- 13,763
- 98,342
- 259
Last edited:
Almost 10 update ke baad review likha na, pahle lagbhag har update ke baad likh deta thaItna bda likha be bhai tune
Bhai shyad aap is kahani me naye ho ya aap ne pahli baar mera comment padha,Kuchh nahi, Bhai is story ka ab tak ka poora season finish kar k aa raha hai isiliye poore josh me hai
Or ye kya, ju ne to Samar bhai ko takkar de di ...
Yup, abhi ke readers waisa comments ya review nahi likhte jaisa 6 mahine ya 1 saal pahle likha karte the, but abhi bhi Jo jitna best likh pata hai utna likh deta haiMene kaha tha na Werewolf bhai
KI ju ko revos bahut tagde tagde milne waale hain..?? Starting ho chuki hai
No problem bro, har kisi ka apna apna point of view. Maine first paragraph isliye chhata hu ki kahani veer ke mission aur system par focus ho rather than ki Ghar ke mello drama me. Ek to waise hi itne late update aa rahe to Kam se Kam update important chizo par focus ho na ki saas bahu wale serial peWese Suraj bhai main apke 1st para se agree nahi kar sakta kyunki matter ab kaafi aage aa chuka hai jo hona tha wo ho chuka...so mujhe nhi lagta ye ab possible hai baaki Writer Sahab ki marji..
Thanks for your complimentBaaki Ju ne kaafi kamaal ka review diya hai appreciated
Gaurav chutiya hai, maar khane wala kaam to kiya hi hai to maar to khayega hi. Suhana ko rulane ke liye to aur acche se pele Jana chahiye.Ek jagah to bhai ne itna tagda Guess kiya hai ki mujhe wo Spoiler lag raha
Haa, lekin kaira se Kam, kaira is my all time favourite. Kaira>suhana>aarohiIn sab baaton k sath ek baat to pakki hai-
Ju bhi cutie Suhana ka tagda fan hai
Thanks a lot. Readers apna kaam karte rahenge toh mein apna kaam karta rahunga.Wow.......
Congrats for 4000 pages. I wish ye journey kafi dur tak jaye or aap hume aise he entertain karte rahe.
Thank-you for such a lovely story
Thanks. Keep supporting.Fantastic Upadte .Read this story about 3 times already. waiting for upadte?
5k bhi hoga. Thehro toh abhi.Nice update
Awesome writing skills
Btw congratulations for completing 4K pages so far.
Maybe the only thread that have crossed 4k milestone in story section.
Dhanyavad. Mein bas late hota hu. Kahani chhor ke nahi jaata. Already ek completed story Dali Hui hai. 3 saal se ispe kaam kar raha hu. Trust rakhne ka writer pe.Werewolf i hope u r well
Kafi time baad commenr ker rh hu sorry for that
Kafi achi story ja rhi hai bhai bs please isko complete kerna kyuku filhal aaki or salty bhai ki he story hai jo chal rhi hai baki sb pta nhi kha chale gae hai writer bhai bhot dukh hota hai jb koi itne achi stories ka beech mai chod deta hai story bht he behtreen ja rhi hai or veer bhot acha ker rha hai keep it up
Bhot zara support and love ❤❤❤❤❤❤
Kuch bhi ho sakta hai bhai. Kaho ek hi female se shaadi ho. Kaho multiple wives ho. Harem ko already justify kar chuki hai story.BAS YE HI CHAHIYE.
AB MUJHE THODA THODA ANDAZA HO GYA H KI SHADI KISSE HOGI VEER KI.
BAS AISE HI SUSPENSE BANAYE RAKHO.
BAS STORY KO JALDI KHATAM NA KARNA.
BTW BEST STORY I EVER READ.
TUMHARI IMAGING POWERS ARE OP
That is true... Kaera is one of the main leads of the story. But can we ignore Ava? A system holder? Or Suhana? The lady who did so much for Veer? Or nidhi? The selfless lover.Actually it's not tough to guess who is the main female character or heroine of story.
Although story is multiple heroine idea. But definitely Kaera is the main heroine. The way you have established her character.
Kya kar raha hai bhai? Khud hi ko hi keh raha hai? Itni kya loneliness!?
Tumko lagta hai mein spoiler dunga?This time MR.X target location India??
बिना करण के... वो सीन फिर फीका सा लगता। ज़ाहिर हैं उसे तो आना ही था। आखिर, वो कृतिका से प्रेम जो करता हैं।तीन घटनाक्रम और तीन अनुभूति - इस अपडेट की खासियत थी ।
पहले बात करते हैं एक गलतफ़हमी की । कृतिका मैडम करण की चाहत मे वीर की मदद से बिलियर्ड सीखने लगी और इसी विषय पर एक दिन वो काॅफी शाॅप मे चर्चा करने लगे ही थे कि वीर साहब की बहने - तेजल , आरोही और काव्या वहां उपस्थित हो गई ।
कृतिका और वीर के मध्य हुए इस चर्चा का मतलब उन्होने कुछ और ही लगा लिया । उन्हे लगा कृतिका और वीर के बीच अवैध संबंध है और वह लोग इसी विषय पर चटखारे ले लेकर चर्चा कर रहे हैं ।
स्वभाविक था कि वीर की बहने इस चीज पर भड़क उठेगी पर सोने पर सुहागा यह हुआ कि कृतिका मैडम का आशिक करण साहब भी उस दौरान वहीं धमक पड़े ।
इसे सोचने में मैंने काफ़ी समय दिया था। इसके अलावा मैं एक और गलत फहमी के आइडिया को सोच चुका था। परंतु, मुझे ये वाला ज्यादा उचित लगा और सिचुएशन के हिसाब से भी सही लगा। इसलिए, फिर इसे ही रखा।इस पुरे घटनाक्रम को अत्यंत ही खूबसूरती के साथ और उस पर काॅमेडी का तड़का लगाकर पेश किया आपने ।
खासकर तेजल , काव्या और करण साहब के मनःस्थिति को । आरोही इस पुरे घटनाक्रम के दौरान एक बार फिर से इंटेलिजेंट नजर आई ।
हमे बिलियर्ड गेम्स के तौर तरीक़े के बारे मे नही पता इसलिए हम सब रीडर्स भी ठीक से अनुमान नही लगा सके । और जब हमारी दशा ऐसी हुई तो फिर इन लोगों का क्या हाल हुआ होगा !
बेहतरीन डबल मिनिंग्स इरोटिक संवाद का स्किल था यह । शायद इन्सेस्ट रिलेशनशिप की शुरुआत इस घटनाक्रम के नींव पर ही तैयार हुआ होगा !
बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे तो ये लग रहा था कि कहीं रीडर्स को बोर तो नहीं लगेगा यह? पर, फिर मुझे ध्यान आया कि मैं शुरू से अपने हिसाब से ही लिखता आया हूं। तो वही करते रहना चाहिए। और, मैं सही भी था।पुरे प्रसंग को डिटेल के साथ वर्णन करना , किरदारों के अन्तर्मन पर चल रहे द्वंद्व का वर्णन करना , इस प्रसंग को काॅमेडी के साथ जोड़कर लिखना आउटस्टैंडिंग था ।
ये बात सत्य कही आपने। वीर एक जल प्रपात ही हैं। मगर, रागिनी ये क्यों एक्सेप्ट करेगी कि वह वीर की और प्रेमिकाओं के साथ मिल के रहे? ये सुनने में हमारे लिए लॉजिकल लगता हैं क्योंकि हम सब जानते हैं। लेकिन, रागिनी नहीं। किसी भी महिला को ये पसंद नहीं कि उसका प्यार ये कहे कि वो किसी और से भी प्यार करता हैं और सिर्फ तुम्हारा बन के नहीं रह सकता। रागिनी को भी वही पीड़ा हैं।दूसरा घटनाक्रम रागिनी भाभी और सुमन के बीच का कन्वर्सेशन था जहां रागिनी मैडम को वीर के लिए अत्यंत ही पसेजिव दिखाया गया है ।
रागिनी मैडम तलाकशुदा है और वीर के साथ अनैतिक रिश्ते मे बंध चुकी है तो स्वभाविक है कि वह अपने भावी फ्यूचर के लिए एक सुरक्षित प्लानिंग करे । वीर के साथ वैवाहिक बंधन मे बंधना उनकी इसी प्लानिंग का पार्ट था । लेकिन शायद वह यह समझ नही पाई कि वीर एक निरंतर बहता हुआ जल प्रपात है जिस पर कोई भी शख्स अपना दावा नही कर सकता ।
उनके लिए बेहतर विकल्प यही है कि वह वीर रूपी जल प्रपात के साथ बहते जाए ।
रागिनी फिलहाल तो आर या पार के ही विचार रखती हैं। और, अगर उसके मुताबिक चीज़ें ना हुई तो वो इस से बेहतर यही समझेगी कि वीर से दूर जाना हो उचित हैं। वो खुद ये हार स्वीकार कर लेगी। लेकिन वीर को बांटेगी नहीं। यही उसकी पर्सनेलिटी हैं।उनकी कोई भी गलत स्टेप्स उनके लिए नुकसानदेह ही साबित होगी । बड़ी मुश्किल से वो अपने हसबैंड से पीछा छुड़ा पाई है और वीर के साथ एक अच्छे रिलेशनशिप मे है । मैडम के लिए रहीम का एक दोहा पेश करता हूं -
" रहिमन धागा प्रेम का , मत तोरो तटखाए ।
टूटे पे फिर ना जुड़े , जुड़े गांठ परी जाए ।। "
नहीं भाया। तथाकथित गॉड साहब भारत में नहीं हैं। और, ये पूरा आर्क भारत पर केंद्रित रहेगा। मसलन ये कि वीर भारत से बाहर इस आर्क में नहीं जाने वाला।तीसरा घटनाक्रम था मोरक्को का जहां राजा साहब अपने मंत्रिमंडल के साथ शहर पर हुए आतंकवादी हमले पर विचार-विमर्श कर रहे थे । इस घटनाक्रम का एक और पक्ष था एक विशेष आगंतुक का उस मिटिंग मे शामिल होना ।
वह विशेष आगंतुक मिस्टर एक्स है या तथाकथित गाॅड साहब , यह एक विमर्श का विषय हो सकता है लेकिन यह तय लग रहा है कि वह आगंतुक अवश्य ही सिस्टम होल्डर्स मे से कोई एक है ।
मिस रेबेका मैडम , तथाकथित गाॅड साहब , चीन के जंगलों से चुराई गई रेडियोएक्टिव पदार्थ , मोरक्को पर टेररिस्ट अटेक , स्पेन का इस अटेक से अपना पल्ला झाड़ना - यह सब एक बहुत बड़े खतरे का सिंटम लग रहा है ।
शायद इस बार वीर की भिड़ंत अब सीधे तथाकथित गाॅड से होने वाली है ।
बहुत बहुत धन्यवाद भाया।बेहतरीन अपडेट वोल्फी भाई ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड
जगमग जगमग अपडेट ।