थ्रिल की खुशबु आने लगी है अब । जाॅनी एक मझा हुआ कलाकार है इसमे कोई दो राय नही है । जब उसका दोस्त , उसका पार्टनर इन क्राइम जैक ही अंदाजा लगा नही सका उसके नशेड़ी प्रवृति के तो बाकी लोग की बात ही क्या करें !
टायलेट मे जिस तरह उसने अपने रूप का , अपने काया का ट्रांसफार्मरेशन किया वह उसकी प्रवृति दर्शा रहा है । जिस तरह से शीप के दो स्टाफ को बरगलाने का काम किया वह भी उसके मैनिपुलेशन चरित्र को उजागर कर रहा है ।
इस सम्राट पर बहुत कुछ अप्रत्याशित होने वाला है और इस अप्रत्याशित का गवाह हम अवश्य बनना चाहेंगे ।
एक बार फिर से अद्भुत अपडेट शर्मा जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।