• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy 'सुप्रीम' एक रहस्यमई सफर

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,476
57,064
259
थ्रिल की खुशबु आने लगी है अब । जाॅनी एक मझा हुआ कलाकार है इसमे कोई दो राय नही है । जब उसका दोस्त , उसका पार्टनर इन क्राइम जैक ही अंदाजा लगा नही सका उसके नशेड़ी प्रवृति के तो बाकी लोग की बात ही क्या करें !
टायलेट मे जिस तरह उसने अपने रूप का , अपने काया का ट्रांसफार्मरेशन किया वह उसकी प्रवृति दर्शा रहा है । जिस तरह से शीप के दो स्टाफ को बरगलाने का काम किया वह भी उसके मैनिपुलेशन चरित्र को उजागर कर रहा है ।
इस सम्राट पर बहुत कुछ अप्रत्याशित होने वाला है और इस अप्रत्याशित का गवाह हम अवश्य बनना चाहेंगे ।

एक बार फिर से अद्भुत अपडेट शर्मा जी ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट ।
Bohot bohot dhanyawad guruji, aapke iss pyare review ke liye,:hug: Jaani avasya hi criminal hai, jaisa ki uske charitra se tapak raha hai, supreme per definitely aapko kafi kuch majedaar or padhne layak milega, it's a gentleman promise :declare: Thanks brother for your amazing review and superb :thanx:
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,476
57,064
259
Zaroor Raj bhai... Koshish rahegi
Welcome to story bhai 😊
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,476
57,064
259
Thanks bhai.. wese mostly to sexual nature ki story par focus rehta hai mera...kya karu ..tharak hai na ..raha nahi jata...😂😂🤪

Lekin koshish rahegi usse hat kar kuch padhne ki
Wo to theek hai bhai :D Per jaise aadmi ek hi khaana baar-2 kha kar oob jaata hai, waise hi ek jaisi story padh ke bhi oob jaoge bhai, is liye beech me test badalna bhi jaroori hai:yes1:
 

Luckyloda

Well-Known Member
2,459
8,081
158
# 10.
29 दिसम्बर 2001, शनिवार, 19:40;

“यार जॉनी ! तुम आदमी बहुत बढ़िया हो। पर एक बात समझ में नहीं आई।“ आर्थर ने जॉनी की ओर देखते हुए व्हिस्की का गिलास अपने होठों से लगाया और फिर बोला –

“कि तुम मुझ जैसे छोटे से आदमी पर इतने मेहरबान क्यों हो ?“ कोई ना कोई बात तो जरूर है?“

“तुम बिल्कुल ठीक कह रहे हो।“ जॉनी ने आर्थर को देखते हुए कहा-

“तुम्हें मेरा एक छोटा सा काम करना होगा। बदले में मैं तुम्हें 200 डॉलर दूंगा।“

“कोई गड़बड़ काम तो नहीं है?“ आर्थर ने शंकित स्वर में कहा।

“पहले तुम काम तो सुन लो। अगर तुम्हें लगे कि काम गड़बड़ है, तो तुम उसे मत करना।“ जॉनी ने आर्थर की शंका दूर करते हुए कहा।

“अच्छा बताओ क्या काम है?“ आर्थर ने इधर-उधर देखते हुए धीमे स्वर में कहा।

“देखो ! न्यू ईयर की रात तुम्हारी ड्यूटी जेनरेटर रूम में है।“ जॉनी ने कहा।


“हाँ !“ आर्थर ने सहमति से सिर हिलाया।

“तुम्हें करना सिर्फ इतना है, कि 31 दिसंबर की रात, 12 बजते ही जब 10 सेकेंड्स के लिए लाइट ऑफ की जाए तो तुम्हें कोई छोटी सी खराबी दिखाकर, उसे 1 मिनट के लिए आने नहीं देना है।“

“इससे तुम्हारा क्या फायदा होगा ?“ आर्थर ने शंकित स्वर में जॉनी से पूछा।

“तुम यह क्यों जानना चाहते हो ?“ जॉनी ने मुस्कुराते हुए आर्थर से कहा।

“इसलिए कि कहीं तुम लाइट ऑफ का फायदा उठाकर, कोई बड़ी गड़बड़ तो नहीं करने वाले हो ?“

“नहीं ऐसी कोई बात नहीं है। वैसे तो मैं तुम्हें यह बात नहीं बताना चाहता था। पर अब जब तुम इतना पूछ रहे हो, तो मैं बता देता हूं। बात दरअसल यह है कि, मेरी अपने दोस्त से शर्त लगी है कि मैं एक लड़की को सबके सामने किस करके नहीं दिखा सकता। और मेरा यह कहना है, कि मैं ऐसा कर सकता हूं। बस इसीलिए मैं तुमसे ऐसा करवा कर, उसे अंधेरे में सबके सामने किस करना चाहता हूं। अगर तुम्हें ये गलत लग रहा है तो तुम यह काम रहने दो। मैं कोई दूसरा उपाय सोच लूंगा।“

यह कहकर जॉ नी धीरे से अपनी कुर्सी से उठने लगा। आर्थर जो अभी तक ध्यान से जॉनी की बात सुन रहा था, उसे उठते देख अचानक बोल पड़ा-


“अरे यार, बैठो तो। मैंने अभी काम के लिए तुम्हें मना थोड़े ही किया है।“ आर्थर के ऐसा कहते ही, जॉनी के चेहरे पर बेसाख्ता ही एक मुस्कान उभरी। जिसे उसने तुरंत कंट्रोल किया। अब जॉनी पुनः कुर्सी पर बैठ गया। आर्थर ने फिर अपना गिलास भरा और उसे एक ही साँस में ही पी गया।

“अगर बात सिर्फ इतनी सी है, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। पर इस काम के लिए 200 डॉलर कुछ कम लग रहे हैं।“ आर्थर ने अब मक्कारी से अपने दाँत चमकाये।

“मैं तुम्हें 300 डॉलर देने के लिए तैयार हूं। अब ठीक है।“ जॉनी ने आर्थर की तरफ देखते हुए कहा।

“मैं इस काम के लि ए 500 डॉलर लूंगा।“ आर्थर ने मौके की नजाकत को देखते हुए अपने भाव बढ़ाए-
“और वो भी अभी।“

500 डॉलर की बात सुन, पहले तो जॉनी को बहुत गुस्सा आया। क्यों कि इतने छोटे से काम के लिए 500 डॉलर बहुत अधिक थे। लेकिन फिर भी ना जाने क्या सोच, उसने जेब में हाथ डाला और 500 डॉलर के नोट निकालकर, धीरे से, इधर-उधर देखते हुए, आर्थर की ओर खिसका दिया। आर्थर ने ‘ही -ही ‘ करके दांत चमकाए और नोट को तुरंत झपट कर, इस तरह जेब के हवाले कर लिया, मानो जॉनी कहीं दोबारा उससे छीन ना ले।

नोट देने के बाद जॉनी ने एक बार पुनः गहरी नजरों से आर्थर को देखा और वहां से उठ कर चल दिया। आर्थर नोट पाते ही जॉनी को भूल, पुनः ड्रिंक बनाने में लग गया। कुछ ही देर में जॉनी हॉल के बाहर निकल गया।

जॉनी के हॉल से बाहर निकलते ही, दूर खंभे के पीछे खड़ा ब्रैंडन, धीरे-धीरे चलता हुआ आर्थर के पास आ पहुंचा। ब्रैंडन को पास आते देख आर्थर एका एक सतर्क नजर आने लगा।

“क्या रहा ?“ ब्रैंडन धीरे से आर्थर के सामने वाली कुर्सी पर बैठते हुए बोला।

“बिल्कुल ठीक रहा सर।“ आर्थर ने ब्रैंडन को सारी बात बताते हुए कहा-

“उसे मैंने इस बात का एहसास नहीं होने दिया, कि मैंने उसकी सीक्रेसी लीक कर दी है। फाइनली मैंने उसकी बात मान ली है। पर अब यह बताइए कि मुझे आगे क्या करना है?“

“फिलहाल तो तुम उसके प्लान के हिसाब से ही चलो। बाकी आगे कुछ प्लान चेंज होता है, तो मैं तुम्हें बता दूंगा।“ यह कहकर ब्रैंडन खड़ा होने लगा।

“इक्सक्यूज मी सर!“ ब्रैंडन को खड़ा होते देख आर्थर बोल उठा- “ये.... 500 डॉलर के नोट, जो मैंने नाटक में जान डालने के लिए, जॉनी से लिया था। इसे आप रख लीजिए।“ ब्रैंडन ने एक नजर नोट पर डाली और मुस्कुराते हुए बोल उठा-

“ये तुम अपने पास ही रख लो। समझो यह तुम्हारी उस शानदार एक्टिंग के लिए इनाम है।“

“थैंक यू सर!“ आर्थर ने आभार प्रकट करते हुए कहा। कुछ ही देर में आथर्र व ब्रैंडन दोनों ही हॉल के बाहर थे।

उनके जाने के बाद, एक साया बगल वाली टेबल से उठ खड़ा हुआ। उसके चेहरे पर एक विजयी मुस्कान थी।

29 दिसम्बर 2001, शनिवार, 21:30;
सुयश के रूम में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ था। सुयश के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही थीं। उसके सामने की कुर्सियों पर रोजर, लारा व ब्रैंडन भी चुपचाप बैठे थे। कुछ देर सोचते रहने के बाद, सुयश धीरे से उठकर खड़ा हुआ और चहल कदमी करने लगा।

“हूँ! तो तुम्हारा यह कहना है ब्रैंडन, कि जॉनी किसी लंबे चक्कर में है।“ सुयश ने टहलते हुए, सन्नाटे को भंग किया।

“यस सर! क्यों कि आपके बताने के अनुसार, हम लोगों ने जैक और जॉनी दोनों पर ही नजर रखे थे। फिर एक दिन जॉनी हमारे सिक्योरिटी मैन को डॉज देकर, रिकॉर्ड रूम पहुंचा और कुछ इंफॉर्मेशन ली। लेकिन उसे यह नहीं पता था, कि हमने उसकी सिक्योरिटी में एक नहीं , बल्कि कई आदमी लगा रखे हैं। मुझे जैसे ही यह पता चला जॉनी ने भेष बदलकर, सिक्योरिटी के आदमी को डॉज देने की कोशिश की है। मैं तुरंत उसके पीछे लग गया। बाद में रिकॉर्ड रूम में फ्रेजी से मुझे यह पता चला, कि वह जेनरेटर रूम में काम करने वाले, एक आदमी आर्थर के बारे में पता कर रहा था। मैं तुरंत आर्थर से मिला और उससे जॉनी के बारे में बता कर, उसे उसकी योजना में शामिल करवा दिया। अब जॉनी को यह नहीं पता है कि हम लोग उसकी योजना के बारे में जान चुके हैं।“ इतना कहकर ब्रैंडन शांत हो गया और सुयश की ओर देखने लगा।

“तो तुम्हारा कहना है कि जॉनी, ‘न्यू ईयर‘ की रात लाइट ऑफ करवा कर, किसी लड़की को किस करना चाहता है।“ सुयश ने एक नजर ब्रैंडन पर मारते हुए कहा।

“नो सर! यह मेरा कहना नहीं है। यह बात तो जॉनी ने आर्थर से कही थी । यह भी हो सकता है कि उसने आर्थर से झूठ कहा हो और वह किसी लंबे चक्कर में हो।“ ब्रैंडन ने सुयश की बात को सही करते हुए कहा।

“क्यों रोजर! तुम्हारा इस बारे में क्या कहना है?“ इस बार सुयश ने रोजर को संबोधित करते हुए कहा।

“जहां तक मेरा ख्याल है सर। तो जॉनी किसी बड़े चक्कर में हो सकता है, क्यों कि पहली बात तो इतनी आसानी से जॉनी ने अपना उद्देश्य आर्थर को बता दिया। यह बात समझ में नहीं आती और दूसरी बात, सिर्फ एक लड़की को किस करने के लिए और शर्त पूरी करने के लिए इतना बड़ा ड्रामा करना, मेरी समझ से तो बाहर है।“ रोजर ने कहा।

“मैं भी रोजर की बात से सहमत हूं। “ लारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

“लेकिन सर! एक बात तो इससे स्पष्ट हो गई कि जॉनी चाहे जिस चक्कर में हो, पर है वह अपराधी टाइप का ही आदमी।“ ब्रैंडन पुनः बोल उठा-

“क्यों कि जितनी सफाई से, उसने हमारे सिक्योरिटी के आदमी को डॉज देने की कोशिश की है, वह कोई बहुत चालाक अपराधी ही कर सकता है।“

“हाँ ! यह बात तो तुमने ठीक कही।“ सुयश ने ब्रैंडन की बात सुनकर अपनी सहमति जताई। सुयश पुनः चहलकदमी छोड़ अपनी कुर्सी पर आकर बैठ गया। कुछ देर के लिए कमरे में फिर सन्नाटा छा गया। सन्नाटा ज्यादा लंबा होता देख, लारा बोल उठा-

“तो फिर कैप्टन! अब हमें आगे क्या कदम उठाना चाहिए? क्या हमें जॉनी को पकड़ लेना चाहिए? या फिर सावधानी से उस पर नजर रखते हुए, उसके अगले स्टेप का इंतजार करना चाहिए।“

“अभी हमें यह नहीं पता है, कि जॉनी वास्तव में क्या करना चाहता है। इसलिए हम अभी उसे कुछ नहीं कहेंगे। वैसे भी न्यू ईयर में बस अब एक ही दिन बचा है। तो फिर जॉनी पर कड़ी निगाह रखो और उसके कोई गलत कदम उठाते ही, उसे पकड़ लो। और हां , उसका प्लान न्यू ईयर की रात 1 मिनट के लिए लाइट ऑफ करवाना है।

ठीक है, लाइट ऑफ होगी। लेकिन उसके प्लान के हिसाब से नहीं। क्यों कि उसका प्लान खतरनाक भी हो सकता है। इसलिए लाइट सिर्फ 30 सेकेंड्स के लिए ऑफ होगी।

और चूंकि उसका प्लान 1 मिनट का है, तो जाहिर सी बात है, कि उसके आधे प्लान के बीच में ही लाइट आ जाएगी और हम उसे रंगे हाथों पकड़ लेंगे।........... क्यों ये प्लान कैसा रहेगा ?“ सुयश ने सभी को संबोधित करते हुए कहा।

“एक्सीलेंट!“ रोजर के मुंह से निकला । ब्रैंडन और लारा ने भी सहमति से सिर हिलाया।

“तो फिर यह प्लान फाइनल है। लेकिन हाँ लारा, इस बात का ध्यान रहे कि न्यू-ईयर की पार्टी में कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए।“ और जैक पर भी नजर रखना। वह भी कम दुष्ट नहीं है।“ सुयश ने कहा।

“ओ.के. सर! और हाँ सर, फ्रेजी का क्या करना है? क्यों कि उसने आपके नियमों के विरुद्ध, ‘सुप्रीम’ की सीक्रेसी लीक की है।“ ब्रैंडन ने पूछा।

“फिलहाल उसे अभी वैसे ही काम करने दो। जॉनी को पकड़ने के बाद उसके बारे में सोचेंगे। वैसे भी अगर हम उसे पहले ही पकड़ कर, उसके अगेंस्ट कोई एक्शन लेंगे, तो जॉनी पहले से ही सतर्क हो जायेगा।“ यह सुनकर ब्रैंडन ने सहमति से सिर हिलाया।

इतना कहकर सुयश ने तीनों को जाने का इशारा किया। इशारा मिलते ही रोजर, लारा और ब्रैंडन कमरे से बाहर निकल गए।





जारी रहेगा...........:writing:
Bhut shandaar update...... dekho mamla उलझता है कि सुलझता है
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,476
57,064
259
Bhut shandaar update...... dekho mamla उलझता है कि सुलझता है
Abhi to or uljhega bhai, :D dekhte jaao, Thanks for your valuable review and support bhai Luckyloda :thanx:
 

jitutripathi00

Active Member
820
3,202
138
बहुत ही शानदार अपडेट भाई।
इसके अपडेट पढ़ कर मुझे लगता है कि ये मैने पहले भी पढ़ी है शायद शिवेंद्र सुर्यवंशी की रिंग ऑफ अटलांसिस का फर्स्ट पार्ट है लेकिन मेरे पास होते हुए भी इसको पूरा पढ़ नही पाया कभी। पर अबतो यहाँ ही पढूगा
 
Last edited:
  • Like
Reactions: Napster and Shetan

rhyme_boy

Well-Known Member
3,950
4,293
159
Wo to theek hai bhai :D Per jaise aadmi ek hi khaana baar-2 kha kar oob jaata hai, waise hi ek jaisi story padh ke bhi oob jaoge bhai, is liye beech me test badalna bhi jaroori hai:yes1:
Shat prati-shat Satya vachan... 😛😛
 

Raj_sharma

परिवर्तनमेव स्थिरमस्ति ||❣️
Supreme
21,476
57,064
259
Pahle to :congrats::congrats:

Lagta ha har section me jhanda gadne ka irada ha bhai ka

:congrats: for start new story thread

बहुत बहुत शुभकामनाएँ नईं कहानी के लिए मित्र !

प्रतीक्षा है पहले भाग के अपडेट की!

Well started 👌👌👌 depositphotos-16977575-Wow-Surprised-Word-Astonished-Surprising-1

प्रारम्भ के अध्यायों से तो बहुत बड़ा थ्रिलर प्लॉट लग रहा है
दो नहीं बल्कि तीन आधार बिंदु हैं
शैफाली जो अन्नी है जन्म से लेकिन सपने देखती है
क्रिस्टीना और उसका रहस्यमय ब्यायफ्रैंड
लॉरेन जो डांसर है

और एक अजनबी जो दुश्मन हो सकता है

Ha boliye Raj_sharma bhai ji kya haal hai

Aur kuchh updates likhiye ek sath padh lunga....
 
Top