nain11ster भाई
आप गजब के लेखक हो आपकी लेखनी बड़ी गजब की है
हाँ यह बात जो मैंने कहीं एकदम घिसी-पिटी है पर सच को दोहराने से सच में चमक बढ़ जाती है
कोई शक़
कहानी एक नायक की है जो दोनों दुनिया का राजा होगा मतलब एक दुनिया इंसानी और दूसरी दुनिया नर - भेड़ियों की
उस नायक में ताकत असीम है
उसे रानी मिल चुकी है रानी ने भी शर्त रखी है कि सब के सामने प्रेम निवेदन करने के लिए
अब तक जो भी हुआ इससे इतना तो जाहिर हो रहा है राजा अपनी रानी से बहुत जल्द प्रेम निवेदन करने वाला है कॉलेज में सबके सामने
और ऐसा भी प्रतीत हो रहा है कि राजा की रानी से मंगनी होने वाली है l उसकी भी प्लॉट सज चुकी है l
nain11ster भाई आपकी कहानी में चरित्र और पात्रों का ज़मावड़ा बहुत रहता है और आप उन सभी चरित्रों को अच्छे से हैंडल भी करते हो l
आपकी कहानियों में पोलिस, पालिटिक्स और अंडरवर्ल्ड का जबरदस्त तड़का रहता है l
अंत में इतना जो समझ में आया आर्यमणि के इर्द-गिर्द जो भी हो रहा है उसे आर्यमणि खुद कंट्रोल कर रहा है या उसे होने दे रहा है क्यूंकि उसे मालुम है वह हर सिचुएशन को बराबर हैंडल कर सकता है या कर लेगा
आपकी एक कहानी भंवर का नायक अपष्यु और यहाँ आर्यमणि और जो अधुरी छोड़ दी Too Young Too Old का नायक पुरुसोम
यार यह नाम, ऐसे नाम कहाँ ढूंढ लेते हो
बड़े ही यूनिक लगते हैं
अंत में बहुत ही बढ़िया रहा और आगे भी प्रतीक्षा रहेगी