स्टोरी: आरुषि
लेखिका:
Ankitarani जी
आपकी स्टोरी का प्लॉट बहुत अच्छा है, और मेरे जैसे वेजिटेरियन लोगों को भाएगा, पर शायद बाकियों को अच्छा न लगे। कहानी एक ऐसी लड़की की है जो जानवरों पर अत्याचार सहन नही कर पाती और एक गैस बनती है जिससे जानवरों में असीमित ताकत आ जाती है, और जो उन पर अत्याचार करता है उनको वो निर्दयता से मारने लगते हैं। कई उतर चढ़ाव के बाद आरुषि मरते मरते उस गैस का एंटीडोट का फॉर्मूला बता देती है, पर उसके पापा और इंस्पेक्टर मिल कर आरुषि को बचा लेते हैं। और अंत में आरुषि की शादी इंस्पेक्टर से ही होती है।
कहानी का प्लॉट बेहतरीन, और एग्जिक्यूशन बढ़िया था। मुझे नरेशन थोड़ा कमजोर लगा।
रेटिंग: 9/10