• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Fantasy Aryamani:- A Pure Alfa Between Two World's

nain11ster

Prime
23,612
80,681
259
Last edited:
10,153
42,682
258
हर भारतीय परिवार की तरह इन सभी के परिवारों में भी कई तरह के मसलें , कई तरह के लफड़े , कई तरह के मतभेद दृष्टिगोचर हो रहे हैं ।
अपने मरहूम भाई अरूण की मौत से अक्षरा जी कुलकर्णी फेमिली से खार खाई हुई थी तो मामा श्री अरूण जी भी अपनी ही सगी बहनों मिनाक्षी और जया जी से दुरियां पाले बैठे हुए थे । शायद कारण वही होगा , जया जी का घर से भागकर शादी करना एवं मिनाक्षी जी का अपनी बहन को सपोर्ट करना ।

लेकिन फिलहाल अरूण जी जिस मकसद से सालों बाद अपने बहनों से मेल मुलाकात करने आए हैं उससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि वो व्यक्ति वास्तव में ही एक रिश्तेदार तो क्या इंसान भी अच्छा नहीं है । लोभी , खुदगर्जी और मतलबपरस्त आदमी है ये । जिस तरह से उसकी पत्नी प्रिती ने अपने हसबैंड का पक्षधर बनने का प्रयास किया उससे वो भी अपने पति के रंग में रंगी हुई जैसा ही लगी ।
पता नहीं , उनके बच्चों ( वंश और निर ) पर उनके माता पिता के संस्कारों का ही असर पड़ा है या उसके बुआ का !

प्रहरी समाज में महिलाओं का दबदबा दिखने लगा है । नम्रता , रिचा के बाद पलक ने भी अपनी मौजूदगी वहां दर्ज करा दी है । वैसे तो प्रहरी समाज के अन्दर भारद्वाज फेमिली और देसाई फेमिली का वर्चस्व ही शुरूआत से रहा है । इसलिए इन महिलाओं की नियुक्ति कोई हैरानी भरा डिसिजन नहीं था । देखना अब यह है कि भुमि रिटायरमेंट के बाद किस अवतार में नजर आती है !

आनन फानन में बुलाई गई प्रहरी समाज की मीटिंग का प्रमुख एजेंडा मादा रीछ का मैटर और पदों का बंटवारा था ।
लगता है रीछ का खतरा बहुत जल्द उनके सर पर मंडराने वाला है । पलक के वश का वो जानवर है ही नहीं । पलक ने गलती की जो आर्य के कारनामों की खबर सबसे छुपा ली ।
आर्य मणि के बगैर रीछ पर काबू पाना असम्भव ही है ।

फैमिली रियूनियन के दौरान पता चला , अरूण भी वेयरवोल्फ था । एक वेयरवोल्फ इंसान से प्रेम भी कर सकता है और विवाह भी । मतलब आर्य मणि का रास्ता क्लियर है । वो बेझिझक पलक ही नहीं बल्कि चित्रा , रूही के साथ साथ नम्रता और पलक दोनों बहनों के साथ विवाह कर सकता है । शायद बाद में रिचा भी उनकी जीवन संगिनी बन जाए !
भुमि और पलक की बातों से मुझे तो ऐसा ही लगता है आर्य के जीवन में कई सारी लड़कियां प्रवेश करेंगी ।

मुझे सबसे बेहतरीन दृश्य लगा जब दोनों बहनें मिनाक्षी और जया अपने भाई से मिलने की जगह गप्पे लड़ाने में मशगूल रही । शादी के वर्षों बाद बहनों का ऐसा अद्भुत प्रेम.... इमोशनल अटैचमेंट फार मी । मेरी तीनों बुआ जब तक जिंदा थी ऐसे ही एक दूसरे से मोहब्बत से पेश आई ।
जब जब वो शादी ब्याह के मौके पर अपने मायके आती , एक ही थाली में खाना , एक साथ ही घर के सारे काम करना , खाली समय एक साथ बैठकर गप्पे लड़ाना और एक साथ ही सोना । शायद चौबीस घंटे में सिर्फ एकाध घंटे ही ऐसे होते थे जब वो साथ में नहीं पाई जाती थी ।
मिनाक्षी और जया को देखकर पुरानी यादें ताजा हो गई । और यह मेरे लिए काफी इमोशनल था ।

बहुत ही खूबसूरत अपडेट नैन भाई ।
जगमग जगमग अपडेट्स ।
 

Xabhi

"Injoy Everything In Limits"
10,210
42,637
174
are sir mere kan kisi ne nahi bhare hai. aur ye ritu kon hai ye to main janti bhi nahi:dontknow:
Or Kon Apne sanju bhai ki hi baat kr rhe the Nainu bhaya
 

Vk248517

I love Fantasy and Sci-fiction story.
5,785
17,852
189
भाग:–23





सभा खत्म होते ही आम सदस्यों को बाहर भेज दिया गया और उच्च सदस्यों को एक बैठक हुई, जिसका अध्यक्ष भूमि के पिता सुकेश भारद्वाज रहे। उन्होंने विकृत रीछ स्त्री और उसके साथी वकृत ज्ञानी मनुष्य का पता तुरंत लगाने के लिए पलक को खुले हाथ छूट दे दी। साथ मे कुछ अन्य सदस्यों को इतिहास में झांककर इस रीछ स्त्री और उसके श्राप का पता लगाने के लिए, कुछ उच्च सदस्यों को नियुक्त कर दिया।


सभी लोग उच्च सदस्य की सभा से साथ निकले। तभी पलक ने पीछे से भूमि का हाथ पकड़ लिया। पलक, राजदीप और तेजस तीनों साथ चल रहे थे। भूमि के रुकते ही सभी लोग रुक गए।… "आप लोग आगे चलिए, मुझे दीदी से कुछ जरूरी बात करनी है।"..


भूमि:- जरूरी बात क्या, आर्य के बारे में सोच रही है ना। उसने प्रतिबंधित क्षेत्र में तेरे जानने की जिज्ञासा में मदद कि और तुम अपने आई-बाबा की वजह से उसका नाम नहीं ले पाय। क्योंकि उस दिन तुम निकली तो थी सबको ये जता कर कि किसी लड़के से मिलने जा रही हो, ताकि तेरे महत्वकांक्षा की भनक किसी को ना लगे। कोई बात नहीं पलक, वैसे भी पूरा क्रेडिट तुम्हे ही जाता है, क्योंकि कोई एक काम को सोचना, और उस काम के लिए सही व्यक्ति का चुनाव करना एक अच्छे मुखिया का काम होता है।


हालांकि भूमि की बात और सच्चाई में जमीन आसमान का अंतर था। फिर भी भूमि एक अनुमानित समीक्षा दे दी। वहां राजदीप और तेजस भी भूमि की बात सुन रहे थे। जैसे ही भूमि चुप हुई, राजदीप….. "अच्छा एक बात बता पलक, क्या तुम्हे आर्य पसंद है।"


पलक:- मतलब..


राजदीप:- मतलब हम तुम्हारे और आर्य के लगन के बारे में सोच रहे है। आर्य के बारे में जो मुझे पता चला है, बड़ी काकी (मीनाक्षी) और जया आंटी जो बोल देगी, वो करेगा। अब तुम अपनी बताओ।


पलक:- लेकिन उसकी तो पहले से एक गर्लफ्रेंड है।


भूमि, एक छोटा सा वीडियो प्ले की जिसमें मैत्री और आर्यमणि की कुछ क्लिप्स थी। स्कूल जाते 2 छोटे बच्चों की प्यारी भावनाएं… "यही थी मैत्री, जो अब नहीं रही। एक वेयरवुल्फ। देख ली आर्य की गर्लफ्रेंड"


पलक:- हम्मम ! अभी तो हम दोनो पढ़ रहे है। और आर्यमणि अपनी मां या काकी की वजह से हां कह दे, लेकिन मुझे पसंद ना करता है तो।


"तेजस दादा, राजदीप, दोनो जाओ। मै पलक के साथ आती हूं।" दोनो के जाते ही… "मेरी अरेंज मैरेज हुई थी। इंगेजमनेट और शादी के बीच में 2 साल का गैप था। मैंने इस गैप में 2 बॉयफ्रेंड बनाए। बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड 10 हो सकते है, लेकिन पति या पत्नी सिर्फ एक ही होता है। इसलिए दोनो का फ़र्ज़ है कि एक दूसरे को इतना प्यार करे की कहीं भटकाव ना हो। बाकी शादी से पहले करने दे मज़ा, लेकिन इस बीच में भी दबदबा कायम रहना चाहिए। जब भी किसी लड़की को देखे, तो अंदर डर होना चाहिए, "कहीं पलक ने देख लिया तो।" तू समझ रही है ना।"


पलक:- हिहीहिही… हां दीदी समझ गई। चित्रा के केस में भी यही करूंगी।


भूमि:- सब जानते हुए भी क्यों शादी से पहले तलाक का जुगाड़ लगा रही। अच्छा सुन अाई के झगड़े ने हमारा काम आसान कर दिया है। अब तो राजदीप और नम्रता के साथ तेरा भी बात करेंगे। लेकिन मुझे सच-सच बता, तुझे आर्य पसंद तो है ना।


पलक, शर्माती हुए… "पहली बार जब देखी थी तभी से पसंद है दीदी, लेकिन क्या वो मुझे पसंद करता है?


भूमि:- तुझे चित्रा, निशांत, मै, जया मासी हर वो इंसान पसंद करता और करती है, जिसे आर्य पसंद करता है। फिर वो तुझे ना पसंद करे, ये सवाल ही बईमानी है।


पलक:- ये बात तो चित्रा के लिए भी लागू होता है।


भूमि:- तुझे चित्रा से कोई परेशानी है क्या? जब भी आर्य की बात करो चित्रा को घुसेड़ देती है।


पलक:- मुझे लगता है कि इनके बीच दोस्ती से ऊपर का मामला है। बस इसी सोच की वजह से मुझे लगता है कि मै चित्रा और आर्य के बीच में हूं।


भूमि:- चित्रा साफ बात चुकी है, किसी वक्त मे दोनो के रिलेशन थे, लेकिन दोनो ही दोस्ती के आगे के रिश्ते को निभा नहीं पाए। अब इस से ज्यादा कितना ईमानदारी ढूंढ रही है। हां मैंने जितनी बातें की वो चित्रा पर भी लागू होते है और विश्वास मान दोनो मे जरा सी भी उस हिसाब की फीलींग होती तो मैं यहां खड़ी होकर तुझ से पूछ नहीं रही होती। ज्यादा चित्रा और आर्य मे मत घुस। निशांत, चित्रा और आर्य साथ पले बढ़े है। मुझे जहां तक लगता है आर्य भी तुझे पसंद करता है।


पलक:- लेकिन मुझे उसके मुंह से सुनना है..


भूमि:- अच्छा ठीक है अभी तो नहीं लेकिन 2 दिन बाद मै जरूर उसके मुंह से तेरे बारे सुना दूंगी, वो क्या सोचता है तुम्हारे बारे में। ठीक ना...


पलक:- बहुत ठीक। चले अब दीदी…


लगभग 3 दिन बाद, सुबह-सुबह का समय था। मीनाक्षी के घर जया और केशव पहुंच गए। घर के बाहर लॉन में मीनाक्षी के पति सुकेश अपने पोते-पोतियों के साथ खेल रहे थे। जया उसके करीब पहुंचती… "जीजू कभी मेरे साथ भी पकड़म-पकड़ाई खेल लेते सो नहीं, अब ये दिन आ गए की बच्चो के साथ खेलना पड़ रहा है।"..


सुकेश:- क्यों भाई केशव ये मेरी साली क्या शिकायत कर रही है? लगता है तुम ठीक से पकड़म-पकड़ाई नहीं खेलते इसलिए ये ऐसा कह रही है।


केशव:- भाउ मुझसे तो अब इस उम्र में ना हो पाएगा। आप ही देख लो।


सुकेश:- धीमे बोलो केशव कहीं मीनाक्षी ने सुन लिया तो मेरा हुक्का पानी बंद हो जाएगा। तुम दोनो मुझे माफ कर दो, हमारे रहते तुम्हे अपने बच्चे को ऐसे हाल में देखना पड़ेगा कभी सोचा नही था।


सुकेश की बात सुनकर जया के आंखो में आंसू छलक आए। दोनो दंपति अपने तेज कदम बढ़ाते हुए सीधा आर्यमणि के पास पहुंचे। जया सीधे अपने बच्चे से लिपटकर रोने लगी।… "मां, मै ठीक हूं, लेकिन आपके रोने से मेरे सीने मै दर्द हो रहा है।"


जया, बैठती हुई आर्यमणि का चेहरा देखने लगी। आर्यमणि अपना हाथ बढ़ाकर जया के आंसू पोछते…. "मां आपने और पापा ने पहले ही इन मामलों के लिए बहुत रोया है। पापा का पैतृक घर छूट गया और आप का मायका। मैंने एक छोटी सी कोशिश की थी आप दोनो को वापस खुश देखने कि और उल्टा रुला दिया। पापा कहां है?"


अपने बेटे कि बात सुनकर केशव भी पीछे खड़ा होकर रो रहा था। केशव आर्यमणि के करीब आकर बस अपने बेटे का चेहरा देखता रहा और उसके सर पर हाथ फेरने लगा… इधर जबतक नीचे लॉन में सुकेश अपने पोते-पोतियों के साथ खेल रहा था इसी बीच एक और परिवार उनके दरवाजे पर पहुंचा। जैसे ही वो परिवार कार से नीचे उतरा… "ये साला यहां क्या कर रहा है।".. मीनाक्षी और जया का छोटा भाई अरुण जोशी और उसकी पत्नी, प्रीति जोशी अपने दोनो बच्चे वंश और नीर के साथ पहुंचे हुए थे।


चेहरे पर थोड़ी झिझक लिए दोनो दंपति ने दूर से ही सुकेश को देखा और धीरे-धीरे कदम बढ़ाते हुए चलने लगे। अरुण और प्रीति ने सुकेश के पाऊं छुए और अपने दोनो बच्चे से कहने लगे… "बेटा ये तेरे सबसे बड़े फूफा जी है, प्रणाम करो।"..


वंश और नीर ने एक बार उनका चेहरा देखा और नमस्ते करते हुए, पीछे हट गए… "क्यों। अरुण आज हम सब की याद कैसे आ गई।"..


अरुण:- बहुत दिनों से आप सब से मिलना चाह रहा था। बच्चों को भी तो अपने परिवार से घुलना मिलना चाहिए ना, इसलिए दीदी से मिलने चला आया।


सुकेश:- क्यों केवल दीदी से मिलने आए हो और बाकी के लोग से नहीं?


"मामा जी आपको यहां देखकर मै बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हुई।"… पीछे से भूमि आती हुई कहने लगी।


सुकेश:- भूमि, अरुण और प्रीति को लेकर अंदर जाओ।


अरुण का पूरा परिवार अंदर आ गया। भूमि सबको हॉल में बिठाते हुए… "शांताराम काका.. हो शांताराम काका।"…


शांताराम:- हां बिटिया..


भूमि:- काका पहचानो कौन आए है..


शांताराम गौर से देखते हुए… "अरे अरुण बाबू आए है। कैसे है अरुण बाबू, बड़े दिनों बाद आए। 2 मिनट दीजिए, अभी आए।


शांताराम वहां से चला गया और आतिथियो के स्वागत की तैयारी करने लगा। भूमि वहीं बैठ गई और अपने ममेरे भाई बहन से बातें करने लगी। लेकिन ऐसा लग रहा था कि सब अंजाने पहली बार बात कर रहे है।


अरुण:- भूमि कोई दिख नहीं रहा है। सब कहीं गए है क्या?


भूमि:- सबके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं या अाई के बारे में पूछ रहे? यदि अाई से कुछ खास काम है तो मै पहले बता देती हूं, अभी ना ही मिलो तो अच्छा है। वो क्या है ना घर में इस वक़्त वही पुराना मुद्दा चल रहा है जिसके ताने तो आप भी दिया करते थे। अाई का गुस्सा इस वक़्त सातवे आसमान में रहता है।


प्रीति:- कोई बात नहीं है, हमसे इतनी बड़ी है, वो नहीं गुस्सा होंगी तो कौन होगा?


भूमि:- मामा कोई बात है तो मुझे बताओ ना? कौन सी चिंता आपको यहां ले आयी?


वंश:- पापा ने नया मॉल खोला था अंधेरी में। लगभग 600 करोड़ खर्च हो गए। बाहर से भी कर्जा लेना पड़ा था। एक भू-माफिया बीच में आ गया और अब पूरे काम पर स्टे लग गया है। कहता है 300 करोड़ में सैटल करेगा मामला वरना मॉल को भुल जाए।


भूमि:- नाम बताओ उसका..


वंश:- राजेन्द्र नामदेव और मुर्शीद आलम।


भूमि, कॉल लगाती… "हेल्लो कौन"..


भूमि:- ठीक से नंबर देख पहले, फिर बात करना।


उधर जो आदमी था हड़बड़ाते हुए… "भूमि, तुम्हारे कॉल की उम्मीद नहीं थी।"..


भूमि:- अमृत ये राजेन्द्र नामदेव और मुर्शीद आलम कौन है?


अमृत:- मुंबई के टॉप क्लास के बिल्डर है इस वक़्त, भाउ का सपोर्ट है और धंधा बिल्कुल एक नंबर करते है। कोई लफड़ा नहीं, कोई रारा नहीं।


भूमि:- फिर ये दोनो मेरे मामा को क्यों परेशान कर रहे हैं?


अमृत:- अरुण जोशी की बात कर रही हो क्या?


भूमि:- हां...


अमृत:- तुम्हारे खानदान का है वो करके बच गया। वरना उसकी लाश भी नहीं मिलती। उसने गलत डील किया है। मै राजेन्द्र और मुर्शीद को बोलता हूं तुमसे बात करने, वो पूरी डिटेल बता देगा।


भूमि:- उपरी मामला बताओ।


अमृत:- "भूमि तुम्हरे मामा और खुर्शीद के बीच डील हुई थी प्रोजेक्ट में 50-50। लैंड एक्विजिशन से लेकर परमिशन तक, सब इन लोगों ने किया। तकरीबन 500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट था पहला। बाकी 900 करोड़ में पुरा मॉल तैयार हो गया। 1400 करोड़ के इन्वेस्टमेंट में तुम्हारे मामा ने केवल 500 करोड़ लगाए। उन लोगों का कहना है कि बात जब 50-50 की थी तो तुम्हारे मामा को आधे पैसे लगाने थे, जबकि उनका सारा पैसा काम शुरू होने के साथ लग गया और तुम्हारे मामा ने अंत में पैसा लगाया।"

"तुम्हारे मामा ने उन्हें टोपी पहनाया। उसी खुन्नस में उन लोगो ने अपने डिफरेंस अमाउंट पर इंट्रेस्ट जोड़कर 300 करोड़ की डिमांड कर दी। उनका कहना है कि 200 करोड़ का जो डिफरेंस अमाउंट बचा उसका 1% इंट्रेस्ट रेट से 50 महीने का व्याज सहित पैसा चाहिए।"


भूमि:- हम्मम! समझ गई। उनको कहना आज शाम मुझसे बात कर ले।


अमृत:- ठीक है भूमि। हालांकि मै तो चाहूंगा इस मसले में मत ही पड़ो। तुम्हारे मामा ने 2 जगह और ऐसे ही लफड़ा किया है। हर कोई बस तुम्हारे पापा को लेकर छोड़ देता है, वरना मुंबई से कबका इनका पैकअप हो जाता।


भूमि:- जितने लफड़े वाले मामले है सबको कहना शाम को कॉल करने। मै ये मामला अब खुद देखूंगी।


अमृत:- तभी तो लोगो ने एक्शन नहीं लिया भूमि, उन्हें पता था जिस दिन तुमसे मदद मांगने जाएंगे, उनका मैटर सॉल्व हो ही जाना हैं। यहां धंधा तो जुबान पर होता है।


भूमि कॉल जैसे ही रखी…. "वो झूठ बोल रहा था।"… प्रीति हड़बड़ाती हुई कहने लगी..


भूमि:- आराम से आप लोग यहां रुको। इसे हम बाद ने देखते है। किसी से चर्चा मत करना, अभी घर का माहौल दूसरा है।


भूमि अपनी बात कहकर वहां से उठी और सीधा मीनाक्षी के कमरे में गई। पूरा परिवार ही वहां जमा था और सब हंसी मज़ाक कर रहे थे। उसी बीच भूमि पहुंची…. "मामा आए है।"..


मीनाक्षी और जया दोनो एक साथ भूमि को देखते… "कौन मामा"..


भूमि:- कितने मामा है मेरे..


दोनो बहन गुस्से में… "अरुण आया है क्या यहां?"


भूमि:- आप दोनो बहन पागल हो। इतने सालो बाद भाई आया है और आपकी आखें तनी हुई है।


जया:- मेरी बेज्जती कर लेता कोई बात नहीं थी, लेकिन उसने क्या कुछ नहीं सुनाया था केशव और जीजाजी को।


मीनाक्षी:- जया सही कह रही है। गुस्से में एक बार का समझ में आता है। हमने 8 साल तक उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन वो हर बार हम दोनों के पति की बेज्जती करता रहा है।


तेजस:- अभी वो अपने घर आए है आई। भूमि क्या मामी और बच्चे भी आए है?


भूमि:- हां दादा.. वंश और नीर भी है। और दोनो बड़े बच्चे है।


तेजस:- मामा–मामी का दोष हो सकता है, वंश और नीर का नहीं। और किसी के बच्चो के सामने उसके मां-पिताजी की बेज्जती नहीं करते। वरना बच्चे आर्य की तरह अपने अंदर चाकू खोप लेते है। क्यों आर्य..


तेजस की बात सुनकर सभी हसने लगे। तभी वैदेही कहने लगी… "आर्य के बारे में कोई कुछ नहीं बोलेगा।"


सब लोग नीचे आ गए। नीचे तो आए लेकिन हॉल का माहौल में और ज्यादा रंग भरने के लिए राजदीप का पुरा परिवार पहुंचा हुआ था। मीनाक्षी, अक्षरा को देखकर ही फिर से आग बबूला हो गई। जया उसका हाथ थामती… "दीदी तुम्हे मेरी कसम जो गुस्सा करोगी। शायद गलती महसूस हुआ होगा तभी ये डायन यहां आयी है। अब ऐसा माहौल मत कर देना की लोग पछताने के बाद भी किसी के पास जाने से डरे।"..


मीनाक्षी:- जी तो करता है तुझे सीढ़ियों से धकेल दूं। कसम दे दी मुझे। इसकी शक्ल देखती हूं ना तो मुझे इसका गला दबाने का मन करता है।


जया:- जाकर जीजू का गला दबाओ ना।


मीनाक्षी:- गला दबाया तभी मेरे 4 बच्चे थे। वो अलग बात है कि 2 को ये दुनिया पसंद ना आयी और 1 दिन से ज्यादा टिक नहीं पाए। तेरी तरह नहीं एक बच्चे के बाद दोनो मिया बीवी ने जाकर ऑपरेशन करवा लिया।


जया:- दीदी फिर शुरू मत होना, वरना मुझसे बुरा कोई ना होगा..


मीनाक्षी:- दादी कहीं की चल चुपचाप... आज ये दोनो (जोशी और भारद्वाज परिवार) एक ही वक़्त में कैसे आ धमके.… सुन यहां मै डील करूंगी। तूने अपनी चोंच घुसाई ना तो मै सबके सामने थप्पड़ लगा दूंगी।


जया:- कम अक्ल वाली बात करोगी तो मै टोकुंगी ही। जुबान पर कंट्रोल तो रहता नहीं है और मुझे सीखा रही है। वो तो भला हो की यहां वैदेही है, वरना ना जाने तुम किस-किस को क्या सुना दो।


मीनाक्षी:- मतलब तू कहना क्या चाहती है, मै लड़ाकू विमान हूं। हर किसी से झगड़ा करती हूं।


जया:- दीदी तुम हर किसी से झगड़ा नहीं करती, लेकिन जिससे भी करती है फिर लिहाज नहीं करती। दूसरों को तो बोलने भी नहीं देती और मै शुरू से समझाती आ रही हूं कि दूसरों की सुन भी लिया करो।


मीनाक्षी:- मै क्यों सुनूं !!! मुझे जो करना होगा मै करूंगी, पीछे से तुम सब हो ना मेरी गलत को सही करने। एक बात तो है जया, अरुण की अभी से घिघी निकली हुई है।


जया:- घीघी तो अक्षरा की भी निकली हुई है, लेकिन दीदी बाकी के चेहरे देखो। ये अक्षरा का यहां आना मुझे तो साजिश लगता है।


मीनाक्षी:- कैसी साजिश, क्या दिख गया तुझे।


जया:- देखो वो उसकी बेटी है ना छोटी वाली।


मीनाक्षी:- हां कितनी प्यारी लग रही है।


जया:- वही तो कुछ ज्यादा ही प्यारी लग रही है। यदि ये अक्षरा इतनी खुन्नस ना खाए होती तो आर्य के लिए इसका हाथ मांग लेते। ऐसी प्यारी लड़की को देखकर ही दिन बन जाए।


मीनाक्षी:- पागल आज ये गिल्ट फील करेगी ना और माफी मगेगी तो कह देंगे आगे का रिश्ता सुधारने के लिए क्यों ना पलक और आर्य की शादी करवा दे।


जया:- आप बेस्ट हो दीदी। हां यही कहेंगे।


मीनाक्षी:- हां लेकिन तू कुछ कह रही थी.. वो तुम्हे कुछ साजिश जैसा लग रहा था।


जया:- देखो इस लड़की के रूप ने तो मुझे भुला ही दिया। दीदी उस लड़की पलक को देखो, भूमि को देखो, तेजस और जितने भी नीचे के जेनरेशन के है, सब तैयार है। यहां तक कि ये चित्रा और निशांत भी तैयार होकर आए है। ऐसा लग रहा है यहां का मामला सैटल करके सीधा पिकनिक पर निकलेंगे, पुरा परिवार रीयूनियन करने के लिए।


मीनाक्षी:- हाव जया, चल हम भी तैयार होकर आते है। साथ चलेंगे।


जया:- ओ मेरी डफर दीदी, उन्होंने हमे कहां इन्वाइट किया, आपस में ही मीटिंग कर लिए।


मीनाक्षी:- अच्छा ध्यान दिलाया। चल इनकी बैंड बजाते है, तू बस साथ देते रहना। हम किसी को बोलने ही नहीं देंगे।

यहां तो ये दोनो बहने, जया और मीनाक्षी, पूरे माहौल को देखकर अपनी समीक्षा देती हुई बढ़ रही थी। लेकिन हो कुछ ऐसा रहा था कि.… दोनो बहने कमरे से बाहर निकलकर एक झलक हॉल को देखती और फिर लंबी बात। फिर एक झलक हॉल में देखती और फिर लंबी बात। लोग 10 मिनट से इनके नीचे आने का इंतजार करते रहे, लेकिन दोनो थे कि बातें खत्म ही नहीं हो रही थी।… "दोनो पागल ही हो जाओ.. वहीं खड़े-खड़े बातें करो लेकिन नीचे मत आना।"… भूमि चिल्लाती हुई कहने लगी।


भूमि की बात सुनकर दोनो नीचे आकर बैठ गई। जैसे ही नीचे आयी, अक्षरा एक दम से जया के पाऊं में गिर पड़ी…. दोनो बहन (मीनाक्षी और जया) बिल्कुल आश्चर्य मे पड़ गई। उम्मीद तो थी कि गिल्ट फील करेगी, लेकिन ऐसा कुछ होगा वो सोच से भी पड़े था… "अक्षरा ये सब क्या है।"..


अक्षरा:- दीदी अपने उस दिन जो भी कहा उसपर मैंने और निलांजना ने बहुत गौर किया। राजदीप तो पुलिस में है उसने भी आपके प्वाइंट को बहुत एनालिसिस किया। सबका यही मानना है कि कुछ तो बात हुई थी उस दौड़ में, जिसका हम सबको जानना जरूरी है। आखिर जिस भाई के लिए मै इतनी तड़प रही हूं, उसके मौत कि वजह तो बता दो?


जया, मीनाक्षी के ओर देखने लगी। मीनाक्षी एक ग्लास पानी पीते… "अक्षरा तुम्हारा भाई मनीष वुल्फबेन खाकर मरा था।"..


(वुल्फबेन एक प्रकार का हर्ब होता है जो आम इंसान में कोई असर नहीं करता लेकिन ये किसी किसी वेयरवुल्फ के सीने में पहुंच जाए तो उसकी मौत निश्चित है)


जैसे ही यह बात सामने आयी। हर किसी के पाऊं तले से जमीन खिसक चुकी थी। लगभग यहां पर हर किसी को पता था कि वुल्फबेन क्या होता है, कुछ को छोड़कर। और जिन्हे नहीं पता था, उसे शामलाल वहां से ले गया।
Dhasssu updates🎉
 

Monty cool

Member
246
870
93
नैन भाई मीनाक्षी को मानना पड़ेगा मस्त किरदार डाला है आप ने लेकिन ये स्टोरी आप की है इसीलिए कुछ भी हो सकता है जैसे कुछ नहीं तेरे बिन में आप ने आकाश को सुरु से एक निगेटिव किरदार में दिखया लेकिन लास्ट में वो खुद एक विक्टिम निकला उसी तरह यहाँ भी कुछ झोल हो सकता है
नैन भाई एक बात मुझे समझ नहीं आरही की आखिर मैत्री का परिवार उसे जिस जगल में लें जाके उसकी दूर दसा कर रहे थे आर्यमणि वहा से निकला कैसे और क्या हुआ उन लोगो का जो आर्यमणि को तकलीफ दे रहे थे
और आप ने सुरुवात के अपडेट में दिखया था की आर्यमणि खुद एक वोल्फ बन गया है तो क्या प्रहारी उसे नहीं पहचान पा रहे है यार कृपया इन राजो से पर्दा उठये।

🙏🙏🙏🙏 इंतजार अगले अपडेट का 🙏🙏🙏🙏
 
  • Like
Reactions: Xabhi

11 ster fan

Lazy villain
2,961
7,007
158
nain11ster भाई
आप गजब के लेखक हो आपकी लेखनी बड़ी गजब की है

हाँ यह बात जो मैंने कहीं एकदम घिसी-पिटी है पर सच को दोहराने से सच में चमक बढ़ जाती है

कोई शक़

कहानी एक नायक की है जो दोनों दुनिया का राजा होगा मतलब एक दुनिया इंसानी और दूसरी दुनिया नर - भेड़ियों की

उस नायक में ताकत असीम है
उसे रानी मिल चुकी है रानी ने भी शर्त रखी है कि सब के सामने प्रेम निवेदन करने के लिए

अब तक जो भी हुआ इससे इतना तो जाहिर हो रहा है राजा अपनी रानी से बहुत जल्द प्रेम निवेदन करने वाला है कॉलेज में सबके सामने

और ऐसा भी प्रतीत हो रहा है कि राजा की रानी से मंगनी होने वाली है l उसकी भी प्लॉट सज चुकी है l
nain11ster भाई आपकी कहानी में चरित्र और पात्रों का ज़मावड़ा बहुत रहता है और आप उन सभी चरित्रों को अच्छे से हैंडल भी करते हो l

आपकी कहानियों में पोलिस, पालिटिक्स और अंडरवर्ल्ड का जबरदस्त तड़का रहता है l

अंत में इतना जो समझ में आया आर्यमणि के इर्द-गिर्द जो भी हो रहा है उसे आर्यमणि खुद कंट्रोल कर रहा है या उसे होने दे रहा है क्यूंकि उसे मालुम है वह हर सिचुएशन को बराबर हैंडल कर सकता है या कर लेगा

आपकी एक कहानी भंवर का नायक अपष्यु और यहाँ आर्यमणि और जो अधुरी छोड़ दी Too Young Too Old का नायक पुरुसोम
यार यह नाम, ऐसे नाम कहाँ ढूंढ लेते हो
बड़े ही यूनिक लगते हैं

अंत में बहुत ही बढ़िया रहा और आगे भी प्रतीक्षा रहेगी
Are Bhai ye jitne raja Rani ki Kahani lag rhi hai utni hai nhi...aur mangani ki Kahani bhi normal lag rhi hai lekin hai nhi...kyoki Kya hai na ki nain sir ki story me Jo hota hai thik uske ult ek aur Kahani chalti rahti hai jisse ju never know...
 
Top