शानदार अपडेट विक्रान्त भाई यकीनन सराहनीय,,,,
सारी बातों को बेहतरीन तरीके से दिखाया है आपने। आख़िर अंजली को अॅधेरे की कैद से छुड़ा लिया गया। उस दिन के अपडेट में लगा कि अंजलि का काम तमाम कर दिया आपने किन्तु शुकर है कि उसे सही सलामत कर लिया गया।
याकुम्बा के दिल को गुरू शुक्राचार्य ले गए, इससे ये स्पष्ट हो गया कि आने वाले समय में एक बार पुनः याकुम्बा का क़हर बरपेगा हर जगह।
सोनिया और रानी अपने ही भाई के प्रेमपाश में पड़ चुकी हैं, नूरी ने सोनिया को प्रेम का थोड़ा बहुत महत्व समझा दिया। ये अलग बात है कि इस सबके पीछे उसका क्या मकसद था?
अंजलि कुछ करने वाली है, कुछ ऐसा जिसका अंदेशा कदाचित् किसी को नहीं हो सकता। इस लिए देखते हैं भाई क्या होता है?????