूल ही गया था.........ब्रैंडन जरा जा कर देखो ऐमू इस समय कहां है?“ ब्रैंडन सुयश की बात सुन उस ओर चल दिया, जिधर ऐमू को रखा गया था।

“वैसे ऐमू भी कम रहस्यमय नहीं है। क्यों कि वह आया था उसी द्वीप की दिशा से ही।“ ऐलेक्स ने कहा।

“जाने क्यों मुझे बार-बार ऐसा लगता है कि वो ऐमू हमें सिर्फ भटकाने के लिए ही आया था। क्यो कि जब से हम उस सुनहरे मानव के इशारे की दिशा में चले थे, हम पर कोई मुसीबत नहीं आयी थी। पर ऐमू की दिशा में चलते ही हमें पुनः वह द्वीप मिल गया।“ असलम ने कहा।

“एक बात हमने और नोटिस की कैप्टेन।“ क्रिस्टी ने कहा- “वह ऐमू जबसे हमें दिखा था, हम उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। पर वह पकड़ में नहीं आ रहा था। लेकिन जाने क्यों आपको देखते ही, वह आपको ‘दोस्त मिल गया-दोस्त मिल गया ‘ कहते हुए, आपके पास आ गया। इन सारी बातों में कुछ ना कुछ तो रहस्य है ही ?“

“यह बात तो मैंने भी महसूस की थी।“ ऐलेक्स ने क्रिस्टी की बात पर मुहर लगाई।

ये लोग बात करने में व्यस्त थे, पर असलम अपनी आंखों पर दूरबीन चढ़ा, दूर-दूर तक सागर की लहरों को देख रहा था। अचानक उसे बहुत दूर बादलों की एक टुकड़ी दिखाई दी। असलम ने अपनी दूरबीन को पुनः एडजस्ट करके उस दिशा में देखा-
“माई गॉड! कैप्टेन हमें शिप को वापस मोड़ना होगा।“ सभी हैरानी से असलम को देखने लगे।

“कैप्टेन हम जिस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, उस ओर काफी दूरी पर मुझे कुछ काले बादल से नजर आ रहे हैं। मुझे लगता है आगे मौसम बहुत खराब है। हमें उस दिशा में नहीं बढ़ना चाहिए।“ असलम ने दूरबीन आंखों पर चढ़ाए-चढ़ाए ही अपनी बात कम्प्लीट की।

सुयश ने लगभग झपटने के अंदाज में असलम से दूरबीन छीन ली व उस दिशा में देखने लगा जिधर अभी असलम देख रहा था। बादल बहुत ही खतरनाक दिख रहे थे।

“ओ....नो.....आगे तो मौसम बहुत ही खराब है। इतने भयानक बादल तो मैंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखे। बहुत ही जबरदस्त तूफान आने के आसार हैं। अगर हमारा शिप इस तूफान में फंस गया, तो हमारा बचना बिल्कुल ना मुमकिन है। हवा का बहाव भी हमारी तरफ है और वह बहुत तेज भी है। अगर इसी तरह हमारा शिप चलता रहा तो तूफान 35 से 40 मिनट में हम तक पहुंच जाएगा।..........असलम तुरंत वॉकी-टॉकी सेट दो।“ इतना कहकर सुयश ने असलम की ओर हाथ बढ़ाया।

असलम ने जेब से वॉकी-टॉकी सेट निकालकर सुयश के हाथों में रख दिया। सुयश ने वॉकी-टॉकी सेट के एरियल को खींचकर बाहर निकाला और उसे ऑन कर दिया।

“हैलो......कंट्रोल रूम। मैं कैप्टेन सुयश बोल रहा हूं।“

“हैलो....यस कैप्टेन।“ दूसरी तरफ से आवाज आयी।

“तुरंत अपने शिप को विपरीत दिशा में मोड़ लो। हम से लगभग 40 मील दूर एक भयंकर तूफान तेजी से हमारी तरफ बढ़ रहा है।“ सुयश ने कहा।

“तूफान......वह भी 40 मील दूर... ... असंभव।“ उधर से एक महीन आवाज सुनाई दी- “कैप्टेन हमारा तूफान की सूचना देने वाला यंत्र बिल्कुल सामान्य बता रहा है। शायद आपको किसी ने गलत सूचना दे दी है। हमारे यंत्र के हिसाब से अभी दूर-दूर तक मौसम साफ है।“

“मैं जो कह रहा हूं वह करो......।“ सुयश ने लगभग चिल्लाने वाले स्वर में कहा- “तूफान हमें बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा है......शिप को तुरंत मोड़ो।“

“ओ.के. सर।“ उधर से घबराई आवाज आयी।

इतना कहकर सुयश ने वॉकी-टॉकी का स्विच ऑफ कर दिया और पुनः तूफान को देखने लगा, जो अब बिना दूरबीन के नार्मल आँखों से भी दिखने लगा था।

तभी ‘सुप्रीम’ को एक झटका लगा और वह मुड़ना शुरू हो गया। बादल बहुत तेजी से ‘सुप्रीम’ की ओर बढ़ रहे थे। अब तो घनघोर काले बादलों के बीच कड़कती हुई बिजली भी सभी को साफ दिख रही थी। बादल के गरजने का शोर भी थोड़ा-थोड़ा सुनाई देने लगा था।

तभी ब्रैंडन दौड़ता हुआ वहां पहुंचा, पर अब उसकी नजरें उस भयंकर तूफान पर थीं, जो साक्षात मौत बनकर उनकी तरफ तेजी से बढ़ रही थीं।

“क्या हुआ ब्रैंडन? ऐमू कहां है?“ सुयश ने भयभीत ब्रैंडन की ओर देखते हुए पूछा।

“ऐमू अपनी जगह पर नहीं है कैप्टेन, सिक्योरिटी के लोगों का कहना है कि उन्होंने उसे मिर्चे और टमाटर खिलाए और उस पर बराबर नजर भी रखे हुए थे। तभी उन्होंने बाहर शोर की आवाज सुनी। यह आवाज उस भीड़ से हो रही थी, जिसने उस द्वीप को देख लिया था। सिक्योरिटी के लोग भी अपनी इच्छा को दबा नहीं पाये और उस द्वीप को देखने चले गए। लेकिन जब वह वापस लौटे तो ऐमू अपनी जगह से गायब था।“

“मुझको पता था कि वह अब नहीं मिलेगा। क्यों कि उसका काम पूरा हो चुका है। उसने हमें पुनः भटका दिया है।“ सुयश ने कहा।

‘सुप्रीम’अब फुल स्पीड से चल रहा था और काले बादल उसका किसी भूत की तरीके से पीछा कर रहे थे।

“यह बादल तो हमें किसी बूमरैंग या फिर इंद्रधनुष की भांति, तीन तरफ से घेर रहे हैं।“ जॉनी जिसका नशा अब पूरी तरह से उड़ चुका था, बादलों को देखता हुआ बोला।

“सही कह रहे हो, यह बादल तो बहुत अजीब से हैं।“ जैक ने कहा- “मैने अपनी पूरी जिंदगी में आज तक कभी ऐसे बादल नहीं देखे।“

शिप बहुत तेजी से चल रहा था, पर बादलों की स्पीड उनसे तेज थी। इसलिए वह बहुत तेजी से उनके पास आ रहे थे। तभी सामने वही द्वीप फिर से किसी दैत्याकार जिन्न की भांति दिखाई दिया।

अब हवाएं भी बहुत तेज हो चुकीं थीं। समुद्र की लहरें सैकड़ों फुट ऊपर उछल रहीं थीं। रह-रहकर अजीब सी फ्लैशलाइट बिखेरती बिजली बादलों में कड़क रही थी। घने काले बादलों की वजह से चारों ओर घोर अंधकार हो गया था।

“शिप की सारी सर्च लाइट्स ऑन कर दो......क्विक....मूव........ क्यों कि तूफान बहुत खतरनाक है........ हवा भी बहुत तेज है......जल्दी करो।“ सुयश वॉकी- टॉकी सेट पर तेजी से चीखा।

“कैप्टेन, बादल हमें तीन तरफ से घेर रहें हैं और चौथी दिशा में वही द्वीप है। अब हमारे पास उस द्वीप पर जाने के सिवा और कोई चारा नहीं है। जल्दी आर्डर दीजिए। हमें क्या करना है?।“ असलम ने चिल्लाकर कहा, क्यों कि आंधी और तूफान की वजह से अब आवाज सुनाई नहीं दे रही थी।

सुयश ने एक बार फिर उन पास आ रहे बादलों को देखा और फिर हथियार डालते हुए बोला-

“अगर हम इस तूफान में फंस गये, तो किसी का भी जिंदा बचना मुश्किल है। मोड़ दो....... सुप्रीम को इस रहस्यमय द्वीप की ओर मोड़ दो .....अब हमारे पास कोई चारा नहीं है, द्वीप पर जाने के सिवा।“

सुयश का आर्डर मिलते ही असलम ने तुरंत वह आर्डर कंट्रोल रूम को भेज दिया। अब शिप तेजी से उस रहस्यमय द्वीप की ओर बढ़ने लगा। बादल अब शिप के काफी पास आ गए थे।

हवा में ऊंचे-ऊंचे उछलती समुद्र की लहरों से इतना भयानक शोर हो रहा था, मानो आज प्रलय निश्चित हो। ऐसा लग रहा था कि जैसे वह बादल इनका पीछा कर रहे हों।

शिप के सभी यात्री अपने-अपने कमरों में अपने ईश्वर को याद कर रहे थे। किसी ने भी मौत को इतने पास से नहीं देखा था।

“कैप्टेन हमें लाइफ बोट्स को रेडी कर लेना चाहिए क्यों कि इतना बड़ा शिप द्वीप के किनारे तक नहीं जा सकता।“ अलबर्ट ने चीखते हुए सुयश को समझाया।

अलबर्ट की बात सुन ब्रैंडन ने बिना सुयश के कहे ही अपनी सिक्योरिटी के सारे आदमियों को लाइफ बोट्स उतारने के काम पर लगा दिया। तेजी से सैकड़ों आदमी लाइफ बोट को उतारने में जुट गए।

किसी अंजानी आशंका को सोच शिप के सारे कर्मचारी सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट भी बांटने लगे। वह रहस्यमय द्वीप शनैः-शनैः पास आता जा रहा था। बादल अब शिप के ऊपर तक आ गये थे। बिजली की तेज चमक व गड़गड़ाहट सभी के दिलों में दहशत भर रही थी।

सुप्रीम भी अब लहरों का सामना नहीं कर पा रहा था। वह किसी कागज के जहाज की भांति लहरों पर डोल रहा था। सुयश सहित अब सभी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ उस रहस्यमय द्वीप पर थीं।

पहले जिस द्वीप से वह दूर भागना चाहते थे, अब उसी के पास जल्द से जल्द पहुंचने के लिए उतावले हो रहे थे। अब द्वीप की दूरी मात्र 3 मील रह गई थी। सभी के दिल अंजानी आशंका के कारण तेजी से धड़क रहे थे। .................................. ...........................................



जारी रहेगा_________✍️
Shaandar jabardast Romanchak Update 👌 💓
Kahte hai honi Anhoni koi taal nahi sakta hai 😏 Suyesh ko aakhir me ship 🚢 rahshyamayi Island pe le jana pada .
 

Iron Man

Try and fail. But never give up trying
42,746
111,134
304
# 49 .

“मॉम क्या हम मर जाएंगे।“ एक नन्हें से बच्चे ने अपनी भोली सी जुबान से अपनी मां से पूछा।

“नहीं बेटा ! कौन कहता है? हम जल्द ही किनारे तक पहुंच जाएंगे।“

मां की आवाज में एक भर्राहट थी- “वहां तुम्हारे पापा हमारा इंतजार कर रहे होंगे। वह तुम्हारे लिए ढेर सारी चॉकलेट व मिठाईयां लेकर आएंगे।“ ....................................................................................................
“क्रिस! क्या हमारा बच्चा जमीन को देख सकेगा या फिर वह इस दुनिया में आने से पहले ही मर जाएगा ?“ एक गर्भवती महिला ने कहा।

“नहीं -नहीं हमारे बच्चे को कुछ नहीं होगा.....वह जन्म लेगा और दुनिया देखेगा.......हम उसका नाम “आर्किड रखेंगे।“ कहते-कहते क्रिस ने अपनी पत्नी को कसकर गले से लगा लिया। .................................................................................................... “देखो बच्चों, ईश्वर ने कहा है कि हमें हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए।“ फादर एंजलीनो ऐसे समय में भी कुछ लोगों को इकट्ठा करके अपना काम कर रहे थे-

“जो मनुष्य सच्चाई का साथ देता है, मौत उसे छू भी नहीं सकती। गॉड सब कुछ देखता है, वह हमेशा अच्छे लोगों के साथ रहता है। इस दुनिया में एक समय कुछ भी नहीं था...... थे तो सिर्फ और सिर्फ गॉड। फिर उन्होंने इस खूबसूरत सी दुनिया को बनाया। पेड़-पौधे, जीव-जंतु बनाने के बाद उन्होंने अपनी सबसे अद्वितीय रचना मनुष्य को बनाया। उन्होंने मनुष्य को मुश्किल से मुश्किल खतरों का सामना करने के लिए हौसला दिया। मनुष्य ने अपने अच्छे कर्मों से इस सृष्टि को सुंदर बनाया। एक दिन फिर सब कुछ खत्म हो जाएगा। रह जाएंगे तो केवल वह अच्छे लोग जो सच्चे दिल से गॉड को याद करते हैं।“

फादर एंजलीनो के मुख से निकले स्वर, इस खतरनाक मौसम व समय में भी सभी को बांधे हुए थे- “इसलिए सभी लोग अपने सच्चे दिल से गॉड को याद करो। वह अवश्य कोई रास्ता निकालेंगे।“ सभी आंख बंद किए हुए गॉड को याद करने लगे ................................................................................................ “इक्सक्यूज मी मिस फ्लोरिडा।“ वेटर ने आगे जाती हुई एक खूबसूरत लड़की को आवाज दी- “यह लाइफ जैकेट आपके लिए।“

“थैंक यू मिस्टर..........।“ फ्लोरिडा ने वेटर का नाम जानना चाहा।

“नाम जानकर अब क्या करेंगी मिस ......।“ कहते हुए वेटर पलट कर जाने लगा। लेकिन फिर कुछ सोचकर वह पलटा- “वैसे मैं आपसे एक बात बताना चाहता हूं।“

“बताइए....।“ फ्लोरिडा ने कहा।

“मैं इस शिप पर एक छोटा सा वेटर हूं। मैंने आपको पहली बार न्यूयॉर्क के ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लेते हुए देखा था। जब वनर्सके नाम की जगह आपका नाम पुकारा गया तो मैं बहुत खुश हो गया। जब मुझे पता चला कि आप को इनाम में इसी शिप से ऑस्ट्रेलिया का टूर मिला है तो मैंने इस शिप पर वेटर की नौकरी कर ली। सोचा था शायद एक बार आपसे बात हो जाए और लीजिए आज वह मुराद भी पूरी हो गयी.... ....एक्चुली मैं आपको जान से भी ज्यादा प्यार करता हूं। आई लव यू मिस फ्लोरिडा।“ कहते कहते वेटर की आवाज भर्रा गई और वह पलट कर जाने लगा।

फ्लोरिडा उसे जाते हुए गौर से देखने लगी। उसकी आँखों में अजीब से भाव थे।

“इक्सक्यूज मी मिस्टर अननोन..... ....।“ फ्लोरिडा ने वेटर को पीछे से आवाज दी।

वेटर आश्चर्य से पलटा और धीरे-धीरे चलता हुआ फ्लोरिडा के पास आ गया।

“आई लव यू टू......।“ इतना कहकर फ्लोरिडा ने उस वेटर के होंठों पर किस कर लिया।

“तुम्हारे पास लाइफ जैकेट नहीं है क्या ? फ्लोरिडा ने वेटर से पूछा।

“एक ही था जो मैंने तुम्हें दे दिया।“ वेटर ने हंसकर कहा। यह सुनते ही फ्लोरिडा ने पास से भाग कर जाते हुए एक बूढ़े को अपनी लाइफ जैकेट दे दी।

“यह लीजिए अंकल। आप शायद इसे ही ढूंढ रहे हैं।“

“थैंक्स बेटा.......अब मैं बच जाऊंगा।“ यह कह वह बूढ़ा लाइफ जैकेट लेकर एक दिशा में भागा।

उसकी आवाज में अब जिंदगी के भाव थे। फ्लोरिडा ने अब वेटर का हाथ थाम लिया था। ..................................................................................................
“समझा करो प्राइस। जैकेट दो ही हैं। इसे हम अपने बच्चों के हवाले कर दें। वैसे भी अब हम तो अपनी जिंदगी जी चुके हैं।“ महिला ने अपने चार-पांच साल के दोनों बच्चों की ओर देखते हुए कहा।

“पागल हो गई हो क्या ? अगर मैं जिंदा रहा तो ऐसे दसों बच्चे तुम्हें दे सकता हूं। पर अगर यह बच्चे जिंदा रहे तो मेरे जैसा बाप तुम्हें नहीं दे पाएंगे........मैं कहता हूं चलो यहां से। इन बच्चों को यहीं रहने दो।“ प्राइस ने कहा।

“तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है प्राइस, जो तुम इन बच्चों को ऐसे छोड़कर जा रहे हो। तुमको जाना है तो जाओ, मैं इन बच्चों को छोड़ कर नहीं भाग सकती।“ महिला ने गुस्से में कहा।

“तो तुम भी मरो.........इन बच्चों के साथ..........मैं तो चला।“

इतना कहकर प्राइस ने एक लाइफ जैकेट को वहां फेंका और दूसरी जैकेट लेकर वहां से भाग निकला।

“मॉम.......क्या डैड हमें छोड़कर भाग गए?“ एक मासूम ने अपनी मां से पूछ ही लिया।

“नहीं बेटा, वो तुम्हारे लिए अच्छे-अच्छे कपड़े लाने गए हैं, लो तब तक तुम इसे पहन लो ।“ कहकर महिला ने अपनी जैकेट अपने एक बच्चे को पहना दी। .....................................................................................................
“चलिए अब शिप में घट रही घटनाओं को तो देख लिया , अब जरा वापस चलकर मौत से भी दो-दो हाथ कर लिया जाए। देखें तो आखिर बाहर का नजारा क्या है?“

“कैप्टेन-कैप्टेन नीचे सभी लोग ऊपर घट रही घटनाओं और हालात के बारे में पूछ रहे हैं।“ एक गार्ड ने भागकर आते हुए कहा-
“हमने अभी डेक के सारे दरवाजे बंद कर रखे हैं और उन्हें यह दिलासा दे दी है कि कुछ ही देर में हम उस द्वीप तक पहुंच जाएंगे। फिर दरवाजे खोल कर सबको वहां पर पहुंचाया जाएगा।“

पर इससे पहले कि सुयश कुछ जवाब दे पाता कि तभी चलते हुए शिप को एक तेज झटका लगा।

“ये झटका कैसा ?.......द्वीप की धरती तो अभी दूर है।“ ऐलेक्स ने हैरानी से कहा।

तभी शिप को पुनः एक तीव्र झटका लगा और इतनी तेजी से चलता हुआ शिप एक झटके से रुक गया।

“ब्रैंडन जल्दी से पता लगाओ कि शिप क्यों रुक गया ? अभी तो शिप के टैंक में बहुत फ्यूल था।“ सुयश ने कहा।

ब्रैंडन ने वॉकी-टॉकी सेट निकालकर कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित किया- “क्या बात है? अचानक यह शिप क्यों रुक गया ?“

“कुछ कह नहीं सकता सर! शिप के सभी इंजन बिल्कुल ठीक काम कर रहे हैं। फ्यूल टैंक भी अभी फ्यूल को दर्शा रहा है। हम एक बार और सारे कंट्रोल्स को चेक करने की कोशिश कर रहे हैं।“ दूसरी तरफ से आवाज आयी।

“जल्दी करो........बाहर मौसम बहुत खराब है।............हमारे पास समय बहुत कम है।“ ब्रैंडन ने कहा।

उधर से थोड़ा रुककर पुनः आवाज आयी- “सर, हमने सारे कंट्रोल्स को दोबारा चेक कर लिया है। सब कुछ बिल्कुल सही है। गड़बड़ कहां पर है? कुछ समझ में नहीं आ रहा है?“

सुयश ने यह सुन ब्रैंडन से वॉकी-टॉकी सेट छीन लिया- “हैलो-हैलो, प्रोपेलर चेक करो...... कैमरे से प्रोपेलर को देखो, शायद उसमें कुछ फंसा हो ?“

“यस सर, हम अभी चेक करते हैं।“ कहते हुए शिप कंट्रोलर ने तुरंत प्रोपेलर के पास लगा कैमरा ऑन कर दिया।



जारी रहेगा.............✍️
Shaandar jabardast Romanchak Update 👌 💓 💓
Maut ke khauf me logo ka sachha swbhaw samne aane lagaa 😀😀
Ab ship island jane pahle hi ruk gayi ab dekhte hai camera se kya dikhta hai 😏
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,947
55,093
259
Shaandar jabardast Romanchak Update 👌 💓
Kahte hai honi Anhoni koi taal nahi sakta hai 😏 Suyesh ko aakhir me ship 🚢 rahshyamayi Island pe le jana pada .
Jaana pada :D Abhi pahuche kaha hai sarkaar? , waise wo chahe ya na chahe? Jana to tha hi:approve:Aapne sahi kaha, Thanks for your valuable review and support bhai :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,947
55,093
259
Shaandar jabardast Romanchak Update 👌 💓 💓
Maut ke khauf me logo ka sachha swbhaw samne aane lagaa 😀😀
Ab ship island jane pahle hi ruk gayi ab dekhte hai camera se kya dikhta hai 😏
Camera 📷 se kya ghanta dikhega? Ye wo jagah hai jaha rahasya ho rahasya bhare hai:D Waise jab gaand fatt jati hai to sachhai saamne hi hoti hai mitra, in logo ke sath bhi yahi ho raha hai:approve: Thanks for the review bhai:thanx:
 

kas1709

Well-Known Member
9,869
10,412
173
# 49 .

“मॉम क्या हम मर जाएंगे।“ एक नन्हें से बच्चे ने अपनी भोली सी जुबान से अपनी मां से पूछा।

“नहीं बेटा ! कौन कहता है? हम जल्द ही किनारे तक पहुंच जाएंगे।“

मां की आवाज में एक भर्राहट थी- “वहां तुम्हारे पापा हमारा इंतजार कर रहे होंगे। वह तुम्हारे लिए ढेर सारी चॉकलेट व मिठाईयां लेकर आएंगे।“ ....................................................................................................
“क्रिस! क्या हमारा बच्चा जमीन को देख सकेगा या फिर वह इस दुनिया में आने से पहले ही मर जाएगा ?“ एक गर्भवती महिला ने कहा।

“नहीं -नहीं हमारे बच्चे को कुछ नहीं होगा.....वह जन्म लेगा और दुनिया देखेगा.......हम उसका नाम “आर्किड रखेंगे।“ कहते-कहते क्रिस ने अपनी पत्नी को कसकर गले से लगा लिया। .................................................................................................... “देखो बच्चों, ईश्वर ने कहा है कि हमें हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए।“ फादर एंजलीनो ऐसे समय में भी कुछ लोगों को इकट्ठा करके अपना काम कर रहे थे-

“जो मनुष्य सच्चाई का साथ देता है, मौत उसे छू भी नहीं सकती। गॉड सब कुछ देखता है, वह हमेशा अच्छे लोगों के साथ रहता है। इस दुनिया में एक समय कुछ भी नहीं था...... थे तो सिर्फ और सिर्फ गॉड। फिर उन्होंने इस खूबसूरत सी दुनिया को बनाया। पेड़-पौधे, जीव-जंतु बनाने के बाद उन्होंने अपनी सबसे अद्वितीय रचना मनुष्य को बनाया। उन्होंने मनुष्य को मुश्किल से मुश्किल खतरों का सामना करने के लिए हौसला दिया। मनुष्य ने अपने अच्छे कर्मों से इस सृष्टि को सुंदर बनाया। एक दिन फिर सब कुछ खत्म हो जाएगा। रह जाएंगे तो केवल वह अच्छे लोग जो सच्चे दिल से गॉड को याद करते हैं।“

फादर एंजलीनो के मुख से निकले स्वर, इस खतरनाक मौसम व समय में भी सभी को बांधे हुए थे- “इसलिए सभी लोग अपने सच्चे दिल से गॉड को याद करो। वह अवश्य कोई रास्ता निकालेंगे।“ सभी आंख बंद किए हुए गॉड को याद करने लगे ................................................................................................ “इक्सक्यूज मी मिस फ्लोरिडा।“ वेटर ने आगे जाती हुई एक खूबसूरत लड़की को आवाज दी- “यह लाइफ जैकेट आपके लिए।“

“थैंक यू मिस्टर..........।“ फ्लोरिडा ने वेटर का नाम जानना चाहा।

“नाम जानकर अब क्या करेंगी मिस ......।“ कहते हुए वेटर पलट कर जाने लगा। लेकिन फिर कुछ सोचकर वह पलटा- “वैसे मैं आपसे एक बात बताना चाहता हूं।“

“बताइए....।“ फ्लोरिडा ने कहा।

“मैं इस शिप पर एक छोटा सा वेटर हूं। मैंने आपको पहली बार न्यूयॉर्क के ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लेते हुए देखा था। जब वनर्सके नाम की जगह आपका नाम पुकारा गया तो मैं बहुत खुश हो गया। जब मुझे पता चला कि आप को इनाम में इसी शिप से ऑस्ट्रेलिया का टूर मिला है तो मैंने इस शिप पर वेटर की नौकरी कर ली। सोचा था शायद एक बार आपसे बात हो जाए और लीजिए आज वह मुराद भी पूरी हो गयी.... ....एक्चुली मैं आपको जान से भी ज्यादा प्यार करता हूं। आई लव यू मिस फ्लोरिडा।“ कहते कहते वेटर की आवाज भर्रा गई और वह पलट कर जाने लगा।

फ्लोरिडा उसे जाते हुए गौर से देखने लगी। उसकी आँखों में अजीब से भाव थे।

“इक्सक्यूज मी मिस्टर अननोन..... ....।“ फ्लोरिडा ने वेटर को पीछे से आवाज दी।

वेटर आश्चर्य से पलटा और धीरे-धीरे चलता हुआ फ्लोरिडा के पास आ गया।

“आई लव यू टू......।“ इतना कहकर फ्लोरिडा ने उस वेटर के होंठों पर किस कर लिया।

“तुम्हारे पास लाइफ जैकेट नहीं है क्या ? फ्लोरिडा ने वेटर से पूछा।

“एक ही था जो मैंने तुम्हें दे दिया।“ वेटर ने हंसकर कहा। यह सुनते ही फ्लोरिडा ने पास से भाग कर जाते हुए एक बूढ़े को अपनी लाइफ जैकेट दे दी।

“यह लीजिए अंकल। आप शायद इसे ही ढूंढ रहे हैं।“

“थैंक्स बेटा.......अब मैं बच जाऊंगा।“ यह कह वह बूढ़ा लाइफ जैकेट लेकर एक दिशा में भागा।

उसकी आवाज में अब जिंदगी के भाव थे। फ्लोरिडा ने अब वेटर का हाथ थाम लिया था। ..................................................................................................
“समझा करो प्राइस। जैकेट दो ही हैं। इसे हम अपने बच्चों के हवाले कर दें। वैसे भी अब हम तो अपनी जिंदगी जी चुके हैं।“ महिला ने अपने चार-पांच साल के दोनों बच्चों की ओर देखते हुए कहा।

“पागल हो गई हो क्या ? अगर मैं जिंदा रहा तो ऐसे दसों बच्चे तुम्हें दे सकता हूं। पर अगर यह बच्चे जिंदा रहे तो मेरे जैसा बाप तुम्हें नहीं दे पाएंगे........मैं कहता हूं चलो यहां से। इन बच्चों को यहीं रहने दो।“ प्राइस ने कहा।

“तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है प्राइस, जो तुम इन बच्चों को ऐसे छोड़कर जा रहे हो। तुमको जाना है तो जाओ, मैं इन बच्चों को छोड़ कर नहीं भाग सकती।“ महिला ने गुस्से में कहा।

“तो तुम भी मरो.........इन बच्चों के साथ..........मैं तो चला।“

इतना कहकर प्राइस ने एक लाइफ जैकेट को वहां फेंका और दूसरी जैकेट लेकर वहां से भाग निकला।

“मॉम.......क्या डैड हमें छोड़कर भाग गए?“ एक मासूम ने अपनी मां से पूछ ही लिया।

“नहीं बेटा, वो तुम्हारे लिए अच्छे-अच्छे कपड़े लाने गए हैं, लो तब तक तुम इसे पहन लो ।“ कहकर महिला ने अपनी जैकेट अपने एक बच्चे को पहना दी। .....................................................................................................
“चलिए अब शिप में घट रही घटनाओं को तो देख लिया , अब जरा वापस चलकर मौत से भी दो-दो हाथ कर लिया जाए। देखें तो आखिर बाहर का नजारा क्या है?“

“कैप्टेन-कैप्टेन नीचे सभी लोग ऊपर घट रही घटनाओं और हालात के बारे में पूछ रहे हैं।“ एक गार्ड ने भागकर आते हुए कहा-
“हमने अभी डेक के सारे दरवाजे बंद कर रखे हैं और उन्हें यह दिलासा दे दी है कि कुछ ही देर में हम उस द्वीप तक पहुंच जाएंगे। फिर दरवाजे खोल कर सबको वहां पर पहुंचाया जाएगा।“

पर इससे पहले कि सुयश कुछ जवाब दे पाता कि तभी चलते हुए शिप को एक तेज झटका लगा।

“ये झटका कैसा ?.......द्वीप की धरती तो अभी दूर है।“ ऐलेक्स ने हैरानी से कहा।

तभी शिप को पुनः एक तीव्र झटका लगा और इतनी तेजी से चलता हुआ शिप एक झटके से रुक गया।

“ब्रैंडन जल्दी से पता लगाओ कि शिप क्यों रुक गया ? अभी तो शिप के टैंक में बहुत फ्यूल था।“ सुयश ने कहा।

ब्रैंडन ने वॉकी-टॉकी सेट निकालकर कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित किया- “क्या बात है? अचानक यह शिप क्यों रुक गया ?“

“कुछ कह नहीं सकता सर! शिप के सभी इंजन बिल्कुल ठीक काम कर रहे हैं। फ्यूल टैंक भी अभी फ्यूल को दर्शा रहा है। हम एक बार और सारे कंट्रोल्स को चेक करने की कोशिश कर रहे हैं।“ दूसरी तरफ से आवाज आयी।

“जल्दी करो........बाहर मौसम बहुत खराब है।............हमारे पास समय बहुत कम है।“ ब्रैंडन ने कहा।

उधर से थोड़ा रुककर पुनः आवाज आयी- “सर, हमने सारे कंट्रोल्स को दोबारा चेक कर लिया है। सब कुछ बिल्कुल सही है। गड़बड़ कहां पर है? कुछ समझ में नहीं आ रहा है?“

सुयश ने यह सुन ब्रैंडन से वॉकी-टॉकी सेट छीन लिया- “हैलो-हैलो, प्रोपेलर चेक करो...... कैमरे से प्रोपेलर को देखो, शायद उसमें कुछ फंसा हो ?“

“यस सर, हम अभी चेक करते हैं।“ कहते हुए शिप कंट्रोलर ने तुरंत प्रोपेलर के पास लगा कैमरा ऑन कर दिया।



जारी रहेगा.............✍️
Nice update....
 

Napster

Well-Known Member
5,159
14,116
188
# 49 .

“मॉम क्या हम मर जाएंगे।“ एक नन्हें से बच्चे ने अपनी भोली सी जुबान से अपनी मां से पूछा।

“नहीं बेटा ! कौन कहता है? हम जल्द ही किनारे तक पहुंच जाएंगे।“

मां की आवाज में एक भर्राहट थी- “वहां तुम्हारे पापा हमारा इंतजार कर रहे होंगे। वह तुम्हारे लिए ढेर सारी चॉकलेट व मिठाईयां लेकर आएंगे।“ ....................................................................................................
“क्रिस! क्या हमारा बच्चा जमीन को देख सकेगा या फिर वह इस दुनिया में आने से पहले ही मर जाएगा ?“ एक गर्भवती महिला ने कहा।

“नहीं -नहीं हमारे बच्चे को कुछ नहीं होगा.....वह जन्म लेगा और दुनिया देखेगा.......हम उसका नाम “आर्किड रखेंगे।“ कहते-कहते क्रिस ने अपनी पत्नी को कसकर गले से लगा लिया। .................................................................................................... “देखो बच्चों, ईश्वर ने कहा है कि हमें हमेशा सच्चाई का साथ देना चाहिए।“ फादर एंजलीनो ऐसे समय में भी कुछ लोगों को इकट्ठा करके अपना काम कर रहे थे-

“जो मनुष्य सच्चाई का साथ देता है, मौत उसे छू भी नहीं सकती। गॉड सब कुछ देखता है, वह हमेशा अच्छे लोगों के साथ रहता है। इस दुनिया में एक समय कुछ भी नहीं था...... थे तो सिर्फ और सिर्फ गॉड। फिर उन्होंने इस खूबसूरत सी दुनिया को बनाया। पेड़-पौधे, जीव-जंतु बनाने के बाद उन्होंने अपनी सबसे अद्वितीय रचना मनुष्य को बनाया। उन्होंने मनुष्य को मुश्किल से मुश्किल खतरों का सामना करने के लिए हौसला दिया। मनुष्य ने अपने अच्छे कर्मों से इस सृष्टि को सुंदर बनाया। एक दिन फिर सब कुछ खत्म हो जाएगा। रह जाएंगे तो केवल वह अच्छे लोग जो सच्चे दिल से गॉड को याद करते हैं।“

फादर एंजलीनो के मुख से निकले स्वर, इस खतरनाक मौसम व समय में भी सभी को बांधे हुए थे- “इसलिए सभी लोग अपने सच्चे दिल से गॉड को याद करो। वह अवश्य कोई रास्ता निकालेंगे।“ सभी आंख बंद किए हुए गॉड को याद करने लगे ................................................................................................ “इक्सक्यूज मी मिस फ्लोरिडा।“ वेटर ने आगे जाती हुई एक खूबसूरत लड़की को आवाज दी- “यह लाइफ जैकेट आपके लिए।“

“थैंक यू मिस्टर..........।“ फ्लोरिडा ने वेटर का नाम जानना चाहा।

“नाम जानकर अब क्या करेंगी मिस ......।“ कहते हुए वेटर पलट कर जाने लगा। लेकिन फिर कुछ सोचकर वह पलटा- “वैसे मैं आपसे एक बात बताना चाहता हूं।“

“बताइए....।“ फ्लोरिडा ने कहा।

“मैं इस शिप पर एक छोटा सा वेटर हूं। मैंने आपको पहली बार न्यूयॉर्क के ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लेते हुए देखा था। जब वनर्सके नाम की जगह आपका नाम पुकारा गया तो मैं बहुत खुश हो गया। जब मुझे पता चला कि आप को इनाम में इसी शिप से ऑस्ट्रेलिया का टूर मिला है तो मैंने इस शिप पर वेटर की नौकरी कर ली। सोचा था शायद एक बार आपसे बात हो जाए और लीजिए आज वह मुराद भी पूरी हो गयी.... ....एक्चुली मैं आपको जान से भी ज्यादा प्यार करता हूं। आई लव यू मिस फ्लोरिडा।“ कहते कहते वेटर की आवाज भर्रा गई और वह पलट कर जाने लगा।

फ्लोरिडा उसे जाते हुए गौर से देखने लगी। उसकी आँखों में अजीब से भाव थे।

“इक्सक्यूज मी मिस्टर अननोन..... ....।“ फ्लोरिडा ने वेटर को पीछे से आवाज दी।

वेटर आश्चर्य से पलटा और धीरे-धीरे चलता हुआ फ्लोरिडा के पास आ गया।

“आई लव यू टू......।“ इतना कहकर फ्लोरिडा ने उस वेटर के होंठों पर किस कर लिया।

“तुम्हारे पास लाइफ जैकेट नहीं है क्या ? फ्लोरिडा ने वेटर से पूछा।

“एक ही था जो मैंने तुम्हें दे दिया।“ वेटर ने हंसकर कहा। यह सुनते ही फ्लोरिडा ने पास से भाग कर जाते हुए एक बूढ़े को अपनी लाइफ जैकेट दे दी।

“यह लीजिए अंकल। आप शायद इसे ही ढूंढ रहे हैं।“

“थैंक्स बेटा.......अब मैं बच जाऊंगा।“ यह कह वह बूढ़ा लाइफ जैकेट लेकर एक दिशा में भागा।

उसकी आवाज में अब जिंदगी के भाव थे। फ्लोरिडा ने अब वेटर का हाथ थाम लिया था। ..................................................................................................
“समझा करो प्राइस। जैकेट दो ही हैं। इसे हम अपने बच्चों के हवाले कर दें। वैसे भी अब हम तो अपनी जिंदगी जी चुके हैं।“ महिला ने अपने चार-पांच साल के दोनों बच्चों की ओर देखते हुए कहा।

“पागल हो गई हो क्या ? अगर मैं जिंदा रहा तो ऐसे दसों बच्चे तुम्हें दे सकता हूं। पर अगर यह बच्चे जिंदा रहे तो मेरे जैसा बाप तुम्हें नहीं दे पाएंगे........मैं कहता हूं चलो यहां से। इन बच्चों को यहीं रहने दो।“ प्राइस ने कहा।

“तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है प्राइस, जो तुम इन बच्चों को ऐसे छोड़कर जा रहे हो। तुमको जाना है तो जाओ, मैं इन बच्चों को छोड़ कर नहीं भाग सकती।“ महिला ने गुस्से में कहा।

“तो तुम भी मरो.........इन बच्चों के साथ..........मैं तो चला।“

इतना कहकर प्राइस ने एक लाइफ जैकेट को वहां फेंका और दूसरी जैकेट लेकर वहां से भाग निकला।

“मॉम.......क्या डैड हमें छोड़कर भाग गए?“ एक मासूम ने अपनी मां से पूछ ही लिया।

“नहीं बेटा, वो तुम्हारे लिए अच्छे-अच्छे कपड़े लाने गए हैं, लो तब तक तुम इसे पहन लो ।“ कहकर महिला ने अपनी जैकेट अपने एक बच्चे को पहना दी। .....................................................................................................
“चलिए अब शिप में घट रही घटनाओं को तो देख लिया , अब जरा वापस चलकर मौत से भी दो-दो हाथ कर लिया जाए। देखें तो आखिर बाहर का नजारा क्या है?“

“कैप्टेन-कैप्टेन नीचे सभी लोग ऊपर घट रही घटनाओं और हालात के बारे में पूछ रहे हैं।“ एक गार्ड ने भागकर आते हुए कहा-
“हमने अभी डेक के सारे दरवाजे बंद कर रखे हैं और उन्हें यह दिलासा दे दी है कि कुछ ही देर में हम उस द्वीप तक पहुंच जाएंगे। फिर दरवाजे खोल कर सबको वहां पर पहुंचाया जाएगा।“

पर इससे पहले कि सुयश कुछ जवाब दे पाता कि तभी चलते हुए शिप को एक तेज झटका लगा।

“ये झटका कैसा ?.......द्वीप की धरती तो अभी दूर है।“ ऐलेक्स ने हैरानी से कहा।

तभी शिप को पुनः एक तीव्र झटका लगा और इतनी तेजी से चलता हुआ शिप एक झटके से रुक गया।

“ब्रैंडन जल्दी से पता लगाओ कि शिप क्यों रुक गया ? अभी तो शिप के टैंक में बहुत फ्यूल था।“ सुयश ने कहा।

ब्रैंडन ने वॉकी-टॉकी सेट निकालकर कंट्रोल रूम से संपर्क स्थापित किया- “क्या बात है? अचानक यह शिप क्यों रुक गया ?“

“कुछ कह नहीं सकता सर! शिप के सभी इंजन बिल्कुल ठीक काम कर रहे हैं। फ्यूल टैंक भी अभी फ्यूल को दर्शा रहा है। हम एक बार और सारे कंट्रोल्स को चेक करने की कोशिश कर रहे हैं।“ दूसरी तरफ से आवाज आयी।

“जल्दी करो........बाहर मौसम बहुत खराब है।............हमारे पास समय बहुत कम है।“ ब्रैंडन ने कहा।

उधर से थोड़ा रुककर पुनः आवाज आयी- “सर, हमने सारे कंट्रोल्स को दोबारा चेक कर लिया है। सब कुछ बिल्कुल सही है। गड़बड़ कहां पर है? कुछ समझ में नहीं आ रहा है?“

सुयश ने यह सुन ब्रैंडन से वॉकी-टॉकी सेट छीन लिया- “हैलो-हैलो, प्रोपेलर चेक करो...... कैमरे से प्रोपेलर को देखो, शायद उसमें कुछ फंसा हो ?“

“यस सर, हम अभी चेक करते हैं।“ कहते हुए शिप कंट्रोलर ने तुरंत प्रोपेलर के पास लगा कैमरा ऑन कर दिया।



जारी रहेगा.............✍️
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रोमांचक अपडेट है भाई मजा आ गया
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,947
55,093
259
Nice update....
Thanks brother :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,947
55,093
259
बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रोमांचक अपडेट है भाई मजा आ गया
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा
Agley update me to khoon kharaba hoga bhai, :D Thank you so much for your valuable review bhai :thanx:
 
Top