• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,125
56,252
259
बहुत सुंदर अपडेट,
बैंक डकैती का राज सबके सामने आ गया
क्रिस्टी ये सब जानकार एलेक्स के बारे में कोई बुरी भावना अपने मन में लाती
शेफाली ने एलेक्स को माफ करके बहुत प्यार से उसके साथ देने का वादा किया और क्रिस्टी को भी एलेक्स के प्रति दुर्भावना से बाहर लाने में मदद की
एंड सस्पेंस के साथ खत्म हुआ और जिस wait के साथ अपडेट आया उसके साथ ही खत्म हुआ
वेटिंग फॉर next
Ye to maine pahle bhi kaha tha ki sawaalo ka jabaab jaroor. Ilega, 2-4 ka to de bhi chuka hu, baki ke bhi mil hi jayenge, :approve: Waise bhi agar insaan dil ka bura na ho aur galti sudharna chahe to use mauka mila hi chahiye, Thanks for your valuable review and support Rekha Rani ji:thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,125
56,252
259
Bhut hi badhiya update
To Alex ne sabke samne yah baat maan li ki usne jack or Jonny ke sath milkar bank daketi ki thi or vaha china japti me ek aadmi bhi mara gaya tha Alex ko is baat ka pachtava ho raha tha is liye usne ke samne is baat ko ujagar kar diya
Kristi Alex ke bare me bura sochti usse pahle hi shaifali ne Alex ko maaf kar diya jisse Kristi ne bhi Alex ko maaf kar diya
Or ye do do Kristi ka kya rahasya hai
Agle update ki pratiksha rahegi
Waise is jagah maaf karna hi behter hai bhai,and asli mujrim to jack and jony hi hai, kristy wala maamla thoda tedha hai, samay lagega, per bataunga jaroor:shhhh:
Thank you so much for your wonderful review and support bhai :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,125
56,252
259
Ek aur vyakti ki maut pata nahi kiske destiny mein kya likha hua hai??
12 mein se ek aur mara gaya!!
Ye jahaj lagbhag 15 days mein kitne hi logo ki jaan le chuki hai, lagta hai last mein sirf Shefali aur Suyash bache rahenge!!!

*Cristy aur Alex ki jodi.
*Jenith aur Taufiq ki jodi,..... Kya ye dono couple yahan survive kar payenge??
Yadi 12 ka yahan aana fix tha toh phir Drejlar yahan aakar mar kyon gaya ye baat thodi atpati lag rahi hai....

Let's see aur kya naye naye mysteries samne aate hain!!!

Wonderful 👍 update brother...
In logo ki niyati thi yaha aana, per drejlor ka jinda rahna tay nahi tha,
Waise bhi wo main kirdaar to tha bhi nahi:shhhh: Ye dono jodiyan sayad bach bhi jaye, abhi 10 update tak to koi na marega:roll3:
Thank you so much for your wonderful review and support :thanx:
 

Riky007

उड़ते पंछी का ठिकाना, मेरा न कोई जहां...
19,191
39,737
259
#64.

“अरे वाह ग्रैंड अंकल!" शैफाली ने बिलकुल बच्चे की तरह चहकते हुए कहा- “आप तो जंगल को पूरा एन्जॉय कर रहे हैं.... वेरी गुड। पर ग्रैंड अंकल अगर आपको समय में पीछे जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो आप अपनी लाइफ में क्या बदलना चाहेंगे?"

“अगर मुझे अतीत में जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो मैं अतीत में ही अपनी सिगरेट की लत को छोड़ना चाहूँगा।" कहते-कहते अल्बर्ट की आवाज थोड़ा भर्रा सी गयी और अल्बर्ट खामोश हो गया। शायद उसे मारिया की याद आ गयी थी।

जेनिथ ने अल्बर्ट को खामोश होते देख फ़िर से बॉटल को नचा दिया। इस बार बॉटल सुयश के नंबर पर जाकर रुकी।

“तो फ़िर कप्तान अंकल अब आप क्या कहना चाहेंगे?" शैफाली ने एक छोटी सी लकड़ी को माइक की तरीके से सुयश के मुंह के पास ले जाते हुए कहा।

यह देखकर सुयश ने बोलना शुरु कर दिया- “मेरे लिये ये सफर मेरी जिंदगी का सबसे खतरनाक और यादगार सफर रहा। मैंने बहुत सारे अपनो को खोया, इतनी मुशकिलें देखी, फ़िर भी मैं सकारात्मक हुं। अगर मुझे अतीत में जाने का मौका मिले तो मैं नए साल की रात घटी हर घटना को बदलना चाहूँगा। अब अंततः मैं यही कहूँगा की
‘जो बीत गया उसे जाने दो, जो बाकी है उसे बचाने दो’।" सुयश ने अंत की लाइन शायराना अंदाज में कहा।

सुयश को खामोश होते देख जेनिथ ने बॉटल को एक बार फ़िर घुमा दिया। इस बार बॉटल एलेक्स के नंबर पर गयी।

शैफाली की माइक रूपी लकड़ी अब एलेक्स के हाथ में पहुंच गयी थी।

एलेक्स कुछ देर लकड़ी को पकड़े कुछ सोचता रहा, फ़िर उसने क्रिस्टी को देखा और बोलना शूरु कर दिया- “मैंने अपनी पूरी जिंदगी बहुत ही सिंपल तरीके से गुजारी है, लेकिन ‘सुप्रीम’ पर आने के बाद मेरी जिंदगी में एकाएक बहुत से बदलाव आये। पहले मैं बहुत डरता था। लोग मुझे डराकर अपना काम निकाल लेते थे।"

बोलते-बोलते एलेक्स की निगाह जैक और जॉनी की ओर गयी। अचानक से एलेक्स के चेहरे के भाव बदलने लगे। अब वह थोड़ा गुस्से में नजर आने लगा।

“पर अब मैं किसी से नहीं डरता।" एलेक्स को बोलना बदस्तूर जारी रहा- “मुझे यह नहीं पता कि कब इस जंगल में मेरी जिंदगी का अंत हो जाए। इसिलए अब डरने का कोई मतलब भी नहीं बचता। दोस्तो अगर मुझे अतीत में जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो मैं अपने एक अपराध को अपने अतीत से हटाना चाहूँगा।"

एलेक्स की बात सुनकर सभी आश्चर्य से भर उठे। अचानक से ही क्रिस्टी के चेहरे के भाव बहुत सख्त हो गये और जैक व जॉनी के चेहरे पर डर दिखाई देने लगा।

जैक ने जॉनी की ओर देखा पर बोला कुछ नहीं, शायद अब बोलने का कोई मतलब भी नहीं था।
एलेक्स ने कुछ देर रुक कर सभी पर नजर डाली। सभी उत्सुकता से एलेक्स को ही देख रहे थे।

एलेक्स ने क्रिस्टी का हाथ अपने हाथ में लेकर फ़िर से बोलना शुरु कर दिया- “कैप्टेन मैं आप सबके सामने एक कन्फ़ेशन करना चाहता हूं।"

“कैसा कन्फ़ेशन?" सुयश ने एलेक्स को आश्चर्य से देखते हुए कहा।

“कैप्टेन मैं बहुत सीधा-साधा आदमी हूं। मगर पिछले साल मैंने किसी के साथ मिलकर एक बैंक डकैती को अंजाम दिया। पर उस दिन वहां बैंक में एक आदमी भी सूटकेस लेकर पैसा जमा करवाने आया था। जो अपना सूटकेस उस दिन मेरे साथी को नहीं दे रहा था।

मेरे साथी और उस आदमी के बीच सूटकेस को लेकर धक्का-मुक्की शुरू हो गयी। जिससे मेरे साथी की गोली गलती से उस आदमी को लग गयी और वह आदमी वहीं पर मर गया। यह देख हम बहुत घबरा गये और लूट का सामान लेकर वहां से भाग निकले। हालांकि उस समय मेरे हाथ में खाली रिवाल्वर थी और उस आदमी की हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं था। फ़िर भी कैमरे की फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मुझे ही इस गिरोह का बॉस समझ लिया। अब मैं दुनिया की नजर में लुटेरा और खूनी दोनो ही बन गया।"

यह सुनते ही क्रिस्टी की आँखे बिल्कुल लाल हो गई। उसने धीरे से एलेक्स के हाथ से अपना हाथ छुड़ाया और चुपचाप अपना इमोशन कण्ट्रोल करने लगी।

“तो क्या सुप्रीम पर भी तुम्हारे वो साथी तुमको डरा रहे थे?" ब्रैंडन ने एलेक्स के चेहरे की ओर देखते हुए पूछा- “नाम क्या है तुम्हारे साथियों का?"

“मेरे उन साथियों के नाम है- जैक और जॉनी।" एलेक्स ने जैक और जॉनी की तरफ गुस्से से देखते हुए कहा।

यह सुन जैक और जॉनी का सिर शर्म से झुक गया।

थोड़ी देर तक किसी की समझ में नहीं आया कि वह जैक और जॉनी से क्या कहें?

इस सन्नाटे को क्रिस्टी की आवाज ने तोड़ा। उसने एलेक्स को संबोधित करते हुए कहा- “ऐसी क्या मजबूरी थी तुम्हारी? जो यह लोग तुम्हे बैंक डकैती करने के लिए मजबूर कर दिये?"

एलेक्स ने एक गहरी साँस भरी और फ़िर बिना क्रिस्टी की तरफ चेहरा घुमाये, बोल उठा-
“दरअसल मैं एक चोर हूं। मैं छोटी-मोटी चोरियां करता रहता था। पर मैने आज तक किसी को नहीं मारा।
जब जैक और जॉनी ने मुझे अपनी डकैती में मिलाना चाहा, तो मैं इसी शर्त पर तैयार हुआ था कि हम किसी को मारेंगे नहीं।

मुझे विस्वास था कि इस बैंक डकैती के बाद मुझे फ़िर कभी चोरी की जरुरत नहीं पड़ेगी। पर उस हत्या के बाद मुझे बहुत अफसोस हुआ। इसीलिये मैंने जैक और जॉनी से अपने हिस्से का पैसा भी नहीं लिया। उस हत्या के बाद अब मेरा नाम भी पुलिस रिकार्ड में आ जाना था। इसीलिये मैंने हमेशा के लिये अमेरिका छोड़ने का निर्णय लिया और सुप्रीम पर आ गया।

पर हाय री मेरी फूटी किस्मत! ये जैक और जॉनी भी बदकिस्मती से इसी जहाज पर थे। मैने इनहे जहाज पर देखने के बाद, इनसे कभी भी ना मिलने का फैसला लिया। इन्होने भी कभी मुझसे बात नहीं की। शायद कभी भी यह रहस्य आप लोग के सामने न आ पाता, पर मैने जबसे क्रिस्टी को देखा, अचानक मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे जीने का मुझे नयी प्रेरणा मिल गई हो। पर पहले सुप्रीम की दुर्घटना और फ़िर इन विचित्र घटनाओं का घटना।...आज शैफाली की बातों से ऐसा लगा कि मुझे अपने सिर का बोझ हल्का कर लेना चाहिए। और सच कहूँ तो अब मैं अपने आप को बहुत हल्का महसूस कर रहा हूँ। अब भले कोई मेरा सच जानने के बाद मुझसे प्यार करे या ना करे। अंत में मैं बस इतना कहना चाहूँगा कि मैं बुरा आदमी नहीं हूँ।"

“बेशक आप बुरे आदमी नहीं हैं एलेक्स भैया।" शैफाली ने एलेक्स के दोनो हाथो को, अपने हाथो में लेकर प्यार से पकड़ते हुए कहा-

“हर किसी के पास नहीं होता इतना साहस कि इतनी दिलेरी से सबके सामने सच कह सके। कोई और भले ही आपके साथ ना हो, पर मैं तो हमेशा आपके साथ रहूँगी, आपकी छोटी बहन बनकर।"

एलेक्स शैफाली की बात सुनकर भाव-विभोर हो गया। उसकी आँख से 2 बूंद आँसू निकलकर शैफाली के हाथो पर टपक गये।

अब क्रिस्टी के चेहरे के भाव भी सामान्य दिखने लगे। क्रिस्टी ने एलेक्स और शैफाली को एक साथ गले से लगाया और बोली-

“मै भी अब अपने ‘ऐलू’ को कभी नहीं छोड़ूंगी।" कहते-कहते क्रिस्टी का गला भी भर आया।

‘ऐलू’ शब्द सुनकर सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी। इस इमोशन के बाद वहां का माहौल थोड़ा सा सामान्य हो गया।

थोड़ी देर बाद क्रिस्टी को यह अहसास हुआ कि वह कहां पर है? वह धीरे से शर्मा कर एलेक्स से अलग हो गयी।

तभी ब्रेंडन सुयश से बोल उठा- “कैप्टेन हो ना हो, पर न्यूयॉर्क से आया अपराधी वाला मैसेज जैक, जॉनी और एलेक्स के लिए ही रहा होगा।"

“ठीक कहते हो ब्रेंडन। जिन अपराधियों के बारे में इंटरपोल ने हमें सावधान किया था, ये यही होंगे।" सुयश ने कहा।

तभी जैक ने सुयश से मुखातिब होते हुए कहा-
“माफ़ी चाहता हूँ कैप्टेन। पर मेरा भी उस आदमी को मारने का कोई इरादा नहीं था, पर शायद होनी को यही मंजूर था। लेकिन मै आपसे वादा करता हूँ कि जब तक आप लोगों के साथ हूँ कोई गड़बड़ नहीं करूंगा और अगर हम वापस अपनी सभ्यता तक पहुंच गये, तो बेशक आप हमें इंटरपोल के हवाले कर सकते हैं।"

“मै भी अपने किये की सभी से माफ़ी चाहता हूँ।" जॉनी ने भी अपने स्थान पर बैठे-बैठे ही सिर झुकाकर कहा।

अगर कोई और परिस्थिती होती तो शायद सुयश जैक और जॉनी पर कोई और प्रतिक्रिया दिखाता, पर
इस समय के हालात ऐसे थे कि सुयश से कुछ कहते ना बना।

कुछ देर तक वहां पर सन्नाटा छाया रहा और इससे पहले कि जेनिथ फ़िर से बॉटल घुमाती, सुयश बोल उठा-
“रात काफ़ी हो चुकी है और हम लोग दिन भर के थके भी हैं, इसिलए अब हमें आराम करना चाहिए।"

सच में सभी को बुरी तरह से थकान लग रही थी। इसिलये सुयश की बात सुन सभी वही आग के चारो तरफ बिखर कर सो गये।

इन सबको सोता देख पेड़ के पीछे छुपी वह आकृति भी वहि पास के एक पेड़ पर चढ़कर बैठ गयी। लेकिन उसकी आँखे अभी भी सबके ऊपर ही थी।


दूसरी क्रिस्टी
: (8 जनवरी 2002, मंगलवार, 02:30, मायावन, अराका द्वीप)

चाँदनी रात थी। आसमान भी बिल्कुल साफ था। सभी आग के चारो तरफ गहरी नींद में सो रहे थे।

तभी अचानक एक खटके की आवाज सुनकर जेनिथ की नींद खुल गयी। उसकी नजर आवाज की दिशा में गयी, पर उसे कुछ नजर नहीं आया।

तभी वैसी ही खटके की आवाज दोबारा आयी। जेनिथ ने अपना चेहरा आवाज की दिशा में घुमाया। जेनिथ को कुछ दूरी पर क्रिस्टी खड़ी नजर आयी।

जैसे ही जेनिथ की नजर क्रिस्टी पर पड़ी, क्रिस्टी ने अपने मुंह पर उंगली रखते हुए जेनिथ को चुप रहने का इशारा किया।

जेनिथ अब सस्पेंस के झूले में झूलने लगी थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्रिस्टी ऐसा क्यूं कर रही हैं?

तभी क्रिस्टी ने जेनिथ को अपने पास आने का इशारा किया और पेड़ों के एक झुरमुट की ओर चल दी।

जेनिथ पहले तो अचकचायी, फ़िर उठकर चुपचाप क्रिस्टी के पीछे चल दी। उसे लगा कि शायद क्रिस्टी उसे कुछ दिखाना चाह रही है। अगर जेनिथ की नजर अपने आस-पास सोये लोगो पर गयी होती, तो उसे झटका लग जाना था क्यों की उससे कुछ ही दूरी पर क्रिस्टी सो रही थी।




जारी रहेगी_______✍️
खत्म गुडबाय टाटा, जेनिथ 😐
 

dhalchandarun

[Death is the most beautiful thing]
4,532
9,120
144
#62.

“हिस्स...हिस्स...!" अजगर अब बहुत तेज फुंफकारने लगा।

“कैप्टन।" अल्बर्ट ने सुयश की ओर देखते हुए कहा- “ड्रेजलर अब मर चुका है। हमें तुरंत यहां से चलना चाहिए क्यों की यह अजगर अब अपने साथियों को पुकार रहा है। कुछ ही देर में यहां पर और अजगर भी आ जाएंगे। तब हमारा बचना भी मुश्किल हो जायेगा।"

सुयश ने अल्बर्ट की बात सुनी जरूर, पर वह अब भी वही खड़ा रहा।

“चलिए कैप्टन।" इस बार ब्रैंडन ने कहा- “प्रोफेसर सही कह रहे है और वैसे भी ड्रेजलर अब मर चुका है।"

सुयश ने एक गहरी साँस भरकर आखरी बार ड्रेजलर को देखा और फ़िर बाकी सबको लेकर वहां से निकल गया। उसके कानो में अब भी ड्रेजलर की चीख सुनाई दे रही थी।


चैपटर-3 अराका द्वीप का वर्णन

अराका द्वीप-अटलांटिस की सभ्यता का अंतिम साक्ष्य, जिसकी रचना स्वयं पोसाइडन ने अपने हाथों से की थी। जिसके ‘पोसाइडन पर्वत’ के अंदर ‘क्लिटो’ कहीं कैद है।

अराका द्वीप-जिस पर शलाका ने सामरा और सीनोर वासियो को लाकर बसा दिया।

अराका द्वीप- एक ऐसा क्रत्रिम द्वीप जो पानी पर भी तैर सकता है।
अनेकानेक विचित्रताओ से भरा यह द्वीप ही बारामूडा त्रिकोण के रहस्यो का स्त्रोत है।

तो फिर आइये मित्रों, इससे पहले की यह कहानी और आगे बढ़े, थोड़ा सा हम इस द्वीप की भोगोलिक स्थिति के बारे में जान लेते है, इससे आपको कहानी का सार समझने में सरलता होगी।

अराका द्वीप त्रिभुज कि आकृति वाला एक क्रत्रिम द्वीप है जिसकी तीनो भुजाएं 20 किलोमीटर लंबी है। यह द्वीप 200 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है।

अराका द्वीप के पिछले हिस्से के बीचोबीच के क्षेत्र में देवता पोसाइडन की एक बैठी हुई आकृति के समान एक विशालकाय पर्वत है जिसे ‘पोसाइडन पर्वत’ के नाम से जाना जाता है।

इस पर्वत के सामने की तरफ एक अर्ध चंद्राकर आकृति में, 6 किलोमीटर की त्रिज्या में, एक काफ़ी गहरी और 10 मीटर चौड़ी, पानी की नहर है, जिसे ‘जलकवच’ कहा जाता है।

पोसाइडन पर्वत के अंदर इस ब्रह्माण्ड का सबसे बड़ा तिलिस्म मौजूद है, जिसे तिलिस्मा कहते है, जिसका द्वार इस पर्वत पर ही कहीं मौजूद है।

इस तिलिस्मा के बांई तरफ के 36 किलोमीटर क्षेत्रफल का हिस्सा ‘सामरा राज्य’ और दांई तरफ 36 किलोमीटर क्षेत्रफल का हिस्सा ‘सीनोर राज्य’ कहलाता है।

सामरा और सीनोर राज्य को चारो ओर से एक अदृश्य दीवार दीवार ने घेर रखा है। इस अदृश्य दीवार को केवल सामरा या सीनोर वासी ही पार कर सकते है। अर्थात ना तो कोई बाहरी इंसान इन दोनो राज्य में प्रवेश कर सकता है और ना ही बाहर से उसे अंदर की दुनिया दिखाई देगी।

अराका द्वीप की यह व्यवस्था दोनो राज्यो की सुरक्षा का एक भाग है।

अराका द्वीप के बाकी हिस्से को ‘मायावन’ के नाम से जाना जाता है। इस ‘मायावन’ में पेड़-पौधे, जीव- जंतू, पहाड़, रेजिस्थान, दलदल, बर्फ़, झील, झरना, मैदान, ज्वालामुखी व अन्य बहुत सी रहस्यमयी चीजे है, जो खतरों के रूप में चारो तरफ फैली हैं ।

इससे ज़्यादा पहले से कुछ भी कहना कहानी को खराब करना होगा। तो आइये दोस्तो शुरु करते हैं आगे की कहानी ...................।"

सामरा राज्य :
(7 जनवरी 2002, सोमवार, 17:00, सामरा राज्य, अराका)

युगाका वेगा से बात करने के बाद से ही उलझन में था।

“वेगा को बाबा की किताब के बारे में किसने बताया? क्या वेगा को अराका द्वीप के बारे में सबकुछ पता चल गया? कहीं ऐसा तो नहीं की वेगा हमसे कुछ छिपा रहा है? फ़िर ...फ़िर तो वह खतरे में भी हो सकता है। लगता है बाबा से सब कुछ बताना ही पड़ेगा।“

युगाका मन ही मन बुदबुदा रहा था- “पर बाबा ने तो कुछ दिन तक मिलने से मना किया था..... क्या करूं?...क्या करूं?.... नहीं-नहीं, मुझे कुछ भी करके बाबा से मिलना ही होगा।"

यह सोच युगाका अपने बिस्तर से उठकर खड़ा हो गया और शयनकक्ष से बाहर निकल गया अब वह अपने महल के गिलयारे में था। रास्ते में खड़े सैनिको ने युगाका को देख अपना सिर झुका लिया।

चलता हुआ युगाका अब सामरा महल के प्रांगण में आ गया। विशालकाय ऊंची-ऊंची दीवारों से घिरा हुआ सामरा महल बिल्कुल अभेद्य दिख रहा था।

चारो तरफ ऊंची-ऊंची, कद-काठी वाले सैनिक सजगता से पहरा दे रहे थे। महल के मुख्य द्वार पर लकड़ी का एक विशालकाय द्वार लगा था।

युगाका धीरे-धीरे चलता हुआ, उस द्वार तक पहुंचा और धीरे से द्वार को अपने दाहिने हाथ से स्पर्श किया। जाने क्या खास बात थी युगाका के स्पर्श में कि द्वार स्वतः ही जमीन के अंदर समा गया। कुछ ही देर में द्वार अपने स्थान से गायब हो गया।

युगाका के महल से बाहर निकलते ही द्वार जमीन से निकलकर वापस अपनी जगह पर खड़ा हो गया।

द्वार के बाहर एक विशालकाय चबूतरा बना था, जिस पर 20 सीढ़ियाँ बनी थी।

युगाका सीढ़ियाँ उतरकर किनारे पर आ गया। जहां पर ये सीढ़ियाँ ख़तम हो रही थी, वहां से महल के बाहर की ओर लगभग 200 मीटर आगे तक गहरा पानी भरा था, जो देखने में एक छोटी झील के जैसा नजर आ रहा था।

झील में बहुत सी लकड़ी की बनी, हंस की शकल वाली छोटी-छोटी नाव घूम रही थी, जिस पर कोई भी इंसान दिखाई नही दे रहा था।

युगाका ने जैसे ही अपना कदम अंतिम सीढ़ी पर रखा, एक नाव स्वतः ही युगाका के समीप आ गयी।


युगाका उस नाव में सवार हो गया। युगाका के बैठते ही नाव दूसरे किनारे की ओर चल दी। झील के पानी के अंदर मछलियों की तरह के कुछ विशालकाय जीव तैर रहे थे। वह सभी जीव महल की सुरक्षा के लिये थे।

किनारे पर पहुंचकर युगाका नाव से उतर गया। युगाका के उतरते ही नाव वापस झील की तरफ चली गयी।

युगाका ने कुछ देर इधर-उधर देखा और फ़िर एक तेज सीटी की आवाज अपने मुंह से निकाली।

तभी एक लकड़ी से बनी अजीब सी कार की तरह का कोई वाहन युगाका के सामने आ गया।

लकड़ी की उस कार के चारो पहियों पर रबर जैसा कोई द्रव्य चिपकाया गया था, मानो उसे टायर का शेप दिया गया हो। कार के अंदर काफ़ी मुलायमदार सीट लगी हुई थी।

पूरी कार खूबसूरत फूलों से सजी थी। कुल मिलाकर वह लकड़ी की कार किसी खूबसूरत पुराने रथ के जैसी लग रही थी।

युगाका उस कार का गेट खोलकर उसमें बैठ गया। कार के अंदर न तो कोई स्टीयरिंग व्हील था और न ही किसी तरह का मैकेनिज्म उसमें दिखाई दे रहा था।

“बाबा के पास जाना है।" युगाका ने कहा।

युगाका के बोलते ही कार चल पड़ी। वह कैसे चल रही थी? उसे कौन ड्राइव कर रहा था? कुछ समझ में नही आ रहा था?

कलाट का महल वहां से 3 किलोमीटर दूर था। युगाका आराम से आँख बंद करके लकड़ी कि कार में लेट गया।

कार बड़े ही विचित्र तरीके से चलती जा रही थी। जंगल में ना तो कोई सड़क थी और ना ही आरामदायक रास्ता, पर कार में बैठे युगाका को बिल्कुल भी झटके महसूस नही हो रहे थे।

कार की रफ़्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा से कम नही थी क्यों की बामुश्किल 5 मिनट में ही कार ने युगाका को कलाट महल पहुंचा दिया।

युगाका ने एक नजर कलाट महल पर मारी और कार से उतरकर नीचे आ गया। युगाका के उतरते ही कार वहां से चली गयी।

कलाट महल बहुत ही भव्य था। महल के बीचोबीच सोने की अनोखी डिजाइन में एक बड़ा सा गोल गुम्बद बना था। महल की छत हरे रंग के शीशे से बनी थी, जिसके पार कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा था।

महल के प्रांगण में लाल रंग के खूबसूरत फूल की क्यारियां लगी थी और बीच में संगमरमर के पत्थरो से
बने चबूतरे पर एक शानदार हरा पेड़ लगा था

मुख्य द्वार के दोनो तरफ सीढ़ीयां बनी थी। युगाका बांये तरफ की सीढ़ीयां चढ़कर मुख्य द्वार तक पहुंच गया।

मुख्य द्वार किसी धातु का बना था। मुख्य द्वार के बगल एक छोटी सी मशीन लगी थी, जिस पर युगाका ने अपना हाथ स्कैन कर दिया।

युगाका के हाथ को स्कैन करते ही, मुख्य द्वार खुल गया। युगाका ने एक नजर अंदर की ओर डाली और फ़िर अंदर प्रवेश कर गया।

सबसे पहले एक बहुत बड़ा सा शानदार कमरा था, जो कि पूरा सफेद पत्थर से बना था। दीवारों पर भी शानदार सोने की कारीगरी थी।

तभी युगाका के सामने के द्वार से एक 4 फुट का छोटा पेड़ चलता हुआ अंदर आया।

युगाका के सामने पहुंच वह पेड़ धीरे से युगाका के सम्मान में झुका और फ़िर पलटकर अंदर के द्वार की ओर चल दिया। युगाका उस पेड़ के पीछे-पीछे अंदर की ओर चल दिया।

महल में एक भी इंसान नजर नहीं आ रहा था, मगर रास्ते में अलग-अलग प्रकार के अनेक पेड़ कुछ ना कुछ काम करते हुए नजर आ रहे थे।

चलते-चलते वह पेड़ एक बड़े से द्वार के पास रुक गया और युगाका को अंदर की ओर जाने का इशारा किया। युगाका उस द्वार से अंदर की ओर प्रवेश कर गया।

वह एक बहुत बड़ी सी प्रयोगशाला थी, जिसमें बहुत से पेड़ काम कर रहे थे। हर तरफ काँच के बीकर और फ्लास्क में अनेक रंग के रसायन भरे थे।

एक छोटी मगर गोल टेबल के चारो ओर 3 बौने बैठकर कुछ प्रयोग कर रहे थे। तीनो बौनो की ऊंचाई लगभग 3 फुट के आसपास थी। वह तीनो देखने में एक जैसे ही लग रहे थे, बस उनकी दाढ़ी के रंग अलग-अलग थे।

सफेद दाढ़ी वाले का नाम ‘किरीट’, भूरी दाढ़ी वाले का नाम ‘रिंजो’ और काली दाढ़ी वाले का नाम ‘शिंजो’ था।

यह तीनो बौने आपस में भाई थे, जिनमें किरीट सबसे बड़ा था, जबकि रिंजो और शिंजो जुड़वा थे।

यह तीनो बौने कलाट के वैज्ञानिक थे। एक तरह से ये तीनो सामरा राज्य के रीढ़ की हड्डी थे। कलाट इन तीनो को ‘शैतान तिकड़ी’ के नाम से पुकारता था।

युगाका को देख वह तीनो आदर से खड़े हो गये। युगाका ने उन्हे बैठने का इशारा किया। इशारा देख तीनो बैठ गये और फ़िर से काम करने लगे।

तभी युगाका की नजर सामने लगी ऊंची-ऊंची मशीनों की ओर गयी।

उन मशीनों के आगे एक 6 फुट ऊंचा बूढ़ा इंसान खड़ा था। जिसने पुराने जमाने के जादूगर के समान पोशाक पहन रखी थी। उसके सिर के और दाढ़ी के बाल बिल्कुल सफेद थे।

वह कलाट था, सामरा का महान जादूगर वैज्ञानिक, जिसे युगाका और वेगा ‘बाबा’ कह कर संबोधित करते थे।

युगाका कलाट के पास पहुंच गया। युगाका ने अपने दाहिने हाथ से मुट्ठी बंद कर अपने सीने से लगाया और झुककर कलाट को अभीवादन किया।

कलाट ने धीरे से सिर हिलाया और फ़िर से अपने काम में लग गया।

युगाका चुपचाप वहां खड़ा कलाट को मशीनो पर काम करते देखता रहा। बीच-बीच में युगाका को तीनो बौनो की बहस भरी आवाज भी सुनाई दे रही थी, शायद वह किसी प्रयोग के बारे में बात कर रहे थे।

20 मिनट तक अनवरत काम करने के पश्चयात कलाट ने अपना कार्य बंद कर दिया और युगाका को अपने पीछे आने का इशारा किया। युगाका कलाट के पीछे-पीछे चल दिया।



जारी रहेगा_________✍️
Hahaha 😂 😂 😂 shaitan tikdi kya baat hai???
Ped yahan par human ki tarah work kar rahe hain!!!
Car lakdi ka baba hua hai aur khud chal sakta hai without driver.
Araka island ki shape ek equilateral shape ke jaisa hai jiski side length 20km hai jo water mein float kar sakta hai. Pahle kahan ye story Lauren ke murder ke sath interesting bana tha uske baad ek ke baad ek nayi nayi mysterious events hoti gayi, Shefali ki dream, hara keeda, bolta parrot 🐦, shark, flying object, Aslam ka mystery, Vyom ka achanak gayab ho jana, supreme ka ocean mein dub jana, ped jo khud hi apne aapko bacha sakta hai, uski ichha ke against koi bhi phal nahi tod sakta hai, ye journey ek se ek mystery se bhari padi hai... Jalotha aadha manav aur aadha crocodile shape!!! Anaconda, wo kaun tha jo lash ko gayab kar raha tha??? Aur kaun kaun mara jayega!!! Kya ye sabhi jo 11 bach gaye hain ye last tak jivit rah payenge.
Kya ye wapas apni apni country laut payenge.
Vega ko aur kya kya pata chalta hai, magnetic field kya kya nahi dikha diya es ek story ne.... Mathematics ke puzzles... Ancient civilization.... 7 elements....and many more.

Wonderful update brother!!!
 

Baawri Raani

👑 Born to Rule the World 🌏
121
341
63
Mayavan toh sach mei kaafi mayavi ✨hai... Sajeev ped 🌳 , Jalotha 🐊, Anaconda 🐍aur yeh chalava 🎭.. ek ke baad ek mayavi jeevo se samana jo raha hai..

Ab dekhte hai yeh chalava kiss prakaar Jenith ko chalta hai.. kya Jenith ki jaan khatre mei hai?
:cool3:
#64.

“अरे वाह ग्रैंड अंकल!" शैफाली ने बिलकुल बच्चे की तरह चहकते हुए कहा- “आप तो जंगल को पूरा एन्जॉय कर रहे हैं.... वेरी गुड। पर ग्रैंड अंकल अगर आपको समय में पीछे जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो आप अपनी लाइफ में क्या बदलना चाहेंगे?"

“अगर मुझे अतीत में जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो मैं अतीत में ही अपनी सिगरेट की लत को छोड़ना चाहूँगा।" कहते-कहते अल्बर्ट की आवाज थोड़ा भर्रा सी गयी और अल्बर्ट खामोश हो गया। शायद उसे मारिया की याद आ गयी थी।

जेनिथ ने अल्बर्ट को खामोश होते देख फ़िर से बॉटल को नचा दिया। इस बार बॉटल सुयश के नंबर पर जाकर रुकी।

“तो फ़िर कप्तान अंकल अब आप क्या कहना चाहेंगे?" शैफाली ने एक छोटी सी लकड़ी को माइक की तरीके से सुयश के मुंह के पास ले जाते हुए कहा।

यह देखकर सुयश ने बोलना शुरु कर दिया- “मेरे लिये ये सफर मेरी जिंदगी का सबसे खतरनाक और यादगार सफर रहा। मैंने बहुत सारे अपनो को खोया, इतनी मुशकिलें देखी, फ़िर भी मैं सकारात्मक हुं। अगर मुझे अतीत में जाने का मौका मिले तो मैं नए साल की रात घटी हर घटना को बदलना चाहूँगा। अब अंततः मैं यही कहूँगा की
‘जो बीत गया उसे जाने दो, जो बाकी है उसे बचाने दो’।" सुयश ने अंत की लाइन शायराना अंदाज में कहा।

सुयश को खामोश होते देख जेनिथ ने बॉटल को एक बार फ़िर घुमा दिया। इस बार बॉटल एलेक्स के नंबर पर गयी।

शैफाली की माइक रूपी लकड़ी अब एलेक्स के हाथ में पहुंच गयी थी।

एलेक्स कुछ देर लकड़ी को पकड़े कुछ सोचता रहा, फ़िर उसने क्रिस्टी को देखा और बोलना शूरु कर दिया- “मैंने अपनी पूरी जिंदगी बहुत ही सिंपल तरीके से गुजारी है, लेकिन ‘सुप्रीम’ पर आने के बाद मेरी जिंदगी में एकाएक बहुत से बदलाव आये। पहले मैं बहुत डरता था। लोग मुझे डराकर अपना काम निकाल लेते थे।"

बोलते-बोलते एलेक्स की निगाह जैक और जॉनी की ओर गयी। अचानक से एलेक्स के चेहरे के भाव बदलने लगे। अब वह थोड़ा गुस्से में नजर आने लगा।

“पर अब मैं किसी से नहीं डरता।" एलेक्स को बोलना बदस्तूर जारी रहा- “मुझे यह नहीं पता कि कब इस जंगल में मेरी जिंदगी का अंत हो जाए। इसिलए अब डरने का कोई मतलब भी नहीं बचता। दोस्तो अगर मुझे अतीत में जाकर कुछ बदलने का मौका मिले तो मैं अपने एक अपराध को अपने अतीत से हटाना चाहूँगा।"

एलेक्स की बात सुनकर सभी आश्चर्य से भर उठे। अचानक से ही क्रिस्टी के चेहरे के भाव बहुत सख्त हो गये और जैक व जॉनी के चेहरे पर डर दिखाई देने लगा।

जैक ने जॉनी की ओर देखा पर बोला कुछ नहीं, शायद अब बोलने का कोई मतलब भी नहीं था।
एलेक्स ने कुछ देर रुक कर सभी पर नजर डाली। सभी उत्सुकता से एलेक्स को ही देख रहे थे।

एलेक्स ने क्रिस्टी का हाथ अपने हाथ में लेकर फ़िर से बोलना शुरु कर दिया- “कैप्टेन मैं आप सबके सामने एक कन्फ़ेशन करना चाहता हूं।"

“कैसा कन्फ़ेशन?" सुयश ने एलेक्स को आश्चर्य से देखते हुए कहा।

“कैप्टेन मैं बहुत सीधा-साधा आदमी हूं। मगर पिछले साल मैंने किसी के साथ मिलकर एक बैंक डकैती को अंजाम दिया। पर उस दिन वहां बैंक में एक आदमी भी सूटकेस लेकर पैसा जमा करवाने आया था। जो अपना सूटकेस उस दिन मेरे साथी को नहीं दे रहा था।

मेरे साथी और उस आदमी के बीच सूटकेस को लेकर धक्का-मुक्की शुरू हो गयी। जिससे मेरे साथी की गोली गलती से उस आदमी को लग गयी और वह आदमी वहीं पर मर गया। यह देख हम बहुत घबरा गये और लूट का सामान लेकर वहां से भाग निकले। हालांकि उस समय मेरे हाथ में खाली रिवाल्वर थी और उस आदमी की हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं था। फ़िर भी कैमरे की फुटेज देखने के बाद पुलिस ने मुझे ही इस गिरोह का बॉस समझ लिया। अब मैं दुनिया की नजर में लुटेरा और खूनी दोनो ही बन गया।"

यह सुनते ही क्रिस्टी की आँखे बिल्कुल लाल हो गई। उसने धीरे से एलेक्स के हाथ से अपना हाथ छुड़ाया और चुपचाप अपना इमोशन कण्ट्रोल करने लगी।

“तो क्या सुप्रीम पर भी तुम्हारे वो साथी तुमको डरा रहे थे?" ब्रैंडन ने एलेक्स के चेहरे की ओर देखते हुए पूछा- “नाम क्या है तुम्हारे साथियों का?"

“मेरे उन साथियों के नाम है- जैक और जॉनी।" एलेक्स ने जैक और जॉनी की तरफ गुस्से से देखते हुए कहा।

यह सुन जैक और जॉनी का सिर शर्म से झुक गया।

थोड़ी देर तक किसी की समझ में नहीं आया कि वह जैक और जॉनी से क्या कहें?

इस सन्नाटे को क्रिस्टी की आवाज ने तोड़ा। उसने एलेक्स को संबोधित करते हुए कहा- “ऐसी क्या मजबूरी थी तुम्हारी? जो यह लोग तुम्हे बैंक डकैती करने के लिए मजबूर कर दिये?"

एलेक्स ने एक गहरी साँस भरी और फ़िर बिना क्रिस्टी की तरफ चेहरा घुमाये, बोल उठा-
“दरअसल मैं एक चोर हूं। मैं छोटी-मोटी चोरियां करता रहता था। पर मैने आज तक किसी को नहीं मारा।
जब जैक और जॉनी ने मुझे अपनी डकैती में मिलाना चाहा, तो मैं इसी शर्त पर तैयार हुआ था कि हम किसी को मारेंगे नहीं।

मुझे विस्वास था कि इस बैंक डकैती के बाद मुझे फ़िर कभी चोरी की जरुरत नहीं पड़ेगी। पर उस हत्या के बाद मुझे बहुत अफसोस हुआ। इसीलिये मैंने जैक और जॉनी से अपने हिस्से का पैसा भी नहीं लिया। उस हत्या के बाद अब मेरा नाम भी पुलिस रिकार्ड में आ जाना था। इसीलिये मैंने हमेशा के लिये अमेरिका छोड़ने का निर्णय लिया और सुप्रीम पर आ गया।

पर हाय री मेरी फूटी किस्मत! ये जैक और जॉनी भी बदकिस्मती से इसी जहाज पर थे। मैने इनहे जहाज पर देखने के बाद, इनसे कभी भी ना मिलने का फैसला लिया। इन्होने भी कभी मुझसे बात नहीं की। शायद कभी भी यह रहस्य आप लोग के सामने न आ पाता, पर मैने जबसे क्रिस्टी को देखा, अचानक मुझे ऐसा लगा जैसे मेरे जीने का मुझे नयी प्रेरणा मिल गई हो। पर पहले सुप्रीम की दुर्घटना और फ़िर इन विचित्र घटनाओं का घटना।...आज शैफाली की बातों से ऐसा लगा कि मुझे अपने सिर का बोझ हल्का कर लेना चाहिए। और सच कहूँ तो अब मैं अपने आप को बहुत हल्का महसूस कर रहा हूँ। अब भले कोई मेरा सच जानने के बाद मुझसे प्यार करे या ना करे। अंत में मैं बस इतना कहना चाहूँगा कि मैं बुरा आदमी नहीं हूँ।"

“बेशक आप बुरे आदमी नहीं हैं एलेक्स भैया।" शैफाली ने एलेक्स के दोनो हाथो को, अपने हाथो में लेकर प्यार से पकड़ते हुए कहा-

“हर किसी के पास नहीं होता इतना साहस कि इतनी दिलेरी से सबके सामने सच कह सके। कोई और भले ही आपके साथ ना हो, पर मैं तो हमेशा आपके साथ रहूँगी, आपकी छोटी बहन बनकर।"

एलेक्स शैफाली की बात सुनकर भाव-विभोर हो गया। उसकी आँख से 2 बूंद आँसू निकलकर शैफाली के हाथो पर टपक गये।

अब क्रिस्टी के चेहरे के भाव भी सामान्य दिखने लगे। क्रिस्टी ने एलेक्स और शैफाली को एक साथ गले से लगाया और बोली-

“मै भी अब अपने ‘ऐलू’ को कभी नहीं छोड़ूंगी।" कहते-कहते क्रिस्टी का गला भी भर आया।

‘ऐलू’ शब्द सुनकर सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गयी। इस इमोशन के बाद वहां का माहौल थोड़ा सा सामान्य हो गया।

थोड़ी देर बाद क्रिस्टी को यह अहसास हुआ कि वह कहां पर है? वह धीरे से शर्मा कर एलेक्स से अलग हो गयी।

तभी ब्रेंडन सुयश से बोल उठा- “कैप्टेन हो ना हो, पर न्यूयॉर्क से आया अपराधी वाला मैसेज जैक, जॉनी और एलेक्स के लिए ही रहा होगा।"

“ठीक कहते हो ब्रेंडन। जिन अपराधियों के बारे में इंटरपोल ने हमें सावधान किया था, ये यही होंगे।" सुयश ने कहा।

तभी जैक ने सुयश से मुखातिब होते हुए कहा-
“माफ़ी चाहता हूँ कैप्टेन। पर मेरा भी उस आदमी को मारने का कोई इरादा नहीं था, पर शायद होनी को यही मंजूर था। लेकिन मै आपसे वादा करता हूँ कि जब तक आप लोगों के साथ हूँ कोई गड़बड़ नहीं करूंगा और अगर हम वापस अपनी सभ्यता तक पहुंच गये, तो बेशक आप हमें इंटरपोल के हवाले कर सकते हैं।"

“मै भी अपने किये की सभी से माफ़ी चाहता हूँ।" जॉनी ने भी अपने स्थान पर बैठे-बैठे ही सिर झुकाकर कहा।

अगर कोई और परिस्थिती होती तो शायद सुयश जैक और जॉनी पर कोई और प्रतिक्रिया दिखाता, पर
इस समय के हालात ऐसे थे कि सुयश से कुछ कहते ना बना।

कुछ देर तक वहां पर सन्नाटा छाया रहा और इससे पहले कि जेनिथ फ़िर से बॉटल घुमाती, सुयश बोल उठा-
“रात काफ़ी हो चुकी है और हम लोग दिन भर के थके भी हैं, इसिलए अब हमें आराम करना चाहिए।"

सच में सभी को बुरी तरह से थकान लग रही थी। इसिलये सुयश की बात सुन सभी वही आग के चारो तरफ बिखर कर सो गये।

इन सबको सोता देख पेड़ के पीछे छुपी वह आकृति भी वहि पास के एक पेड़ पर चढ़कर बैठ गयी। लेकिन उसकी आँखे अभी भी सबके ऊपर ही थी।


दूसरी क्रिस्टी
: (8 जनवरी 2002, मंगलवार, 02:30, मायावन, अराका द्वीप)

चाँदनी रात थी। आसमान भी बिल्कुल साफ था। सभी आग के चारो तरफ गहरी नींद में सो रहे थे।

तभी अचानक एक खटके की आवाज सुनकर जेनिथ की नींद खुल गयी। उसकी नजर आवाज की दिशा में गयी, पर उसे कुछ नजर नहीं आया।

तभी वैसी ही खटके की आवाज दोबारा आयी। जेनिथ ने अपना चेहरा आवाज की दिशा में घुमाया। जेनिथ को कुछ दूरी पर क्रिस्टी खड़ी नजर आयी।

जैसे ही जेनिथ की नजर क्रिस्टी पर पड़ी, क्रिस्टी ने अपने मुंह पर उंगली रखते हुए जेनिथ को चुप रहने का इशारा किया।

जेनिथ अब सस्पेंस के झूले में झूलने लगी थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्रिस्टी ऐसा क्यूं कर रही हैं?

तभी क्रिस्टी ने जेनिथ को अपने पास आने का इशारा किया और पेड़ों के एक झुरमुट की ओर चल दी।

जेनिथ पहले तो अचकचायी, फ़िर उठकर चुपचाप क्रिस्टी के पीछे चल दी। उसे लगा कि शायद क्रिस्टी उसे कुछ दिखाना चाह रही है। अगर जेनिथ की नजर अपने आस-पास सोये लोगो पर गयी होती, तो उसे झटका लग जाना था क्यों की उससे कुछ ही दूरी पर क्रिस्टी सो रही थी।




जारी रहेगी_______✍️
 
  • Wow
Reactions: kamdev99008

Baawri Raani

👑 Born to Rule the World 🌏
121
341
63
"Mera manana hai" ki iss kahani mei aasani se kaafi saare sex scenes daal sakte thay.. itni jodiya hai toh isae erotic thriller banane ka kaafi scope hai..

Yeh Sharma Ji ka apna andaaz hai kahani likhne ka.. aur ofcourse Sharma Ji ke kaafi fans hai.. lekin ho sakta hai.. "shayad" erotica ke aur bhi jyada fans ho... I mean yeh forum issi liye toh famous hai..

Isae aap critisism ya alochan na samjhe..
bass apne dil ki baat keh rahi hu .. 🙄
Aur yeh bhi pakka hai ki aap ke agle aane wale updates bhi padhungi.. promise🤞
Bass dimaag mei ek baat aayi so keh di.. Please bura mat manana.. 🫶🏻

 
Top