• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,486
57,072
259
WOW yaha do sheliya aapas me mil ke apni apni bate kar rhe hai lekin koi hai jo dono pe apni najare jamay hue hai lekin kaun hai wo aakhir Q najar banay hue hai dono per ya sirf ek per
.
Behtreen update dia Raj_sharma bhai bahut lhoob
Bilkul koi to hai hi bhai, or wo kon hai ? Ye to aage hi pata chalega,
Thanks brother for your valuable review and support DEVIL MAXIMUM
:hug:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,486
57,072
259
doll
Ab ye story me ye Johny or jack kaun hai Raj_sharma bhai
Ab to aapne galt kar dia bechara Alex ke 20 doular bekar chale gaye lekin Kristi mani nahi dinner ke leye😂😂😂
.
Behtreen update dia Raj_sharma bhai maja aagya
20 dollar bekaar kaha gaye? Uski wajah se baatcheet to ho gai unki, or wo badan ki khusboo bhool gaya kya? :D Thanks brother for your valuable review and support :thanx:
 

avsji

कुछ लिख लेता हूँ
Supreme
4,211
23,515
159
Har update me time or year mention kiya hai bhai, jurm ka abhi nahi bata sakta bhai :shhhh:

बात तो सही है। लगता है डेट वाली लाइन आते ही मुझे रतौंधी हो जाती है 😂 😂 😂 😂 😂
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,486
57,072
259
क्या अद्भुत कहानी लिखी है भाई! क्या अद्भुत!

नौ अपडेट्स, कितने सारे पात्र! कंफ्यूस होना कितना आसान है भाई, लेकिन कितनी सधी हुई क़लम है आपकी! भाई वाह! मान गए। कभी कभी कुछ कहानियों को पढ़ कर लगता है कि क्या यह फ़ोरम और इस फ़ोरम के पाठक उन कहानियों के योग्य हैं भी या नहीं! यह कहानी उन्ही में से एक है भाई! आनंद ही आनंद!

और भी एक बात है - आपकी हर कहानी की विधा एक दूसरे से पूरी तरह से अलग है! न केवल विधा, बल्कि उनकी गुणवत्ता भी! कितना टैलेंट है भाई आपमें! अगर इस कहानी की इंटेंसिटी को आप इसी तरह से क़ायम रख सके, तो इसको उपन्यास का रूप दीजिये भाई!

मल्टी करैक्टर कहानी - थ्रिल और सस्पेंस पर आधारित! हर करैक्टर धीरे धीरे डेवलप हो रहे हैं। किसी बढ़िया नावेल की तरह! डायलॉग भी अच्छे हैं। ठहर कर लिखिए (ऐसा नहीं है कि आप नहीं है कि आप नहीं कर रहे हैं) - और भी बढ़िया बन पड़ेगी।

कहानी की शुरुआत से ही मुझको इंटरनेट का सहारा लेना पड़ गया - यह जानने के लिए कि क्या जन्मजात व्यक्ति सपने ‘देख’ सकता है? पता चला कि हाँ, देख सकता है। चित्र में भी, लेकिन अधिकतर ध्वनि, महक इत्यादि के बोध से।

शेफ़ाली, मरथा और माइकल की बेटी है, जन्मजात अंधी है, लेकिन उसमें गज़ब का सेन्स है। फ़ेरोमोन्स की महक उसको आती है, छोटे छोटे कम्पनों और उनमें होने वाले परिवर्तनों का पता चल जाता है। मार्वेल कहानियों के मैट मर्डोक (डेयरडेविल) की याद हो आई शेफ़ाली के किरदार से। प्रोफ़ेसर अल्बर्ट और उनकी पत्नी मरिया, मरथा और माइकल को जानते हैं। तो यह एक ‘कुनबा’ हो गया।

क्रिस्टी और लॉरेन पुरानी मित्र हैं, लेकिन घनिष्ठ नहीं। मतलब - दोनों को एक दूसरे के बारे में कम ही पता है। इसलिए उनको मित्र नहीं - बस जान-पहचान वाली ही समझना चाहिए! लॉरेन इसी शिप, सुप्रीम, पर डांसर है। लॉरेन के बॉयफ्रेंड के कुछ दुश्मन हैं। और वो इसी शिप पर है, लेकिन खुद को उसके सामने ज़ाहिर नहीं कर सकता। मुझको लगता है कि तौफ़ीक़ लॉरेन का बॉयफ्रेंड हो सकता है। उधर क्रिस्टी के पिता की भूतकाल में हत्या हो चुकी है। और कोई उस पर नज़रें भी रखे हुए है। उस पर कोई नज़रें क्यों जमाए हुए है? मतलब, उसका भी कोई राज़ है। शायद उसके पिता की हत्या से सम्बंधित कोई राज़। क्या पता, कोई हत्या हुई ही न हो? लिहाज़ा, क्रिस्टी एक संदिग्ध किरदार हो सकती है।

लेकिन अगर सच में खून हुआ है, तो इसी शिप पर उसके पिता का ख़ूनी उपस्थित है। और हो सकता है कि वो उसी खून का बदला लेने आई हो? लेकिन उसको लगभग फ़रवरी तक इंतज़ार करना पड़ेगा - क्योंकि खून कर के शिप से यूँ निकल पाना आसान नहीं होगा। शायद उसको पता भी नहीं है कि ख़ूनी कौन है! तो शायद क्रिस्टी उसको ढूंढ कर मारना चाहती हो?

एक अन्य किरदार अलेक्स को क्रिस्टी में रूचि है। और वो अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश कर रहा है कि किसी तरह से क्रिस्टी की नज़रें उसकी तरफ़ इनायत हों। लेकिन लॉरेन ने उसकी सहायता करने के बजाय सब गुड़-गोबर कर दिया।

सुयश (सुप्रीम का कप्तान), रॉजर (उप-कप्तान), लारा (सिक्योरिटी इंचार्ज), ब्रैंडन (लारा का दाहिना हाथ) - ये सभी लोग सुप्रीम पर क्रिमिनल्स के होने की खबर सुन कर चौकन्ने हो गए हैं। किसी तरह से ये उन क्रिमिनल्स की शिनाख़्त करना चाहते हैं। उनका तरीक़ा रोचक लगा। हाँलाकि बिना किसी इंटेलिजेंस के, क्रिमिनल्स को ढूंढने के ये तरीक़े कम ही पड़ेंगे। उधर, घर के भेदी, फ़्रेज़ी की लाइन-हाज़िरी लगनी पक्की है! महज़ सौ डॉलर के लिए अपने किसी गेस्ट की खबर बाहर निकाल देना, सही नहीं है। हाँ - लेकिन डिपेंड करता है कि ये कहानी किस समय की है?

पुनः, इंटरनेट पर देखा - तो पता चला कि करीब तीस से चालीस दिन लगते हैं न्यूयॉर्क से सिडनी को। मौजमस्ती का कुछ और जोड़ लें, तो दस और दिन लगा लेते हैं। लेकिन पैंसठ दिन - मतलब कोई चालीस साल पहले की कहानी होनी चाहिए - 1970 के दशक की? उसी समय सौ डालर की क़ीमत इतनी अधिक हो सकती है।

लेकिन जैक और जॉनी के बीच की दस हज़ार डॉलर की शर्त -- समझिए कुबेर का खज़ाना! कौन हैं ये दोनों? शुरू में लगा कि इनको कॉमिक रिलीफ की तरह इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन जॉनी के पूर्ण कायाकल्प ने मेरी इस अवधारणा को उलट-पलट पूरी तरह! ये क्रिमिनल्स तो हैं (बहुत हद तक), लेकिन मुझे लग रहा है कि ये मुख्य क्रिमिनल्स नहीं हैं।

शिप के कप्तान को जैक पर शक़ है, लेकिन मुझे वो इंट्रोवर्ट लग रहा है - क्रिमिनल नहीं। तौफ़ीक़ - मेरे हिसाब से लॉरेन का बॉयफ्रेंड है, इसलिए उस पर भी क्रिमिनल होने का शक नहीं है - हाँ, उसके पात्र में गहरे रंग के शेड हो सकते हैं।

मेरी शक की सुई ज़ेनिथ पर आ कर अटक गई है, न जाने क्यों! एक फ़िल्म, “बुलेट ट्रैन” की याद आ गई - उसमें मासूम सी दिखनी वाली किरदार ही सारे फ़साद की जड़ थी। इस तरह से शेफ़ाली भी क्रिमिनल हो सकती है - लेकिन उसका चांस कम है। अंधापन एक परफेक्ट कवर है। वो एक विलक्षण प्रतिभा और क्षमता की धनी है। लेकिन उसकी उम्र कम है (बारह साल?) - इसलिए उसको शक के दायरे से निकाल सकते हैं। लिहाज़ा, उसका काम मुख्य किरदार वाला होना चाहिए (कहानी में सभी लोग तो विलेन नहीं हो सकते न)।

नौवें अपडेट के जाते जाते एक और नया किरदार - आर्थर - भी बाहर आ गया।

सबसे बड़ी बात यह है कि ये क्रिमिनल (जो भी हों), किस तरह के जुर्म को अंजाम देना चाहते हैं? इसके बारे में कुछ पता नहीं। इस तरह के शिप्स में बेहद कीमती माल का आवागमन तो हो सकता है - जैसे हीरे, सोना, इत्यादि। कोई स्टेट सीक्रेट भी हो सकता है! ये भी हो सकता है कि किसी व्यक्ति को गुप्त रूप से न्यूयोर्क से सिडनी ले जा रहे हैं, और उसके मर्डर का प्लान हो? अगर 1970 के दशक की कहानी है, तो उस समय अमेरिका और रूस का “कोल्ड वॉर’ चल रहा था। लेकिन, बहुत ही दूर की कौड़ी लगती है ये। तो शायद चोरी-डाका वाला जुर्म होगा, ऐसा लगता है।

एक तरह से कहानी अभी अभी शुरू ही हुई है - इसलिए कुछ ठीक से अंदाज़ा लगा पाना आसान नहीं है।

बहुत ही बढ़िया नौ अपडेट्स भाई! बहुत रोचक है पढ़ना। बड़े अपडेट्स हैं, इसलिए साथ में सब पढ़ डाला। और इतना लम्बा अपडेट मैंने भी दे दिया! हा हा! 🙂 ऐसे ही लिखते रहें। आपमें बड़ी प्रतिभा है। क्या ताना बाना बुना है। आनंद आ गया। जेम्स पैटर्सन, ली चाइल्ड, स्टीफेन किंग आदि लेखकों के जैसा ही थ्रिल आपकी यह कहानी पढ़ कर आ गया!

लेकिन भाई, एक बात समझ में नहीं आई मेरे -- इस कहानी का प्रीफ़िक्स “फंतासी” क्यों है भाई? ये तो बाकायदा “थ्रिलर” है।
Bhai waise to aapki is shandaar detailed review ka detailed dhanyawad banta hai, per apan ke bas ka nahi hai itna , kyu ki uske liye bohot hi bhaari sabdo ka istemaal karna padega devnaagri me, :Dis liye isi ko me ra dhanyawad samajh kar sath banaye rakhiye🙏🏼🙏🏼 thanks again :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,486
57,072
259
बात तो सही है। लगता है डेट वाली लाइन आते ही मुझे रतौंधी हो जाती है 😂 😂 😂 😂 😂
Aisi koi baat nahi hai, waise itna research kiya aapne ? Hats off :laughclap:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,486
57,072
259
rhyme_boy ek nazar is story pe bhi daal lo man🤔
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,486
57,072
259
Agla update 5 min me friends :declare:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,486
57,072
259
# 10.
29 दिसम्बर 2001, शनिवार, 19:40;

“यार जॉनी ! तुम आदमी बहुत बढ़िया हो। पर एक बात समझ में नहीं आई।“ आर्थर ने जॉनी की ओर देखते हुए व्हिस्की का गिलास अपने होठों से लगाया और फिर बोला –

“कि तुम मुझ जैसे छोटे से आदमी पर इतने मेहरबान क्यों हो ?“ कोई ना कोई बात तो जरूर है?“

“तुम बिल्कुल ठीक कह रहे हो।“ जॉनी ने आर्थर को देखते हुए कहा-

“तुम्हें मेरा एक छोटा सा काम करना होगा। बदले में मैं तुम्हें 200 डॉलर दूंगा।“

“कोई गड़बड़ काम तो नहीं है?“ आर्थर ने शंकित स्वर में कहा।

“पहले तुम काम तो सुन लो। अगर तुम्हें लगे कि काम गड़बड़ है, तो तुम उसे मत करना।“ जॉनी ने आर्थर की शंका दूर करते हुए कहा।

“अच्छा बताओ क्या काम है?“ आर्थर ने इधर-उधर देखते हुए धीमे स्वर में कहा।

“देखो ! न्यू ईयर की रात तुम्हारी ड्यूटी जेनरेटर रूम में है।“ जॉनी ने कहा।

“हाँ !“ आर्थर ने सहमति से सिर हिलाया।

“तुम्हें करना सिर्फ इतना है, कि 31 दिसंबर की रात, 12 बजते ही जब 10 सेकेंड्स के लिए लाइट ऑफ की जाए तो तुम्हें कोई छोटी सी खराबी दिखाकर, उसे 1 मिनट के लिए आने नहीं देना है।“

“इससे तुम्हारा क्या फायदा होगा ?“ आर्थर ने शंकित स्वर में जॉनी से पूछा।

“तुम यह क्यों जानना चाहते हो ?“ जॉनी ने मुस्कुराते हुए आर्थर से कहा।

“इसलिए कि कहीं तुम लाइट ऑफ का फायदा उठाकर, कोई बड़ी गड़बड़ तो नहीं करने वाले हो ?“

“नहीं ऐसी कोई बात नहीं है। वैसे तो मैं तुम्हें यह बात नहीं बताना चाहता था। पर अब जब तुम इतना पूछ रहे हो, तो मैं बता देता हूं। बात दरअसल यह है कि, मेरी अपने दोस्त से शर्त लगी है कि मैं एक लड़की को सबके सामने किस करके नहीं दिखा सकता। और मेरा यह कहना है, कि मैं ऐसा कर सकता हूं। बस इसीलिए मैं तुमसे ऐसा करवा कर, उसे अंधेरे में सबके सामने किस करना चाहता हूं। अगर तुम्हें ये गलत लग रहा है तो तुम यह काम रहने दो। मैं कोई दूसरा उपाय सोच लूंगा।“

यह कहकर जॉ नी धीरे से अपनी कुर्सी से उठने लगा। आर्थर जो अभी तक ध्यान से जॉनी की बात सुन रहा था, उसे उठते देख अचानक बोल पड़ा-

“अरे यार, बैठो तो। मैंने अभी काम के लिए तुम्हें मना थोड़े ही किया है।“ आर्थर के ऐसा कहते ही, जॉनी के चेहरे पर बेसाख्ता ही एक मुस्कान उभरी। जिसे उसने तुरंत कंट्रोल किया। अब जॉनी पुनः कुर्सी पर बैठ गया। आर्थर ने फिर अपना गिलास भरा और उसे एक ही साँस में ही पी गया।

“अगर बात सिर्फ इतनी सी है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। पर इस काम के लिए 200 डॉलर कुछ कम लग रहे हैं।“ आर्थर ने अब मक्कारी से अपने दाँत चमकाये।

“मैं तुम्हें 300 डॉलर देने के लिए तैयार हूं। अब ठीक है।“ जॉनी ने आर्थर की तरफ देखते हुए कहा।

“मैं इस काम के लि ए 500 डॉलर लूंगा।“ आर्थर ने मौके की नजाकत को देखते हुए अपने भाव बढ़ाए-
“और वो भी अभी।“

500 डॉलर की बात सुन, पहले तो जॉनी को बहुत गुस्सा आया। क्यों कि इतने छोटे से काम के लिए 500 डॉलर बहुत अधिक थे। लेकिन फिर भी ना जाने क्या सोच, उसने जेब में हाथ डाला और 500 डॉलर के नोट निकालकर, धीरे से, इधर-उधर देखते हुए, आर्थर की ओर खिसका दिया। आर्थर ने ‘ही -ही ‘ करके दांत चमकाए और नोट को तुरंत झपट कर, इस तरह जेब के हवाले कर लिया, मानो जॉनी कहीं दोबारा उससे छीन ना ले।

नोट देने के बाद जॉनी ने एक बार पुनः गहरी नजरों से आर्थर को देखा और वहां से उठ कर चल दिया। आर्थर नोट पाते ही जॉनी को भूल, पुनः ड्रिंक बनाने में लग गया। कुछ ही देर में जॉनी हॉल के बाहर निकल गया।

जॉनी के हॉल से बाहर निकलते ही, दूर खंभे के पीछे खड़ा ब्रैंडन, धीरे-धीरे चलता हुआ आर्थर के पास आ पहुंचा। ब्रैंडन को पास आते देख आर्थर एका एक सतर्क नजर आने लगा।

“क्या रहा ?“ ब्रैंडन धीरे से आर्थर के सामने वाली कुर्सी पर बैठते हुए बोला।

“बिल्कुल ठीक रहा सर।“ आर्थर ने ब्रैंडन को सारी बात बताते हुए कहा-

“उसे मैंने इस बात का एहसास नहीं होने दिया, कि मैंने उसकी सीक्रेसी लीक कर दी है। फाइनली मैंने उसकी बात मान ली है। पर अब यह बताइए कि मुझे आगे क्या करना है?“

“फिलहाल तो तुम उसके प्लान के हिसाब से ही चलो। बाकी आगे कुछ प्लान चेंज होता है, तो मैं तुम्हें बता दूंगा।“ यह कहकर ब्रैंडन खड़ा होने लगा।

“इक्सक्यूज मी सर!“ ब्रैंडन को खड़ा होते देख आर्थर बोल उठा- “ये.... 500 डॉलर के नोट, जो मैंने नाटक में जान डालने के लिए, जॉनी से लिया था। इसे आप रख लीजिए।“ ब्रैंडन ने एक नजर नोट पर डाली और मुस्कुराते हुए बोल उठा-

“ये तुम अपने पास ही रख लो। समझो यह तुम्हारी उस शानदार एक्टिंग के लिए इनाम है।“

“थैंक यू सर!“ आर्थर ने आभार प्रकट करते हुए कहा। कुछ ही देर में आथर्र व ब्रैंडन दोनों ही हॉल के बाहर थे।

उनके जाने के बाद, एक साया बगल वाली टेबल से उठ खड़ा हुआ। उसके चेहरे पर एक विजयी मुस्कान थी।

29 दिसम्बर 2001, शनिवार, 21:30;
सुयश के रूम में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ था। सुयश के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही थीं। उसके सामने की कुर्सियों पर रोजर, लारा व ब्रैंडन भी चुपचाप बैठे थे। कुछ देर सोचते रहने के बाद, सुयश धीरे से उठकर खड़ा हुआ और चहल कदमी करने लगा।

“हूँ! तो तुम्हारा यह कहना है ब्रैंडन, कि जॉनी किसी लंबे चक्कर में है।“ सुयश ने टहलते हुए, सन्नाटे को भंग किया।

“यस सर! क्यों कि आपके बताने के अनुसार, हम लोगों ने जैक और जॉनी दोनों पर ही नजर रखे थे। फिर एक दिन जॉनी हमारे सिक्योरिटी मैन को डॉज देकर, रिकॉर्ड रूम पहुंचा और कुछ इंफॉर्मेशन ली। लेकिन उसे यह नहीं पता था, कि हमने उसकी सिक्योरिटी में एक नहीं , बल्कि कई आदमी लगा रखे हैं। मुझे जैसे ही यह पता चला जॉनी ने भेष बदलकर, सिक्योरिटी के आदमी को डॉज देने की कोशिश की है। मैं तुरंत उसके पीछे लग गया। बाद में रिकॉर्ड रूम में फ्रेजी से मुझे यह पता चला, कि वह जेनरेटर रूम में काम करने वाले, एक आदमी आर्थर के बारे में पता कर रहा था। मैं तुरंत आर्थर से मिला और उससे जॉनी के बारे में बता कर, उसे उसकी योजना में शामिल करवा दिया। अब जॉनी को यह नहीं पता है कि हम लोग उसकी योजना के बारे में जान चुके हैं।“ इतना कहकर ब्रैंडन शांत हो गया और सुयश की ओर देखने लगा।

“तो तुम्हारा कहना है कि जॉनी, ‘न्यू ईयर‘ की रात लाइट ऑफ करवा कर, किसी लड़की को किस करना चाहता है।“ सुयश ने एक नजर ब्रैंडन पर मारते हुए कहा।

“नो सर! यह मेरा कहना नहीं है। यह बात तो जॉनी ने आर्थर से कही थी । यह भी हो सकता है कि उसने आर्थर से झूठ कहा हो और वह किसी लंबे चक्कर में हो।“ ब्रैंडन ने सुयश की बात को सही करते हुए कहा।

“क्यों रोजर! तुम्हारा इस बारे में क्या कहना है?“ इस बार सुयश ने रोजर को संबोधित करते हुए कहा।

“जहां तक मेरा ख्याल है सर। तो जॉनी किसी बड़े चक्कर में हो सकता है, क्यों कि पहली बात तो इतनी आसानी से जॉनी ने अपना उद्देश्य आर्थर को बता दिया। यह बात समझ में नहीं आती और दूसरी बात, सिर्फ एक लड़की को किस करने के लिए और शर्त पूरी करने के लिए इतना बड़ा ड्रामा करना, मेरी समझ से तो बाहर है।“ रोजर ने कहा।

“मैं भी रोजर की बात से सहमत हूं। “ लारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

“लेकिन सर! एक बात तो इससे स्पष्ट हो गई कि जॉनी चाहे जिस चक्कर में हो, पर है वह अपराधी टाइप का ही आदमी।“ ब्रैंडन पुनः बोल उठा-

“क्यों कि जितनी सफाई से, उसने हमारे सिक्योरिटी के आदमी को डॉज देने की कोशिश की है, वह कोई बहुत चालाक अपराधी ही कर सकता है।“

“हाँ ! यह बात तो तुमने ठीक कही।“ सुयश ने ब्रैंडन की बात सुनकर अपनी सहमति जताई। सुयश पुनः चहलकदमी छोड़ अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गया। कुछ देर के लिए कमरे में फिर सन्नाटा छा गया। सन्नाटा ज्यादा लंबा होता देख, लारा बोल उठा-

“तो फिर कैप्टन! अब हमें आगे क्या कदम उठाना चाहिए? क्या हमें जॉनी को पकड़ लेना चाहिए? या फिर सावधानी से उस पर नजर रखते हुए, उसके अगले स्टेप का इंतजार करना चाहिए।“

“अभी हमें यह नहीं पता है, कि जॉनी वास्तव में क्या करना चाहता है। इसलिए हम अभी उसे कुछ नहीं कहेंगे। वैसे भी न्यू ईयर में बस अब एक ही दिन बचा है। तो फिर जॉनी पर कड़ी निगाह रखो और उसके कोई गलत कदम उठाते ही, उसे पकड़ लो। और हां , उसका प्लान न्यू ईयर की रात 1 मिनट के लिए लाइट ऑफ करवाना है।

ठीक है, लाइट ऑफ होगी। लेकिन उसके प्लान के हिसाब से नहीं। क्यों कि उसका प्लान खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए लाइट सिर्फ 30 सेकेंड्स के लिए ऑफ होगी।

और चूंकि उसका प्लान 1 मिनट का है, तो जाहिर सी बात है, कि उसके आधे प्लान के बीच में ही लाइट आ जाएगी और हम उसे रंगे हाथों पकड़ लेंगे।........... क्यों ये प्लान कैसा रहेगा ?“ सुयश ने सभी को संबोधित करते हुए कहा।

“एक्सीलेंट!“ रोजर के मुंह से निकला । ब्रैंडन और लारा ने भी सहमति से सिर हिलाया।

“तो फिर यह प्लान फाइनल है। लेकिन हाँ लारा, इस बात का ध्यान रहे कि न्यू-ईयर की पार्टी में कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए।“ और जैक पर भी नजर रखना। वह भी कम दुष्ट नहीं है।“ सुयश ने कहा।

“ओ.के. सर! और हाँ सर, फ्रेजी का क्या करना है? क्यों कि उसने आपके नियमों के विरुद्ध, ‘सुप्रीम’ की सीक्रेसी लीक की है।“ ब्रैंडन ने पूछा।

“फिलहाल उसे अभी वैसे ही काम करने दो। जॉनी को पकड़ने के बाद उसके बारे में सोचेंगे। वैसे भी अगर हम उसे पहले ही पकड़ कर, उसके अगेंस्ट कोई एक्शन लेंगे, तो जॉनी पहले से ही सतर्क हो जायेगा।“ यह सुनकर ब्रैंडन ने सहमति से सिर हिलाया।

इतना कहकर सुयश ने तीनों को जाने का इशारा किया। इशारा मिलते ही रोजर, लारा और ब्रैंडन कमरे से बाहर निकल गए।





जारी रहेगा...........:writing:
 
Top