बहुत ही शानदार अपडेट भाई,,,,,
सब बातों को बेहद ही खूबसूरती से दिखाया है आपने। विक्रान्त ने अब ध्यान लगाना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से अब वो जल्द ही खुद को अपनी शक्तियों को पहचान लेगा।
स्नीपहेल जाते समय इन लोगों के साथ हादसा हुआ, कदाचित् अॅधेरे के राजा याकुम्बा ने ही ये सब किया है। शेर सिंह की वजह से सब सही हो गया। शेरसिंह और देव में शायद कोई गहरा रिश्ता लगता है।
स्नीपहेल में ये क्या हुआ भाई?? रवि ने तो धोखा दे दिया सबको। याकुम्बा ने विक्रान्त को मारने का फिर से शायद कोई तरीका अपनाया है रवि के रूप में। विक्रान्त इस सबसे कैसे खुद को और अपनी बहनों को बचाएगा???
शेरसिंह ने ये क्या कहा कि इस सबकी वजह से रानी और सोनिया में परिवर्तन आएगा,लेकिन किस तरह का परिवर्तन भाई?????
अंजली की हालत सबसे दयनीय है, उसका कुछ करो भाई,,,,,,
अगले अपडेट का इन्तज़ार,,,,,