आपने हमें अचरज में डाल दिया , ऐसा क्या इम्पोर्टेंट था इन चारों अपडेट्स में जिनमें कुछ विशेष चीजें थी !
अब तक हमने यही देखा , आहान को मनहूस समझकर परिवार वाले प्रताड़ित करते आए हैं । सिर्फ बुआ की फेमिली को छोड़कर सभी उसके लिए बुरे की कामना कर रहे हैं । उसकी सगी बहन शायद कुछ गलतफहमी की शिकार लग रही है ।
दो बिल्लियां उसके तन्हाइयों की साथी हैं । और एक धनाढ्य रईस की लड़की माईरा उसके दिन हिन अवस्था से दुखी उससे दोस्ती करना चाहती है ।
आहान के पिता और सौतेली मां अपनी इज्जत और व्यापार को बचाने के लिए दर दर भटक रहे हैं ।
इसमें ऐसा क्या सस्पेंस था जो हम समझ नहीं सकें ? शायद नेक्स्ट कुछ अपडेट्स से हमारे दिमाग की बत्ती जलना चालू हो जाए ।
वैसे ये अपडेट भी बहुत बढ़िया था । बहुत सारी घटनाएं हुई ।
लेकिन ताज्जुब हुआ कि चार लड़कों में जो सबसे अच्छा लगा , उसी की हत्या कर दी अवनी ने । पुनित , विनित और रविंद्र सस्ते में छुट गए ।
ये जरूर सस्पेंस हो सकता है । शहर से गुजरती हुई हाई रोड और स्टेट रोड की कहानी तो सस्पेंस है ही । भुत प्रेत का अस्तित्व अगर इस कहानी में सच में ही है तो बात अलग है ।
मुझे नहीं लगता दिनेश की मृत्यु हो गई है ।
एक नए किरदार की एंट्री हुई । कोमल जी । लड़की बहुत ही अच्छी लगी मुझे । राह चलते एक्सिडेंट पर आज के दिनो मे भला कौन इतना ध्यान देता है !
माईरा के बाद कोमल , ऐसी दो लड़कियां हैं जो आहान के लाइफ में शुभचिंतक बनकर आई ।
बेहतरीन अपडेट ब्रो ।
कहानी अब तक बहुत अच्छी जा रही है ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड ब्रिलिएंट ।
Dhanyawad Sanjuji, Itne bahetreen review dene ke liye.
Dinesh ki death to ho chuki hai. Par baki ke teeno ke sath kya hua ye ek suspense hai!
Aur aage ke Updates pe gor karoge to kuch hints hai, Ahan se related. Kher abhi kuch updates me aur hints milte rahenge. Ahan ka character shady hi rahega.
Naye Characters to aate hi rahenge. Kuch Thode time ke liye rahenge to kuch story ke end Tak Jude rahege!
Bas Ese hi Story se jude rahe aur apne behtareen review dete rahe!