• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,490
57,102
259

Shetan

Well-Known Member
15,146
40,818
259
Update kab aaeg???
 

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,211
23,515
159
क्या अद्भुत कहानी लिखी है भाई! क्या अद्भुत!

नौ अपडेट्स, कितने सारे पात्र! कंफ्यूस होना कितना आसान है भाई, लेकिन कितनी सधी हुई क़लम है आपकी! भाई वाह! मान गए। कभी कभी कुछ कहानियों को पढ़ कर लगता है कि क्या यह फ़ोरम और इस फ़ोरम के पाठक उन कहानियों के योग्य हैं भी या नहीं! यह कहानी उन्ही में से एक है भाई! आनंद ही आनंद!

और भी एक बात है - आपकी हर कहानी की विधा एक दूसरे से पूरी तरह से अलग है! न केवल विधा, बल्कि उनकी गुणवत्ता भी! कितना टैलेंट है भाई आपमें! अगर इस कहानी की इंटेंसिटी को आप इसी तरह से क़ायम रख सके, तो इसको उपन्यास का रूप दीजिये भाई!

मल्टी करैक्टर कहानी - थ्रिल और सस्पेंस पर आधारित! हर करैक्टर धीरे धीरे डेवलप हो रहे हैं। किसी बढ़िया नावेल की तरह! डायलॉग भी अच्छे हैं। ठहर कर लिखिए (ऐसा नहीं है कि आप नहीं है कि आप नहीं कर रहे हैं) - और भी बढ़िया बन पड़ेगी।

कहानी की शुरुआत से ही मुझको इंटरनेट का सहारा लेना पड़ गया - यह जानने के लिए कि क्या जन्मजात व्यक्ति सपने ‘देख’ सकता है? पता चला कि हाँ, देख सकता है। चित्र में भी, लेकिन अधिकतर ध्वनि, महक इत्यादि के बोध से।

शेफ़ाली, मरथा और माइकल की बेटी है, जन्मजात अंधी है, लेकिन उसमें गज़ब का सेन्स है। फ़ेरोमोन्स की महक उसको आती है, छोटे छोटे कम्पनों और उनमें होने वाले परिवर्तनों का पता चल जाता है। मार्वेल कहानियों के मैट मर्डोक (डेयरडेविल) की याद हो आई शेफ़ाली के किरदार से। प्रोफ़ेसर अल्बर्ट और उनकी पत्नी मरिया, मरथा और माइकल को जानते हैं। तो यह एक ‘कुनबा’ हो गया।

क्रिस्टी और लॉरेन पुरानी मित्र हैं, लेकिन घनिष्ठ नहीं। मतलब - दोनों को एक दूसरे के बारे में कम ही पता है। इसलिए उनको मित्र नहीं - बस जान-पहचान वाली ही समझना चाहिए! लॉरेन इसी शिप, सुप्रीम, पर डांसर है। लॉरेन के बॉयफ्रेंड के कुछ दुश्मन हैं। और वो इसी शिप पर है, लेकिन खुद को उसके सामने ज़ाहिर नहीं कर सकता। मुझको लगता है कि तौफ़ीक़ लॉरेन का बॉयफ्रेंड हो सकता है। उधर क्रिस्टी के पिता की भूतकाल में हत्या हो चुकी है। और कोई उस पर नज़रें भी रखे हुए है। उस पर कोई नज़रें क्यों जमाए हुए है? मतलब, उसका भी कोई राज़ है। शायद उसके पिता की हत्या से सम्बंधित कोई राज़। क्या पता, कोई हत्या हुई ही न हो? लिहाज़ा, क्रिस्टी एक संदिग्ध किरदार हो सकती है।

लेकिन अगर सच में खून हुआ है, तो इसी शिप पर उसके पिता का ख़ूनी उपस्थित है। और हो सकता है कि वो उसी खून का बदला लेने आई हो? लेकिन उसको लगभग फ़रवरी तक इंतज़ार करना पड़ेगा - क्योंकि खून कर के शिप से यूँ निकल पाना आसान नहीं होगा। शायद उसको पता भी नहीं है कि ख़ूनी कौन है! तो शायद क्रिस्टी उसको ढूंढ कर मारना चाहती हो?

एक अन्य किरदार अलेक्स को क्रिस्टी में रूचि है। और वो अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश कर रहा है कि किसी तरह से क्रिस्टी की नज़रें उसकी तरफ़ इनायत हों। लेकिन लॉरेन ने उसकी सहायता करने के बजाय सब गुड़-गोबर कर दिया।

सुयश (सुप्रीम का कप्तान), रॉजर (उप-कप्तान), लारा (सिक्योरिटी इंचार्ज), ब्रैंडन (लारा का दाहिना हाथ) - ये सभी लोग सुप्रीम पर क्रिमिनल्स के होने की खबर सुन कर चौकन्ने हो गए हैं। किसी तरह से ये उन क्रिमिनल्स की शिनाख़्त करना चाहते हैं। उनका तरीक़ा रोचक लगा। हाँलाकि बिना किसी इंटेलिजेंस के, क्रिमिनल्स को ढूंढने के ये तरीक़े कम ही पड़ेंगे। उधर, घर के भेदी, फ़्रेज़ी की लाइन-हाज़िरी लगनी पक्की है! महज़ सौ डॉलर के लिए अपने किसी गेस्ट की खबर बाहर निकाल देना, सही नहीं है। हाँ - लेकिन डिपेंड करता है कि ये कहानी किस समय की है?

पुनः, इंटरनेट पर देखा - तो पता चला कि करीब तीस से चालीस दिन लगते हैं न्यूयॉर्क से सिडनी को। मौजमस्ती का कुछ और जोड़ लें, तो दस और दिन लगा लेते हैं। लेकिन पैंसठ दिन - मतलब कोई चालीस साल पहले की कहानी होनी चाहिए - 1970 के दशक की? उसी समय सौ डालर की क़ीमत इतनी अधिक हो सकती है।

लेकिन जैक और जॉनी के बीच की दस हज़ार डॉलर की शर्त -- समझिए कुबेर का खज़ाना! कौन हैं ये दोनों? शुरू में लगा कि इनको कॉमिक रिलीफ की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन जॉनी के पूर्ण कायाकल्प ने मेरी इस अवधारणा को उलट-पलट पूरी तरह! ये क्रिमिनल्स तो हैं (बहुत हद तक), लेकिन मुझे लग रहा है कि ये मुख्य क्रिमिनल्स नहीं हैं।

शिप के कप्तान को जैक पर शक़ है, लेकिन मुझे वो इंट्रोवर्ट लग रहा है - क्रिमिनल नहीं। तौफ़ीक़ - मेरे हिसाब से लॉरेन का बॉयफ्रेंड है, इसलिए उस पर भी क्रिमिनल होने का शक नहीं है - हाँ, उसके पात्र में गहरे रंग के शेड हो सकते हैं।

मेरी शक की सुई ज़ेनिथ पर आ कर अटक गई है, न जाने क्यों! एक फ़िल्म, “बुलेट ट्रैन” की याद आ गई - उसमें मासूम सी दिखनी वाली किरदार ही सारे फ़साद की जड़ थी। इस तरह से शेफ़ाली भी क्रिमिनल हो सकती है - लेकिन उसका चांस कम है। अंधापन एक परफेक्ट कवर है। वो एक विलक्षण प्रतिभा और क्षमता की धनी है। लेकिन उसकी उम्र कम है (बारह साल?) - इसलिए उसको शक के दायरे से निकाल सकते हैं। लिहाज़ा, उसका काम मुख्य किरदार वाला होना चाहिए (कहानी में सभी लोग तो विलेन नहीं हो सकते न)।

नौवें अपडेट के जाते जाते एक और नया किरदार - आर्थर - भी बाहर आ गया।

सबसे बड़ी बात यह है कि ये क्रिमिनल (जो भी हों), किस तरह के जुर्म को अंजाम देना चाहते हैं? इसके बारे में कुछ पता नहीं। इस तरह के शिप्स में बेहद कीमती माल का आवागमन तो हो सकता है - जैसे हीरे, सोना, इत्यादि। कोई स्टेट सीक्रेट भी हो सकता है! ये भी हो सकता है कि किसी व्यक्ति को गुप्त रूप से न्यूयोर्क से सिडनी ले जा रहे हैं, और उसके मर्डर का प्लान हो? अगर 1970 के दशक की कहानी है, तो उस समय अमेरिका और रूस का “कोल्ड वॉर’ चल रहा था। लेकिन, बहुत ही दूर की कौड़ी लगती है ये। तो शायद चोरी-डाका वाला जुर्म होगा, ऐसा लगता है।

एक तरह से कहानी अभी अभी शुरू ही हुई है - इसलिए कुछ ठीक से अंदाज़ा लगा पाना आसान नहीं है।

बहुत ही बढ़िया नौ अपडेट्स भाई! बहुत रोचक है पढ़ना। बड़े अपडेट्स हैं, इसलिए साथ में सब पढ़ डाला। और इतना लम्बा अपडेट मैंने भी दे दिया! हा हा! 🙂 ऐसे ही लिखते रहें। आपमें बड़ी प्रतिभा है। क्या ताना बाना बुना है। आनंद आ गया। जेम्स पैटर्सन, ली चाइल्ड, स्टीफेन किंग आदि लेखकों के जैसा ही थ्रिल आपकी यह कहानी पढ़ कर आ गया!

लेकिन भाई, एक बात समझ में नहीं आई मेरे -- इस कहानी का प्रीफ़िक्स “फंतासी” क्यों है भाई? ये तो बाकायदा “थ्रिलर” है।
 
Last edited:

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,490
57,102
259
tu tumhare liye hi the naa
Bilkul, per mere naam ke liye nahi, meri story ke liye :declare:
 

DEVIL MAXIMUM

"सर्वेभ्यः सर्वभावेभ्यः सर्वात्मना नमः।"
6,474
29,690
204
# -2.

23 दिसम्बर 2001, रविवार 14:15; “सुप्रीम” “

अरे यार! हम इतनी देर से आपस में बातें कर रहें हैं।“ क्रिस्टी ने हल्के से अपने माथे पर चपत लगाते हुए कहा – “पर मैंने तुमसे अभी तक यह नहीं पूछा, कि तुम्हारे ब्वॉयफ्रेंड का क्या हुआ? जो कॉलेज में तुमको चुपके-चुपके लेटर लिखा करता था ।“

“छोड़ो यार!“ लॉरेन ने थोड़ा दुखी स्वर में कहा - “तुमने भी क्या याद दिला दिया ?“

“क्या हुआ? वो तुझे छोड़कर भाग गया क्या ?“ क्रिस्टी ने मजाकिया अंदाज में बोला ।

“भाग कर कहां जाएगा ?“ लॉरेन ने गहरी साँस भरते हुए जवाब दिया - “है तो अभी भी मेरे साथ, और वो भी इसी शिप पर।“

“इसी शिप पर!“ क्रिस्टी ने हवा में हाथ नचाते हुए शायराना अंदाज में कहा - “अरे वाह! और ये तू सबसे बाद में बता रही है। अच्छा छोड़! ये बता, तू उससे मुझे कब मिलवा रही है।“

“क्या खाक मिलवा रही हूं! लॉरेन की आवाज में अभी भी दुख भरा था - “उसने इस शिप पर, मुझसे तक से तो मिलने से मना कर रखा है, फिर तुझे उससे कैसे मिलवाऊं?“

“ये क्या बात हुई?“ क्रिस्टी ने चहककर कहा- “अरे वो तेरा ब्वॉयफ्रेंड है, या कोई जासूस! जो वह तुझसे भी नहीं मिलना चाहता।“

“वह कह रहा था कि उसके कुछ दुश्मन भी इसी शिप पर हैं, जो कहीं मुझे उससे मिलते देखकर मेरे पीछे ना पड़ जाएं। लॉरेन ने कहा-
“इसलिए उसने शिप पर मुझसे मिलने से मना कर रखा है।“

“अच्छा मिलवाना छोड़ो । उसकी कोई फोटो तो मुझे दिखा सकती हो। आखिर मैं भी तो देखूं, कौन है वह सूरमा जो मेरी सहेली के रातों की नींद उड़ाए है।“ क्रिस्टी ने लॉरेन के चेहरे के पास, हवा में हाथ हिलाते हुए कुछ मजा किया अंदाज में कहा ।

“हां फोटो तो दिखा सकती हूं।“ लॉरेन ने स्वीकृति से सिर हिलाते हुए कहा - “मगर एक शर्त है, तुम और किसी से कुछ नहीं बताओगी ।“

“अरे यार! मेरा इस शिप पर और कोई जानने वाला है ही नहीं । फिर भला मैं किसे बताऊंगी । लेकिन अगर तू नहीं मानती है, तोले..... मैं प्रॉमिस करती हूं।“ क्रिस्टी ने बाकायदा चुटकी से गला पकड़ते हुए प्रॉमिस करने वाले अंदाज में कहा – “कि किसी से भी नहीं बताऊंगी ।“

“फिर ठीक है। मैं तुम्हें कल उसकी फोटो जरूर दिखाऊंगी ।“ लॉरेन ने हामी भरते हुए कहा ।

“अच्छा ये बता कि तेरे उन दोनों शौक का क्या हुआ?“ क्रिस्टी ने एक के बाद तुरंत दूसरे सवाल का गोला दागा - “आज भी नयी-नयी भाषाएं सीख रही है या नहीं?“

“मैं जिंदगी में सब कुछ भूल जाऊं, पर अपने शौक को नहीं भूलती ।“ लॉरेन ने पूर्ण आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा- “भाषाएं तो मैं आज भी सीख रही हूं। बल्कि यह कहा जाए, कि अब मुझे कुछ भाषाओं, जैसे फ्रेंच, उर्दू आदि में तो महारत हासिल हो गई है। बाकी रही बात दूसरा शौक डांस करने की । तो मैं आज भी वह कर रही हूं। बल्कि उसी की वजह से तो मैं आज इस शिप पर हूं।“

“मैं कुछ समझी नहीं !“ क्रिस्टी ने ना समझने वाले भाव से लॉरेन की तरफ देखते हुए कहा । “

दरअसल कालेज से निकलने के बाद मैंने अपने इस शौक को प्रोफेशन बनाने के लिए सोचा ।“ लॉरेन ने अपनी बात को आगे बढ़ाया - “और फ्रांस की सबसे फेमस ’ड्रीम्स डांस ग्रुप’ में अपना बायो डाटा भेजा । यहां पर मेरी किस्मत अच्छी रही, क्यों कि उस डांस ग्रुप की, एक मुख्य डांसर की, एक एक्सीडेंट में मौत हो जाने से उस समय वहां पर एक जगह भी खाली थी । उन्हों ने मेरा बायो डाटा देखा और मुझे डांस टेस्ट के लिए बुलवा लिया । जिसमें मेरे अच्छे परफॉर्मेंस के कारण मुझे चुन लिया गया। उसी डांस ग्रुप को इस शिप पर डांस प्रोग्राम के लिए रखा गया है। इसलिए मैं उस ग्रुप के साथ आज यहां पर हूं।“

“एक मिनट! ड्रीम्स डांस ग्रुप .......।“ क्रिस्टी ने अपने सीधे हाथ की तर्जनी उंगली से, अपनी दांई कनपटी पर धीरे-धीरे चोट करते हुए, सोचने वाले अंदाज में कहा - “ कहीं ये जेनिथ वाला डांस ग्रुप तो नहीं ?“

“हाँ ! ..... बिल्कुल ठीक। मैं उसी ग्रुप में इस समय परफॉर्म कर रही हूं और जेनिथ तो इस समय मेरी सबसे खास दोस्त है। यहां तक कि मैं और वो इस समय शिप में एक ही रूम में रुके हुए हैं।“

“अच्छा छोड़ो मेरी बातों को।“ लॉरेन ने कुछ सेकेण्ड रुककर फिर बोलना शुरू किया - “ये बताओ तुम मेरे बारे में ही पूछती रहोगी या फिर कुछ अपने बारे में भी बताओगी । तुम सुनाओ तुम आजकल क्या कर रही हो ? तुम्हें भी तो जिमनास्टिक का बहुत शौक था । कॉलेज वाले सारे दोस्त तुम्हें “रबर की गुड़िया “ कहा करते थे।“

“कहां यार!“ क्रिस्टी ने निराशा भरे स्वर में कहा - “कॉलेज से निकलने के बाद तो डैड ने मुझे ’कंप्यूटर सॉफ्टवेयर’ के बिजनेस में फंसा दिया और उसमें मैं ऐसा फंसी, कि मुझे अपना शौक पूरा करने का टाइम ही नहीं मिला और जब से डैड एक्सपायर हो गए, तब से तो मेरे पास समय और भी ना बचा ।“

“सॉरी यार! मुझे नहीं पता था कि तेरे डैड ........। लेकिन यह बता कि तेरे डैड तो अभी अच्छे भले थे, फिर वह कैसे एक्सपायर हो गए?“ लॉरेन ने क्रिस्टी के दुख में दुखी होते हुए कहा ।

“दरअसल उनकी मौत स्वाभाविक नहीं थी ।“ कहते-कहते एकाएक क्रिस्टी का चेहरा लावे की तरह धधकने लगा - “बल्कि उनका मर्डर हुआ था ।“

“मर्डर!“ लॉरेन के शब्दों में आश्चर्य था ।

“अरे छोड़ो यार!“ क्रिस्टी ने सामान्य होते हुए, मुस्कुराने की एक असफल कोशिश करते हुए कहा- “किसी और टॉपिक पर बात करते हैं।“

“ना बाबा ना ।“ लॉरेन ने घड़ी पर निगाह डालते हुए, कुर्सी से उठते हुए कहा- “समय बहुत हो रहा है। आपस में बातें करते-करते समय का तो पता ही नहीं चला । शाम को हम लोगों का इस शिप पर पहला शो है। अभी शो के लिए हमें काफी तैयारियां भी करनी है। जेनिथ भी मेरी राह देख रही होगी, मुझे अब चलना चाहिए।“ यह कहते हुए उसने पास में रखे, उस कॉफी के बिल पर साइन कर अपना रुम नंo डाल दिया, जो कुछ देर पहले उसके इशारे पर वेटर वहां रख गया था । और फिर क्रिस्टी को “बाय “ करती हुई, रेस्टोरेंट के दरवाजे से बाहर निकल गयी । क्रिस्टी उसे अंत तक देखती रही, जब तक कि वह उसकी नजरों से ओझल ना हो गयी । फिर धीरे से वह भी उठकर दरवाजे की तरफ चल दी ।

अगर वह पीछे पलट कर देखती, तो उसे वह दो आंखें जरूर दिखाई दे जातीं, जो बहुत देर से खूनी नजरों से, लगातार उन पर और उनकी बातों पर नजर रखे थीं । उसके जाने के बाद धीरे से वह साया भी उठा और रेस्टोरेंट के बाहर निकल गया ।


जारी रहेगा….... :writing:
WOW yaha do sheliya aapas me mil ke apni apni bate kar rhe hai lekin koi hai jo dono pe apni najare jamay hue hai lekin kaun hai wo aakhir Q najar banay hue hai dono per ya sirf ek per
.
Behtreen update dia Raj_sharma bhai bahut lhoob
 

DEVIL MAXIMUM

"सर्वेभ्यः सर्वभावेभ्यः सर्वात्मना नमः।"
6,474
29,690
204
# -3
23 दिसम्बर 2001, रविवार, 17:30; “सुप्रीम”

ऐलेक्स बहुत मुश्किल से क्रिस्टी का रूम नंबर पता कर पाया था । यहां तक कि उसे क्रिस्टी का रुम नंबर जानने के लिए एक वेटर को पटा कर उसे 20 डॉलर भी देने पड़े थे। अंततः वह रुम नंबर 221 के आगे खड़ा था । उसने पहले अपने हाथ में पकड़ी ’ वर्ल्ड फेमस बैंक रॉबरी ’ को ठीक ढंग से पकड़ा और फिर अपने आप को देखते हुए, अपनी टाई की नॉट सही की व गले को ठीक ढंग से खखार कर साफ किया ।
अब उसके बाएं हाथ की तर्जनी उंगली डोरबेल के बटन पर थी । एक बार बटन दबाकर उसने जल्दी से हाथ हटा लिया कि कहीं ऐसा ना हो, कि कई बार बेल बजाने पर खोलने वाला गुस्से में ना बाहर निकले। कुछ देर के इंतजार के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उसने डरते- डरते पुनः बेल बजाई। तभी अंदर से कहीं सिटकनी खुलने की आवाज आयी, और सिर में टावेल लपेटे हुए क्रिस्टी ने दरवाजा खोला । सिर पर लिपटा टावेल और गले के आसपास भीगा कपड़ा इस बात का द्योतक था, कि वह नहा रही थी ।

उसके चेहरे पर भी कहीं-कहीं पर पानी की बूंदे ओस की मानिंद चिपकी हुई थीं । ऐलेक्स मंत्रमुग्ध सा अप्रतिम सुंदरता की उस प्रतिमा को निहार रहा था । वह शायद यह भी भूल गया, कि वह यहां आया किसलिए है? उधर जब क्रिस्टी के दो बार पूछने पर भी ऐलेक्स सपनों की दुनिया से बाहर नहीं आया, तो क्रिस्टी ने अपने सीधे हाथ से दरवाजा छोड़कर, जोर से ऐलेक्स की आंखों के सामने चुटकी बजाते हुए बोली-

“ऐ मिस्टर! ...... मैं तुमसे ही कह रही हूं। बार-बार घंटी क्यों बजा रहे थे? क्या काम है आपको ? ..... “ एका एक ऐलेक्स ऐसे हड़बड़ा गया, जैसे वह सोते से जागा हो ।

“हैलो ! मेरा नाम ’ऐलेक्जेंडर ओता नोव’ है।“ ऐलेक्स ने अपनी भूरी-भूरी आंखों से क्रिस्टी को निहारते हुए, अपना बांया हाथ आगे बढ़ा कर कहा - “आप प्यार से मुझे ऐलेक्स कह सकती हैं।“

“हैलो ! ..... “ क्रिस्टी ने अपना दाहिना हाथ आगे बढ़ा दिया - “मुझे क्रिस्टी कहते हैं, पर मैंने आपको पहचाना नहीं ।“ ऐलेक्स ने धीरे से क्रिस्टी का हाथ उठा कर चूमा और फिर इस तरह शाइस्तगी से उसे छोड़ा, मानों वह हाथ ना हो कर कांच का कोई शोपीस हो। क्रिस्टी की सवालिया निगाहें पुनः ऐलेक्स पर थीं । ऐलेक्स ने धीरे से अपने दाहिने हाथ में पकड़ी वह किताब, जिसे अब तक वह छिपाने का प्रयास कर रहा था, क्रिस्टी की तरफ बढ़ा दी ।

“यह किताब आप डेक पर ही भूल गयीं थीं, मैं यही आपको वापस करने आया हूं।“ ऐलेक्स ने अपने स्वर को बहुत नम्र बनाते हुए जवाब दिया ।

“ओ ऽऽऽऽऽ! थैंक्यू-थैंक्यू।“ क्रिस्टी ने आभार प्रकट करते हुए किताब को धीरे से ले लिया । उसकी निगाह फिर ऐलेक्स पर पड़ी, मानो वह पूछना चाहती हो, कि क्या अब मैं दरवाजा बंद कर सकती हूं। पर ऐलेक्स की तरफ से कोई जवाब ना पाकर वह धीरे से पीछे हटी । ऐलेक्स को ऐसा लगा कि यदि वह तुरंत कुछ ना बोला, तो क्रिस्टी दरवाजा बंद कर लेगी ।

“मुझे आपका रूम नंबर पता करने के लिए 20 डॉलर खर्च करने पड़े।“ ऐलेक्स हड़बड़ा कर बोला । फिर तुरंत चुप हो गया । उसे लगा कि वह जल्दबा जी में गलत बोल गया ।

“20 डॉलर!“ क्रिस्टी ने हंसकर किताब का पिछला पेज ऐलेक्स के चेहरे के आगे कर दिया -

“आपने ज्यादा दे दिया मिस्टर। यह किताब तो मात्र 15 डॉलर की है। हां लेकिन अब आप किताब मेरे पास लेकर आए ही हैं, तो फिर मैं आपके 20 डॉलर आपको जरूर दूंगी ।“ यह कहकर जैसे ही क्रिस्टी अंदर जाने के लिए पलटी , ऐलेक्स ने उसे टोक दिया –

“इक्सक्यूज मी ! मैंने आपसे पैसे तो नहीं मांगे।“ क्रिस्टी पुनः पलटते हुए बोली -

“अच्छा ! मैंने तो समझा, आप शायद इसीलिए रुके हुए हैं।“

“नहीं ...... वो ....मैं तो ......। क्या आप आज रात का डिनर मेरे साथ ले सकती हैं?“ ऐलेक्स ने एकाएक घबराहट छोड़ पूर्ण आत्मविश्वास से क्रिस्टी की आंखों में झांकते हुए कहा ।

“व्हाट!“ क्रिस्टी एका एक ऐलेक्स के टॉपिक चेंज कर देने से बौखला उठी ।

“क्या आप आज रात का डिनर मेरे साथ ले सकती हैं?“ ऐलेक्स ने किसी घिसे-पिटे टेप रिकॉर्डर की तरह रिप्ले हो कर, फिर से वही डायलॉग दोहराया । इस बार क्रिस्टी के चेहरे पर एक अर्थपूर्ण मुस्कान उभरी । वह धीरे से अपना चेहरा ऐलेक्स के चेहरे के सामने लाकर बोली –


“सुनिए मिस्टर! मैं अजनबियों के साथ डिनर पर नहीं जाती । आप कोई और दरवाजा खटखटाइये।“ यह कहकर वह फिर से दरवाजा बंद करने लगी । यह देखकर ऐलेक्स ने पुनः एक बार उसे रोक दिया ¬-

“एक मिनट रुकिए तो .............। चलिए अच्छा आप डिनर पर नहीं जाना चाहतीं हैं, तो मत जाइये, पर यह तो बता दीजिए, कि हम कल कहां पर मिलें।“

“मैं अजनबियों से ज्यादा बातें करना भी पसंद नहीं करती ।“ इस बार क्रिस्टी ने थोड़ा झुंझला कर गुस्से में कहा-

“अब आप जा सकते हैं, और हां .....यह समझ लीजिए कि आपके 20 डॉलर बेकार चले गए।“ यह कहकर क्रिस्टी ने धडा ऽऽऽक की आवाज के साथ दरवाजा बंद कर दिया । ऐलेक्स दरवाजे पर अकेला रह गया । लेकिन उसके और दरवाजे के बीच एक चीज और रह गयी और वह थी, शैंपू व सेंट की भीनी -भीनी खुशबू। जो कि कुछ देर पहले क्रिस्टी के शरीर से उठ रही थी। ऐलेक्स वहां खड़ा कुछ देर सोचता रहा और फिर जोर-जोर से सांस लेता हुआ बुदबुदाया-

“मेरे 20 डॉलर बेकार नहीं जाएंगे मिस क्रिस्टी । उससे ज्यादा की तो मैं खुशबू ही यहां से लेता जाऊंगा ।“


23 दि सम्बर 2001, रविवार, 19:00; “सुप्रीम” का डिनर हॉल, सुप्रीम की ही तरीके से अत्यंत विशालकाय था । थोड़ी-थोड़ी दूर पर बड़े ही करीने से, कुछ गोल टेबल व उसके इर्द-गिर्द, 4-4 कुर्सियां लगीं हुई थीं। हॉल के एक साइड में, एक बहुत बड़ा अर्धचंद्राकार स्टेज बना था । जिसके चारो ओर कांच के लगे पारदर्शक पत्थरों के पीछे, सैकड़ों रंग की लाइटें लगीं हुईं थीं । स्टेज का फर्श और दीवारें भी, उसमें लगी लाइटिंग के कारण चमक उत्पन्न कर, एक अद्भुत छटा बिखेर रहा था। वह हॉल उस समय किसी छोटे से स्टेडियम की भांति प्रतीत हो रहा था। इसी स्टेज पर डांस ग्रुप को परफॉर्म करना था । स्टेज के एक किनारे पर अनाउंसमेंट के लिए एक लकड़ी का पोडियम लगा था, जिसमें एक माइक फिक्स था। हॉल के एक साइड में एक बड़ा सा बार का उंटर भी बनाथा, जिसके पीछे दुनिया के हर अच्छे ब्रांड की बियर, व्हिसकी व शैम्पेन लगी थी । डिनर हॉल की फर्श व छतों पर लगा शानदार कलर र्पेट, उसकी शोभा में चार चांद लगा रहे थे। कुल मिलाकर वह हॉल सभी सुविधा से युक्त एक 5 सितारा होटल सा नजारा प्रस्तुत कर रहा था । हॉल की लगभग सभी कुर्सियां भरी हुई थीं ।

कुछ लोग डिनर ले रहे थे तो कुछ बियर व व्हिस्की की चुस्कियां ले रहे थे। तभी स्टेज पर सफेद ड्रेस पहने कुछ लोग आकर खड़े हो गए। देखने से ही लग रहा था, कि यह सभी शिप के चालक दल व उसके सहायक हैं। तभी उनमें से एक व्यक्ति ने आगे आकर माइक को संभाल लिया । उसके कंधे पर झलक रहे स्टार व उसके सीने पर लटक रहे असंख्य मेडल, इस बात का सबूत थे कि वही इस शिप का कैप्टन है।

“लेडीज एंड जेंटलमैन! कृपया ध्यान दें। मैं इस शिप का कैप्टन हूं और आज इस शिप के पहले और ऐतिहासिक सफर में आप सभी का स्वागत करता हूं। मैं चाहूंगा, कि यह शिप सफलता के नए कीर्तिमान बनाए।“
कुछ क्षण रुककर कैप्टन ने फिर बोलना शुरू किया-

“सबसे पहले मैं आप लोगों को अपना व अपने सहायक दल से परिचय कराना चाहूंगा। मेरा नाम सुयश है। मैं मूलतः भारत का रहने वाला हूं। मुझे समुद्री यात्राओं का भरपूर अनुभव है। मेरे इतने अनुभव की वजह से ही, मुझे इस शानदार शिप का कैप्टन बनाया गया है। मेरे पीछे खड़े दाहिने से पहले व्यक्ति असिस्टेंट कैप्टन रोजर, इसके बाद सेकेण्ड असिस्टेंट कैप्टेन असलम, फिर सिक्योरिटी इंचार्ज लारा, उसके बगल उनके असिस्टेंट ब्रैंडन, फिर ..........।“

इस तरीके से कैप्टन, सभी का परिचय कराने के बाद पुनः बोला -

“जैसा कि पहले मैं आप लोगों को बता दूं कि मैं नियम और कानून का बहुत पक्का आदमी हूं। मैं चाहता हूं कि आप सभी लोग इस शिप पर एक परिवार की तरीके से रहें। किसी भी यात्री को अगर इस शिप पर, किसी तरीके की परेशानी आती है तो आप 555 नंबर पर सीधे सिक्योरिटी इंचार्ज से बात कर सकते हैं। आप सभी इस शिप पर पूरा इंज्वाय कर सकते हैं। यहां पर आप सभी के रुचियों को ध्यान में रखते हुए, लगभग सभी सुविधाएं रखी गईं हैं। आप इन सभी सुविधाओं का पूरा आनंद उठा सकते हैं। और अब अंत में मैं आपके इस खुशनुमा सफर की मंगल-का मना करता हूं। और अब आपके लिए पेश है फ्रांस का मशहूर ’ड्रीम्स डांस ग्रुप’।“

इतना कहकर कैप्टन सुयश, माइक छोड़कर स्टेज से उतर गया और उसके साथ स्टेज से सारे चालक दल के लोग भी चले गये। इसी के साथ पूरे हाल की लाइट धीमी कर दी गई। हॉल में बिल्कुल सन्नाटा छा गया । तभी स्टेज पर दूर कहीं से एक रोशनी, गोले के रूप में पड़ी । इस रोशनी के गोले में तेज चमक मारती हुई, गुलाबी पोशाक पहने जेनिथ दिखा ई दी । इस तरीके से रोशनी का गोला थोड़ा स्टेज पर आगे बढ़ा ।

उस छोटे गोले के पीछे एक और रोशनी का बड़ा गोला उभरा । जिसमें लॉरेन सहित बाकी डांसर्स आते दिखाई दिए। धीरे-धीरे हल्की म्यूजिक पर डांस शुरू हुआ। सभी मंत्रमुग्ध से इस शानदार डांस का आनंद उठा रहे थे।

“मजा आ गया यार! फ्रांस की मशहूर डांसर जेनिथ, इस शिप पर। अब हमारा सिडनी तक का सफर बहुत अच्छा रहेगा ।“ जैक ने जॉनी के कंधे पर हाथ मारते हुए कहा ।

“कहां ! ...... कहां है जे..नि ..थ?“ जॉनी ने पैग उठाते हुए, लड़खड़ाती जुबान में पूछा ।

“अरे! वो देख सामने स्टेज पर।“ जैक ने स्टेज की ओर मुंह घुमाते हुए कहा ।

“यार! मु..झे तो पता ... ही ...नहीं ..था कि शि ..प पर जेनिथ भी है।“ जॉनी पूरी तरह से नशे की तरंग में था ।

“मुझे ही कहां पता था, वो तो कैप्टन ने इसके बारे में जब अनाउंसमेंट किया, तब मुझे पता चला ।“ जैक ने जेनिथ को देखते हुए कहा ।

“क्या क......हा ऽऽऽऽ कैप्टन ने इस ... के बा ऽऽऽ रे में भी अना ...उंस किया ऽऽऽ था ।“ जॉनी ने झूमते हुए कहा - “मैं तो समझा ऽऽऽ कैप्ट...न खाली बकवा ऽऽ स कर रहा था ।“

“अबे पीना छोड़। डांस देख डांस।“ जैक ने जॉनी की खोपड़ी अपने हाथों से पकड़कर जबरदस्ती स्टेज की ओर घुमा दी ।

“हा ऽऽऽऽय यार क्या ऽऽऽ नाचती है?“ जॉनी ने अपना चेहरा घुमाते हुए कहा - “और इ .....सकी सफेद ... ड्रेस .... कितनी शा ऽऽऽनदार है।“

“सफेद ड्रेस! जैक ने आश्चर्य से जॉनी की ओर देखा - “पर जेनिथ तो गुलाबी ड्रेस पहने है।“

“फिर ये कौन ना ऽऽऽच रहा ऽऽऽ है।“ इस बार जॉनी के स्वर में उलझन के भाव थे। जैक ने जॉनी की तरफ देखा और उसकी निगाहों का पीछा करते हुए जब उस दिशा में देखा, जिधर जॉनी देख रहा था, तो अपनी खोपड़ी पीट ली -

“अरे गधे! तू जिसे जेनिथ समझ रहा है, वह वेटर है और वह आर्डर सप्लाई कर रहा है। कितनी बार कहा, कम पिया कर। पर मेरी मानता ही नहीं ।“

“वह वेटर है! मैं तो उ...से ही जे....नि ... थ समझ रहा ऽऽऽ था ऽऽऽ।“ जॉनी ने आश्चर्यचकित होते हुए कहा - “पर एक बा ऽऽत सम ..झ में नहीं आ ऽऽई, यह वेट ..र नाऽऽच क्यों ... रहा ऽऽ है?“

“अरे! वो नहीं नाच रहा है। नशे के अधिक हो जाने से तेरी खोपड़ी झूम रही है।“ जैक ने झुंझला कर कहा । और एक बार फिर उसकी खोपड़ी पकड़कर स्टेज की ओर घुमा दी ।



जारी रहेगा........:writing:
Ab ye story me ye Johny or jack kaun hai Raj_sharma bhai
Ab to aapne galt kar dia bechara Alex ke 20 doular bekar chale gaye lekin Kristi mani nahi dinner ke leye😂😂😂
.
Behtreen update dia Raj_sharma bhai maja aagya
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,490
57,102
259
1970 के दशक की कहानी है, तो उस समय अमेरिका और रूस का “कोल्ड वॉर’ चल रहा था। लेकिन, बहुत ही दूर की कौड़ी लगती है ये। तो शायद चोरी-डाका वाला जुर्म होगा, ऐसा लगता है।
Har update me time or year mention kiya hai bhai, jurm ka abhi nahi bata sakta bhai :shhhh:
लेकिन भाई, एक बात समझ में नहीं आई मेरे -- इस कहानी का प्रीफ़िक्स “फंतासी” क्यों है भाई? ये तो बाकायदा “थ्रिलर” है।
Abhi. Change kar deta hu sarkaar
शिप के कप्तान को जैक पर शक़ है, लेकिन मुझे वो इंट्रोवर्ट लग रहा है - क्रिमिनल नहीं। तौफ़ीक़ - मेरे हिसाब से लॉरेन का बॉयफ्रेंड है, इसलिए उस पर भी क्रिमिनल होने का शक नहीं है - हाँ, उसके पात्र में गहरे रंग के शेड हो सकते हैं।
Jek and jony criminal to hai, per jaisa aapne kah waisa bhi ho sakta hai👍
एक अन्य किरदार अलेक्स को क्रिस्टी में रूचि है। और वो अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश कर रहा है कि किसी तरह से क्रिस्टी की नज़रें उसकी तरफ़ इनायत हों।
Kristi alex ka crush hai bhai :shhhh: Milegi ya nahi, ye nahi bata sakta abhi😊
कहानी की शुरुआत से ही मुझको इंटरनेट का सहारा लेना पड़ गया - यह जानने के लिए कि क्या जन्मजात व्यक्ति सपने ‘देख’ सकता है?
Aapne sahi pakda hai guru, bilkul dekh sakta hai, per normally nahi,

और भी एक बात है - आपकी हर कहानी की विधा एक दूसरे से पूरी तरह से अलग है! न केवल विधा, बल्कि उनकी गुणवत्ता भी ।
Sab aap jaise mahanubhav bhai logo se seekh raha hu bhai, mai koi writer nahi balki student hi samajhta hu apne aap ko👍 mera maanna hi ki har samay seekhte rahna chahiye,👍
Bohot-Bohot dhanyawad bhai Aapke is pyre review ke liye, 😄😄 waise aapne sahi kaha 😀mujh se bada update to aapne likh diya:good:Thanks brother :hug:
 
Last edited:
Top