parkas
Well-Known Member
- 27,612
- 61,233
- 303
Bahut hi shaandar update diya hai Raj_sharma bhai....# 26 .
“लगता है, लाश लेकर भागने वाले को पहले से ही पता था कि कुत्ते का सहारा लेकर उसे पकड़ा जा सकता है। इसलिए उसने ब्रूनो को ‘चकमा ‘ देने के लिए दो खंभों के बीच गणित के ‘8‘ की डिजाइन में भागकर उसे चकमा दे दिया।“ तौफीक ने ब्रूनो को खंभों के बीच चक्कर लगाते हुए देखकर कहा।
“इसका मतलब अपराधी बहुत चालाक है।“ सुयश ने सबको देखते हुए कहा-
“उसको पहले से ही पता था कि उसका पीछा कुत्ते से करवाया जा सकता है। इसलिए उसने पहले से ही उसका इंतजाम कर रखा था।“
“लेकिन कैप्टन अपराधी को ब्रूनो के बारे में कैसे पता चला ? जबकि यह बात तो बहुत कम लोग ही जानते थे।“ असलम ने आगे बढ़ते हुए कहा।
“तुमने बिल्कुल ठीक कहा असलम। अब हमें एक ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार करनी पड़ेगी, जिन्हें ब्रूनो के बारे में पता था।“ सुयश बोल तो असलम से रहा था, पर उसकी नजरें एक-एक करके सबके चेहरे का जायजा ले रही थी।
“लेकिन एक बात समझ में नहीं आई कैप्टेन।“ लोथार जो कि काफी देर से खामोश हो कर सबकी बातें सुन रहा था, बोल उठा- “कि आखिर अपराधी को लॉरेन की लाश ले जाने की क्या जरूरत थी ?“
“दैट्स द प्वाइंट मिस्टर लोथार।“ सुयश ने सोचते हुए कहा- “ये एक बहुत बड़ा प्वांइट है, कि आखिर अपराधी को लॉरेन की लाश में क्या दिलचस्पी हो सकती है?“
“शायद इसके बारे में मैं आपको कुछ बता सकूं कैप्टेन।“ क्रिस्टी ने सुयश पर निगाह मारते हुए कहा।
“आप!“ सुयश ने क्रिस्टी को अजीब सी नजरों से देखते हुए कहा।
“मेरा नाम क्रिस्टीना जोंस है। लोग मुझे क्रिस्टी भी कहते हैं। मैं मूलतः इटली की निवासी हूं, और लॉरेन की बेस्ट फ्रेंड भी हूं।“
“लॉरेन की बेस्ट फ्रेंड!“ जेनिथ ने आश्चर्य से कहा।
“जी हां ! मैं और लॉरेन एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। हमारी आपस में बहुत अच्छी दोस्ती थी।“ क्रिस्टी ने जेनिथ से मुखातिब हो कर कहा।
“पर लॉरेन ने तो कभी मुझे आपके बारे में नहीं बताया और ना ही मैंने शिप पर कभी आपको उसके साथ देखा।“ जेनिथ ने संदिग्ध स्वर में क्रिस्टी से कहा।
“इतने दिनों में उसके साथ रहकर यह बात तो आप भी जान गई होंगी कि लॉरेन ज्यादा लोगों को अपना दोस्त नहीं बनाती थी। वह बहुत रिजर्व टाइप की लड़की थी। यहां तक कि वह अपने दिल का राज भी जल्दी किसी को नहीं बताती थी। दरअसल कॉलेज के बाद वह फ्रांस चली गई और मैं इटली। इसलिए उसके बाद हम लोगों में सम्बन्ध-विच्छेद हो गया। इस बीच हमें एक दूसरे की कोई बातें पता नहीं चलीं। फिर काफी समय के बाद हम दोबारा इसी शिप पर मिले। कॉलेज की यादें फिर से ताजा हो गईं। तभी उसने बताया कि किस तरह वह आपके डांस ग्रुप में शामिल हुई और कैसे इस शिप पर पहुंची।“
क्रिस्टी ने थोड़ी देर रुककर फिर बोलना शुरु कर दिया- “शिप पर तो वह अक्सर मुझसे मिला करती थी। पर शायद कभी आपके साथ नहीं मिली। इसलिए हम दोनों की मुलाकात नहीं करवा सकी। वैसे कॉलेज के समय में उसका कोई बॉयफ्रेंड हुआ करता था, जो अक्सर उसे लेटर लिखा करता था। मैंने भी कई बार उसके लेटर पढ़े। पर आज तक कभी उससे मिल नहीं पाई थी। धीरे-धीरे कॉलेज के दिन भी खत्म हो गए। सभी अपने-अपने घर जाने लगे, तब भी मैंने उसके बॉयफ्रेंड से मिलने की लिए कहा, पर जाने क्यों उसने मिलाया नहीं। फिर जब इतने दिनों के बाद वह मुझे फिर से शिप पर मिली, तो मैंने फिर उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि वह आज भी उसके साथ इसी शिप पर है।“
“यह नहीं हो सकता।“ जेनिथ ने चीखते हुए कहा- “वह मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। वह मुझसे कोई बात नहीं छिपाती थी। अगर उसका कोई बॉयफ्रेंड होता या किसी से अफेयर होता, तो वह यह बात मुझसे जरूर बताती। आखिर वह लगभग 1 साल से मेरे साथ थी। मैंने कई बार उसके बारे में जानने की कोशिश की। पर हर बार वह यही कहकर बात को टाल दिया करती थी, कि उसका इस दुनिया में कोई नहीं है। मान लिया कि उसके कॉलेज टाइम में शायद उसका कोई बॉयफ्रेंड रहा भी हो। पर उसका बॉयफ्रेंड इस शिप पर है, यह बात सरासर झूठ है।“
“मुझे नहीं मालूम मिस जेनिथ कि उसने आपसे यह सब बातें क्यों छिपाई? लेकिन मेरा कहा हुआ एक-एक शब्द बिल्कुल सच है और मेरे पास इसका सबूत भी है।“ क्रिस्टी ने एक नजर वहां खड़े लोगों पर मारते हुए जवाब दिया।
“सबूत.....कैसा सबूत मिस क्रिस्टी !“ सुयश ने क्रिस्टी की आंखों में आंखें डाल कर पूछा।
“सबूत है लॉरेन का वह बॉयफ्रेंड, जो इस समय भी यहां मौजूद है।“ क्रिस्टी ने अपने शब्दों से एक विस्फोट सा किया।
“कौन है वो ?“ सुयश ने एक क्षण के लिए सब पर नजरें घुमाते हुए कहा।
वैसे क्रिस्टी की बात सुनकर वहां खड़े दो लोगों के माथे पर, इतनी ठंडी में भी पसीने की कुछ बूंदे आ गईं।
उसमें से एक तो ऐलेक्स था और दूसरा...........दूसरा लॉरेन का असली बॉयफ्रेंड था, जो कि वास्तव में ही वहां खड़ा था।
क्रिस्टी ने एक क्षण के लिए सब पर नजरें घुमाई, फिर उसकी नजरें ऐलेक्स पर जाकर टिक गईं।
“लॉरेन ने मुझे जिस आदमी से अपना बॉयफ्रेंड कहकर मिलवाया था, वह हैं मिस्टर ऐलेक्स।“ क्रिस्टी ने ऐलेक्स की ओर इशारा करते हुए कहा।
क्रिस्टी द्वारा ऐलेक्स का नाम पुकारते ही ऐलेक्स को ऐसा महसूस हुआ जैसे कि यमराज ने अपने यमदूतों को उसकी जान लेने का फरमान जारी कर दिया हो।
सुयश सहित अब सभी की निगाहें ऐलेक्स पर थीं। ऐलेक्स भी बड़ी हिम्मत का काम कर रहा था, वरना अब तक तो ऐसी हालत में उसे गिरकर बेहोश हो जाना चाहिए था।
“मैं.....मैं.........लॉरेन का बॉयफ्रेंड नहीं हूं।“ ऐलेक्स ने बिल्कुल घिघियाये स्वर में कहा- “मैं तो उसे ठीक तरह से जानता भी नहीं था।“
“लेकिन लॉरेन ने तो मुझे, तुमसे यही कहकर मिलवाया था।“ क्रिस्टी ने ऐलेक्स को घूरते हुए कहा।
“हां मिलवाया तो था। पर मैं उस समय उससे स्वयं थोड़ी देर पहले ही मिला था। अगर मुझे पता होता कि नौबत यहां तक आ जाएगी, तो मैं उससे उस समय बात ही ना करता।“ ऐलेक्स की बातों में बेबसी साफ नजर आ रही थी।
“मुझे पहले ही पता था कि तुम उसके बॉयफ्रेंड नहीं हो।“ क्रिस्टी ने इस बार मुस्कुराते हुए कहा।
“ये क्या हो रहा है?“ सुयश ने झुंझलाते हुए कहा- “मिस क्रिस्टी ! आप पहले ऐलेक्स को लॉरेन का बॉयफ्रेंड बता रही थीं और फिर अब आप ही कह रही हैं कि आपको पहले से ही पता था, कि ऐलेक्स लॉरेन का बॉयफ्रेंड नहीं है। क्या मतलब हुआ आपकी इन बातों का?“
“मैं आपको अभी सब बता रही हूं कैप्टेन! पर जरा पहले इन साहेबान को यह तो पता चल जाए, कि राह चलते किसी से दोस्ती कर, क्रिस्टी तक पहुंचने की सजा क्या हो सकती है?“ क्रिस्टी की बात सुनकर ऐलेक्स का सिर शर्म से झुक गया।
ऐलेक्स का झुका चेहरा देख क्रिस्टी ने पुनः बोलना शुरू कर दिया-“हाँ तो कैप्टेन, जब लॉरेन मुझसे दोबारा शिप पर मिली तो मैंने बातों ही बातों में, उससे उसके बॉयफ्रेंड के बारे में पूछा, तो लॉरेन ने बताया कि उसका बॉयफ्रेंड भी इसी शिप पर सफर कर रहा है। जब मैंने उससे मिलाने को कहा, तो पहले उसने यह कहकर मना कर दिया कि उसका बॉयफ्रेंड इस शिप पर कुछ दुश्मनों से घिरा हुआ है। इसलिए वह उससे ही जल्दी नहीं मिल पाता, फिर भला वह मुझसे कैसे मिलेगा। मेरे ज्यादा जिद करने पर और किसी और को ना बताने का प्रॉमिस करने पर लॉरेन उसकी फोटो दिखाने को तैयार हो गई। अगले दिन जब वह पुनः मुझसे मिली, तो उसने मिस्टर ऐलेक्स से मेरा यह कहकर परिचय करवाया कि यही उसके बॉयफ्रेंड हैं। पर ऐलेक्स की बातों से ही मुझे इन पर शक हो गया था कि ये लॉरेन के ब्वॉयफ्रेंड नहीं हो सकते क्यों कि इन्हें लॉरेन के बारे में कुछ नहीं पता था। पर मैं यह नहीं समझ पाई कि लॉरेन ने मुझसे झूठ क्यों बोला ? और यह मिस्टर ऐलेक्स इस झूठ में क्यों शामिल हो गए?“
सुयश ने इस बार ऐलेक्स को देखते हुए कहा-
“हां तो मिस्टर ऐलेक्स अब आप यह बताएं कि आप लॉरेन की बातों में आकर क्यों उसके इस झूठ में शामिल हो गए?“ ऐलेक्स जो कि अब पहले से थोड़ा सामान्य हो चुका था, धीमे स्वर में बोला-
“दरअसल मैंने पहले दिन से ही, जब से इस शिप पर क्रिस्टी को देखा था, उन्हें अपना दोस्त बनाना चाहता था। मैंने कई बार मिस क्रिस्टी से बात भी करने की कोशिश की, पर इन्होंने मुझ पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। उस दिन भी मैं इनसे बात करने के लिए इनके पीछे था, पर यह जाकर मिस्टर तौफीक और मिस्टर लोथार से बातें करने लगीं। यह देखकर मैं गुस्से से अपने आप पर बड़बड़ाने लगा। मेरी बड़बड़ाहट को सुनकर, उधर से जाती हुई लॉरेन मेरी तरफ आ गई और उसने जब मेरे दिल का हाल जाना, तो मुझ पर तरस खाकर क्रिस्टी से मुझे अपना दोस्त बताकर मिलवा दिया। मैं समझता था कि उसे मुझ पर दया आ गई, इसलिए उसने ऐसा किया था। पर अब मुझे लगता है, कि मैं गलत था। वह जानबूझकर मुझे फंसा रही थी।“
“आप यह कैसे कह सकते हैं कि उसने जानबूझकर आपको फंसाया?“ क्रिस्टी ने ऐलेक्स को देखते हुए पूछा।
“क्यों कि अब मुझे अच्छी तरह याद आ रहा है कि उसने मुझसे पहले कहा था कि मैं आपकी दोस्ती क्रिस्टी से करवा दूंगी, लेकिन उससे मेरा क्या फायदा ? फिर तुरंत ही उसने कहा कि अच्छा जाने दीजिए। वह आपको भी अपने बॉयफ्रेंड की फोटो नहीं दिखलाना चाहती थी, इसलिए उसने आपसे मुझको मिलवाकर अपना मतलब भी हल कर लिया।“ ऐलेक्स ने सफाई देते हुए सारी बातें सच-सच बता दीं।
“इसका साफ मतलब निकलता है कि लॉरेन का बॉयफ्रेंड अभी भी इस शिप पर है और वो नहीं चाहता था कि कोई उसे लॉरेन के साथ देखे।“ ब्रैंडन ने अपना तर्क देते हुए कहा-
“शायद उसने अपने जिन दुश्मनों का जिक्र लॉरेन से किया था, वह उन लोगों से लॉरेन को बचाना चाहता हो और आखिरकार वही हुआ जो वह नहीं चाहता था। किसी ने उसे लॉरेन से मिलते देख लिया होगा और उसी ने लॉरेन को मार दिया होगा । लेकिन अब सवाल यह उठता है कि लारेन की लाश भला कोई क्यों गायब करेगा और उसका लाश से क्या लेना-देना था।“
“यह भी तो हो सकता है कि लॉरेन की लाश में कोई सुराग हो, जिसे हटाने के लिए वह लाश को ले गया हो।“ ऐलेक्स ने सुयश व ब्रैंडन की ओर देखते हुए कहा।
“अगर लाश में कोई सुराग था तो उसे केवल सुराग गायब करना चाहिए था, ना कि लाश को।“ सुयश ने अपना तर्क देते हुए कहा-
“और सुराग हो किस तरीके का सकता है, या तो किसी फोटो के रूप में, जो लॉरेन के कपड़ों की जेब में पड़ी हो, या फिर किसी लॉकेट के रूप में, जो उसके गले में पड़ा हो, या फिर कातिल का कोई मैसेज या लेटर। और ये सारी चीजें आसानी से लाश के पास से हटाई जा सकती थीं, फिर भला लाश को गायब करने की क्या जरूरत थी ?“
“एक मिनट कैप्टन!“ लारा ने सुयश को टोकते हुए कहा- “आपने कहा कि सुराग फोटो या लॉकेट के रूप में हो सकता है। यदि फोटो थी तो वह भी किसी जान पहचान के व्यक्ति की होगी और लॉकेट तो हम लोग लॉरेन के गले से निकाल ही चुके थे। उसमें रेडियम के सिवा किसी भी प्रकार का और कोई क्लू नहीं मिला था। लेकिन उस लॉकेट से भी एक बात निकल कर सामने आई कि जिसने भी लॉरेन को लॉकेट दिया था। वह भी जरूर कोई अपना ही रहा होगा। तो लॉकेट और फोटो या फिर किसी भी प्रकार का लेटर, ये सारी ही चीजें ये बात साबित करती हैं, कि कातिल लॉरेन का कोई अपना जानने वाला ही था और जैसा कि मिस जेनिथ व मिस क्रिस्टी से पता चला है कि उसका इन दोनों के अलावा यदि कोई और जानने वाला था, तो वो था उसका बॉयफ्रेंड।“
“क्या कहने का मतलब है आपका?“ सुयश ने ना समझने वाले भाव से कहा।
जारी रहेगा..........
Nice and lovely update....