मेयर ने गलत आदमी से पंगा लिया था, उसको लगा की पैसे वाला लड़का है, कानूनी दांव पेंचो में फंसा कर पैसे ऐंठ लेगा मगर उसको ये नही पता था की ये लड़का उसके बाप से भी बड़े लोगो से पैसे लूट कर यहां आया है। अब मेयर को उसकी बीवी से कोई नही बचा पायेगा।
जिस बात का डर आर्य को हमेशा रहता था वो आज सच हो गया। अलबेली और इवान के बचपने ने आज दोनो को और उनको बचाने के चक्कर में रूही और ओजल को भी खतरे में डाल दिया मगर आर्य की सीख की वजह से सभी ने शिकारियों को मारने के बजाए उनको ठीक किया और उनको पैन से रिलीफ भी दिया।
आर्य की खुद की गलती अब उसको और उसके पैक को भरी पड़ने वाली है, अमेरिका जैसे देश में ऐसे ओपन डीलिंग करने का सीधा मतलब था कि आ बैल मुझे मार और अब बैल आ गया है।
जब मॉल में आर्य ने अपने नाम से शॉपिंग की होगी तभी उसकी ट्रैकिंग शुरू हो गई होगी और नतीजा सामने, मौत का फरिश्ता उसको मौत देने आ गया और अभी तक लड़ाई से ये लग भी रहा है कि आज आर्य पर कोई और भारी पड़ने वाला है। अब अगर आर्य ने सुकेश के घर से मिली किताबो को पढ़ा होगा तो उसको इस प्राणी की प्रजाति और उससे लड़ने का तरीका सूझ गया होगा वर्ना अब इस कहानी में आर्य के पुनर्जन्म का इंतजार करना पड़ेगा।
एक और बात ये है कि आर्य जानबूझ कर अभी तक अपने प्योर अल्फा रूप में नही आया है क्यों की अभी उसको भी नही पता की वो इस लड़के से जीत भी पाएगा या नहीं और अगर नही जीत पाया और सबको आर्य के प्योर अल्फा होने की खबर लग गई तो वो कमीनें सीक्रेट प्रहरी आर्य का काउंटर अटैक ढूंढ लेंगे जो की आर्य नही चाहता तो जब तक वो पूरी तरह श्योर नही हो जाता कि वो इस जीव का काम तमाम कर सकता है वो अपने वुल्फ रूप में नही आयेगा जो की एक डिसएडवांटेज होगीबारी के लिए क्यों की उसकी हीलिंग और काउंटर अटैक इंसानी रूप में बहुत ही धीमे है। शानदार अपडेट