बेचारा रोहित भाई बहन के प्यार में मारा गया। पता नही और कहां कहाँ चोट लगी होगी उसको।कहां से ऐसी ऐसी खुराफाती आइडिया लाती हैं आप अंकिता जी !सेक्सुअल कहानी में भी गजब का कामेडी दिखा दिया आपने । हंसते हंसते बुरा हाल हो गया ।
राहुल से तो हमदर्दी होने लगी है अब । बेचारे के अस्सी हजार रुपए भी गए और रातें भी अलग से खोटी हुई ।
हंड्रेड परसेंट नेहा ने अपने लिए लाये गए नशीले पदार्थ वाले भोजन को अपने जीजू के थाली से बदल दिया था । और धोखे में राहुल अपने जीजू को अपने घर छोड़ आया ।
इसीलिए उन्हें उठाते वक्त नेहा भारी और लम्बी महसूस हो रही थी ।
खैर , अभी तो इन्तजार ही करना होगा राहुल को और सुना है इन्तजार का फल बहुत मीठा होता है । देखते हैं यह मीठा कब उसे हासिल होता है !
इधर शेखर साहब की हिम्मत भी काफी बढ़ती जा रही है । ह्वाट्सएप के द्वारा काफी बोल्ड मैसेज भेज दिया था उन्होंने मनिषा को । न पहले कोई सिडक्सन और न ही कोई इशारे ! सीधे मैसेज पर जा पहुंचे और वो भी काफी बोल्ड ।
लगता है यहां से दोनों के बीच ह्वाट्सएप पर आगे चलकर गरमा गरम मैसेज का आदान-प्रदान देखने को मिलेगा ।
बेहतरीन अपडेट अंकिता जी ।
काफी फनी अपडेट था यह ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग ।
Last edited: