• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

★☆★ XForum | Ultimate Story Contest 2025 ~ Entry Thread ★☆★

Lucifer

Ban Count :- 3798
Staff member
Super-Moderator
9,527
10,002
274
After receiving multiple requests of date extension ,I've decided to increase the last date of Entry thread till 2nd May. Entry Thread will be closed at 11:59 Pm on 2nd of May. The last date to post reveiws for best reader award is also increased till 10th of May .Readers can post their review till date of results declaration but reviews posted after 10th May 2025 will not be considered for Best Reader Award.
 

RED Ashoka

Member
488
631
94
Ek Nayi Shuruaat"







Shaadi ki raat thi. Neha aur Aarav ka rista bohot khoobsurat tha. Shadi se pehle dono ek dusre ko achhe se samajh chuke the, ek doosre ki pasand, nafrat, aur sapne bhi. Aarav ko Neha ka simple aur intelligent nature bahut pasand aaya tha, aur Neha ko Aarav ki caring aur understanding personality ne apne jaise lagne ka ehsaas dilaya tha. Dono ka pyaar dheere-dheere badh gaya tha, aur aaj unki shaadi ki raat thi.



Neha aur Aarav bed par baithe the, ek dusre ki aankhon mein kho jaane ki koshish kar rahe the. Unke chehre pe ek soft smile thi, jo shayad unke beech mein ab tak ki kahani ki kahani sunata tha.



Neha ne dheere se Aarav ki taraf dekha aur muskurate hue kaha, "Aaj ka din, humare liye kuch khaas hai na?"



Aarav ne Neha ki aankhon mein dekha, "Haan, yeh din humesha ke liye yaad rahega." Aur phir dono ke chehre par ek pal ke liye shaanti thi.



Par tabhi, achanak se ek zordaar awaaz sunayi di, ek goli ki awaaz! Aarav ne apni aankhon ko jhatke se band kar diya aur ek gehri saans li. Neha ke chehre par ghabrahat thi, par kuch samajh paane se pehle hi Aarav ki aankhon ne andhera dekh liya.





Jab Aarav ki aankhein khuli, toh usne apne aap ko hospital ke ek kamre mein paaya. Uske sar mein bohot dard tha aur woh apne aas-paas dekh raha tha. Lekin sabse pehli baat jo usne dekhi, woh thi Neha. Neha uski taraf baithi thi, aur uske haath mein ek chhota sa bachcha tha.



"Neha... yeh... yeh kya ho raha hai?" Aarav ne hairaani ke saath kaha.



Neha ne halki si muskaan ke saath Aarav ko dekha aur kaha, "Aap uth gaye? Kitna sote hain aap, yeh dekhna toh chahiye tha aapko."



Aarav ab tak samajh nahi pa raha tha, "Par... yeh bacha? Tum... tumhare god mein yeh kaise?"



Neha ne dheere se bacha Aarav ki taraf kiya aur kaha, "Dekhiye na, baabu kitna ro raha hai. Aapke uthne ka intezaar kar raha tha."



Aarav bilkul shocked ho gaya. "Yeh... yeh kahan se aaya? Tumhare... tumhare pet mein yeh kaise?"



Neha ne Aarav ko aankhon mein dekhte hue jawab diya, "Aap itni der se so rahe the, aapko yaad nahi? Hum dono ko goli maar di gayi thi. Tumne mujhe apne paas dekha tha, aur phir... phir yeh sab hua."



Aarav ko lag raha tha jaise uska dimaag ruk gaya ho. Usne apni yaadon ko jhatka diya. "Goli?" Aarav ne apni yaadash ko zor se kharch karte hue kaha.



Neha ki aankhon mein pareshani thi. "Haan, tumhe yaad nahi? Tumhe zakhm laga tha, aur mujhe kuch samajh nahi aaya tha... Par phir... yeh bacha..."



Aarav ko lag raha tha jaise waqt ne usse kuch chhupaya ho. Uska dil tez dhadak raha tha. "Tum... tumne is bache ko kaha se paaya?"



Neha thoda soch kar jawab diya, "Main nahi jaanti. Tumhare paas jab main thi, toh sab kuch kho gaya tha. Par jab aankh khuli, toh yeh bacha mere saath tha."





Aarav ka dimag hil gaya. Uski shaadi ki raat thi, aur aaj uske saamne ek bacha tha, jiska usse koi connection nahi dikh raha tha. Neha ki baat ne usse zindagi ke ek naye pehlu se introduce karwaya tha, lekin yeh jo kuch bhi ho raha tha, woh samajh nahi aa raha tha.



Jab tak Aarav apni shaadi ki raat ke baare mein soch raha tha, Neha ne himmat dikhayi. "Aarav, humein sab kuch samajhna hoga. Yeh bacha... yeh kis ka hai? Main kis tarah... tumhare paas thi... phir yeh kahan se aaya?" Neha ne apne chehre pe udaasi chhupayi.



Aarav ne deep breath li aur kaha, "Humein hospital ke records check karne honge. Shayed koi clue mile. Aur agar kisi ne humein maarne ki kosis ki thi, toh yeh kuch bada hai."



Aarav aur Neha ne milkar hospital ke staff ko kuch sawaal kiye. Staff ne confirm kiya ki dono ko hospital lane ke baad, Neha ke paas ek bacha tha. Lekin koi bhi record yeh nahi dikhata ki yeh bacha kis ka tha. Yeh sab jaise kisi ne plan kiya ho, kisi ne sab kuch kuch chupane ki kosis ki ho.


Jab Aarav aur Neha ne apni investigation shuru ki, tab unhe ek bohot hi hairat-angez sach pata chala. Us bache ka asli father Aarav ka ek purana dost tha, jise usne kuch mahine pehle apni life se bahar kar diya tha. Aur yeh bacha Aarav aur Neha ki shaadi ke baad ka tha, jo kisi ne un dono ke liye plan kiya tha. Aarav ke dost ne ek kahani banayi thi aur uss ka bacha... usse sab kuch samajhane ka waqt aa gaya tha.



Yeh bacha, ek purani chaalaki aur ek raaz tha, jo Aarav aur Neha ki zindagi mein naye mod laa gaya. Aur ab unhe samajhna tha ki unke beech mein yeh jo kuch bhi ho raha tha, woh kis tarah ka tha—ek
cheez, jo unki shaadi ki pehli raat ke baad,

unke liye ek nayi shuruaat ban gayi thi.

---


 
Last edited by a moderator:

satrangi muniya

New Member
14
28
13
शीर्षक : जीवों का करुण क्रँदन


सुनीता मोरनी आपने पांचवे बच्चे बिट्टू के मुँह में दाना डाल रही थी तो उसने वीना तोती की आवाज सुनी..
सुनीता बहन, सुनीता बहन. उसे इस तरह बदहवास सा देखकर सुनीता मोरनी बोली... क्या हुआ वीना तुम इस तरह परेशान सी क्यों नज़र आ रही हो?

वीना तोती रोनी सी आवाज में बोली... बहन सुना है हमारा जंगल काटा जा रहा है.

सुनीता बिट्टू को छोड़कर वीना को देखते हुए बोली... हैँ? तुम्हे किसने कहा वीना.

कल्लू कौवा इनका (तोते का) दोस्त है ना, वो पंद्रह दिन बाद शहर से लौटा है ना. वो इंसानों का त्योहार होता है जिसमें ये लोग कौवे को भोजन खिलाते हैँ कि पुरखों को जायेगा, कल्लू वहीं त्यौहार मनाने घर घर जा रहा था तो वो किसी अफसर के घर पर भी गया. वो अपने मातहत को बता रहा था कि मंत्री ने कानून पास किया है और इस विशाल जंगल में से 400 एकड़ जंगल काटा जायेगा.

सुनीता....भला ये एकड़ कितना होता है वीना.

वीना तोती....मुझे तो नहीं पता दीदी, हमें तो उतनी ही जमीन का पता होता है जिसमे हम रहते हैं, या फिर यूँ कह लें कि सारी ज़मीन ही हमारी है.

सुनीता...वो भी अब उदास सी हो गयी थी....वीना, कहाँ जायेंगे हम बहना? कहीं वो चिड़ियाघर वाले ही उठा कर ना ले जाएँ. हम लोग तो बहुत ज्यादा ऊँचा उठ भी नहीं पाते और 6 6 बच्चे भी हैं मेरे.

वीना....सबकी अपनी अपनी प्रोब्लेम्स हैं दीदी, हमें तो ज्यादातर अमरुद या आम ही खाने होते हैं. वो पेड़ ना रहे तो हम अगर उड़कर दूर चले भी गए तो खाएंगे क्या?

इतने में एक तितली आती है जिसका नाम स्वीटी था. बोली...क्या बातें हो रही हैं बहनो में.

सुनीता...आओ आओ स्वीटी, सुना तुमने जंगल काटा जा रहा है.

स्वीटी जो अभी तक चहक रही थी, बोली...क्या? जंगल काटा जा रहा है? तो हम लोग रहेंगे कहाँ?

सुनीता मोरनी....ये इंसान इतना थोड़े सोचते हैं बहना. जितनी देर सर्दी, गर्मी बारिश सह सकेंगे, सहेंगे फिर मर जायेंगे. हमारी जान की कीमत ही क्या है.

स्वीटी....कीमत क्यों नहीं है दीदी, ये पृथ्वी तो सबकी है ना, और भगवान तो सबके हैं न?

वीना जो अब तक इन दोनों की बातें सुन रही थी बोली...पता नहीं दीदी, ये इंसान तो खुद को पृथ्वी का मालिक ही समझते हैं और शायद भगवान इनके ही हैं क्यूंकि इन्होने तस्वीरें तो अपने जैसी ही बना रखी हैं भगवान की. जानवरों और पक्षियों को तो उन्हें ढोने के लिए उनकी सवारी के रूप में दिखाया जाता है,

सुनीता....ऐसा नहीं है कुछ भगवान हैं जिनकी बनावट जानवरों जैसी भी दिखाई देती है. पर हम लोग मुद्दे से भटक रहे हैं. क्या होगा हमारा.

स्वीटी बोली....पता नहीं दीदी. ये तो भगवान को ही पता है. कहते हुए तितली उड़ जाती है और घने जंगल में पहुँच जाती है जहाँ पर तेंदुआ, भेड़िया, बन्दर, शेर, हिरण, अजगर, गेंडा और ना जाने कौन कौन से प्राणी एक ही जगह इकट्ठे हो रखे थे और आपस में बातें कर रहे थे.

जंगल कटाई की खबर इन तक भी पहुँच गयी थी. दुर्गम सिंह शेर हालाँकि इन सबका मुखिया था पर उसके चेहरे पर भी चिंता की लकीरें साफ़ नज़र आती थी. उसके खास जासूस अभय बाज ने उसे ये सुचना दी थी कि आने वाले छह महीने के भीतर ही जंगल के एक बड़े हिस्से को काट दिया जायेगा. एक बार को तो दुर्गम शेर हिल गया था पर फिर भी उसने सोचा कि क्यों ना सभी जानवरो की एक मीटिंग बुला ली जाये और इस मामले को सुलझाने के लिए सबकी सलाह ली जाए.

अभी तो मीटिंग अच्छे से शुरू भी नहीं थी कि शमशेर सिंह चीता गरजकर बोल पड़ा ...मेरे हिसाब से तो हमें इकठ्ठा होकर इन इंसानो पर हमला कर देना चाहिए और इनके चीथड़े उड़ा देने चाहिए. दन्त पिस्ता और मुट्ठियां भींचे शमशेर चीता बोला तो दुर्गम ने उसे शांत करने के लिए कहा.

दुर्गम शेर....भाई शमशेर समय अति उत्साह दिखाने का नहीं है, पता भी है उन लोगों के पास कैसे कैसे हथियार हैं. दस मिनट लगेंगे उन्हें हमें साफ़ करने में.

शमशेर....तो क्या हम लोग हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहें.

बब्बन भेड़िया बोला....दुर्गम भाई की बात तो सुन लो शमशेर. शमशेर उसकी बात पर जोर से गुर्राया तो दुर्गम शेर बोला.

दुर्गम शेर....बस यही एकता ही हम लोगों की. क्या जरुरत है इस मीटिंग की अगर हमें दुसरे को बात रखने का मौका ही नहीं देना तो कहीं जाकर शमशेर चुप हुआ.

भोला हिरण बोला... मुझे पता है मांसाहारी जीवों द्वारा हमें भोजन बनाया जाता है पर फिर भी वो सिर्फ भूख के लिए है, लेकिन इस इंसान नामी जानवर की तो पेटभर खाने के बाद भी भूख नहीं मिटती. कुछ कीजिये महाराज.

गुड्डू गेंडा बोला....क्यों ना हम जाकर इनकी सरकार के आगे हाथ पैर जोड़कर देखें.

दुर्गम....बात तुम्हारी सही है गुड्डू पर कोई फायदा नहीं जब ये इंसानो की सरकार इंसानो की नहीं सुनती तो हमारी क्या सुनेगी. और भोला तुम चिंता मत करो हम कुछ ना कुछ करते हैं.

तभी चतुरसेन बन्दर जो काफी देर चुप बैठा था और सबकी बातें सुन रहा था कुछ कहने को हुआ तो अजगर उसकी बात को काटते हुए बोला.

भीम अजगर....मेरे हिसाब से तो मैं शहर के एक कोने में जाकर बैठ जाता हूँ और हर आने जाने वाले को निगल लेता हूँ.

दुर्गम उसे डपटते हुए बोला....तुम तो चुप ही रहो भीम, काम के ना काज के ढाई मण अनाज के, हाँ चतुर तुम कुछ कहने लगे थे तुम बोलो.

चतुरसेन बन्दर बोलना शुरू करता है....आदरणीय महाराज और मेरे उपस्थित बंधुओ, मेरी एक विनती है कि जब मैं बोलना शुरू करूँ तो मेरे बीच में कोई ना बोले.

दुर्गम बोला....तुम बोलो चतुर, बीच में कोई नहीं बोलेगा.

चतुर.....महाराज मैंने सुना है कि इंसानो ने बहुत सारी संस्थाएं बनाई हुई हैं हम जानवरों के अधिकारों और एक तो अंतर्राष्ट्रीय संस्था भी है जो जानवरों के हित के लिए काम करती है.

हालाँकि चतुर ने मना किया था पर फिर भी बिल्लू बकरा बीच में टोकते हुए बोला....पता है चतुर भाई उस अंतर्राष्ट्रीय संस्था की एक मीटिंग में मेरे ही भाइयों का मांस परोसा गया था. ये इंसान लोग दोगले हैं. इनका कोई भरोसा नहीं.

दुर्गम शेर गरजते हुए बोला...बिल्लू बकरा, मना किया था ना कि कोई बीच में नहीं बोलेगा. उसकी गरज सुनकर बिल्लू सहम कर बैठ गया.

लेकिन चतुर बोला...नहीं महाराज बिल्लू ने बिलकुल सही कहा है इंसानो के बारे में. पर महाराज फिर भी हमें इन संस्थाओ के सदस्यों से जरूर संपर्क करना चाहिए. क्यूंकि ये हमारी बात को जरूर सुनेंगे. और हमारे लिए आवाज़ भी उठाएंगे. क्यूंकि ये संस्था अंतर्राष्ट्रीय है तो इन लोगों की आवाज़ की वैल्यू भी है.

दुर्गम शेर क्या वहां मौजूद हर सदस्य बड़े ही ध्यान से चतुर की बात सुन रहा था. उसकी बात सुनने के बाद दुर्गम बोला.....बस एक समस्या है.

चतुर बोला....वो क्या महाराज.

दुर्गम बोला....जब तक ये इंसान कोई कार्रवाई नहीं करते, कोई संस्था भी हमारी बात नहीं सुनेगी. हमें उनकी प्रथम कार्रवाई का इंतज़ार करना पड़ेगा. चतुर तुम एक काम करो, तब तक एक अर्जी तैयार करके रखो जो हमें उस संस्था को देनी होगी जब जंगल कटाई का काम शुरू होगा.

चतुर....आप चिंता मत कीजिये महाराज और हाँ मुझे आपकी बात सही लगी. अभी कोई नहीं सुनेगा हमारी बात.

इसी बात पर ये मीटिंग बर्खास्त हो जाती है और अब इन जानवरों के पास कोई चारा नहीं था, सिवाय जंगल कटाई शुरू होने के इंतज़ार के.
********************************************************************************************
सुनीता उसकी बहिन वनिता मोरनी, इन दोनों के परिवार के इलावा और भी ना जाने कितने ही मोर परिवारों के करूँ क्रंदन से आकाश गूंज उठा था. ना जाने कितने ही चिड़िया, कौवे, कबूतर आकाश में मंडरा रहे थे और अपनी बर्बादी का मंज़र देख रहे थे. मुन्ना तोता अपनी माँ वीना तोती से बोला....माँ अब हमें कभी अमरुद नहीं मिलेगा?

उसको संभालती वीना दुःखी स्वर में बोली.....क्या कहूं मुन्ना, मुझे तो खुद समझ नहीं आ रही. अब तो भगवान का ही भरोसा है.

दरअसल कोई एक हजार पक्षी जंगल की शुरुआत में रहते थे. इसके दो कारण थे, एक तो फलदार वृक्ष इसी एरिया में थे और दुसरे यहाँ पास से ही एक नदी बहती थी तो इन लोगों की नदी के पानी से प्यास बुझ जाती थी.

पर अब तो इस एरिया में पेड़ ही नहीं बचे थे और मान भी लिया जाए कि ये लोग आगे चले जाएँ पर वहां जाकर भी क्या करेंगे, ये इंसान एक भी पेड़ नहीं छोड़ने वाले थे और उधर कौन सा फलदार पेड़ थे.

उनका रुदन आकाश और यहाँ तक कि ब्रह्माण्ड तक भी फ़ैल गया था. भगवान को भी इनकी करुण पुकार सुनाई दे गयी थी शायद. इसलिए उन्होंने कुछ पशु पक्षी प्रेमियों के हृदय में उनके लिए दया भर दी थी.

चतुर बन्दर के साथ दुर्गम शेर ने वृद्ध ऋषव भालू को भी भेजा वो अर्जी देने के लिए. चतुर बन्दर ने जब पशु संस्था के बड़े अधिकारी वरुण,जो कि एक युवा था, को वो अर्जी दिखाई और जंगल के जानवरों की दशा जानी तो तो हृदय पसीज गया. उसने अपने दुसरे अधिकारीयों से इस बारे में बातचीत की. उन्होंने उसे आश्वासन दिया कि वो लोग उसका पूरा साथ देंगे.

वरुण ने अपनी मम्मी को भी जानवरों और पक्षियों की हालत के बारे में बताया. सोशल मीडिया पर एक मुहीम चलाई गयी इनके लिए और उन लोगों की चीखों की वीडियो ऐसी वायरल हुई कि लोगों ने सरकार को गलियां देनी शुरू कर दी.

वरुण, उसकी संस्था और बाकि लोगों के प्रयास से जानवरों के लिए नित आंदोलन किये गए जिससे सरकार हिल गयी. संस्था द्वारा हाई कोर्ट से स्टे ली गयी. कोर्ट ने ना सिर्फ जंगल की कटाई पर रोक लगाई बल्कि उन जानवरों और पक्षियों के पुनर्वास के लिए सरकार को आदेश दिया गया.

चाहे सुनीता मोरनी और उसके साथियों का वर्तमान निवास चाहे छीन गया था पर उनके पुनर्वास के लिए समिति बना दी गयी थी और आदेश दिया गया था कि कोई जंगल नहीं काटा जायेगा.

जंगल में चारों ओर जश्न का माहौल था. राजा दुर्गम सिंह द्वारा सभी जानवरों को दावत दी गयी.
 
Last edited by a moderator:

RED Ashoka

Member
488
631
94
Ek Alien
Genre: comdey





---



Pappu, ek sadak-chhaap lekin “mummy ka laadla” ladka, jab 30 saal ka ho gaya, to poore gaon mein shaadi ki tsunami aa gayi.
Log kehte the:

> “Iska rishta karado nahi to isne fridge se bhi shaadi kar leni hai.”



Shaadi fix hui. Par ladki ki photo kisi ne nahi dekhi. Sirf itna bola gaya:

> “Bas dulhan foreign return hai… bahut unique hai.”
Unique? Matlab? Ladki hai ya password?




---

Baraat nikal chuki thi. DJ wale Bablu ne aaj new speaker lagaya tha – itna loud ki murge bhi remix mein kukdukoo karne lage.
Pappu ghode par tha, aur peechhe Masterji naach rahe the jaise unki pension do guna ho gayi ho.

Mandap pe sab ruk gaye.

TABHI…

Achanak aasman mein ek chamak, ek UFO seedha mandap ke beech land hua.

Log:

> “Arre light waale helikopter lag raha hai.”
Pujari ji chillaaye:
“Isse boliye hawan mein na thukey!”



UFO ka gate khula… aur bahar aayi ek tall, glowing alien dulhan.
Chaar haath, teen aankhen… aur mooh mein gulab jamun.

Pappu ki mummy behosh.

Pappu bola:

> “Shaadi to karni hi hai. Maa ne kasam di thi ki jo ladki raazi ho usse kar lena!”




--

DJ wale Bablu, jinka ex-girlfriend bhi alien lagti thi (par asli thi), dulhan ko dekh ke shock mein aa gaye.

Bablu:

> “Bhai main DJ hoon, NASA nahi!”



Par jab alien ne bola “Main naachungi!”
To Bablu ne beat chadhaya:

DJ Remix: "Aati Kya Mars Pe?"

Alien ne 360-degree spin maar ke dance kiya, mandap tod diya.
Bablu itna khush ki bola:

> “Ab se main bas galaxy weddings mein bajaoonga.”




---



Kanyadaan ki jagah hua "Planetdaan".

Alien ke planet ke log gift mein ek anti-gravity cooker le aaye.

Pujari confusion mein mantra ke jagah bol rahe the:


> “Om zom zoom zara zulu!”



Pappu ne maang mein taara (star) bhara.
Shaadi complete.



Pappu apne kamre mein gaya.
Alien dulhan :

> “Pyaar ka real test tab hoga jab bed hawa mein udta hai!”



Aur literally, bed hawa mein 10 feet ud gaya.

Pappu ne bola:

> “Bas yahi kami thi zindagi mein – flying suhaag raat!”




---
Agle Din Ke News Channels

Breaking News: "Gaon Mein Hui Intergalactic Shaadi"

Aaj Tak: “Kya Pappu ki alien biwi chhupaye hai koi raaz?”

India TV: “Kya dulhan ki third aankh se nikalta hai WiFi?”

Sansani: “Dekhiye Pappu ka moon honeymoon – Live from Mars!”



---

Pappu ki mummy har roz alien bahu se ladti:

Mummy:

> “Tu sabzi mein mirch kyu nahi daalti?”
Alien:
“Kyuki mirch se time portal khul jaata hai mummyji!”




---

Scene 8: Pappu Ka Beta – Half Alien, Half Gaonwala

9 mahine baad, ek ladka paida hua – teen kaan, ek dumki (UFO ka horn) aur thakur ki naak.

Doctor bola:

> “Yeh bachcha to rocket bina petrol ke uda dega.”



Naam rakha gaya – “PAPPU 2.0”


---

The End?

Nahi!
UF
O waale log ab shaadi ke card leke ghoom rahe hain:

> “Humari alien bitiya ki shaadi Pappu ke cousin Chintu se karni hai.”



Chintu bhaag chuka hai.


---
 
Last edited by a moderator:

RED Ashoka

Member
488
631
94
Andheri Dehleej
Andheri Dehleez


Raat ke andheron mein sirf ek jeep ki ghut-ghut si awaaz goonj rahi thi.
Rohan apne raaste se bhatak chuka tha. Compass ghoom raha tha, jaise koi anjaani shakti uski dishaon ko uljha rahi ho.
GPS dead. Mobile network gayab.

Samne ek patla, jungleon se ghira raasta tha — aur uske beech mein khadi thi ek purani haveli.

Haveli — safed pardon se lapeta hua, lekin pardey kab ke fate pade the.
Kaan tak thandi hawa ki sarsarahat pahunch rahi thi, jaise haveli khud bula rahi ho.

Gate ke samne ek puraana board jhool raha tha:

> "Andar aane wale kabhi laut kar nahi jaate."



Rohan ne ek kadam aage badhaya.
Halka sa deepak jala tha, lekin hawa mein hilte hue bhi bujh nahi raha tha.
Wo andheron mein kuch dhoondta hua haveli ke andar chala gaya.


---

1. Pehla Kadam

Haveli ka andar ka mahaul kuch aur hi tha.
Diwarein phat-phatakar khud se kuch bolti si lag rahi thi.
Zameen par purane khoon ke dhabbe, jaise kisi ne mitti se chhupane ki koshish ki ho.

Ek bada drawing room tha, jisme ek aaina tha — itna bada ki puri deewar ko cover karta tha.

Aur aaina...
us aaine mein kuch ajeeb tha.

Jab Rohan ne dekha —
uska pratibimb usse dekh kar muskuraya.
Muskuraya.
Aisa jaise andar ka Rohan kuch jaanta tha jo bahar ka nahi jaanta.

Rohan ne peechhe mud kar dekha — koi nahi tha.

Uske ragon mein ek thandi lahar daud gayi.

Tabhi peeche se ek awaaz aayi:

"Kyu aaye ho...?"

Rohan ka gala sukh gaya.
Usne torch nikali — lekin roshni bas 2-3 kadam tak ja rahi thi. Jaise andhera roshni ko nigal raha ho.


---

Drawing room ke beech mein ek purani seedhiyaan neeche jaati thi.
Basement ki taraf.

Seedhiyon ke neeche se kuch chilchilahat si awaaz aa rahi thi.

"Aaja... hum intezaar kar rahe hain..."

Rohan ke pair khud-ba-khud basement ki taraf badhne lage.
Har kadam ke saath haveli ka temperature thanda padta ja raha tha.

Basement ka darwaza puraane lakdi ka tha.
Us par khoon ke hath ke nishaan the — jaise kisi ne bachaav karte hue darwaza pe hath maara ho.

Aur... bina chooye... darwaza khud khul gaya.

"Krrrrrkkk...!"

Rohan ki torch ka cone andar gaya —
aur usne dekha —
ek aurat basement ke kone mein ulti latki hui thi.

Uska chehra ulta tha, aankhen safed, zabaan kaali aur lambi nikalti ja rahi thi.

Wo dheere dheere hil rahi thi... aise jaise hawa mein kisi dori se latak rahi ho.

Aur tabhi uska sir palat gaya — seedha Rohan ki taraf.


---

Andhera

Basement ke andar jaise ek aur duniya thi.

Haveli ke neeche ek maze tha — jaise andheron ki gufaayein.
Rohan bhatak gaya.

Har mod par kuch pada tha — tute hue khilone, jale hue photo frames, sadte kapde.

Ek jagah usne dekha:

Ek aadmi ka sookha hua sharir kursi se baandha hua tha.

Munh ko sil diya gaya tha — aankhein khuli, jaise maut ke samay tak darr mein jam gayi thi.


Rohan peeche hatne laga —
tabhi us sookhe sharir ki aankh halka se blink hui.

"Tum bhi yahaan band hoge..."

Ek dardnaak cheekh haveli mein goonj uthi.


---



Rohan ko samajh aaya — yahaan kuch gadbad hai.

Har aane wale ka pratibimb — mirror version — uski jagah le leta hai.

Asli vyakti yahaan — haveli ke basement mein — hamesha ke liye fasa rehta hai.
Aur uska duplicate — duniya mein jeeta hai, logo ke beech, unke jaane bina.

Aaina, seedhiyan, haveli — sab ek jaal hai.

Jab Rohan bhaag kar wapas jaane laga, usne dekha:
Darwaza khud bandh ho chuka tha.

Aur samne aaine mein —
uska pratibimb haath hila raha tha — lekin haath ka ulta side hilla raha tha.

Jaise keh raha ho:

"Ab main azaad hoon... aur tu yahaan sada ke liye rahega..."




Rohan ne ek antim koshish ki.
Usne chillakar aaine par mukka maara.

CRASH!

Aaina ke tukde bikhre.

Par jab aaina toota — tab asli haveli ki shakl badal gayi.

Poore maze mein laal laal aankhen chamak uthi.
Hundreds of dead bodies — jeeti hui laashein — Rohan ki taraf daud padi.

Wo cheekhta raha.
Uska gala fat gaya.
Lekin uski cheekhein sirf basement ke andheron mein ghoomti rahi.

Koi nahi sunta yahaan.

Koi nahi bachaane aata.


-

Bahaar — jeep mein ek ladka aur ladki ruke.

Ladka bola, "Chalo explore karte hain! Kya mast scary jagah hai!"

Haveli ka deepak ab bhi j
al raha tha.

Aur andhar se ek naya Rohan — pratibimb Rohan — seedhiyon ke paas khada tha, unhe bulaata hua.

Bhulakar. Hansi ke saath.

"Aao... andar aao..."


---
 
Last edited by a moderator:

satrangi muniya

New Member
14
28
13
पुनर्मिलन


राजू एक सीधा सादा किसान का बेटा, पिता मर चुके हैं और इसके इलावा सिर्फ माता जी हैं जो घर संभालती हैं. पिता जी के जाने के बाद क्यूंकि खेतों को संभालना था तो बारहवीं के बाद पढाई नहीं कर सका राजू. पर हाँ लड़का बड़ा होनहार था. जितना पढ़ा बहुत अच्छा पढ़ा. स्वाभाव से बहुत अच्छा और हंसमुख. कोई भी राजू से बात करता तो दिल ही नहीं करता था कि रुक जाये.

राजू की बुआ की बहु मीना उसका स्वाभाव बहुत अच्छा लगता था तो उसने अपनी मौसेरी बहिन अनु की शादी राजू के साथ फिक्स करवा दी. देखने में राजू बलिष्ट, ऊँची कद काठी का स्वामी था. नयन नक्श भी अच्छे थे देखने में. तो किसी भी लड़की को पहली नज़र में ही पसंद आ जाये ऐसा था वो.

अनु बी.ए बी एड की पढाई की थी और टीचर की जॉब के लिए कोशिश कर रही थी. मीना के हिसाब से अनु अच्छी लड़की थी और राजू के लिए एकदम सही थी. अनु को राजू पसंद आ जाता है. उनके पिता के पास ज्यादा कुछ नहीं था, पर राजू और उसकी माँ को भी कुछ नहीं चाहिए था.

अनु ने जल्द ही अपने घर परिवार को संभाल लिया. उसे राजू की यह बात बहुत अच्छी लगती थी कि वो बहुत खुशमिजाज़ है और उसका स्वाभाव भी बहुत अच्छा है. वो जितना हो सके अपनी तरफ से दूसरों की मदद करने की कोशिश करता, हमेशा हँसता ही रहता. जिस वजह से अनु उसके साथ जल्दी ही घुल मिल गयी.

अच्छी किस्मत कि शादी के दो महीने बाद ही उसकी उसकी नौकरी लग गयी. पर ये नौकरी अभी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर ही थी. और दूसरी बात नौकरी अनु के शहर में थी, तो राजू और उसकी माँ की इजाज़त की जरुरत थी. उन्हें भला क्या ऐतराज़ होता. इनको वैसे भी उसके जॉब करने से कोई ऐतराज़ नहीं था और दूसरी बात यह भी थी कि इनका शहर गांव से कोई 12 किलोमीटर की दूरी पर था तो आने जाने में कोई ज्यादा दिक्कत नहीं थी. तो अनु आसानी से स्कूल आ जा सकती थी क्यूंकि गांव से शहर की ओर खुद ऑटो चलते थे और समय समय पर बस भी आती थी.

अनु शुरू में तो सही रही. पर धीरे धीरे उसके मन में आने लगा कि वो तो जॉब करती है. इसलिए काम से आनाकानी करने लगी. राजू की माँ सरोज को ये बात थोड़ी आखरी कि जॉब लगने के बाद तो इसके तेवर ही बदल गए हैं. लेकिन उसने सोचा कि कोई बात नहीं धीरे धीरे अपने आप लग जाएगी. काम का क्या है सारी उम्र ही करना है.

धीरे धीरे उसका बर्ताव राजू के प्रति भी खराब होने लगा. उसे उसका सारा दिन हंसना अखरने लगा. उसका लोगों की मदद करना बुरा लगने लगा. अब वो कहती..."हम दोनों लोगों के लिए थोड़ी कमा रहे हैं. हमें अपने बारे में भी सोचना पड़ेगा. राजू कहता किसी को किसी मौके पर जरुरत होती है तो वो ले जाता है और अपनी जुबान के हिसाब से वापिस भी कर देता है. और ये तो मैं शुरू से ही करता आ रहा हूँ. तुम्हे अच्छा नहीं लगता तो छोड़ देता हूँ." अनु बोली..."हाँ छोड़ ही दो"

हालाँकि राजू ने अनु की बात मान ली थी पर फिर भी उसका मुँह बना हुआ था. पता नहीं उसके दिमाग में क्या चलता रहता था. उसे लगता था कि जो 15-20 हजार वो कमाती है ये घर उसी से चलता है. राजू को समझ तो आ रही थी. पर वो ऐसा इंसान नहीं था कि किसी को उसके स्वाभाव के लिए टोके या फिर कुछ गलत बोले.

ऐसे ही एक दिन राजू को गांव का एक आदमी मिलने आया. उसकी बीवी प्रेग्नेंएट थी और उसे जल्द से जल्द 5000 /- की जरुरत थी. अब राजू उस वक्त ये थोड़ी याद रखता कि उसने अपनी पत्नी को क्या वादा किया है. उसने अनु के रखे पैसों में से 5000/- उस आदमी को दिए क्यूंकि उसकी पत्नी की जान पर बनी हुई थी. भगवान का शुक्र उसकी बीवी की जान बच गयी. राजू भी अनु को बताना भूल गया कि उसने उसके पैसों में से पैसे लिए हैं.

अब एक दिन अनु से कोई शख्स मिलने आया. अनु वो पैसे देखने लगी जो उसने रखे हुए थे. उसमे से 5000/- कम निकले. अनु ने राजू से पूछा तो उसने सारी बात बता दी. अनु तो उसी शख्स के सामने राजू को बुरा भला बोलने लगी. "मैं तो कितना जतन कर रही हूँ अपने परिवार के लिए और तुम तो कुछ सोचते ही नहीं हो ऐसे ही लुटाते रहते हो. मुझे तुम्हारे साथ रहना ही नहीं."

बोलकर वो अपने कपडे पैक करने लगती है. राजू ने बहुत समझाया कि किसी की जान पर बनी थी और उसने यहाँ तक बोला कि मेरी फसल के पैसे आ जाएँ तुम पांच के दस ले लेना. लेकिन अनु नहीं मानी और वो मायके चली ही गयी.

अब पता नहीं मायके में किसी ने उसे कुछ समझाया या नहीं. पर उन लोगों की तो मौज ही हो गयी. बैठे बिठाये घर में 20 हजार आने लगे. एक दो बार राजू आया भी उसे लेने पर उसने साफ़ मना कर दिया. इसकी वजह ये थी कि माँ को घर आती लक्ष्मी अच्छी लगने लगी थी और उसने अनु को राजू और उसकी माँ के खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया था. बात तलाक पर पहुँच गयी. राजू ने बहुत कोशिश की कि तलाक ना हो. उसने कसम भी खाई कि वो आगे से कभी उसके खिलाफ कोई फैसला नहीं लेगा. पर अनु पर माँ का भूत सवार था, वो तलाक लिए बिना नहीं मानी.

उसकी मौसेरी बहन मीना ने भी उसे और उसकी माँ को बहुत समझाया था कि राजू बहुत अच्छा लड़का है पर ये माँ बेटी नहीं माने और अनु राजू से तलाक लेकर ही मानी.

खैर समय बीता एक साल हो गया....सरकार बदली. जितने कच्ची भर्ती टीचर थे सबको निकाल दिया गया. हालाँकि इन लोगों ने केस किया. पर केस के फैसले इतनी जल्दी कहाँ आते हैं.

पैसा आना बंद हुआ तो माँ बाप को बेटी अखरने लगी. उसके साथ दुर्व्यवहार शुरू हो गया और उसके लिए अब रिश्ते ढूंढे जाने लगे.

अब जाकर अनु को राजू के स्वाभाव की याद आई. उसकी आँखों के सामने राजू का हँसता खेलता चेहरा नाचने लगा. उसके चेहरे पर मुस्कान आ गयी राजू का चेहरा देखकर. उसे उसका अच्छा स्वाभाव याद आने लगा और हाँ उसे अपनी सास की भी याद आने लगी जो बिना किसी स्वार्थ के उसे प्यार करती थी. वो अपनी माँ की तुलना अपनी सास से करने लगी तो उसे लगा उसकी माँ उसकी सास के सामने कहीं नहीं ठहरती.

अनु को उन दोनों की याद आने लगी और वो अब सोचने लगी थी कि वो उन लोगों से मिलने जाए. पर वो एक बात सोच कर उदास हो गयी कि राजू का स्वाभाव बहुत अच्छा है. और देखने में भी सूंदर है तो जरूर उसकी शादी हो गयी होगी.

एक दिन अनु को उसकी माँ ने बोला कि उसे एक लड़का देखने आ रहा है. उसके दिल पर चोट लगी पर वो कर भी क्या सकती थी. उसने खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी जो मारी थी.

लड़का क्या 40 साल का आदमी था. दो बच्चे थे. पत्नी मर गयी थी. काला कलूटा ऊपर से देखने का अंदाज़ भी गलत. गोरी चिट्टी सूंदर अनु को बहुत ही गलत नज़रों से देख रहा था. हम लड़कियों में लड़कों की नज़र पहचानने की एक खास कला होती है. तो अनु ने पहचान लिया कि ये कमीना इंसान है.

वैसे भी उसके दिल में कहीं ना कहीं राजू ही बसा था. उसने उसी दिन गांव जाने की सोची. जैसे ही वो गांव पहुंची तो उसे सामने से वही इंसान आता मिला जिसकी पत्नी की जान राजू ने बचाई थी. वो अनु के पैर पड़ गया और रोने गिड़गिड़ाने लगा कि मेरी वजह से आपकी गृहस्थी टूट गयी. बोला राजू के पास वापिस लौट जाइये.

अनु ने हैरानी से उस आदमी से पूछा..."क्यों राजू ने दूसरी शादी नहीं की क्या?"

वो आदमी बोला "दूसरी शादी? वो आपको अभी भी अपनी पत्नी ही मानता है और अक्सर आपकी ही बातें करता है."

अनु बोली..."वो खेत में मिलेंगे क्या?"

आदमी..."उसने आपके जाने के बाद समय बिताने के लिए चाय की दूकान खोल ली थी. वो आपको इस वक्त उसी दूकान पर मिलेगा."

अनु ने साड़ी पहनी हुई थी. वो वहां गयी जहाँ राजू ने चाय की दुकान खोली थी. उसने दुकान पर जाने से पहले घूँघट ओढ़ लिया था. वहां गयी तो राजू बोला..."हांजी बताइये"

अनु घूँघट में से ही बोली "एक चाय और एक मट्ठी"

राजू मुस्कुराकर बोला "चीनी तो दो चमच्च ही पीती होगी अभी भी." जी हाँ, राजू को अनु की आवाज़ पहचान में आ गयी थी.

वो हँसते गुनगुनाते हुए चाय बना रहा था. साथ में उसका दोस्त बंटी भी पहचान गया था, बोला" भाभी घूँघट हटा दीजिये, भैया ने आपको पहचान लिया है."

अनु ने घूँघट हटा दिया तो उसका सामना राजू की प्यारी सी मुस्कान के साथ हुआ.

"मुझे पता था अनु, तुम एक दिन जरूर आओगी." राजू की इस बात ने अनु के दिल की घंटियां बजा दी थी.

गांव के और लोग भी, जो दुकान पर बैठे थे बोल पड़े..."बहु तुमने बहुत अच्छा किया जो वापिस आ गयी."

अनु की आँखों में आंसू आ गया इन सबका और खासकर राजू का प्यार देखकर. वो बोली..."मुझे कभी उस घर में वापिस नहीं जाना. क्या माँ मुझे स्वीकार कर लेंगी."

राजू मुस्कुराकर बोला...."वो भी तुम्हारा ही इंतज़ार कर रही हैं"

अनु "और शादी?"

राजू बोला "कोर्ट के चंद कागज़ात हमारे सात जन्म के रिश्ते को थोड़े तोड़ सकते हैं. फिर भी तुम्हारी तसल्ली के लिए इस रविवार पंडित जी से हवन यज्ञ करवाकर दुबारा फेरे फेर लेंगे. इसी बहाने घर का शुद्धिकरण भी हो जायेगा."

अनु बस मुस्कुरा दी. जाकर माँ के चरणों में गिर गयी. जहाँ उसे खूब आशीर्वाद मिले. ससुराल में आना शुभ रहा. एक महीने बाद फैसला आ गया जो टीचरों के पक्ष में था. अब तो अनु को जॉब पक्की हो गयी और सैलरी भी 50 हजार से ऊपर. लेकिन अनु ने अब ठान लिया था कि कोई घमंड नहीं करेगी, मायके की ओर रुख भी नहीं करेगी और राजू के साथ सुखी सुखी अपना सारा जीवन व्यतीत करेगी.


दोस्तों कैसी लगी आपको कहानी. अपने रिव्यु के जरिये बताइये.
 
Last edited by a moderator:
337
768
93
"पीपल की चुड़ैल"

" जल्दी चल मानू! उस पीपल वाले पेड़ को जल्दी जल्दी पार कर लेते है... वरना कहीं...!! "
"वरना क्या... क्या शालू! कहीं पर क्या? पूरी बात बता न। "
"अरे! बताया तो था मंजूषा ने, तूने सुना नही? "
"ओफ़! बता भी अब । मुझे पता होता तो पूछती क्यों! क्या बताया था मंजूषा ने? "
"सुन, उस पीपल वाले पेड़ पर चुड़ैल रहती है, और वह आते जाते बच्चों को खा जाती है। "
शालू ने रहस्यमय स्वर में फुसफुसा कर बताया।
और मानू का हाथ पकड़ कर उसे तेज चलने का इशारा किया।
"जब वह खा जायेगी तो वहाँ से हम कैसे निकलेंगे ?" मानू के सवाल रुक नही रहे थे।
" देख, बुद्धू, अगर हम उस पीपल वाले पेड़ को देखते हुए चलेंगे, और धीरे धीरे चलेंगे तो वह हमे आसानी से पकड़ लेगी इसलिए हम उधर नही देखेंगे और तेज तेज चलते हुए वह पेड़ पार कर लेंगे, फिर कुछ नहीं होगा। " शालू ने राज की बात बताई।
"हट पागल, ऐसा कैसे हो सकता है? मैंने तो सुना है कि चुड़ैल के बहुत तेज भागती है। "
"नही, उसके पैर तो उल्टे होते हैं, तो वह तेज कैसे भाग सकती है? " शालू ने मानू से ही सवाल कर दिया। अब मानू को कोई जवाब नही सूझा।
वह चुपचाप चल पड़ी।
शालू और मानू दोनो बहने चौथी कक्षा में पढ़ती थी और उनका स्कूल उनके घर से थोड़ी दूर था। दोनो जुड़वा थी और स्कूल ज्यादा दूर नही था तो दोनो पैदल ही स्कूल आती जाती थी। स्कूल के रास्ते में एक पीपल का पेड़ था। बहुत ही घना ।वह स्कूल से बाहर निकलते ही पहले मोड़ पर ही था। उसके पास से गुजरते हुए मानू उसे बड़ी उत्सुकता से निहारती थी । उसे वह बड़ा ही रहस्यमय लगता था। उसकी कक्षा की लड़किया उस पीपल वाले पेड़ के बारे में कुछ न कुछ बातें करती रहती थी। तभी शालू को पता चला कि उस पेड़ पर चुड़ैल रहती है।
मानू का मन मानने को तैयार नहीं हो रहा था। आखिर यह चुड़ैल उस पीपल वाले पेड़ पर क्यों रहती है? वह समझ नहीं पा रही थी। फिर वह बच्चों को क्यों खा जायेगी ? मानू का मन नही माना तो उसने शालू से कहा -
"शालू, चुड़ैल कभी देखी है क्या किसी ने? "
"पता नही मानू, लेकिन जब उसके उल्टे पैर देखे है तो वह भी देखी ही होगी। " शालू ने सोचते हुए कहा।
और दूर से पीपल का पेड़ दिखने लगा। दोनो ने एक दूसरे को देखा फिर उनकी चाल बढ़ गयी। बिना पेड़ पर नजर डाले वे दोनो सामने देखती हुई पेड़ पार कर गयी। आगे निकल कर मानू का मन किया पलट कर देखूँ कि चुड़ैल है या नही पर शालू उसका हाथ पकड़ कर खीचती हुई चली जा रही थी तो वह देख ही नहीं पाई।
घर आकर भी उसके दिमाग से पीपल वाली चुड़ैल की बात उतर नही रही थी। वह थोड़ी थोड़ी देर में उससे सम्बन्धित कुछ न कुछ शालू से पूछती और शालू अपनी समझ से उसे उत्तर दे देती।
कई दिन इसी तरह गुजर गए। दोनो रोज उस रास्ते पर आती, सरपट भागती और घर जाकर ही रुकती। मानू रोज सोचती कि जब चुड़ैल दिखाई नही देती तो सब उससे इतना क्यों डरते हैं। लगता है कोई चुड़ैल उडैल नही होती।
जब उससे रहा नही गया तो एक दिन उसने अपने टीचर से पूछ ही लिया कि चुड़ैल क्या होती है। उसके सवाल पर टीचर ने उस डांट दिया। फालतू के प्रश्न के बजाय उस पाठ पर ध्यान देने को कहा जो वे पढ़ा रहीं थी। मानू सिर झुका कर बैठ गयी।
छुट्टी के समय रोज की तरह दोनो बहनें एक दूसरे का हाथ पकड़े तेजी से पीपल के पास से निकल गयी।
मानू अब किससे पूछे!
रात को जब सब खाना खा रहे थे तो मानू के दिमाग का दही हो रहा था। उसका मन खाने में नही था,वह चम्मच से कभी चावल दाल में डालती,कभी दही में, कभी दाल में चम्मच घुमाती, कभी दही में । उसको खाना खाने के बजाय खाने से खेलते हुए देख उसकी मम्मी ने कहा, "मानू, खाना क्यों नही खा रही हो ? "
मानू सकपका गयी। फिर बोली, "मम्मी, चुड़ैल क्या होती है? "
"लो, खाना खाते हुए इसे चुड़ैल याद आ रही है । " मम्मी ने सिर पर हाथ रखते हुए कहा।
"कुछ नही होती चुड़ैल! तू खाना खा । आलतू फालतू मत सोच। "मम्मी ने आदेशात्मक स्वर में कहा।
" पर...! "
"पर वर कुछ नहीं, खाना खाते समय बातें नही। " अब पापा बोले।
मानू फिर कसमसा कर रह गयी।
अगले दिन शालू स्कूल नही गयी। उसके पेट में दर्द हो रहा था। पापा मानू को स्कूल छोड़ आये और बोले ,"छुट्टी के समय तेरी मम्मी तुझे लेने आ जायेगी।"
मानू ने हाँ में सिर हिला दिया और कक्षा में चली गई।
छुट्टी के समय मानू अपनी मम्मी को इधर उधर देखने लगी पर वे उसे कहीं दिखाई नही दी।
दरअसल उसकी मम्मी तो आई ही नहीं थी, शायद भूल गयी थी। थोड़ी देर तक मानू इंतजार करती रही फिर उसने सोचा कि चलती रहूँ तो मम्मी रास्ते में मिल जायेंगी।
अब मानू घर के लिए अकेली ही चल दी। वह रास्ते में मम्मी को देखती जा रही थी पर कोई फायदा नही। मम्मी तो नही मिली, पीपल का पेड़ दिखने लगा। मानू डर गयी।
'अब क्या करूँ! अकेली कैसे जाऊँ! चुड़ैल आ गयी तो क्या होगा! ' मानू का जी हलकान होने लगा।
' मम्मी पता नही क्यों नही आई अभी तक?अब यहाँ कब तक खड़ी रहूँ! ' ऐसा सोचकर मानू फिर धीरे धीरे चलने लगी। उसने कोशिश की कि पीपल की तरफ नही देखेगी, न ही चुड़ैल के बारे में सोचेगी। अपने मन को समझाती हुई मानू पीपल के पेड़ के पास तक आ गयी। दोपहर हो रही थी। सभी बच्चे अपने घर जा चुके थे तो सड़क पर इक्का दुक्का लोग ही निकल रहे थे। मानू पीपल के पेड़ के नीचे पहुंची तो वह अकेली थी। अपने स्कूल बैग की स्ट्रेप को अपने हाथों से कस कर थामे मानू तेज चाल में वहाँ से निकलने की कोशिश में थी कि पीपल के पते जोर से खड़के जैसे चुड़ैल कहीं कूद कर आई हो, हवा जोर से चलने लगी और मानू के सामने हवा में मिट्टी उड़ उड़ कर गोल गोल घूमने लगी।
मानू की सिट्टीपिट्टी गुम हो गयी।
आँखों में आँसू आ गए।
'चुड़ैल आ गयी , अब मुझे खा जायेगी। ' उसने सोचा और उसकी नजर पीपल के पेड़ की तरफ उठ गयी। उसने देखा पेड़ हवा के जोर से हिल रहा है। उसके पत्ते सांयसांय की आवाज कर रहे हैं। डर और घबराहट के मारे उसका बुरा हाल था।
पर मानू बिना लड़े हार मानने वाली लड़की नही थी इसलिए वह इतनी डर कर भी बचाव का उपाय ढूढ़ रही थी कि एकदम उसके दिमाग की बत्ती जली। उसके भीतर से आवाज आई कि चुड़ैल के उल्टे पैर होते हैं और वह तेज नही भाग सकती।

"भागो , तेज भागो! " उसने खुद से कहा।
और मानू ने अपनी पूरी ताकत लगा कर दौड़ लगा दी। दौड़ते हुए उसके दिमाग में एक ही बात आ रही थी कि चुड़ैल तेज नही भाग सकती। उसने दौड़ते हुए ही पीछे मुड़ कर देखा तो वहाँ कुछ नहीं था।
मानू ने हवा में मुक्का मारा जोर से बोली
'मैं जीत गयी'
अब उसकी हिम्मत बढ़ चुकी थी।
मानू जब घर पहुंची तो बहुत खुश थी मानो उसे कोई खजाना मिल गया हो। वह शालू के पास पहुंची और उसे गुदगुदी करने लगी ।शालू भी हँसने लगी और हँसते हँसते ही हाथ के इशारे से उसे रुकने को बोली। जब मानू ने उसे छोड़ा तो उसने मानू से उसकी इतनी खुशी का कारण पूछा।
मानू ने बताया"आज मैंने चुड़ैल को रेस में हरा दिया। "और ताली बजाकर फिर खुश होने लगी।
शालू उसे हैरानी से देखने लगी। उसे लगा मानू का सिर फिर गया है। भला चुड़ैल से भी कोई रेस लगाता है।
उसे ऐसे देखते हुए पाकर मानू ने उसे सब कुछ बता दिया और बोली ,"चुड़ैल से क्या डरना, उसके तो पैर ही उल्टे होते हैं। वो तो दौड़ ही नही पाती। बेचारी!! "
शालू ने सिर पर हाथ मारा। अब चुड़ैल भी बेचारी हो गयी। धत!! इस मानू की बच्ची को अगर सच में चुड़ैल मिल जाए न, तो इसकी बोलती बन्द हो जायेगी। अभी देखो कितना उछल रही है। पागल कहीं की।
उसने मानू से कहा, तूने चुड़ैल को देखा था क्या? वो बेचारी नही होती। वो तो भयानक होती है। उसके दांत बड़े बड़े होते हैं। उसके बाल बिखरे होते हैं। उसका रंग काला होता है...! "

"मम्मी!..ई.....ई!!!!"मानू डर कर चिल्लाई।
और शालू उसको जीभ निकाल कर चिढ़ाने लगी।

मानू शालू के पास से उठी और अपना बैग अलमारी में रख कर यूनिफॉर्म बदलने चली गई। अब तक उनकी मम्मी उन दोनो को लंच करने के लिए आवाज लगा देती हैं और दोनो चुड़ैल की चर्चा फिर नही कर पाती।
मगर मानू के दिमाग से चुड़ैल का भूत नही उतरा। उतरता भी कैसे ! शालू ने चुड़ैल के बारे में नई बातें जो बताई थी।
अब मानू सोच रही थी कि किस तरह वह इस बात की सच्चाई पता लगाए कि चुड़ैल होती कैसी है। उसको जितना उससे डर लगता उतना ही उसके प्रति उत्सुकता भी बढ़ती। जब भी पीपल के पेड़ के पास से वे दोनो गुजरती, शालू मानू का हाथ पकड़कर दौड़ लगा देती। मानू का दिल पीपल के पेड़ को देखते रहने का करता। मगर वह दूर से ही देख पाती थी, पास आते ही दोनो को दौड़ लगानी होती थी।
इसी तरह कई दिन गुजर गए।
एक दिन मानू दूर से पीपल को देखती हुई सोच रही थी कि चुड़ैल इस पेड़ पर कैसे और कहाँ पर बैठी होगी। उसने शालू से कहा कि आज हम दौड़ेंगे नही, बल्कि धीरे धीरे पीपल को देखते हुए चलेंगे, अगर चुड़ैल दिखी तो तेज दौड़ लगा लेंगे । आखिर चुड़ैल तो तेज दौड़ नही पाती तो हम उससे तेज भाग लेंगे।
शालू ने उसे घूरा तो वह बोली ,"उस दिन तो मै अकेली थी तो भी भाग ली थी फिर आज क्यों नही भाग पाऊँगी। चल न शालू! "
शालू असमंजस में पड़ गयी।
अभी वे दोनो थोड़ा सा आगे बढ़े थे कि उन्होंने देखा कि उनके आगे एक लंबी सी लड़की खड़ी थी जिसको पीठ उनकी तरफ थी। उसने काले रंग का लंबा कुर्ता पहना था और काला ही शरारा। मगर उसका सिर लाल रंग के दुपट्टे से ढका था। दोनो डर के मारे कांपने लगी। आज तो गए। आज चुड़ैल आ गई।
वे दोनो वापस उल्टे पैर भागने वाली थी कि वह लड़की उनकी तरफ मुड़ गयी।
उसको देखते ही वे दोनो एकटक उसे देखने लगी। उनकी नजरें उस पर से हटने को तैयार ही नहीं हो रही थी। होती भी क्यों! वह थी ही इतनी खूबसूरत।
गोल चेहरा, बड़ी बड़ी बोलती हुई आँखें, मुस्कराते हुए गुलाबी होंठ। सफेद दूध जैसा रंग उस पर तराशी हुई दोनो भवें।

उसे अपलक निहारते हुए उनकी तंद्रा तब टूटी जब उन्होंने उसकी मीठी आवाज सुनी।
" मेरे साथ आओ तुम दोनो, मै तुम दोनो को पीपल भी दिखा दूँगी और पार भी करवा दूँगी। "
दोनो ने एक दूसरे को गहरी नजर से देखा, जैसे कह रही हो कि ये चुड़ैल नही हो सकती।
कौन थी वह...
शालू और मानू ने एक दूसरे को देखा और आँखों ही आँखों में चलने का इशारा किया।
लेकिन मानू ने अपनी तसल्ली के लिए उस लड़की से पूछा, "आप कौन है? "
"मेरा नाम पायल है। मैं यही पास ही रहती हूँ। मैं अपनी छोटी बहन को स्कूल से लेने जा रही हूँ। "
"अच्छा! " शालू, मानू उसके साथ चलते हुए बोली।
"आपकी बहन कौन से स्कूल में पढ़ती है? मानू ने फिर पूछा।
" वह मंदिर के पास वाले स्कूल मे पढ़ती है , महिमा जूनियर हाई स्कूल में। "

"कौन सी क्लास में?

"छठी कक्षा मे "

"अरे वाह! हम भी छठी कक्षा में पढ़ते हैं। " शालू मानू एक साथ बोली।

पायल भी मुस्कराने लगी।
"मैंने तुम दोनो को रोज यहाँ से जाते देखा है, और कई बार तो बातें भी सुनी है तुम्हारी। "
शालू, मानू ने आँखे बड़ी करके उसे देखा। शालू बोली, "आप चुपके से बात सुनती थी हमारी । गलत बात दीदी! "
पायल हँस कर बोली, "जब दीदी कह रही हो, तो तुम भी मेरी छोटी बहन जैसी हो न, फिर बात सुन सकती हूँ न! "
फिर गंभीर होकर बोली, "तुम दोनो इतनी मगन होकर आपस में बातें करती चलती हो कि आसपास कोई सुन रहा है, ये तुम्हे पता ही नहीं चलता। मैंने जान कर नही सुनी, बस सुनाई पड़ गयी तो सुन ली। "

"अच्छा पायल दीदी, आपको तो फिर उस चुड़ैल के बारे में भी पता होगा। " मानू उत्सुक होकर पूछने लगी।

"हाँ, जिसके डर से तुम रोज भागती हो। " कहकर पायल फिर हँस पड़ी।

"आओ, डरो नही। मैं तुम्हे सच बताती हूँ। "

पायल उन दोनो का हाथ पकड़ कर उस पीपल के पेड़ के नीचे ले गयी।

"देखो, यह कितना घना और विशाल है। "

"हाँ दीदी, तभी इस पर चुड़ैल...! "
"श.... श ... ! " मानू को बोलने से रोक दिया पायल ने।
"मैं बता रही हूँ न, सुनो!
इस पेड़ की घनी छाया के कारण यहाँ धूप नही आती है न, इसलिए यहाँ की मिट्टी मे नमी है। तो आसपास सांप,बिच्छू और विषैले जीव हो सकते हैं, इसलिए बच्चों को यहाँ आने से रोकने के लिए चुड़ैल की अफवाह उड़ा रखी है लोगों ने। "

"तो चुड़ैल उडैल कुछ नही होती दीदी? " शालू ने पूछा।

"पता नही मुझे, पर अभी जो बताया वह सच है। " पायल बोली।

" दीदी, ये तो आपने बड़ी अच्छी बात बताई। हम ध्यान रखेंगे इस बात का और पेड़ के नीचे नही आयेंगे। "मानू ने कहा।

" अब चले! देर हो रही है! "

"हाँ दीदी, चलो। "दोनो ने कहा और उछलती कूदती चल पड़ी।

जब उनके घर का मोड़ आ गया तो वे दोनो उधर मुड़ गयी और पायल दूसरी तरफ मुड़ गयी।
"बाई दीदी" दोनो ने हाथ हिलाकर कहा।
"चल शालू! " मानू शालू का हाथ पकड़ कर बोली, "आज मम्मी को सब बतायेंगे, हमे रास्ते मे दीदी मिली, उन्होंने कितनी अच्छी बात बताई। "

हाँ में सिर हिलाकर शालू भी चल पड़ी।

घर पहुँच कर शालू, मानू ने स्कूल बैग एक तरफ रखा और अपनी मम्मी के पास पहुंची। उनकी मम्मी पड़ोस वाली आंटी के साथ बैठी बातें कर रहीं थी ।


" मम्मी...!! "दोनो एक साथ बोली।
उनकी मम्मी ने उनको देखा और बोली, " क्या बात है? आज बड़ी खुश लग रही हो! "
"हाँ मम्मी! आज हमें बड़ी अच्छी दीदी मिली थी रास्ते में। "

"अच्छा! अच्छा!! तो तुम इस बात पर खुश हो । जबकि मैंने मना किया था न कि अजनबियों से बात नही करनी चाहिए। " मम्मी ने थोड़े सी गुस्से में कहा।

"अरे मम्मी! वो कोई अजनबी नही थी, वो तो रोज हमारे साथ ही अपनी छोटी बहन को लेने जाती हैं। " मानू ने ऐसे बताया जैसे वो उनको रोज मिलती थी।

"तो फिर आज क्या खास हो गया?" मम्मी ने कहा, "चलो, स्कूल ड्रेस बदलो, फिर फ्रेश होकर खाना खाओ। "

"मम्मी!! " दोनो ने मुँह लटका कर कहा।
मम्मी जरूर इन कंचन आंटी के कारण हमारी बात नही सुन रहीं।

उनके लटके मुँह देख कंचन आंटी बोली, " नीता, बच्चों की बात तो सुन लो, वरना ये दोनो निराश हो जायेगी । "

यह सुनकर नीता ने अपनी बेटियों को पास बुलाया। उनके माथे चूमकर बोली, अच्छा तो बताओ, क्या हुआ था। "

शालू मानू खुश हो गयी और उछलते हुए अपनी मम्मी के गले मे बाहें डालकर सारी बात बताने लगी।

कंचन आंटी भी उनकी बात गौर से सुनने लगी। बीच बीच में उनकी आँखें बड़ी हो जाती। पूरी बात सुनकर वे बोली, "बच गए आज तो तुम दोनो। बाल बाल बच गए। "

"वो कैसे? " मानू ने उनकी तरफ देख कर हैरान होकर पूछा।

"अरे पागलों! वो पायल और कोई नही, वही चुड़ैल थी। " कंचन आंटी ने अपने हाथ से उनके सिर पर हल्की सी चपत लगा कर कहा।
"ये क्या कह रही हो आप? " अब तो हैरान परेशान हो गयी शालू मानू की मम्मी नीता भी।

मानू ने अपने हाथ से इंकार करते हुए कहा, "आंटी, वो पायल दीदी थी। वो चुड़ैल नही थी। "

अब मन में यही सवाल था कि क्या कंचन सच बोल रही थी? या मानू का विश्वास सच्चा था?

क्रमश:

 
Last edited by a moderator:

manu@84

Well-Known Member
8,969
12,381
174
कहानी: मुक्ति

स्वेच्छा से घर से भाग कर शादी करने वाली मुक्ति ने शादी के महीने भर बाद ही तलाक भी ले लिया. आखिर क्यों.

वह डिवोर्सी है. यह बात सारे स्टाफ को पता थी. मुझे तो इंटरव्यू के समय ही पता चल गया था. एक बड़े प्राइवेट कालेज में हमारा साक्षात्कार एकसाथ था. मेरे पास पुस्तकालय विज्ञान में डिगरी थी. उस के पास मास्टर डिगरी. कालेज की साक्षात्कार कमेटी में प्राचार्य महोदया जो कालेज की मालकिन, अध्यक्ष सभी कुछ वही एकमात्र थीं. हमें बताया गया था कि कमेटी इंटरव्यू लेगी, मगर जब कमरे के अंदर पहुंचे तो वही थीं यानी पूरी कमेटी स्नेहा ही थीं. उन्होंने हमारे भरे हुए फार्म और डिगरियां देखीं. फिर मुझ से कहा, ‘‘आप शादीशुदा हैं.’’
‘‘जी.’’

‘‘बी. लिब. हैं?’’
‘‘जी,’’ मैं ने कहा.

फिर उन्होंने मेरे पास खड़ी उस अति सुंदर व गोरी लड़की से पूछा, ‘‘आप की मास्टर डिगरी है? एम.लिब. हैं आप मुक्ति?’’ ‘‘जी,’’ उस ने कहा. लेकिन उस के जी कहने में मेरे जैसी दीनता नहीं थी.

‘‘आप डिवोर्सी हैं?’’ ‘‘जी,’’ उस ने बेझिझक कहा.

‘‘पूछ सकती हूं क्यों?’’ ‘‘व्यक्तिगत मैटर,’’ उस ने जवाब देना उचित नहीं समझा.

‘‘ओके,’’ कालेज की मालकिन, जो अध्यक्ष व प्राचार्य भी थीं, ने कहा. ‘‘तो आप आज से लाइब्रेरियन की पोस्ट संभालेंगी और मनु आप सहायक लाइब्रेरियन. और हां अटैंडैंट की पोस्ट इस वर्ष नहीं है. आप दोनों को ही सब कुछ संभालना है.’’

‘‘जी,’’ हम दोनों के मुंह से एकसाथ निकला. इस प्राइवेट कालेज में मेरा वेतन 15 हजार मासिक था. और मेरी सीनियर मुक्ति का 20 हजार. मुक्ति अब मेरे लिए मुक्तिजी थी क्योंकि वे मुझ से बड़ी पोस्ट पर थीं.

मुक्ति के बाहर जाते ही मैं भी बाहर निकलने ही वाला था कि प्राचार्य महोदया ने मुझे रोकते हुए कहा, ‘‘मनु डिवोर्सी है… संभल कर… भूखी शेरनी कच्चा खा जाती है शिकार को,’’ कह वे जोर से हंसती हुई आगे बोलीं, ‘‘मजाक कर रही थी, आप जा सकते हैं.’’ विशाल लाइब्रेरी कक्ष.

काम बहुत ज्यादा नहीं रहता था. मैं मुक्तिजी के साथ ही काम करता था, बल्कि उन के अधीनस्थ था. मुझे उन के डिवोर्सी होने से हमदर्दी थी. दुख था… इतनी सुंदर स्त्री… कैसा बेवकूफ पति है, जिस ने इसे डिवोर्स दे दिया. लेकिन मुक्तिजी के चेहरे पर कोई दुख नहीं था. वे खूब खुश रहतीं. हरदम हंसीमजाक करती रहतीं. पहले तो उन्होंने मुझ से अपने नाम के आगे जी लगवाना बंद करवाया, ‘‘आप की उम्र 30 वर्ष है और मेरी 29. एक साल छोटी हूं आप से. यह जी लगाना बंद करिए, केवल मुक्ति कहा करिए.’’

‘‘लेकिन आप सीनियर हैं.’’ ‘‘यह कौन सी फौज या पुलिस की नौकरी है. इतने अनुशासन की जरूरत नहीं है. हम साथ काम करते हैं. दोस्तों की तरह बात करें तो ज्यादा सहज रहेगा मेरे लिए.’’

मैं उन की बात से सहमत था. इन 8 महीनों में हम एकदूसरे से बहुतघुल मिल गए थे. विद्यालय के काम में एकदूसरे की मदद कर दिया करते थे. अपनी हर बात एकदूसरे को बता दिया करते थे. उन्होंने अपने जीवन को ले कर, परिवार को ले कर कभी कोई शिकायत नहीं की और न ही मुझ से कभी मेरे परिवार के बारे में पूछा. वे सिर्फ इतना पूछतीं, ‘‘और घर में सब ठीक हैं?’’

उन के हंसीमजाक से मुझे कई बार लगता कि वे अपने अंदर के दर्द को छिपाने के लिए दिखावे की हंसी हंसती हैं. लेकिन मुझे बहुत समय बाद भी ऐसा कुछ नजर नहीं आया उन में. कोई दर्द, तकलीफ, परेशानी नहीं और मैं हद से ज्यादा जानने को उत्सुक था कि उन के पति ने उन्हें तलाक क्यों दिया? हम लंच साथ करते. चाय साथ पीते. इधरउधर की बातें भी दोस्तों की तरह मिल कर करते. कालेज के काम से भी कई बार साथ बाहर जाना होता.

सोचा होगा तलाक में लंबी रकम हासिल कर के आराम से अपने प्रेमी से विवाह... लेकिन नहीं, इतने समय में तो कोई नहीं दिखा ऐसा और न ही कभी मुक्ति ने बताया...

‘‘आप से एक बात पूछूं मुक्ति?’’ एक दोपहर लंच के समय मैं ने कहा. ‘‘मेरे डिवोर्स के बारे में?’’ उन्होंने सहज भाव से कहा.

फिर हंसते हुए बोलीं, ‘‘एक पुरुष को स्त्री के बारे में जानने की उत्सुकता रहती ही है, पूछिए.’’ ‘‘आप इतनी सुंदर हैं. सिर से ले कर पैरों तक आप में कोई कमी नहीं. व्यावहारिक भी हैं. पढी़लिखी भी हैं. फिर आप के पति ने आप को तलाक कैसे दे दिया?’’

उन्होंने सहज भाव से कहा, ‘‘सुंदरता का डिवोर्स से कोई तालमेल नहीं होता. और दूसरी बात यह कि तलाक मेरे पति ने नहीं, मैं ने दिया है उन्हें.’’

अब मैं विस्मय में था, ‘‘आप ने? क्या आप के पति शराबी, जुआरी टाइप व्यक्ति हैं?’’ ‘‘हैं नहीं थे. अब वे मेरे पति नहीं हैं. नहीं, वे शराबी, कबाबी, जुआरी टाइप नहीं थे.’’

‘‘तो किसी दूसरी औरत से …’’ मेरी बात बीच ही में काटते हुए उन्होंने कहा, ‘‘नहीं.’’

‘‘तो दहेज की मांग?’’ ‘‘नहीं,’’ मुक्ति ने कहा.

‘‘तो आप की पसंद से शादी नहीं हुई थी?’’

‘‘नहीं, हमारी लव मैरिज थी,’’ मुक्ति ने बिलकुल सहज भाव से कहा. कहते हुए उन के चेहरे पर हलका सा भी तनाव नहीं था. अब मेरे पास पूछने को कुछ नहीं था. सिवा इस के कि फिर डिवोर्स की वजह? लेकिन मैं ने दूसरी बात पूछी, ‘‘आप के मातापिता को चिंता रहती होगी.’’

‘‘रहती तो होगी,’’ मुक्ति ने लापरवाही से कहा, ‘‘हर मांबाप को रहती है. लेकिन उतनी नहीं, बल्कि उन का यह कहना है कि अपनी पसंद की शादी की थी. अब भुगतो. फिर उन्हें शायद अच्छा लगा हो कि बेटी ने बगावत की. विद्रोह असफल हुआ. बेटी हार कर घर वापस आ गई. जैसा कि सहज मानवीय प्रकृति होती है. बेटी घर पर है तो घर भी देखती है और अपना कमा भी लेती है. एक भाई है जो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहता है.’’ अब मुझे पूछना था क्योंकि मुख्य प्रश्न यही था, ‘‘फिर डिवोर्स की वजह?’’ उस ने उलटा मुझ से प्रश्न किया, ‘‘पुरुष क्यों डिवोर्स देते हैं अपनी पत्नी को?’’

मैं कुछ देर चुप रहा. फिर कुछ सोचते हुए कहा, ‘‘शायद उन्हें किसी दूसरी स्त्री से प्रेम हो जाता होगा इसलिए.’’ ‘‘बस यही एक वजह है.’’

‘‘दूसरी कोई वजह हो तो मुझे नहीं मालूम,’’ मैं ने कहा. फिर मेरे मन में अनायास ही खयाल आया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मुक्ति को किसी और से प्यार हो गया हो शादी के बाद. हो सकता है कि बड़े घर में शादी हुई हो. सोचा होगा तलाक में लंबी रकम हासिल कर के आराम से अपने प्रेमी से विवाह… लेकिन नहीं, इतने समय में तो कोई नहीं दिखा ऐसा और न ही कभी मुक्ति ने बताया… न कोई उस से मिलने आया.

मुक्ति ने मुझे विचारों में खोया देख कर कहा, ‘‘ऐसा कुछ नहीं है कार्तिक जैसा आप सोच रहे हैं.’’ ‘‘मैं क्या सोच रहा हूं?’’ मुझे लगा कि मेरे मन की बात पकड़ ली मुक्ति ने. मैं हड़बड़ा गया.

उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘‘मुझे किसी दूसरे पुरुष से प्रेम नहीं हुआ. जैसा कि आजकल महिलाएं करती हैं. तलाक लो… तगड़ा मुआवजा मांगो. मेरा भूतपूर्व पति सरकारी अस्पताल में लोअर डिवीजन क्लर्क था. था से मतलब वह जिंदा है, लेकिन मेरा पति नहीं है.’’ मैं समझ नहीं पा रहा था कि फिर तलाक की क्या वजह हो सकती थी?

‘‘समाज डिवोर्सी स्त्री के बारे में क्या सोचता है?’’ मैं ने पूछा. ‘‘कौन सा समाज? मुझे क्या लेनादेना समाज से? समाज का काम है बातें बनाना. समाज अपना काम बखूबी कर रहा है और मैं अपना जीवन अपने तरीके से जी रही हूं,’’ उन्होंने समाज को ठेंगा दिखाने वाले अंदाज में कहा.

‘‘लेकिन कोई तो वजह होगी तलाक की… इतना बड़ा फैसला… शादी 7 जन्मों का बंधन होता है,’’ मैं ने कहा. ‘‘शादी 7 जन्मों का बंधन… आप पुरुष लोग कब तक 7 जन्मों की आड़ ले कर हम औरतों को बांध कर रखेंगे? ये औरतों को बेवकूफ बनाने की बात है,’’ मुक्ति ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा.

‘‘आप तो नारीवादी विचारधारा की हैं.’’ ‘‘नहीं, मैं बिलकुल भी पुरुषविरोधी विचारधारा की नहीं हूं.’’

लंच समाप्त हो चुका था. मैं ने उठते हुए पूछा, ‘‘मुक्ति, शादीशुदा रही हैं आप… अपनी शारीरिक इच्छाएं कैसे…’’ मुझे लगा कि प्रश्न मर्यादा लांघ रहा है. अत: मैं बीच ही में चुप हो गया.

लेकिन उन्होंने मेरी बात का उत्तर अपने हाथ की मध्यमा और तर्जनी उंगली उठा कर दिया और फिर नारी सुलभ हया से अपना चेहरा झुका लिया.

मैं दोगले खोखले व्यक्ति के साथ नहीं रहना चाहती. सारी जिंदगी घुट कर जीने से अच्छा है कि हम एकदूसरे से मुक्त हो कर अपने जीवन को अपनेअपने तरीके से जीएं.

शाम को हम अपनेअपने घर निकल जाते. कालेज की बस हमें हमारे स्टौप पर छोड़ देती. पहले उन का घर पड़ता था. वे हंसते हुए बाय कहते हुए उतर जातीं. उन्होंने मुझ से कभी अपने घर आने को नहीं कहा. मुझे जाना भी नहीं चाहिए. पता नहीं एक डिवोर्सी महिला के घर जाने पर उस के पासपड़ोस के लोग, उस के मातापिता क्या सोचें? कहीं मुझे उस का नया प्रेमी न समझ बैठें. फिर प्राचार्य महोदया ने कहा भी था भले ही मजाक में कि भूखी शेरनी है बच के रहना. कच्चा खा जाएगी.

मुझे तो ऐसा कभी नहीं लगा. इन 8 महीनों में व्यावहारिकता के नाते मैं तो उन्हें अपने घर आमंत्रित कर सकता हूं. अत: दूसरे दिन मैं ने कहा, ‘‘कभी हमारे घर आइए.’’ ‘‘औपचारिकता निभाने की कोई जरूरत नहीं है. आप से दिन भर मिलना होता है. आप के घर के लोगों को मैं जानती भी नहीं. उन से मिल कर क्या करूंगी? फिर मेरे डिवोर्सी होने का पता चलेगा तो तुम्हारी पत्नी के मन में शक बैठ सकता है कि कहीं मेरा आप से…’’ मुक्ति ने बात अधूरी छोड़ दी.

उसे मैं ने यह कह कर पूरा किया, ‘‘वह ऐसा क्यों सोचेगी?’’ ‘‘सोचने में क्या जाता है? सोच सकती है. क्यों बेचारी के दिमाग में खलल डालना. मुझे और आप को कोई यहां परमानैंट नौकरी तो करनी नहीं है. न ही कालेज वालों ने हमें रखना है. दूसरी अच्छी जौब मिली तो मैं भी छोड़ दूंगी… आप का परिवार है, आप को घर चलाने के लिए ज्यादा रुपयों की जरूरत है. आप भी कोई न कोई नौकरी तलाश ही रहे होंगे.’’

‘‘हां, मैं ने पीएससी का फार्म भरा है.’’ ‘‘और मैं ने भी सैंट्रल स्कूल में.’’

‘‘आप बिलकुल स्पष्ट बोलती हैं.’’ ‘‘सही बात को बोलने में हरज कैसा?’’

‘‘फिर आप ने तलाक की वजह क्यों नहीं बताई?’’

‘‘चलो, अब बता देती हूं. मैं और विनय एकदूसरे से प्यार करते थे, बल्कि वह मेरा ज्यादा दीवाना था. घर से भाग कर शादी की. दोनों के घर वालों ने अपनाने से इनकार कर दिया. समाज अलगअलग था दोनों का. लेकिन विनय के पास सरकारी नौकरी थी, तो कोई दिक्कत नहीं हुई. व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम हो तो बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जाता है.’’ ‘‘पता नहीं मेरी दीवाने पति को शादी की रात क्या सूझी कि उस ने एक फालतू प्रश्न उठाया कि मुक्ति, अब हम नई जिंदगी शुरू करने वाले हैं. अच्छा होगा कि हम विवाह से पूर्व के संबंधों के बारे में एकदूसरे को सचसच बता दें. इस से संबंधों में प्रेम, विश्वास और ईमानदारी बढ़ेगी.

‘‘और फिर उस ने विवाह से पूर्व के अपने संबंधों के बारे में बताया. एक रिश्ते की भाभी से और एक कालेज की प्रेमिका से संबंध होना स्वीकार किया. उस ने यह भी स्वीकारा कि जब मेरे साथ प्रेम में था तब भी उस के एक विवाहित स्त्री से संबंध थे. वह कई बार वेश्यागमन भी कर चुका है. उस के बताने में शर्म बिलकुल नहीं थी. बल्कि गर्व ज्यादा था. फिर उस ने कहा कि अब तुम बताओ?’’ ‘‘मैं ने कुछ याद किया. फिर कहा, ‘‘बहुत पहले की बात है.

उस समय मेरी उम्र 16 साल रही होगी और मेरे साथ पढ़ने वाले लड़के की 16 या ज्यादा से ज्यादा 17. एक दिन मेरे घर में कोई नहीं था. वह आया तो था पढ़ाई के काम से, लेकिन उसे न जाने क्या सूझी कि उस ने मुझे चूमना शुरू कर दिया. ‘‘हम दोनों एकदूसरे को पसंद करते थे. मैं मना नहीं कर पाई. तापमान इतना बढ़ चुका था शरीर का कि लौटना संभव नहीं था. मैं स्वयं आग में पिघलना चाहती थी. मैं पिघली और शरीर का सारा भार फूल सा हलका हो गया.

‘‘मेरे पति विनय के चेहरे का रंग ही बदल गया. उस के चेहरे पर अनेक भाव आ जा रहे थे, जिन में कठोरता, धिक्कार और भी न जाने क्याक्या था. उस ने कहा कि इस से अच्छा था कि तुम मुझे न ही बताती. मैं ने एक ऐसी लड़की से प्यार किया, जिस का कौमार्य पहले ही भंग हो चुका है वो भी उस की इच्छा से. जिस लड़की के पीछे मैं ने सब कुछ छोड़ा, घर, परिवार, जाति, समाज, वही चरित्रहीन निकली.’’

‘‘मैं ने गुस्से में कहा कि यह तुम क्या कह रहे हो? जब तुम ये सब करते चरित्रहीन नहीं हुए तो मैं कैसे हो गई? मैं ने भी तुम्हारे लिए अपना सब कुछ छोड़ा है. फिर तुम ने ही अतीत के बारे में पूछा. वह अतीत जिस से तुम्हारा कोई वास्ता नहीं. उस समय तो मैं तुम्हें जानती तक नहीं थी. तुम ने तो उस समय भी चरित्रहीनता दिखाई जब तुम मेरे प्रेम में डूबे हुए थे.’’ ‘‘मेरी बात सुन कर वह बोला कि मेरी बात और है. मैं पुरुष हूं.’’

‘‘मैं ने कहा कि तुम करो तो पुरुषत्व और मैं करूं तो चरित्रहीनता… मेरा शरीर है… मेरी मरजी है, मेरी स्वीकारोक्ति थी. तुम ने पूछा इसलिए मैं ने बताया.’’ ‘‘इस पर उस का कहना था कि शादी से पहले बता देती.’’

‘‘मैं ने जवाब दिया कि तुम पूछते तो जरूर बताती.’’

‘‘इस के बाद वह मुझ से खिंचाखिंचा सा रहने लगा. जब देखो उस का मुंह लटका रहता. उस का मूड उखड़ा रहता.’’ ‘‘कई दिन बीत गए. एक दिन मैं ने उस से कहा कि इस में इतना तनाव लेने की क्या जरूरत है? हम अलग हो जाते हैं. डिवोर्स ले लेते हैं.’’

‘‘इस पर उस ने कहा कि शादी के 1 महीने बाद ही तलाक… मजाक है क्या?

लोग क्या सोचेंगे?’’ ‘‘मेरा जवाब था कि लोग गए भाड़ में. मैं ऐसे आदमी के साथ नहीं रहना चाहती जो अपने संबंध गर्व से बताए और पत्नी के बताने पर ऐसा जाहिर करे जैसे उस ने कोई बहुत बड़ा गुनाह कर दिया हो. सच सुनने की हिम्मत नहीं थी तो पूछा क्यों? अपना सच बताया क्यों?’’

‘‘वह अभिमान से बोला कि मैं तो पुरुष हूं. लोग तुम्हें डिवोर्सी कहेंगे.’’ ‘‘मेरा कहना था कि मेरे बारे में इतना सोचने की जरूरत नहीं. लोग कहेंगे तो तुम्हारे बारे में भी. लेकिन मर्द होने के अहं में तुम्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मेरे बारे में उलटासीधा कह कर तुम लौट जाओगे अपने घर वापस. तुम्हारी धूमधाम से शादी हो जाएगी और मुझे लोग वही कहेंगे जो तुम कह रहे हो. कहते रहें. मैं दोगले खोखले व्यक्ति के साथ नहीं रहना चाहती. सारी जिंदगी घुट कर जीने से अच्छा है कि हम एकदूसरे से मुक्त हो कर अपने जीवन को अपनेअपने तरीके से जीएं. मेरे लिए संबंध टूटने का अर्थ जीवन खत्म होना नहीं है और मैं डिवोर्सी हो गई.’’

मैं मुक्ति के सच को सुन कर एक ओर हैरान भी था तो दूसरी ओर उस के सच से प्रभावित भी. लेकिन फिर भी मैं ने उस से कहा, ‘‘मुक्ति, औरतों को कुछ बातें छिपा कर ही रखना चाहिए. उन्हें उजागर न करना ही बेहतर रहता है.’’

उस ने गुस्से से मेरी तरफ देख कर कहा, ‘‘छिपा कर गुनाह रखा जाता है. मैं ने कोई अपराध नहीं किया था. जब उस ने नहीं छिपाया, तो मैं क्यों छिपाती, क्योंकि मैं औरत हूं. मैं ऐसे पुरुषों को पसंद नहीं करती जो स्त्री के लिए अलग और अपने लिए अलग मानदंड तय करें. मेरे शरीर का एक अंग मेरा सर्वांग नहीं है. ‘‘मेरे पास अपना स्वाभिमान है… शिक्षा है… मेरा अपना वजूद है. अपनी स्वेच्छा से अपने शरीर को अपनी पसंद के व्यक्ति को एक बार सौंपने का अर्थ यदि पुरुष की नजर में चरित्रहीनता है तो हम क्या वेश्याओं से गएगुजरे हो गए… और वे पुरुष क्या हुए जो अपने रिश्ते की महिलाओं से ले कर वेश्याओं तक से संबंध बनाए हैं वे मर्द हो गए… नहीं चाहिए मुझे ऐसा पाखंडी पति.’’

मुक्ति की बात ठीक ही थी. हम दोनों के संबंध नौकरी करते तक मधुर रहे. वह सच्ची थी. सच कहने का हौसला था उस में. कोई भी आवेदन करते समय आवेदन के कौलम में क्यों पूछा जाता है विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा, विधवा. किसी एक पर निशान लगाइए. नौकरी से इन सब बातों का क्या लेनादेना? नौकरी का फार्म भरवा रहे हैं या शादी का? मुझे मालूम था कि मुक्ति को कहीं अच्छी जगह नौकरी मिल चुकी होगी. और आवेदन के कौलम में उस ने डिवोर्सी भरा होगा बिना किसी झिझक के.

और सारे विभाग में उस के डिवोर्सी होने की चर्चा भी होने लगी होगी. लोग तरहतरह से उस के बारे में बातें करने लगे होंगे. लेकिन मुक्ति जैसी महिलाओं को इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. जब व्यक्ति सच बोलता है, तो डरता नहीं है और न ही किसी की परवाह करता है. मुक्ति भी उन्हीं में से एक है.

समाप्त

 
Last edited by a moderator:

manu@84

Well-Known Member
8,969
12,381
174
जिस्म की गंध


तीन फुट ऊंचे, संगमरमर के फर्श पर, बहुत कम कपड़ों में, चीखते आर्केस्ट्रा के बीच वह लड़की हंस हंस कर नाच रही थी। बीच-बीच में कोई दस-बीस या पचास का नोट दिखाता था और लड़की उस ऊंचे, गोल फर्श से नीचे उतर लहराती हुई नोट पकड़ने के लिए लपक जाती थी।

कोई नोट उसकी वक्षरेखा के बीच में ठूंस देता था, कोई होंठों में दबा कर होंठों से ही लेने का आग्रह करता था और नोट बड़ा हो तो लड़की एक या दो सैकेंड के लिए गोद में भी बैठ जाती थी।

उत्तेजना वहाँ शर्म पर भारी थी और वीभत्स मुस्कराहटों के उस वनैले परिदृश्य में सहानुभूति या संवेदना का एक भी कतरा शेष नहीं बचा था। पैसे के दावानल में लड़की सूखे बांस सी जल रही थी।

उस जले बांस की गंध से कमरे का मौसम लगातार बोझिल और कसैला होता जा रहा था। मैं उठ खड़ा हुआ।

“नीचे बैठेंगे।” मैंने अल्टीमेटम सा दिया।
“क्यों?”
“मुझे लगता है, लड़की मेरी धमनियों में विलाप की तरह उतर रही है।”

‘शरीफ बोले तो? चोदू !” रतन ने कहकहा उछाला और हम सीढ़ियां उतरने लगे।

नीचे वाले हॉल का एक अंधेरा कोना हमने तेजी से थाम लिया, जहां से अभी अभी कोई उठा था- दिन भर की थकान, चिढ़, नफरत और क्रोध को मेज पर छोड़कर, घर जाने के लिए।

मुझे घर याद आ गया। घर यानी एक सस्ते गैस्ट हाउस का दस बाई दस का वह उदास कमरा जहां मैं अपनी आक्रामक और तीखी रातों से दो-चार होता था।

मैं फिर बार में लौट आया। हमारी मेज पर जो लड़की शराब सर्व कर रही थी, वह खासी आकर्षक थी। इस अंधेरे कोने में भी उसकी सांवली दमक कौंध कौंध जाती थी।डीएसपी के दो लार्ज हमारी मेज पर रख कर, उनमें सोडा डाल वह मुस्कराई,”खाने को?”

“बॉइल्ड एग !” रतन ने उसके उभारों की तरफ इशारा किया।

“धत्त।” वह शरमा गई और काउंटर की तरफ चली गई।

“धांसू है न?” रतन ने अपनी मुट्ठी मेरी पीठ पर मार दी।

“हां ! चेहरे में कशिश है।” मैं एक बड़ा सिप लेने के बाद सिगरेट सुलगा रहा था।

“सिर्फ चेहरे में?” रतन खिलखिला दिया।

मुझे ताज्जुब हुआ। हर समय खिलखिलाना इसका स्वभाव है या इसके भीतरी दुख बहुत नुकीले हो चुके हैं? मैंने फिर एक बड़ा सिप लिया और बगल वाली मेज को देखने लगा जहां एक खूबसूरत सा लड़का गिलास हाथ में थामे अपने भीतर उतर गया था।

किसी और मेज पर शराब सर्व करती एक लड़की बीच बीच में उसे थपथपा देती थी और वह चौंक कर अपने भीतर से निकल आता था। लड़की की थपथपाहट में जो अवसाद ग्रस्त आत्मीयता थी उसे महसूस कर लगता था कि लड़का ग्राहक नहीं है। इस लड़के में जीवन में कोई पक्का सा, गाढ़ा सा दुख है। मैंने सोचा।

“इस बार में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।” रतन के भीतर सोया गाइड जागने लगा,”फाइट सीन ऊपर होते हैं, सैड सीन नीचे।”

“हम दुखी दृश्य के हिस्से हैं?” मैंने पूछा और रतन फिर खिलखिलाने लगा।

शराब खत्म होते ही लड़की फिर आ गई।

“रिपीट।” रतन ने कहा, “बॉयल्ड एग का क्या हुआ?”

“धत्त।” लड़की फिर इठलाई और चली गई।

उसके बाद मैं ध्वस्त हो गया। मैंने कश लिया और लड़की का इंतजार करने लगा।

लड़की फिर आई। वह दो लार्ज पैग लाई थी। बॉयल्ड एग उसके पीछे-पीछे एक पुरुष वेटर दे गया।
अंडों पर नमक छिड़कते समय वह मुस्करा रही थी। सहसा मुझसे उसकी आँख मिली।
“अंडे खाओगी?” मैंने पूछा।
मैंने ऐसा क्यों पूछा होगा? मैंने सोचा। मैं भीतर से किसी किस्म के अश्लील उत्साह से भरा हुआ नहीं था। तो फिर?
तभी लड़की ने अपनी गर्दन हां में हिलाई, मेरे भीतर एक गुमनाम, अजाना सा सुख तैर गया।
“ले लो।” मैंने कहा।

उसने एक नजर काउंटर की तरफ देखा फिर चुपके से एक साथ दो टुकड़े उठाकर मुँह में डाल लिए। अंडे चबा कर वह बोली, “यहाँ का चिली चिकन बहुत टेस्टी है, मंगवाऊ?”

“मंगवा लो।” जवाब रतन ने दिया, “बहुत अच्छी हिंदी बोलती हो ! यूपी की हो?”

लड़की ने जवाब नहीं दिया। तेजी से लौट गई। मुझे लगा, रतन ने शायद उसके किसी रहस्य पर उंगली रख दी है। चिली चिकन के पीछे पीछे वह फिर आई। इस बार अपने कपड़ों की किसी तह में छिपा कर वह एक कांच का गिलास भी लाई थी।

“थोड़ी सी दो न?” उसने मेरी आंखों में देखते हुए बड़े अधिकार और मान भरे स्वर में कहा।

उसके शब्दों की आंच में मेरा मन तपने लगा। मुझे लगा, मैं इस लड़की के तमाम रहस्यों को पा लूंगा। मैंने काउंटर की तरफ देखा कि कोई देख तो नहीं रहा। दरअसल उस वक्त मैं लड़की को तमाम तरह की आपदाओं से बचाने की इच्छा से भर उठा था। अपनी सारी शराब उसके गिलास में डाल कर मैं बोला, “मेरे लिए एक और लाना।”

एक सांस में पूरी शराब गटक कर और चिकन का एक टुकड़ा चबा कर वह मेरे लिए शराब लेने चली गई। उसका खाली गिलास मेज पर रह गया। मैं चोरों की तरह, गिलास पर छूटे रह गए उसके होंठ अपने रूमाल से उठाने लगा।

“भावुक हो रहे हो।” रतन ने टोका।

मैंने चौंक कर देखा, वह गंभीर था।
हमारे दो लार्ज खत्म करने तक, हमारे खाते में वह भी दो लार्ज खत्म कर चुकी थी।
मैंने “रिपीट !” कहा तो वह बोली,”मैं अब नहीं लूंगी। आप तो चले जाएंगे। मुझे अभी नौकरी करनी है।”

मेरा नशा उतर गया। धीमे शब्दों में उच्चारी गई उसकी चीख बार के उस नीम अंधेरे में कराह की तरह कांप रही थी।

“तुम्हारा पति नहीं है?” मैंने नकारत्मक सवाल से शुरूआत की, शायद इसलिए कि वह कुंआरी लड़की का जिस्म नहीं था, न उसकी महक ही कुंवारी थी।

“मर गया।” वह संक्षिप्त हो गई- कटु भी। मानो पति का मर जाना किसी विश्वासघात सा हो।

“इस धंधे में क्यों आ गई?” मेरे मुंह से निकल पड़ा। हालांकि यह पूछते ही मैं समझ गया कि मुझसे एक नंगी और अपमानजनक शुरूआत हो चुकी है।

“क्या करती मैं?” वह क्रोधित होने के बजाय रूआंसी हो गई,”शुरू में बर्तन मांजे थे मैंने, कपड़े भी धोए थे अपने मकान मालिक के यहाँ। देखो, मेरे हाथ देखो।” उसने अपनी दोनों हथेलियाँ मेरी हथलियों पर रगड़ दीं। उसकी हथेलियां खुरदुरी थीं-कटी फटी।

“इन हथेलियों का गम नहीं था मुझे जब आदमी ही नहीं रहा तो…” वह अपने अतीत के अंधेरे में खड़ी खुल रही थी,”बर्तन मांज कर जीवन काट लेती मैं लेकिन वहाँ भी तो…” उसने अपने होंठ काट लिए।

उसे याद आ गया था कि वह “नौकरी” पर है और रोने के लिए नहीं, हंसने के लिए रखी गई है।

“और पीने का?…” वह पेशेवर हो गई, कठोर भी।

“मैं तुम्हारे हाथ चूम सकता हूं?” मैंने पूछा।

“हुंह.. !” लड़की ने इतनी तीखी उपेक्षा के साथ कहा कि मेरी भावुकता चटख गई। लगा कि एक लार्ज और पीना चाहिए।

अपमान का दंश और शराब की इच्छा लिए, लेकिन मैं उठ खड़ा हुआ और रतन का हाथ थाम बाहर चला आया।

पीछे, अंधेरे कोने वाली मेज पर, चिली चिकन की खाली प्लेट के नीचे सौ-सौ के तीन नोट देर तक फड़फड़ाते रहे- उस लड़की की तरह।

बाहर आकर गाड़ी के भीतर घुसने पर मैंने पाया- उस लड़की की गंध भी मेरे साथ चली आई है।


“तेल भरवा लें !” कह कर रतन ने अपनी कार जुहू बीच जाने वाली सड़क के किनारे बने पेट्रोल पंप पर रोक दी और दरवाजा खोल कर बाहर उतर गया।

शहर में अभी-अभी दाखिल हुए किसी अजनबी के कौतुहल की तरह मेरी नजरें सड़क पर थी कि उन नजरों में एक टैक्सी उभर आई। टैक्सी का पिछला दरवाजा खुला और वह लड़की बाहर निकली। उसने बिल चुकाया और पर्स बंद किया। टैक्सी आगे बढ़ गई। लड़की पीछे रह गई।

यह लड़की है? विस्मय मेरी आँखों से कोहरे सा टपकने लगा।

मैं कार से बाहर आ गया।

कोहरा आसमान से भी झर रहा था। हमेशा की तरह निःशब्द और गतिहीन। कार की छत बता रही थी कि कोहरा गिरने लगा है।

मैंने घड़ी देखी। रात के दस से ज्यादा बज रहे थे।

रात के इस पहर में मैं कोहरे में चुपचाप भीगती लड़की को देखने लगा। घुटनों से बहुत बहुत ऊपर रह गया स्कर्ट और गले से बहुत बहुत नीचे चला आया सफेद टॉप पहने वह लड़की उसे गीले अंधेरे में चारों तरफ दूधिया रौशनी की तरह चमक रही थी। अपनी सुडौल, चिकनी और आकर्षक टांगों को वह जिस लयात्मक अंदाज में एक दूसरे से छुआ रही थी उसे देख कोई भी फिसल पड़ने को आतुर हो सकता था।

जैसे कि मैं।

लेकिन ठीक उसी क्षण, जब मैं लड़की की तरफ एक अजाने सम्मोहन सा खिंचने को था, रतन गाड़ी में आ बैठा। न सिर्फ आ बैठा बल्कि उसने गाड़ी भी स्टार्ट कर दी।

मैं चुपचाप रतन के बगल में आ बैठा और तंद्रिल आवाज में बोला,”वो लड़की देखी?” वो लड़की मेरी आँखों में अश्लील वासना की तरह तैर रही थी।

“लिफ्ट चाहती है !” रतन ने लापरवाही से कहा और गाड़ी बैक करने लगा।

“पर यह अभी अभी टैक्सी से उतरी है।” मैंने प्रतिवाद किया।

“लिफ्ट के ही लिए तो !” रतन ने किसी अनुभवी गाइड की तरह किसी ऐतिहासिक इमारत के महत्वपूर्ण लगते तथ्य के मामूलीपन को उद्घाटित करने वाले अंदाज में बताया और गाड़ी सड़क पर ले आया।

“अरे तो उसे लिफ्ट दे दो न यार !” मैंने चिरौरी सी की।

जुहू बीच जाने वाली सड़क पर रतन ने अपनी लाल रंग की कार सर्र से आगे बढ़ा दी और लड़की के बगल से निकल गया। मेरी आंखों के हिस्से में लड़की के उड़ते हुए बाल आए। मैंने पीछे मुड़ कर देखा-लड़की जल्दी में नहीं थी और किसी-किसी कार को देख लिफ्ट के लिए अपना हाथ लहरा देती थी।

“अपन लिफ्ट दे देते तो… !” मेरे शब्द अफसोस की तरह उभर रहे थे।

“माई डियर! रात के साढ़े दस बजे इस सुनसान सड़क पर, टैक्सी से उतर कर यह जो हसीन परी लिफ्ट मांगने खड़ी है न, यह अपुन को खलास भी करने को सकता। क्या?” रतन मवालियों की तरह मुस्कराया।

अपने पसंदीदा पॉइंट पर पहुंच कर रतन ने गाड़ी रोकी।

दुकानें इस तरह उजाड़ थीं, जैसे लुट गई हों। तट निर्जन था। समुद्र वापस जा रहा था।

“दो गिलास मिलेंगे?” रतन ने एक दुकानदार से पूछा।

“नहीं साब, अब्बी सख्ती है इधर, पर ठंडा चलेगा। दूर…समंदर में जा के पीने का।” दुकानदार ने रटा-रटाया सा जवाब दिया। उस जवाब में लेकिन एक टूटता सा दुख और बहुत सी चिढ़ भी शामिल थी।

“क्या हुआ?” रतन चकित रह गया,”पहले तो बहुत रौनक होती थी इधर। बेवड़े कहां चले गए?”

“पुलिस रेड मारता अब्बी। धंदा खराब कर दिया साला लोक।” दुकानदार ने सूचना दी और दुकान के पट बंद करने लगा। बाकी दुकानें भी बुझ रही थीं।

“कमाल है?” रतन बुदबुदाया, “अभी छह महीने पहले तक शहर के बुद्धिजीवी यहीं बैठे रहते थे। वो, उस जगह। वहां एक दुकान थी। चलो।” रतन मुड़ गया, “पाम ग्रोव वाले तट पर चलते हैं।”

हम फिर गाड़ी में बैठ गए। तय हुआ था कि आज देर रात तक मस्ती मारेंगे, अगले दिन इतवार था- दोनों का अवकाश।

फिर, हम करीब महीने भर बाद मिल रहे थे अपनी-अपनी व्यस्तताओं से छूट कर। चाहते थे कि अपनी-अपनी बदहवासी और बेचैनी को समुद्र में डुबो दिया जाए आज की रात। समुद्र किनारे शराब पीने का कार्यक्रम इसीलिए बनाया था।

गाड़ी के रुकते ही दो-चार लड़के मंडराने लगे। रतन ने एक को बुलाया,”गिलास मिलेगा?”

“और?” लड़का व्यवसाय पर था।

‘दो सोडे, चार अंडे की भुज्जी, एक विल्स का पैकेट।” रतन ने आदेश जारी कर दिया।

थोड़ी ही दूरी पर पुलिस चौकी थी, एक भय की तरह ! लेकिन कार की भव्यता उस भय के ऊपर थी।

सारा सामान आ गया था। हमने अपना डीएसपी का अद्धा खोल लिया था।

दूर तक कई कारें एक दूसरे से सम्मानजनक दूरी बनाए खड़ी थीं- मयखानों की शक्ल में। किसी किसी कार की पिछली सीट पर कोई नवयौवना अलमस्त सी पड़ी थी- प्रतीक्षा

सड़क पर भी कितना निजी है जीवन। मैं सोच रहा था और देख रहा था। देख रहा था और शहर के प्यार में डूब रहा था।

आइ लव मुम्बेई ! मैं बुदबुदाया।

किसी दुआ को दोहराने की तरह और सिगरेट सुलगाने लगा।

हवा में ठंडक बढ़ गई

रतन को एक फिलीस्तीनी कहानी याद आ गई थी, जिसका अधेड़ नायक अपने युवा साथी से कहता है- तुम अभी कमसिन हो याकूब, लेकिन तुम बूढ़े लोगों से सुनोगे कि सब औरतें एक जैसी होती हैं, कि आखिरकार उनमें कोई फर्क नहीं होता। इस बात को मत सुनना क्योंकि यह झूठ है। हरेक औरत का अपना स्वाद और अपनी खुशबू होती है।

“पर यह सच नहीं है यार।” रतन कह रहा था,”इस गाड़ी की पिछली सीट पर कई औरतें लेटी हैं, लेकिन जब वे रुपयों को पर्स में ठूंसती हुई, हंसकर निकलती हैं, तो एक ही जैसी गंध छोड़ जाती हैं। बीवी की गंध हो सकता है, कुछ अलग होती हो। क्या खयाल है तुम्हारा?”

मुझे अनुभव नहीं था तो चुप रहा। बीवी के नाम से मेरी स्मृति में अचानक अपनी पत्नी कौंध गई, जो एक छोटे शहर में अपने मायके में छूट गई थी- इस इंतजार में कि एक दिन मुझे यहाँ रहने के लिए ढंग का घर मिल जाएगा और तब वह भी यहाँ चली आएगी। अपना यह दुख याद आते ही शहर के प्रति मेरा प्यार क्रमशः बुझने लगा।

हमारा डीएस०पी का अद्धा खत्म हो गया तो हमें समुद्र की याद आई। गाड़ी बंद कर हमने पैसे चुकाए तो सर्विस करने वाला छोकरा बायीं आंख दबा कर बोला,”माल मंगता है?”

“नहीं!” रतन ने इन्कार कर दिया और हम समुद्र की तरफ बढ़ने लगे, जो पीछे हट रहा था। लड़का अभी तक चिपका हुआ था।

“छोकरी जोरदार है सेठ ! दोनों का खाली सौ रुपए।”

“नई बोला तो?” रतन ने छोकरे को डपट दिया।

तट निर्जन हो चला था। परिवार अपने अपने ठिकानों पर लौट गए थे। दूर…कोई अकेला बैठा दुख सा जाग रहा था।

“जुहू भी उजड़ गया स्साला।” रतन ने हवा में गाली उछाली और हल्का होने के लिए दीवार की तरफ चला गया- निपट अंधकार में।

तभी वह औरत सामने आ गई। बददुआ की तरह।

“लेटना मांगता है?” वह पूछ रही थी।

एक क्वार्टर शराब मेरे जिस्म में जा चुकी थी। फिर भी मुझे झुरझुरी सी चढ़ गई। वह औरत मेरी मां की उम्र की थी, पूरी नहीं तो करीब-करीब।

रात के ग्यारह बजे, समुद्र की गवाही में, उस औरत के सामने मैंने शर्म की तरह छुपने की कोशिश की लेकिन तुरंत ही धर लिया गया।मेरी शर्म को औरत अपनी उपेक्षा समझ आहत हो गई थी। झटके से मेरा हाथ पकड़ अपने वक्ष पर रखते हुए वह फुसफुसाई, ”एकदम कड़क है। खाली दस रुपया देना। क्या? अपुन को खाना खाने का।”

“वो…उधर मेरा दोस्त है।” मैं हकलाने लगा।
“वांदा नईं। दोनों ईच चलेगा।”

“शटअप।” सहसा मैं चीखा और अपना हाथ छुड़ा कर तेजी से भागा-कार की तरफ। कार की बाडी से लग कर मैं हांफने लगा रोशनी में। पीछे, समुद्री अंधेरे में वह औरत अकेली छूट गई थी-हतप्रभ। शायद आहत भी।

औरत की गंध मेरे पीछे-पीछे आई थी। मैंने अपनी हथेली को नाक के पास लाकर सूंघा- उस औरत की गंध हथेली में बस गई थी।
“क्या हुआ?” रतन आ गया था।
“कुछ नहीं।” मैंने थका-थका सा जवाब दिया, “मुझे घर ले चलो। आई…आई हेट दिस सिटी। कितनी गरीबी है यहाँ।”
“चलो, कहीं शराब पीते हैं।” रतन मुस्कराने लगा था।

समाप्त.....
 
Last edited by a moderator:
Top