कहते हैं इतिहास से जिस ने सबक नही लिया वह अपने बुरे अंजाम के लिए तैयार रहें । वह चाहे कोई व्यक्ति हो या समाज या फिर कोई देश ।
सोलह साल पूर्व ' सम्राट शिप ' की जैसी ही एक दुर्घटना हुई थी और उस समय का शिप ' ब्लैक थंडर ' था । एक इंसान को छोड़कर सभी यात्री मारे गए थे । ठीक उसी तरह सोलह साल बाद इसी घटना की पुनरावृत्ति हुई । सब कुछ ऐन वही हुआ जो ब्लैक थंडर शिप के साथ और उस शिप के पैसेंजर के साथ हुआ था ।
सोलह साल पहले उस्मान खान की एक भूल ने लगभग चार सौ लोगों को परलोक पहुंचा दिया और सोलह साल बाद हुबहु उसी तरह उस्मान खान के पुत्र मोइन खान की गलती ने लगभग तीन सौ लोगों को मृत्यु के द्वार तक पहुंचा दिया ।
कहते हैं कि एक कील की वजह से राजा अपना राज्य खो बैठता है । जब कि यहां तो बहुत बड़ी भूल हुई ।
Bilkul theek kah rahe hain aap, ब्लेक थंडर, तो अनजाने में यहां आया था, पर सुप्रीम को तो जानबूझकर लाया गया है। कहते हैं कि अनजाने मे की गयी गलती माफ की जा सकती है, पर जानबूझकर किया अपराध नही

मोइन की गलती कतई माफी लायक नहीं थी।
तकरीबन 3000 लोगों की मौत का कारण था वो
वैसे ब्लैक थंडर शिप की घटना से एक उम्मीद तो अवश्य बंधी है कि सम्राट के बचे पैसेंजर जीवित बच सकते हैं । जब उस्मान खान इस तिलिस्म द्वीप से सकुशल अपने देश पहुंच सकता है तो यह लोग क्यों नही !
ऐसा अवश्य हो सकता है भाई। अगर समय ने साथ दिया तो पहुंचा भी देंगे।
शायद तकदीर ने इन यात्रीगण के साथ बहुत ही क्रूर मजाक किया । क्लिटो की मुक्ति और शलाका के उद्धार के लिए जब चंद लोग की ही आवश्यकता थी तो फिर सैंकड़ो निर्दोष लोगों की मौत आखिर क्यों !
होना तो यह चाहिए था कि सुयश साहब , शैफाली और वह लोग जिन की इस द्वीप पर मौजदूगी अवश्यंभावी थी , ही इस द्वीप पर पहुंचे होते ।
होना तो ऐसा ही चाहिए था, पर हुआ नहीं

नीयती को जो मंजूर हो, वही होता है।
इन अपडेट से यह भी क्लियर हुआ कि अराका द्वीप पर भी वर्चस्व की लड़ाई चल रही है । एक पक्ष अच्छाई के साथ खड़ा है और एक पक्ष बुराई के साथ । अच्छाई का प्रतिनिधित्व युगाका और उनके भाई - बहन कर रहे है तो बुराई के साथ मकोटा खड़ा है ।
अराका में यही हो रहा है।

एक सच के साथ है, तो वहीं दूसरा पक्ष बुराई के साथ। पर वो ये भूल जाते हैं की जीत हमेशा सत्य की ही होती है।
आप बहुत खुबसूरत कहानी लिख रहे है । जिस तरह से आपने इस कहानी के लिए रिसर्च किया है वह वास्तव मे अद्भुत है ।
सभी अपडेट बेहद ही शानदार थे ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट शर्मा जी ।
ये सब आप लोगों के साथकी वजह से है भैया।
आप सब के बिना मै क्या हूॅ? रिसर्च के बिना ये कहानी यहां तक नहीं पहुंच सकती थी, तो वह जरूरी था, बस आप थोडा बहुत समय अपने इस छोटे भाई के लिए निकालकर पढ़ते रहिए।
आपके इस शानदार रिव्यू के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई
