• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,611
53,544
259

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,611
53,544
259
Badhiya update Bhai
To kahani ka pahla bhag katam huva or dher sare prashn taiyar huye hai
Ab intezar rahega agle bhag ka jisme ek ek kar ke sabhi prashno ke uttar milenge
Avasya mitra, sath bane rahiye:declare: Thanks for your valuable review and support bhai :thanx:
 

Sanju@

Well-Known Member
4,775
19,256
158
# 9.
28 दिसम्बर 2001, शुक्रवार, 11:30;

जॉनी कमरे से लड़खड़ाता हुआ बाहर निकला, गैलरी में कुछ दूर तक, वह धीरे-धीरे लड़खड़ाता हुआ चला, पर गैलरी को पार करते ही, वह आश्चर्यजनक रूप से एकदम सही चलने लगा। अब ना तो उसके कदमों में लड़खड़ाहट थी और ना ही वह शराब पिए हुए दिखाई दे रहा था। अब उसके चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कुराहट दिखाई दे रही थी।


“बेवकूफ है जैक। जो यह सोचता है कि जॉनी की ताकत और दिमाग खत्म हो गया है।“ जॉनी मन ही मन बुदबुदाया। गैलरी से निकलकर, धीरे-धीरे कदमों से चलते हुए, उसने डायनिंग हॉल में प्रवेश किया।

अब उसकी तिरछी निगाह, अपने पीछे आ रहे, एक सिक्योरिटी के आदमी पर थी। उसने एक बार पूरे हॉल में नजर दौड़ाई और फिर धीरे से टॉयलेट की ओर बढ़ गया।

सिक्योरिटी मैन, जॉनी को टॉयलेट में घुसते देख, इत्मीनान से वहीं खड़ा हो गया। उसे पता था कि टॉयलेट में दूसरी तरफ से कोई दरवाजा नहीं है। अंदर पहुंचकर जॉनी एक छोटे टॉयलेट में घुस गया। उसने सिक्योरिटी मैन को बाहर रुकते देख लिया था।

अंदर पहुंचकर, जॉनी ने सिटकनी अंदर से बंद कर ली। अब उसने तेजी से अपनी टी-शर्ट और पैंट को उतारकर, उसे उल्टा कर के दोबारा पहन लिया। दूसरी तरफ से कपड़ों का कलर चेंज था। उसने पैंट व जींस में रखे पर्स व अन्य जरुरी सामान को, अब पैंट की आगे वाली जेब में डाल लिया। जिससे सामान की जरूरत पड़ने पर पैंट उतारने की नौबत ना आ जाये।

जॉनी ने अब अपने सूखे बालों को पानी से भिगोया और जेब से कंघी निकाल कर तुरंत अपना हेयर स्टाइल चेंज कर लिया। फिर अपने नाक पर लगे ‘बैंड-एड‘ को हटाकर, जेब से काला चश्मा निकालकर, अपनी आंखों पर चढ़ा लिया। अब उसका गेटअप पूरी तरह चेंज हो गया था। एक नजर में उसे कोई नही पहचान पाता। अब जॉनी ने अपने आप को एक बार ध्यान से शीशे में देखा और पूर्ण रूप से संतुष्ट होते ही सिटकनी हटा कर दरवाजा खोल दिया।

अब वह टॉयलेट से निकलकर, लापरवाह कदमों से, गाना गाते हुए सिक्योरिटी मैन के बगल से होता हुआ बाहर निकल गया। बाहर निकल कर कुछ दूर चलने के बाद, जॉनी ने एक बार फिर सिक्योरिटी मैन पर नजर डाली। उसे अब भी अपने स्थान पर खड़ा देख, जॉनी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी। अब वह धीरे-धीरे एक दिशा की ओर बढ़ गया। कई गैलरियों को पार करता हुआ, जॉनी वहां से सीधा शिप के रिकॉर्ड रूम में पहुंच गया।

‘रिकॉर्ड रूम‘ वह रूम होता है। जहां शिप में काम करने वाले छोटे-बड़े सभी लोगों का नाम व उनकी ड्यूटी का ब्यौरा रहता है। जॉनी, रिकॉर्ड रूम के रिसेप्शन पर जा कर रुक गया।

“मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं?“ रिसेप्शन के पीछे से एक लड़की ने निकलकर, जॉनी को संबो धित किया।

“मिस!.....“ इतना कहकर जॉनी ने अपनी बात को अधूरा छोड़ दिया।

“फ्रेजी ! मुझे फ्रेजी कहते हैं।“ फ्रेजी ने जॉनी का आशय समझ कर अपना नाम बताया ।

“मिस फ्रेजी ! मेरे एक दोस्त का भाई ‘सुप्रीम ‘ में ही, आपके इलेक्ट्रिक विभाग में काम करता है। मेरे दोस्त ने मुझे उससे मिलने को कहा था। पर मेरे पास से उसका कार्ड खो गया है। अब मुझे उसका नाम भी याद नहीं आ रहा। तो क्या आप रजिस्टर से देखकर, मुझे उसका नाम और रुम नं0 दे सकती हैं?“

“लेकिन मुझे क्या पता कि आपके दोस्त के भाई का क्या नाम है?“ फ्रेजी ने उलझे स्वर में कहा।

“आप मुझे बस अपने इलेक्ट्रिक रुम वाले वर्कर्स का रजिस्टर दिखा दीजिए। मैं उस में लगी फोटो से उसे पहचान लूंगा। क्यों कि मेरे दोस्त ने मुझे उसकी एक फोटो दिखाई थी ।


“ जॉनी ने निवेदन करने वाले अंदाज में कहा। “लेकिन बाहरी आदमी को रिकॉर्ड रूम का रजिस्टर नहीं दिखाया जाता।“ फ्रेजी ने जॉनी की ओर देखते हुए कहा।

“प्लीज मिस फ्रेजी !“ जॉनी ने पुनः अनुनय करते हुए, अपना दाहिना हाथ आगे कर दिया -

“बस 2 मिनट की ही तो बात है।“ फ्रेजी ने ना समझते हुए भी, अपना हाथ आगे बढ़ा कर जॉनी से मिला लिया। हाथ मिलाते ही उसे यह एहसास हुआ कि उसके और जॉनी के हाथ के बीच में कुछ है। और वह ची ज जो भी थी, उसे वह क्या सारी दुनिया खूब समझती है। वह चीज एक 100 डॉलर का नोट था, जिसे फ्रेजी ने तुरंत अपने वस्त्रों में छिपा लिया। अब उसका स्वर थोड़ा चेंज हो गया।

उसने पीछे से इलेक्ट्रिक रूम वाला रजिस्टर उठा कर उसे रिसेप्शन पर रख दिया। लेकिन इससे पहले कि जॉनी उस रजिस्टर को अपनी तरफ घुमा पाता, किसी ने रिकॉर्ड रूम में प्रवेश किया। उसे देखते ही फ्रेजी के चेहरे पर दहशत के भाव उभरे।

आने वाला शख्स ब्रैंडन था। लारा का दाहिना हाथ, उसका असिस्टेंट और सिक्योरिटी का सबसे खतरनाक स्तंभ। जॉनी ने आहट सुनते ही अपना हाथ रजिस्टर से तुरंत हटा लिया। फ्रेजी के चेहरे को देख वह समझ गया था कि आने वाला किसी ऑफिसर रैंक का है। चूंकि जॉनी की पीठ दरवाजे की तरफ थी। इसलिए ना तो वह आने वाले को देख पा रहा था और ना ही आने वाले ने उसका चेहरा देखा था। फ्रेजी को तुरंत अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने अपने चेहरे के भावों को सामान्य किया।

“मिस फ्रेजी !“ ब्रैंडन ने फ्रेजी को संबोधित करते हुए कहा-

“क्या यहाँ पर लारा सर आए थे?“ फ्रेजी ने तुरंत नकारात्मक अंदाज में सिर हिलाया और जवाब दिया -

“नहीं !“

“ठीक है! मैं चलता हूं पर जब वो आएं, तो उन्हें बता देना कि मैं उन्हें पूछ रहा था।“ ब्रैंडन ने फ्रेजी से कहा। यह सुनकर जॉनी और फ्रेजी दोनों ने ही राहत की सांस ली, कि अच्छा हुआ ब्रैंडन जल्दी में है, नहीं तो ना जाने कितने सवालों का जवाब देना पड़ता। पर वह मुसीबत ही क्या जो इतनी आसानी से टल जाए।

दरवाजे से निकलते-निकलते एका -एक ब्रैंडन ठिठका और मुड़कर जॉनी पर नजर डाली। अब वह दोबारा रिकार्ड रुम में आ गया। फ्रेजी के चेहरे के भाव तो सामान्य थे, पर उसका दिल अब जोरों से उछलने लगा था। उछलता भी क्यों ना ? आखिर उसने जॉनी से 100 डॉलर जो लिए थे। अगर जॉनी से सवाल-जवाब होते, और वह उसका नाम ले लेता तो उसकी तो नौकरी चली जानी थी। क्यों कि बाकी सारे अपराध तो माफ हो सकते हैं, पर रिकॉर्ड रूम की सीक्रेसी लीक करना तो बहुत बड़ा अपराध है। जिसे कैप्टन कभी माफ नहीं करता।

उधर जॉनी भी ब्रैंडन की आवाज पहचान चुका था। उसकी आंखों के आगे तुरंत जेनिथ के कमरे वाला सीन आ गया। जैक की कॉलर पकड़े, उसे कैलेंडर के समान टांगे हुए जल्लाद ब्रैंडन नजर आने लगा।

“कौन है ये?“ ब्रैंडन ने थोड़ा आगे बढ़ते हुए फ्रेजी से पूछा “य... य..... ये मेरा दोस्त है।“ फ्रेजी ने एका एक घबराए स्वर में कहा-

“इसी शिप पर सफर कर रहा है। मुझसे मिलने आया है।“

“वो तो ठीक है पर........ ।“ कहते हुए ब्रैंडन थोड़ा और आगे आ गया

“पर क्या ?“ फ्रेजी के चेहरे पर अब आतंक के भाव साफ दिखाई देने लगे। जॉनी के भी दिल की धड़कन अब बहुत तेज हो गई थी। किसी भी पल कुछ भी हो सकता था।

“ये तुम्हारा दोस्त है पर.........।“ ब्रैंडन ने एक बार पुनः अपने शब्द दोहराए-

“पर...... ये रिकार्ड रुम में काला चश्मा क्यों लगाए है? यहाँ तो धूप भी नहीं है।“ जॉनी व फ्रेजी दोनों की ही तुरंत जान में जान आ गई। वह समझ गए, कि वह गलत समझ रहे थे। ब्रैंडन सिर्फ काले चश्मे को देखकर रुका है।

“वो ... वो ..... सर! दरअसल इसकी आंखें कंजेक्टि-वाइटिस हो जाने के कारण, इस समय सूजी हुई हैं।“ फ्रेजी ने जॉनी के बोलने से पहले ही बात को संभाला-

“इसी वजह से ये रिकॉर्ड रूम में भी काला चश्मा पहने है।“

“ओ.के. फ्रेजी ! मैं अब चलता हूं। पर हाँ, ये याद रहे कि अपने दोस्तों से ड्यूटी टाइम में और रिकॉर्ड रूम में मत मिला करो।“ ब्रैंडन ने हंसकर फ्रेजी से कहा, और बाहर निकल गया। ब्रैंडन के जाते ही दोनों ने राहत की साँस ली।

“थैंक्स!...... थैंक्स मिस फ्रेजी।“ जॉनी ने आभार प्रकट करने वाले अंदाज में कहा-

“आपने सिचुएशन को बड़ी अच्छी तरह से हैंडल कर लिया। वरना मैं तो डर ही गया था।“ फ्रेजी ने उसे खा जाने वाली निगाहों से घूरा क्यों कि उसी के कारण आज उसकी इतनी शानदार नौकरी से उसे हाथ धोना पड़ता।

“आपको अब रजिस्टर में जो भी देखना है, उसे जल्दी से देखिए और यहां से जाइए।“ फ्रेजी का लहजा अब तीखा था। जॉनी ने हालात को भांपते हुए, तेजी से रजिस्टर अपनी ओर खींचा, और उसका पहला पृष्ठ खोल दिया। उस पृष्ठ पर एक व्यक्ति का नाम, उसकी फोटो, उसका पद और इस महीने उसकी ड्यूटी किस दिन कहां लगी है, इसका विवरण दिया हुआ था।

तुरंत जॉनी की निगाह, ड्यूटी वाले कॉलम पर केंद्रित हो गई। वह तेजी से पन्ने पलट रहा था। फ्रेजी की निगाहें बार-बार रिकॉर्ड रूम के दरवाजे की ओर उठ रही थी। तभी जॉनी, पन्ने पलटते-पलटते एक जगह रुक गया। उसकी निगाहें पन्ने पर लगी फोटो व उसके विवरण पर चिपक गयी।

“नाम- आर्थर, पद- इलेक्ट्रिक सर्विसमैन, ड्यूटी- 31 दिसंबर, नाइट शिफ्ट, जेनरेटर रूम।“ जॉनी को एक पन्ने पर रुकते देख, फ्रेजी ने भी उस पन्ने पर निगाह डाली।

जॉनी ने एक बार गहरी निगाहों से आर्थर की फोटो को देखा और रजिस्टर बंद कर के, थैंक्स बोलते हुए, उसे फ्रेजी की ओर बढ़ा दिया। फिर वह काउंटर से हटा और चुपचाप रिकॉर्ड रूम से बाहर निकल गया।

उसके बाहर निकलते ही फ्रेजी ने एक गहरी सांस ली और रजिस्टर को उठा कर, पीछे मुड़कर रैक में लगाने लगी। रजिस्टर को रैक में लगा कर, जैसे ही वह पलटी, उसकी साँस हलक में अटक गयी। क्यों कि ठीक उसके सामने खड़ा ब्रैंडन, जहरीले भाव से उसी को देख रहा था।

फ्रेजी के होंठ, जैसे उसके तालू से चिपक गए। वह भयभीत निगाहों से लगातार ब्रैंडन को देखने लगी।






जारी रहेगा…....... :writing:
बहुत ही शानदार और लाजवाब अपडेट है
लगता है फ्रेजी की नौकरी गई एक बार पहले तो बच गई थी लेकिन अब नहीं बचने वाली
 

Sanju@

Well-Known Member
4,775
19,256
158
# 10.
29 दिसम्बर 2001, शनिवार, 19:40;

“यार जॉनी ! तुम आदमी बहुत बढ़िया हो। पर एक बात समझ में नहीं आई।“ आर्थर ने जॉनी की ओर देखते हुए व्हिस्की का गिलास अपने होठों से लगाया और फिर बोला –

“कि तुम मुझ जैसे छोटे से आदमी पर इतने मेहरबान क्यों हो ?“ कोई ना कोई बात तो जरूर है?“

“तुम बिल्कुल ठीक कह रहे हो।“ जॉनी ने आर्थर को देखते हुए कहा-

“तुम्हें मेरा एक छोटा सा काम करना होगा। बदले में मैं तुम्हें 200 डॉलर दूंगा।“

“कोई गड़बड़ काम तो नहीं है?“ आर्थर ने शंकित स्वर में कहा।

“पहले तुम काम तो सुन लो। अगर तुम्हें लगे कि काम गड़बड़ है, तो तुम उसे मत करना।“ जॉनी ने आर्थर की शंका दूर करते हुए कहा।

“अच्छा बताओ क्या काम है?“ आर्थर ने इधर-उधर देखते हुए धीमे स्वर में कहा।

“देखो ! न्यू ईयर की रात तुम्हारी ड्यूटी जेनरेटर रूम में है।“ जॉनी ने कहा।


“हाँ !“ आर्थर ने सहमति से सिर हिलाया।

“तुम्हें करना सिर्फ इतना है, कि 31 दिसंबर की रात, 12 बजते ही जब 10 सेकेंड्स के लिए लाइट ऑफ की जाए तो तुम्हें कोई छोटी सी खराबी दिखाकर, उसे 1 मिनट के लिए आने नहीं देना है।“

“इससे तुम्हारा क्या फायदा होगा ?“ आर्थर ने शंकित स्वर में जॉनी से पूछा।

“तुम यह क्यों जानना चाहते हो ?“ जॉनी ने मुस्कुराते हुए आर्थर से कहा।

“इसलिए कि कहीं तुम लाइट ऑफ का फायदा उठाकर, कोई बड़ी गड़बड़ तो नहीं करने वाले हो ?“

“नहीं ऐसी कोई बात नहीं है। वैसे तो मैं तुम्हें यह बात नहीं बताना चाहता था। पर अब जब तुम इतना पूछ रहे हो, तो मैं बता देता हूं। बात दरअसल यह है कि, मेरी अपने दोस्त से शर्त लगी है कि मैं एक लड़की को सबके सामने किस करके नहीं दिखा सकता। और मेरा यह कहना है, कि मैं ऐसा कर सकता हूं। बस इसीलिए मैं तुमसे ऐसा करवा कर, उसे अंधेरे में सबके सामने किस करना चाहता हूं। अगर तुम्हें ये गलत लग रहा है तो तुम यह काम रहने दो। मैं कोई दूसरा उपाय सोच लूंगा।“

यह कहकर जॉ नी धीरे से अपनी कुर्सी से उठने लगा। आर्थर जो अभी तक ध्यान से जॉनी की बात सुन रहा था, उसे उठते देख अचानक बोल पड़ा-


“अरे यार, बैठो तो। मैंने अभी काम के लिए तुम्हें मना थोड़े ही किया है।“ आर्थर के ऐसा कहते ही, जॉनी के चेहरे पर बेसाख्ता ही एक मुस्कान उभरी। जिसे उसने तुरंत कंट्रोल किया। अब जॉनी पुनः कुर्सी पर बैठ गया। आर्थर ने फिर अपना गिलास भरा और उसे एक ही साँस में ही पी गया।

“अगर बात सिर्फ इतनी सी है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। पर इस काम के लिए 200 डॉलर कुछ कम लग रहे हैं।“ आर्थर ने अब मक्कारी से अपने दाँत चमकाये।

“मैं तुम्हें 300 डॉलर देने के लिए तैयार हूं। अब ठीक है।“ जॉनी ने आर्थर की तरफ देखते हुए कहा।

“मैं इस काम के लि ए 500 डॉलर लूंगा।“ आर्थर ने मौके की नजाकत को देखते हुए अपने भाव बढ़ाए-
“और वो भी अभी।“

500 डॉलर की बात सुन, पहले तो जॉनी को बहुत गुस्सा आया। क्यों कि इतने छोटे से काम के लिए 500 डॉलर बहुत अधिक थे। लेकिन फिर भी ना जाने क्या सोच, उसने जेब में हाथ डाला और 500 डॉलर के नोट निकालकर, धीरे से, इधर-उधर देखते हुए, आर्थर की ओर खिसका दिया। आर्थर ने ‘ही -ही ‘ करके दांत चमकाए और नोट को तुरंत झपट कर, इस तरह जेब के हवाले कर लिया, मानो जॉनी कहीं दोबारा उससे छीन ना ले।

नोट देने के बाद जॉनी ने एक बार पुनः गहरी नजरों से आर्थर को देखा और वहां से उठ कर चल दिया। आर्थर नोट पाते ही जॉनी को भूल, पुनः ड्रिंक बनाने में लग गया। कुछ ही देर में जॉनी हॉल के बाहर निकल गया।

जॉनी के हॉल से बाहर निकलते ही, दूर खंभे के पीछे खड़ा ब्रैंडन, धीरे-धीरे चलता हुआ आर्थर के पास आ पहुंचा। ब्रैंडन को पास आते देख आर्थर एका एक सतर्क नजर आने लगा।

“क्या रहा ?“ ब्रैंडन धीरे से आर्थर के सामने वाली कुर्सी पर बैठते हुए बोला।

“बिल्कुल ठीक रहा सर।“ आर्थर ने ब्रैंडन को सारी बात बताते हुए कहा-

“उसे मैंने इस बात का एहसास नहीं होने दिया, कि मैंने उसकी सीक्रेसी लीक कर दी है। फाइनली मैंने उसकी बात मान ली है। पर अब यह बताइए कि मुझे आगे क्या करना है?“

“फिलहाल तो तुम उसके प्लान के हिसाब से ही चलो। बाकी आगे कुछ प्लान चेंज होता है, तो मैं तुम्हें बता दूंगा।“ यह कहकर ब्रैंडन खड़ा होने लगा।

“इक्सक्यूज मी सर!“ ब्रैंडन को खड़ा होते देख आर्थर बोल उठा- “ये.... 500 डॉलर के नोट, जो मैंने नाटक में जान डालने के लिए, जॉनी से लिया था। इसे आप रख लीजिए।“ ब्रैंडन ने एक नजर नोट पर डाली और मुस्कुराते हुए बोल उठा-

“ये तुम अपने पास ही रख लो। समझो यह तुम्हारी उस शानदार एक्टिंग के लिए इनाम है।“

“थैंक यू सर!“ आर्थर ने आभार प्रकट करते हुए कहा। कुछ ही देर में आथर्र व ब्रैंडन दोनों ही हॉल के बाहर थे।

उनके जाने के बाद, एक साया बगल वाली टेबल से उठ खड़ा हुआ। उसके चेहरे पर एक विजयी मुस्कान थी।

29 दिसम्बर 2001, शनिवार, 21:30;
सुयश के रूम में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ था। सुयश के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही थीं। उसके सामने की कुर्सियों पर रोजर, लारा व ब्रैंडन भी चुपचाप बैठे थे। कुछ देर सोचते रहने के बाद, सुयश धीरे से उठकर खड़ा हुआ और चहल कदमी करने लगा।

“हूँ! तो तुम्हारा यह कहना है ब्रैंडन, कि जॉनी किसी लंबे चक्कर में है।“ सुयश ने टहलते हुए, सन्नाटे को भंग किया।

“यस सर! क्यों कि आपके बताने के अनुसार, हम लोगों ने जैक और जॉनी दोनों पर ही नजर रखे थे। फिर एक दिन जॉनी हमारे सिक्योरिटी मैन को डॉज देकर, रिकॉर्ड रूम पहुंचा और कुछ इंफॉर्मेशन ली। लेकिन उसे यह नहीं पता था, कि हमने उसकी सिक्योरिटी में एक नहीं , बल्कि कई आदमी लगा रखे हैं। मुझे जैसे ही यह पता चला जॉनी ने भेष बदलकर, सिक्योरिटी के आदमी को डॉज देने की कोशिश की है। मैं तुरंत उसके पीछे लग गया। बाद में रिकॉर्ड रूम में फ्रेजी से मुझे यह पता चला, कि वह जेनरेटर रूम में काम करने वाले, एक आदमी आर्थर के बारे में पता कर रहा था। मैं तुरंत आर्थर से मिला और उससे जॉनी के बारे में बता कर, उसे उसकी योजना में शामिल करवा दिया। अब जॉनी को यह नहीं पता है कि हम लोग उसकी योजना के बारे में जान चुके हैं।“ इतना कहकर ब्रैंडन शांत हो गया और सुयश की ओर देखने लगा।

“तो तुम्हारा कहना है कि जॉनी, ‘न्यू ईयर‘ की रात लाइट ऑफ करवा कर, किसी लड़की को किस करना चाहता है।“ सुयश ने एक नजर ब्रैंडन पर मारते हुए कहा।

“नो सर! यह मेरा कहना नहीं है। यह बात तो जॉनी ने आर्थर से कही थी । यह भी हो सकता है कि उसने आर्थर से झूठ कहा हो और वह किसी लंबे चक्कर में हो।“ ब्रैंडन ने सुयश की बात को सही करते हुए कहा।

“क्यों रोजर! तुम्हारा इस बारे में क्या कहना है?“ इस बार सुयश ने रोजर को संबोधित करते हुए कहा।

“जहां तक मेरा ख्याल है सर। तो जॉनी किसी बड़े चक्कर में हो सकता है, क्यों कि पहली बात तो इतनी आसानी से जॉनी ने अपना उद्देश्य आर्थर को बता दिया। यह बात समझ में नहीं आती और दूसरी बात, सिर्फ एक लड़की को किस करने के लिए और शर्त पूरी करने के लिए इतना बड़ा ड्रामा करना, मेरी समझ से तो बाहर है।“ रोजर ने कहा।

“मैं भी रोजर की बात से सहमत हूं। “ लारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

“लेकिन सर! एक बात तो इससे स्पष्ट हो गई कि जॉनी चाहे जिस चक्कर में हो, पर है वह अपराधी टाइप का ही आदमी।“ ब्रैंडन पुनः बोल उठा-

“क्यों कि जितनी सफाई से, उसने हमारे सिक्योरिटी के आदमी को डॉज देने की कोशिश की है, वह कोई बहुत चालाक अपराधी ही कर सकता है।“

“हाँ ! यह बात तो तुमने ठीक कही।“ सुयश ने ब्रैंडन की बात सुनकर अपनी सहमति जताई। सुयश पुनः चहलकदमी छोड़ अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गया। कुछ देर के लिए कमरे में फिर सन्नाटा छा गया। सन्नाटा ज्यादा लंबा होता देख, लारा बोल उठा-

“तो फिर कैप्टन! अब हमें आगे क्या कदम उठाना चाहिए? क्या हमें जॉनी को पकड़ लेना चाहिए? या फिर सावधानी से उस पर नजर रखते हुए, उसके अगले स्टेप का इंतजार करना चाहिए।“

“अभी हमें यह नहीं पता है, कि जॉनी वास्तव में क्या करना चाहता है। इसलिए हम अभी उसे कुछ नहीं कहेंगे। वैसे भी न्यू ईयर में बस अब एक ही दिन बचा है। तो फिर जॉनी पर कड़ी निगाह रखो और उसके कोई गलत कदम उठाते ही, उसे पकड़ लो। और हां , उसका प्लान न्यू ईयर की रात 1 मिनट के लिए लाइट ऑफ करवाना है।

ठीक है, लाइट ऑफ होगी। लेकिन उसके प्लान के हिसाब से नहीं। क्यों कि उसका प्लान खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए लाइट सिर्फ 30 सेकेंड्स के लिए ऑफ होगी।

और चूंकि उसका प्लान 1 मिनट का है, तो जाहिर सी बात है, कि उसके आधे प्लान के बीच में ही लाइट आ जाएगी और हम उसे रंगे हाथों पकड़ लेंगे।........... क्यों ये प्लान कैसा रहेगा ?“ सुयश ने सभी को संबोधित करते हुए कहा।

“एक्सीलेंट!“ रोजर के मुंह से निकला । ब्रैंडन और लारा ने भी सहमति से सिर हिलाया।

“तो फिर यह प्लान फाइनल है। लेकिन हाँ लारा, इस बात का ध्यान रहे कि न्यू-ईयर की पार्टी में कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए।“ और जैक पर भी नजर रखना। वह भी कम दुष्ट नहीं है।“ सुयश ने कहा।

“ओ.के. सर! और हाँ सर, फ्रेजी का क्या करना है? क्यों कि उसने आपके नियमों के विरुद्ध, ‘सुप्रीम’ की सीक्रेसी लीक की है।“ ब्रैंडन ने पूछा।

“फिलहाल उसे अभी वैसे ही काम करने दो। जॉनी को पकड़ने के बाद उसके बारे में सोचेंगे। वैसे भी अगर हम उसे पहले ही पकड़ कर, उसके अगेंस्ट कोई एक्शन लेंगे, तो जॉनी पहले से ही सतर्क हो जायेगा।“ यह सुनकर ब्रैंडन ने सहमति से सिर हिलाया।

इतना कहकर सुयश ने तीनों को जाने का इशारा किया। इशारा मिलते ही रोजर, लारा और ब्रैंडन कमरे से बाहर निकल गए।





जारी रहेगा...........:writing:
बहुत ही शानदार और लाजवाब अपडेट है फ्रेजी आर्थर सब ब्रैंडन के प्लान का हिस्सा है लेकिन इन सबका पीछा साया कर रहा है देखते हैं आगे क्या होगा
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,611
53,544
259
बहुत ही शानदार और लाजवाब अपडेट है
लगता है फ्रेजी की नौकरी गई एक बार पहले तो बच गई थी लेकिन अब नहीं बचने वाली
फ्रेजी थोडि क्रेजी है दोस्त, आगे आगे देखीये होता ह क्या? :D रिव्यू के लिए बोहोत बोहोत आभार प्रकट करता हू। :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
20,611
53,544
259
बहुत ही शानदार और लाजवाब अपडेट है फ्रेजी आर्थर सब ब्रैंडन के प्लान का हिस्सा है लेकिन इन सबका पीछा साया कर रहा है देखते हैं आगे क्या होगा
ये साया ही रहस्यमय है भाई :approve: Thanks for your valuable review and support bhai :thanx:
 
Top