dhalchandarun
Everything in the world will come to end one day.
- 4,089
- 8,154
- 144
Nice all are putting their possibilities ab kya hota hai ye dekhna hoga kya abhi abhi Jo ladki chikhi kya wo Shefali hai jo phir se sapna dekhne lagi ho aur sapne mein hi chilla padi??# 23 .
3 जनवरी 2002, गुरुवार, 03:00;
“वैसे कैप्टन!“ अलबर्ट ने एक दूसरी सिगरेट जलाते हुए कहा- “आपका इन दोनों तरीकों की घटनाओं के बारे में क्या सोचना है?“
“दोनों तरीके की घटनाएं?“ सुयश ने अलबर्ट के हाथ में पकड़ी सिगरेट को ध्यान से देखते हुए कहा।
“जी हां ! मेरा मतलब है कि पहली तरह की घटनाएं वो जो शिप पर लॉरेन के मर्डर के बाद घट रही हैं और दूसरी घटनाएं जो शिप का बारामूडा त्रिकोण के इस रहस्यमय क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद घट रही हैं। क्या आपको इन दोनों घटनाओं के बीच कोई समानता दिख रही है?“ कहने के बाद अलबर्ट ने सिगरेट का एक जोरदार कश लिया और धुंए को मुंह से गोल-गोल छल्ले बनाते हुए हवा में उड़ाया।
“समानता...... ! भला इन दोनों बातों में कौन सी समानता हो सकती है?“ सुयश ने संक्षिप्त सा जवाब दिया। पर उसकी निगाहें अभी भी अलबर्ट के हाथ में थमी सिगरेट पर थी।
“नहीं ! मेरा कहने का यह मतलब था कि कहीं ऐसा तो नहीं, किसी ने जानबूझकर इस शिप को इस क्षेत्र में लाने की कोशिश की हो।“ अलबर्ट के स्वर में शंका के भाव थे।
“क्या बेवकूफी भरा सवाल है?“ लारा ने खीझते हुए अलबर्ट से कहा- “भला हम लोग क्यों अपनी जान के दुश्मन बन कर, इस क्षेत्र में शिप को लाना चाहेंगे। और वैसे भी किसी व्यक्ति को शिप को इस क्षेत्र में लाने से क्या फायदा हो सकता है?“
“मैं आपको अपने बारे में एक बात बताता हूं मिस्टर लारा। मैं एक बार पेड़ पौधों पर एक शोध कर रहा था। शोध का विषय था कि क्या पेड़ पौधे भी बात कर सकते हैं।
मैंने इस शोध में काफी वर्ष लगा दिये। पर मैं पूर्ण रूप से इस बात को साबित नहीं कर पाया। लिहाजा सरकार ने मुझे अपने इस शोध के लिए डॉलर देने बंद कर दिए। पर चूंकि इसमें मेरी पूरी जिंदगी लग चुकी थी और यह मेरा जुनून था इसलिए मैंने इस शोध को बंद नहीं किया। मैं आज भी अपने खर्चे पर सरकार से छिपा कर इस शोध पर काम कर रहा हूं।“
“तो इन सब चीजों का मेरे शिप से क्या ताल्लुक?“ सुयश ने अलबर्ट की ओर अजीब सी नजरों से देखते हुए कहा।
“ताल्लुक है कैप्टन! यह भी तो हो सकता है कि कोई इस बारामूडा त्रिकोण के बारे में शोध कर रहा हो और अब जबकि अंतर्राष्ट्रीय संघ ने इस क्षेत्र को खतरनाक घोषित कर, यहां आने पर रोक लगादी है तो कोई अपने शोध को पूरा करने के लिए, शिप को ही इधर मोड़ पर ले आया हो।“ अलबर्ट ने कहा।
“आप साफ-साफ शब्दों में मुझ पर और मेरे पूरे चालक दल पर आरोप लगा रहे हैं मिस्टर अलबर्ट।“ सुयश ने गुस्से से दाँत पीसते हुए अलबर्ट को जवाब दिया।
“नहीं आप गलत सोच रहे हैं कैप्टन। मैं आप पर और पूरे चालक दल पर आरोप नहीं लगा रहा हूं। मैं तो सिर्फ संभावना व्यक्त कर रहा हूं।“ अलबर्ट ने सुयश के गुस्से भरे चेहरे को देख मुस्कुराते हुए कहा।
“अच्छा अगर आप संभावना व्यक्त कर रहे हैं तो मैं भी आपसे एक बात पूछना चाहता हूं।“ सुयश ने अपने आप को सामान्य करते हुए अलबर्ट से पूछ लिया-
“आप यह बताइए कि आप सिगरेट किस ब्रांड की पीते हैं?“
“क्लासिक......! मैं हमेशा क्लासिक सिगरेट पीता हूं।“ अलबर्ट ने जवाब दिया।
“पर आपने अभी डेक पर हम लोगों के सामने जो सिगरेट का टुकड़ा जमीन से उठाया, वह तो ट्रेंच नामक सिगरेट का था।“ अब सुयश के चेहरे पर मुस्कुराहट के भाव थे।
“जी हां ! दरअसल वह सिगरेट मुझे लोथार ने ऑफर की थी, और मैंने उससे ले ली थी।“ अलबर्ट ने शांत भाव से जवाब दिया।
“इसका मतलब डेक पर कुछ देर पहले आपके साथ मिस्टर लोथार भी थे।“ सुयश के शब्दों में किसी डिटेक्टिव से भाव थे।
“जी हां ! पर उन्हें कुछ देर पहले कोई काम याद आ गया था, जिसके कारण वह वहां से चले गए थे।“ अलबर्ट ने अजीब से नजरों से सुयश को देखते हुए कहा।
अब यह लोग एक गलियारे से निकल रहे थे और चूंकि अलबर्ट का रूम अब ज्यादा दूर नहीं बचा था। इसलिए सुयश ठिठक कर एक जगह रुक गया। रुकता भी क्यों ना आखिर उसे अपने सवालों का जवाब जो अलबर्ट से चाहिए था। सुयश को रुकते देख अलबर्ट और लारा भी वहीं रुक गए।
“अब हमें यह बताइए मिस्टर अलबर्ट, कि कोई आदमी किसी दूसरे को सिगरेट कब ऑफर करता है?“ सुयश ने पुनः नये सवाल का गोला दाग दिया।
“जाहिर सी बात है, जब वह खुद पीने को निकालता है, तभी वह दूसरे को ऑफर करता है।“ इस बार लारा ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा।
“इसका मतलब लोथार ने भी आपके साथ सिगरेट पीनी शुरू की होगी ? तो फिर उनकी सिगरेट का टुकड़ा कहां गया ?“ सुयश के चेहरे की मुस्कुराहट बदस्तूर जारी थी।
“वो.... वो....उसने अपनी सिगरेट का टुकड़ा समुद्र में फेंक दिया था।“ अलबर्ट ने गड़बड़ाते हुए स्वर में कहा।
“अच्छा तो उसने अपनी सिगरेट का टुकड़ा समुद्र में फेंक दिया। वरना इस ...........तो अब आप ये बताइए कि आपने कहा था कि आप सिगरेट पी रहे थे, तभी आपने आवाज सुनी और आपकी सिगरेट गिर गई और जब हम लोगों ने सिगरेट का टुकड़ा उठाया तो वह खत्म होने वाली थी। तो यह कैसे संभव हो सकता है कि एक ही समय में जलाई गई दोनों सिगरेट में से एक तो लोथार ने पीकर तभी पानी में फेंक दी थी और दूसरी उसके जाने के बाद भी काफी देर तक चलती रही।“ सुयश ने कहा।
“लोथार ने अभी आधी सिगरेट ही पी थी कि तभी उसे काम याद आ गया और वह बीच में ही सिगरेट फेंक कर चला गया। और रही बात मेरी सिगरेट का तो मैं सिर्फ क्लासिक ब्रांड ही पीता हूं, इसलिए मैं पहले लोथार से सिगरेट नहीं ले रहा था, फिर जब उसने ज्यादा जोर दिया, तो मैंने उसका दिल रखने के लिए सिगरेट उस से ले ली। सिगरेट मेरे हाथ में थी, पर मेरे मन मुताबिक ब्रांड की नहीं थी, इसलिए मैं सिर्फ उसे जला कर पकड़े हुए थे, कश नहीं ले रहा था और आपको तो पता ही है कि अगर सिगरेट का कश ना लिया जाए, तो वह बहुत देर तक चलती रहती है। लेकिन आप ये बताइए कि आपके ये सब पूछने का क्या मतलब हुआ?“ अलबर्ट ने सुयश को घूरते हुए कहा।
“मतलब तो कुछ नहीं हुआ बस मैं भी आप ही की तरह से संभावना व्यक्त कर रहा था।“ सुयश ने अजीब से लहजे में कहा।
तभी सिक्योरिटी के दो आदमी गश्त लगाते हुए उधर आ पहुंचे और सुयश व लारा को देख उनके पास आकर खड़े हो गए। लारा ने उन्हें रुकता देख धीरे से आगे बढ़ जाने का इशारा किया। वह दोनों इशारा समझ तुरंत आगे की गश्त पर चल दिये।
“यहां पर एक बात समझ में नहीं आई।“ लारा ने अलबर्ट को देखते हुए कहा-
“कि जो साया पानी में कूदा, क्या वह आत्महत्या करने जा रहा था और अगर वह आत्महत्या करने जा रहा था, तो उसने अपने कंधे पर क्या लाद रखा था ?“
“वैसे इसका पता लगाना बहुत आसान है।“ सुयश ने इस बार, बारी-बारी से लारा व अलबर्ट की ओर देखते हुए कहा-
“कल हम पूरे शिप में सफर कर रहे सभी यात्रियों और अपने स्टाफ को चेक करेंगे। अगर शिप का कोई आदमी कम हुआ, तो इसका मतलब हुआ कि आप सही कह रहे थे, और अगर शिप में सारे यात्री हैं, तो इसका मतलब कि आप किसी कारण से झूठ बोल रहे थे। क्यों कि शिप बीच समुद्र में है और दूर-दूर तक कहीं जमीन नहीं दिख रही है। जिसका साफ मतलब है कि बाहर से कोई भी आदमी इस चलते हुए शिप पर नहीं आ सकता।“
“आपकी जो मर्जी आए करिए। मैंने जो कुछ भी देखा था वह सब आपको सच-सच बता दिया। अब प्लीज........ गॉड के लिए मुझे अकेला छोड़ दीजिए। क्यों कि मेरे कमरे में मेरी बीवी मारिया मेरा इंतजार कर रही है।“ अलबर्ट ने एक तरीके से पीछा छुड़ाने वाले अंदाज में कहा।
“बस एक आखिरी सवाल और!“ कहकर सुयश अलबर्ट के रुम की ओर चल दिया-
“इस समय रात के लगभग 03:30 बज रहे हैं। आप इतनी देर रात अपने कमरे से निकलकर डेक पर क्या कर रहे थे? ठीक उसी तरह, जिस दिन वह रहस्यमय यान शिप पर से निकला था। उस दिन मैरिज एनिवर्सरी होने के बावजूद भी आप रात के 3:30 बजे तक डेक पर थे। इसका मतलब क्या है?“
“देखिए कैप्टन अगर नार्मल बात होती तो मैं आपको जरूर बता देता। लेकिन अब जब कि आप मुझ पर शक कर रहे हैं, तो मैं इस बात को बताना जरूरी नहीं ...............।“
लेकिन इससे पहले की अलबर्ट अपनी बात पूरी कर पाते और सुयश उससे दोबारा कुछ पूछता, वातावरण में लड़की की एक तेज चीख सुनाई दी।
“बचाओ......... बचाओ!“
“यह तो किसी लड़की की आवाज है?“ अलबर्ट घबरा कर बोला- “लगता है कोई किसी खतरे में है?“
तीनों लोग बहुत तेजी से चीख की दिशा में भागे। सुयश के दिमाग में एक ही शब्द गूंज रहा था-
खतरा... खतरा... खतरा !“
जारी रहेगा....….
Aur jo bhi sea ke andar gira tha mujhe nahi lagta wah chij ship ka hoga??