क्या ही गजब का अपडेट लिखा आपने भाई ! कहानी में इंटरेस्ट बढ़ता ही जा रहा है । सस्पेंस , आडम्बर , छल कपट , खून खराबा के साथ साथ प्रेम , इंसानियत, अच्छाई सब कुछ दिख रहा है ।
सबसे अच्छी बात कि राइटिंग स्किल काफी बढ़िया है आप की ।
अहान का कैरेक्टर सच में ही पेचीदा है । अपने फेमिली के सौतेले व्यवहार और उनके आक्रोश - अत्याचार पर चुप्पी साध कर हमारा सिंपैथी बटोर रहा है वहीं अपनी ही बहन के साथ जबरदस्ती करके हमारी नफरत भी बटोर रहा है ।
जरूर किसी मकसद की वजह से ही अहान ऐसा कर रहा होगा ।
इस अपडेट से कुछ नये किरदारों की एंट्री हुई । कोमल एक अच्छी लगती लग रही है और डॉ मानसी एवं नेहा भी ।
करिश्मा जी का रूतबा एक पावरफुल महिला का लगा मुझे । अपनी बेटी की वजह से उन्होंने अहान के बारे में छानबीन करवाई थी लेकिन यह समझ में नहीं आया कि अहान के मामा हिरेन का जिक्र आते ही आश्चर्यचकित क्यों हो गई ?
हिरेन का जिक्र आने के बाद ही उन्होंने विक्रम और नैना से मीटिंग फिक्स करने को कहा था मोनिका से ।
सुपर अंकुश एवं उनके परिवार वालों का भी अच्छा खासा रोल होना चाहिए इस स्टोरी में । शायद इनके फेमिली की कोई अलग से कहानी पढ़ने को मिले !
Beautiful update Cosimo bro.
Outstanding and brilliant.