दो दिन , दो दिन बाद अक्षिता और एकांश की अयोध्या दीवाली की रौशनी से जगमग जगमग हो उठेगी , या फिर अक्षिता सदा के लिए धरती मां की गोद मे समा जायेगी , यह हमे नही पता , पर कहते हैं विश्वास पर ही दुनिया टिकी है तो हम अब भी इस विश्वास पर कायम है कि सबकुछ अच्छा ही होगा ।
अक्षिता ने इस दौरान स्वरा और रोहन , एवं श्रेया और अमर मतलब दो जोड़े को एक कर दिया । दो प्रेमी को एक करना कोई पुण्य कर्म से कम नही ।
यह पुण्य कर्म कभी निष्फल नही जाते ।
इस अपडेट मे सबसे अच्छी बात मुझे लगी और यह है अक्षिता और एकांश का एक दूसरे से खुलकर प्रणय निवेदन करना ।
आप अगर किसी को चाहते हैं , वह आप का जीवनसाथी हो , आप के अभिभावक हो , आप के भाई-बहन हो , आप के पुत्र हो , आप का मित्र हो , वह जो भी हो आप को उनसे खुलकर कहनी चाहिए कि आप उन्हे बहुत बहुत प्यार करते है ।
प्यार के दो मीठे बोल आप के जीवन मे खुशियाँ ला सकती है ।
खुबसूरत अपडेट आदि भाई ।