पंडित जी , आप अच्छी तरह जानते है कि लोगों के नाम के मामले मे मेरी मेमोरी थोड़ी कमजोर है , सीधे सादे सरल नाम याद नही कर पाता और आप ने तो यहां बहुत ही सारे जटिल नामों का जमावड़ा कर रखा है और सबसे बड़ी मुश्किल तो यह कि इन जटिल नामों का हर अपडेट मे इजाफ़ा हो रहा है ।
खैर , एक बात तो बिल्कुल सत्य है , जानवर अगर पालतू है तो अपने मालिक के बिल्कुल वफादार होते हैं ।
हमारा यह तोता ' ऐमू ' न केवल वफादार है वरन अपने मालिक के हर सीख , हर आदेश का पालन करने वाला भी है । इस तोते ने कम से कम एक पहेली तो अवश्य ही हल कर दी । तोते की मालकिन आकृति मैडम और आपके सुपरस्टार सुयश साहब एक समय मे लव बर्ड्स रह चुके है । ऐमू का बार-बार सुयश साहब के इर्द-गिर्द मंडराना अवश्य ही आकृति मैडम के निर्देश से हुआ है ।
लेकिन एक ट्विस्ट यह भी है कि आप के सुयश साहब शलाका मैडम के वैरी भी है । इस का मतलब सुयश साहब अवश्य ही पांच हजार साल पूर्व इस अभूतपूर्व नगरी मे अवतरित हो चुके है । शायद उस दौरान वह आर्यन के नाम से अवतार लिए होंगे ।
पर आखिर इन्होने सम्राज्य की साम्राज्ञी शलाका के साथ ऐसा क्या अन्याय कर दिया था कि रानी साहिबा पांच हजार वर्ष से इनकी राह देख रही है !
वैसे पंडित जी , आप ने इस नालायक सुयश का नाम पहले आकृति और उसके बाद शलाका से जोड़कर इसे आखिर मे हीरो बना ही दिया ।
खैर इस तिलिस्म नगरी के वास्तविक विलेन की पहचान भी इस अपडेट मे हुई । अंधेरा कायम रहे , मतलब अंधेरे का देवता जैगन इस नगरी का गब्बर सिंह है । और जब गब्बर सिंह है तो सांबा और कालिया जैसे सिपहसलार भी अवश्य ही होंगे जिनमे एक मकोटा साहब का साक्षात दर्शन हमने इस अपडेट मे किया भी ।
खुबसूरत अपडेट शर्मा जी ।
हमेशा की तरह बेहतरीन और शानदार ।