रॉबिनहुड अवतार के बाद वीर साहब को डिटेक्टिव का रोल भी धारण करना पड़ा। मिस्टर निकोल्सन की हत्या की छानबीन कर रहे है वो । पुलिस और मिस्टर रेंशू सर की तहकीकात कहती है कि उनका मर्डरर उनकी ही पुत्री मिस गारोफानो है । क्योंकि जिस हथियार या जिस प्वाइजन से उनकी हत्या हुई थी वो सिर्फ मिस गारोफानो को ही हासिल था ।
मर्डर का उद्देश्य मिस्टर निकोल्सन की वसीयत बताई जा रही है जिसके अनुसार उनकी वसीयत का वारिस सिर्फ गारोफानो है ।
इसके अलावा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी मिस कोरियाई हसीना के खिलाफ है ।
लेकिन जब मिस्टर रेंशू और मिस गारोफानो के साथ वीर ने इस मसले पर बात किया तो मिस्टर निकोल्सन के खूनी की सुई रेंशू सर के ऊपर भी आ लटकी । अब स्थिति वीर के लिए यह है कि या तो रेंशू सर कातिल है या मिस गारोफानो । लेकिन इस के साथ एक और भी सस्पेक्ट वीर को मिस्टर निकोल्सन के भाई के रूप मे दिखने लगा है । अर्थात मर्डर एक और सस्पेक्ट तीन ।
जब ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाए तो डिटेक्टिव को तीन महत्वपूर्ण चीजों पर गौर करना होता है - कत्ल किस हथियार से हुआ था और वह हथियार किस किस को हासिल था । दूसरा - कत्ल का उद्देश्य क्या था और तीसरा - कत्ल के वक्त के दौरान सस्पेक्ट की मौजूदगी कहां थी ।
अगर कोई आई- विटनेस उस कत्ल का हो तो पुलिस के लिए केस का तहकीकात करना बहुत आसान हो जाता है लेकिन संयोगवश इस कत्ल का एक भी आई - विटनेस नही पाया गया ।
ऐसे मे पोस्टमार्टम रिपोर्ट की अहमियत अधिक बढ़ जाती है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह मालूम किया जा सकता है कि कत्ल कब हुआ था । परफेक्ट टाइमिंग तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी नही बता सकती लेकिन एक खास वक्त के बारे मे अवश्य बता सकती है कि कत्ल रात या दिन को बारह और एक बजे के बीच मे हुआ था । मतलब एक खास टाइम पीरियड के बारे मे अवश्य सूचना दे सकती है ।
अब वीर उस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखकर और मौत की टाइमिंग देखकर इन दोनो से पूछे कि उस टाइम के दौरान वो कहां थे । उस टाइमिंग के दौरान उनकी एलिबाई क्या थी ।
और जहां तक मिस्टर निकोल्सन के भाई की बात है , जब पुरी सम्पति ही मिस कोरियाई को वसीयत के माध्यम से सौंप दी गई हो तो फिर वो क्रोध मे आकर या खुन्नस खाकर अपने भाई की हत्या तो कर सकते है पर जायदाद पर कब्जा नही कर सकते ।
खैर देखते है वीर की इनवेस्टिगेशन क्या कहती है !
बहुत ही खूबसूरत अपडेट वेयरवोल्फ भाई।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग अपडेट।