SANJU ( V. R. )
Divine
जिसे हम बेगुनाह मानकर चल रहे हैं कहीं वो गुनाहगार तो नहीं । नकाबपोश की सौंदर्या से बातों से तो यही लगता है । अविनाश ने किसी को अपने कैद ( नजरबंद ) में रखा है और नकाबपोश की उस कैदी की तलाश है ।
मगर अविनाश की याददाश्त चली गई है जिसके चलते वो खुद ही नहीं बता सकता कि उस नजरबंद वाले व्यक्ति को कहां नजरबंद करके रखा है । शायद इसीलिए वो ऐसी हरकतें कर रहा था जिससे अविनाश की याददाश्त वापस आ जाय । लेकिन अभी तक वो अपने प्रयासों में सफल नहीं हुआ ।
इन दोनों का आपस में कोई गहरा कनेक्सन है । वो क्या है , ये बाद में ही पता चलेगा ।
दुश्यंत को विधि से बातों के दौरान घर में ही पीलर के पीछे किसी के छुपे होने का आभास हुआ । लेकिन जब वो वहां गया तो वहां कोई नहीं था । क्या ये दुश्यंत का वहम था ? या सच में वहां कोई था ?
विधि का यह कहना कि कोई है जो उसके और अविनाश के हर एक हरकतों पर नजर रख रहा है , बिल्कुल सही है ।
बेहतरीन अपडेट शुभम भाई ।
मगर अविनाश की याददाश्त चली गई है जिसके चलते वो खुद ही नहीं बता सकता कि उस नजरबंद वाले व्यक्ति को कहां नजरबंद करके रखा है । शायद इसीलिए वो ऐसी हरकतें कर रहा था जिससे अविनाश की याददाश्त वापस आ जाय । लेकिन अभी तक वो अपने प्रयासों में सफल नहीं हुआ ।
इन दोनों का आपस में कोई गहरा कनेक्सन है । वो क्या है , ये बाद में ही पता चलेगा ।
दुश्यंत को विधि से बातों के दौरान घर में ही पीलर के पीछे किसी के छुपे होने का आभास हुआ । लेकिन जब वो वहां गया तो वहां कोई नहीं था । क्या ये दुश्यंत का वहम था ? या सच में वहां कोई था ?
विधि का यह कहना कि कोई है जो उसके और अविनाश के हर एक हरकतों पर नजर रख रहा है , बिल्कुल सही है ।
बेहतरीन अपडेट शुभम भाई ।