बहुत ही सुंदर लाजवाब और अद्भुत रमणिय अपडेट है भाई मजा आ गया#63.
एक-एक कर तीन कमरो को पार कर कलाट एक ऐसे कमरे में पहुंचा जो कि शायद कलाट का शयनकक्ष था।
कमरे के एक किनारे कुछ बैठने वाली आरामदायक कुर्सियां रक्खी थी।
कलाट के इशारे से 2 कुर्सियां अपने आप चलती हुई आई और युगाका के पास आकर रुक गयी। युगाका और कलाट दोनो कुर्सियों पर बैठ गये।
कलाट ने एक गहरी साँस भरी और युगाका से पूछा-
"हाँ, अब बताओ युगाका...मेरे पास आने का क्या कारण है?"
“बाबा आपके पास आने का कारण वेगा है।"
युगाका तो जैसे इंतजार ही कर रहा था, वह कलाट की ओर देखते हुये बोला- “पता नहीं किसने उसे आपकी किताब की जानकारी दे दी है। वह आपकी किताब के बारे में पूछ रहा था।"
“मेरी किताब तो उसके हाथ नहीं लगेगी क्यों कि उसकी सभी प्रतिलिपियां आज से 500 वर्ष पहले ही नष्ट की जा चुकी है।" कलाट ने गंभीर भाव से कहा- “अब रही बात वेगा की...तो हो सकता है कि उसके मन में कुछ उत्सुकता हो, अराका के बारे में जानने की, इसीलिये वह तुमसे कुछ पूछना चाह रहा हो।"
“हो सकता है बाबा ... पर पता नहीं क्यों आज मुझे वेगा की बातों में रहस्य भरा दिख रहा था? कुछ तो ऐसा था जिसे वह छिपाने की चेष्टा कर रहा था।" युगाका के शब्दो में आत्मीयता भरी थी।
कलाट युगाका की बात सुन सोच में पड़ गया। कुछ देर तक सोचने के बाद कलाट ने एक गहरी साँस भरी और युगाका से बोल उठा-
“मैं जानता हूं कि वेगा को सीनोर जाति के लोगों से खतरा है, इसीलिए तुमने वेगा को कभी अराका के किसी रहस्य के बारे में नहीं बताया और 8 साल कि आयु में ही उसे अमेरिका पढ़ने के लिए भेज दिया। पिछले 14 साल से वेगा तुम्हारे सिवा किसी अराकावासी से मिला तक नहीं है।
फोन पर भी उसने केवल तुमसे, मुझसे और त्रिकाली से ही बात की है। इसिलए तुम्हें उसकी सुरक्षा के लिए इतना चिंता करने की जरूरत नहीं है। वह अमेरिका में एकदम सुरक्षित है। लेकिन अगर फिर भी तुम्हें कोई परेशानी महसूस हो रही हो तो ‘शैतान तिकड़ी’ से मिल लो। शायद उनके पास तुम्हारी चिंता का कोई उपाय हो।"
युगाका समझ गया कि अवश्य ही उन बौनो के पास ऐसा कुछ है जो उसकी समस्या का निवारण है, अतः उसने कलाट की ओर देख धीरे से अपना सिर हिला दिया।
युगाका को सिर हिलाते देख कलाट ने वहां टेबल पर रखे एक घंटे की ओर घूर कर देखा।
कलाट के घूरते ही घंटा अपने आप हवा में उठकर बजने लगा। शायद यह बौनो को वहां बुलाने का कोई संकेत था।
घंटे की आवाज शांत वातावरण में बहुत तेज गूंजी। कुछ ही देर में तीनो बौने कलाट के सामने खड़े थे।
“किरीट।" कलाट ने सफेद दाढ़ी वाले बौने को संबोधित करते हुए कहा- “युगाका को वेगा की सुरक्षा की चिंता है, अगर तुम्हारे पास वेगा की सुरक्षा के लिये कोई इलेक्ट्रॉनिक यंत्र हो तो तुम उसे युगाका को दे सकते हो?"
कलाट की बात सुन किरीट कुछ देर तक सोचता रहा और फ़िर बोल उठा- “जोडियाक वॉच! हां केवल वही वेगा की छिपकर मदद कर सकती है।"
“ये ‘जोडियाक वॉच’ क्या है?" युगाका ने प्रश्न भरी निगाह से किरीट को देखते हुए पूछा।
“रुकिये, पहले दिखाता हूँ फ़िर बताता हूँ।" इतना कहकर किरीट ने रिंजो की ओर देखा।
रिंजो किरीट का इशारा समझ जोडियाक वॉच लेने चला गया। कुछ ही देर में जोडियाक वॉच युगाका के हाथो में थी।
“जोडियाक वॉच हाथ में पहनने वाली स्मार्ट वॉच है, जिस पर वेगा समय भी देख सकता है और उसका वॉलपेपर भी चेन्ज कर सकता है।" किरीट ने युगाका की ओर देखते हुए कहा।
“ये तो एक सामान्य स्मार्ट वॉच लग रही है। इससे वेगा की सुरक्षा किस प्रकार होगी?" युगाका अभी भी समझ नहीं पा रहा था।
“वेगा के लिए यह केवल एक स्मार्ट वॉच होगी, मगर इसकी मदद से आप कभी भी वेगा की लोकेशन का पता लगा सकते हो।" किरीट ने कहा- “अब मैं आता हूँ इसकी सबसे बड़ी खासीयत की तरफ। इस स्मार्ट वॉच में 12 अलग-अलग प्रकार के वॉलपेपर है, जो 12 अलग-अलग राशियों का प्रतिनिधित्व भी करते है। वेगा को खतरे में देख यह वॉच स्मार्ट तरीके से स्वयं सक्रिय हो जायेगी और इसमें उपस्थित 12
राशियां चुपचाप घड़ी से निकलकर वेगा की मदद करेंगी। पर यह बात वेगा जान नहीं पायेगा।" किरीट ने आखरी बात मुस्कुराते हुए कही।
“पर यह किस प्रकार संभव है?" युगाका ने जोडियाक वॉच को उलट-पलट कर देखते हुए कहा- “राशियां, इस प्रकार रूप कैसे धारण कर सकती है?"
“हमने इस वॉच में ‘धरा तत्व’ के एक कण का इस्तेमाल किया है, जो कि इस वॉच के केन्द्र में लगा है। इस कण में स्वयं का एक दिमाग है जो कि किसी भी मुसीबत के समय इस स्मार्ट वॉच से बाहर आ जायेगा और जमीन में मौजूद सूक्ष्म कण से मिलकर, इन 12 राशियों का रूप धारण कर लेगा।
मुसीबत से लड़ने के बाद यह कण वापस इस जोडियाक वॉच में समा जायेगा। यह कण इतना सूक्ष्म है कि यह किसी को भी दिखाई नहीं देगा, जिसकी वजह से वेगा कभी जान नहीं पायेगा कि उसकी मदद किसने की?"
“यह धरा शक्ति आपको कहां से मिली, ये तो देवी शलाका के एक भाई ‘कैलिक्स’ के पास थी।" युगाका की आँखो में आश्चर्य दिखा।
.
“यह पूर्ण ‘धरा शक्ति’ नहीं है, ये केवल उसका एक अंश मात्र है। इसका आविष्कार रिंजो व शिंजो ने किया है। तभी यह केवल 12 रूप ही धारण कर सकती है। पूर्ण ‘धरा शक्ति’ अभी भी ‘देवता कैलिक्स’ के पास ही है।" किरीट ने कहा।
रिंजो व शिंजो अपनी तारीफ सुनकर खुश हो गये।
“वाह! अदभुद....।" युगाका जोडियाक वॉच की खासीयत देख कर खुश हो गया और घुटनो के बल बैठकर किरीट को गले से लगा लिया- “क्या शानदार आविष्कार है!"
युगाका का किरीट को गले लगाते देख रिंजो-शिंजो भी मचलने लगे-
“मुझे भी गले लगना है .... मुझे भी गले लगना है।"
युगाका ने मुस्कुराकर रिंजो-शिंजो को देखा और उन्हें भी पास आने का इशारा किया।
दोनों यह देखकर दौड़ कर युगाका के गले लग गये। यह देख कलाट के चेहरे पर मुस्कान उभर आयी।
इनको यहां छोड़ कर चलो देखते हैं कि सुयश एंड पार्टी क्या कर रहे हैं?
बैंक डकैती का रहस्य (7 जनवरी 2002, सोमवार, 17:30, मायावन, अराका)
धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए पूरा दिन बीत चुका था। अब शाम का धुंधलका चारो ओर फैलने लगा था।
सुयश सहित सभी के चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही थी। दिन भर सभी ने सूखे मेवे बिल्कुल यूज नहीं किये थे। रास्ते में उन्हे जो कुछ मिला था, सभी ने वह खाकर अपना गुजारा किया था।
“कैप्टन!" ब्रेंडन बोल उठा- “शाम हो चुकी है। कुछ देर के बाद रात का अंधेरा चारो ओर फैल जायेगा। ऐसे में हमें रात काटने के लिए कोई सुरक्षित जगह ढूंढनी होगी।"
“सही कह रहे हो ब्रेंडन।" सुयश ने सभी के थके चेहरों पर निगाह मारते हुए कहा- “पर चारो तरफ पेड़ ही पेड़ हैं, इनके नीचे रात बिताना खतरे से खाली नहीं होगा। हमें कहीं खुला आसमान चाहिए होगा।"
“बात तो आप ठीक कह रहे हैं कैप्टन।" जेनिथ ने सुयश को देखते हुए कहा- “खुले आसमान के अलावा हमें पानी भी चाहिए होगा। क्यों की सुबह उठ कर सभी को फ्रेश भी तो होना होगा।"
तभी शैफाली ने हवा में कुछ सूंघते हुए कहा- “कैप्टन अंकल, मुझे हवा में नमी का अहसास हो रहा है। यकिनन हमारे बांयी तरफ कहीं पानी का तालाब है।"
शैफाली की बात सुन सुयश ने सभी को उधर चलने का इशारा किया। बामुश्किल 100 कदम आगे चलते ही पानी का एक छोटा तालाब दिख गया।
तालाब का पानी साफ दिख रहा था। उसके आस-पास जमीन पर कुछ छोटे जानवर के पैर के निशान भी बने थे, जो इस बात का घोतक थे कि वह तालाब पूरी तरह से सुरक्षित है।
फिर भी सुयश ने सावधानी बरतते हुए तालाब का पानी एक बार ब्रूनो को पिलाकर देखा। ब्रूनो को किसी भी प्रकार की कोई समास्या नहीं दिखी। अब सभी ने वही रुकने का प्लान कर लिया।
तालाब से कुछ दूरी पर एक बड़ी सी जगह देख सभी ने वहां सोने का प्लान किया।
ब्रेंडन ने असलम, तौफीक और एलेक्स की मदद से कुछ झाड़ियां और कुछ पेड़ की जड़ों तोड़कर उनसे झाड़ू बना लिये। उस झाड़ू की मदद से जैक और जॉनी ने उस जगह की जमीन को साफ कर लिया।
“हमें आग जलाने की व्यवस्थथा भी करनी पड़ेगी।" अल्बर्ट ने सभी की तरफ देखते हुए कहा- “नहीं तो रात में जंगली जानवर भी यहां आ सकते है।"
“असलम तुम ब्रेंडन के साथ कुछ सूखी पत्तियां और लकिड़यां ले आओ। तब तक मैं पानी की व्यवस्था करता हूँ।" इतना कहकर सुयश खाली बोतलों को इकट्ठा करने लगा।
थोड़ी देर के बाद सभी ने आग को जलाकर वह स्थान इतना साफ-सुथरा कर लिया था कि अब वहां सोया जा सकता था।
आज चाँदनी रात होने की वजह से चारो ओर चाँद की रोशनी फैली हुई थी।
सभी आग के चारो ओर एक गोले की शक्ल में बैठ गये। सभी ने दिन भर के बटोरे कुछ फल खाकर पानी पी लिया। पेट भरने के बाद अब सभी को थोड़ा रिलेक्स महसूस हो रहा था।
“ग्रैंड अंकल!" शैफाली ने अल्बर्ट के हाथ को छूते हुए कहा- “कुछ बोरिंग -बोरिंग सा नहीं लग रहा आपको?"
शैफाली के शब्दो को सुनकर सभी का ध्यान शैफाली की तरफ हो गया।
किसी को ना बोलते देख शैफाली फ़िर से बोल उठी- “माना कि हम सब इस समय खतरों के बीच है, पर हमारे मुंह लटका कर बैठने से खतरे तो नहीं कम हो जाएंगे। तो कम से कम अपनी बातों ही सबसे शेयर करते है, कुछ तो मूड ठीक होगा उससे।"
“शैफाली सही कह रही है।" जेनिथ ने शैफाली की हां में हां मिलाते हुए कहा- “चलो कोई गेम खेलते है।" इतना कहकर जेनिथ ने पास पड़ी एक लकड़ी से जमीन पर एक गोला बनाया और उस गोले के बाहर 11 लकीरे खींच दी। सभी ध्यान से जेनिथ को देख रहे थे।
फ़िर जेनिथ ने उन 11 लाइनों पर 11 तक नंबर डाल दिये और अपने हाथ में पकड़ी उस पानी को बोतल को बीच में रख दिया।
“मेरा नंबर 1 है और फ़िर मेरे बांये बैठे तौफीक का नंबर 2 है, इसी तरह ‘क्लॉक वाइज’ सबके नंबर लिखे है। अब में बॉटल घुमाने जा रही हुं, बॉटल जिसके नंबर पर रुकेगी। उसे 1 मिनट तक अपने बारे में कुछ ना कुछ बोलना पड़ेगा। क्या सब तैयार है?" जेनिथ ने बारी सबको देखते हुए पूछा।
सभी ने सहमित में सिर हिला दिये।
इधर सभी गेम खेल रहे थे, उधर उनसे कुछ दूरी पर पेड़ के पीछे खड़ा एक साया, इन सभी को देखकर मुस्कुरा रहा था। वह साया किसी लड़की का था।
इधर जेनिथ ने बॉटल को जोर से नचा दिया। बॉटल ने अल्बर्ट के नंबर की ओर इशारा किया।
यह सुन शैफाली खुश होकर तालियाँ बजाने लगी- “हां-हां बताइये ग्रैंड अंकल, आप कैसा महसूस कर रहे है इस जंगल की आउटिंग पर?"
एक पल के लिए अल्बर्ट ने ताली बजाती हुई शैफाली को देखा और फ़िर आग को देखते हुए कहना शुरु कर दिया-
“काफ़ी अच्छा और साहसिक महसूस कर रहा हूँ मैं। वैसे मैंने तो बहुत रातें बिताई है ऐसे जंगल के बीच। लेकिन फर्क बस इतना सा है कि उन जंगलो में मैं स्वयं अपनी मर्जी से जाता था, पर यहां मुझे नियति ले आयी है।
मैं हमेशा विज्ञान को मानता रहा हूँ, पर आज इस द्वीप के हालात को देखकर अचानक ईश्वर पर भरोसा करने लगा हूँ। मुझे लगता है विज्ञान चाहे जितना ही ताकतवर क्यों ना हो जाए, लेकिन ईश्वर के सामने आज भी नगन्य है।
लेकिन मैंने अपनी जिंदगी में कुल जितना सीखा है, उससे भी ज़्यादा मुझे इस द्वीप पर एक दिन में देखने को मिला है। ऐसी नायाब और अनोखी चीज़ो को देखकर मुझे काफ़ी अच्छा महसूस हो रहा है।"
जारी रहेगा............
ये जोडीयाक घडी बडी ही रहस्यमयी दिख रही हैं आगे देखते हैं उसकी खासियत
वैसे ये पेडों के पीछे से कौनसी लडकी का साया सुयश और टीम को ताड रहा हैं
खैर देखते हैं आगे
अगले रोमांचकारी धमाकेदार अपडेट की प्रतिक्षा रहेगी जल्दी से दिजिएगा