• If you are trying to reset your account password then don't forget to check spam folder in your mailbox. Also Mark it as "not spam" or you won't be able to click on the link.

Romance Ek Duje ke Vaaste..

abida jahan

Member
228
167
44
Update 52



एकांश इस वक्त अक्षिता के कमरे के बाहर खड़ा था और उसके दिमाग़ में बस एक ही चीज़ चल रही थी… जल्दी से जल्दी डॉक्टर जर्मनी से इंडिया आ जाए... उसने पहले ही डॉक्टर के लिए गाड़ी अरेंज कर दी थी, ताकि डॉक्टर एयरपोर्ट से बिना किसी देरी के सीधा हॉस्पिटल आ सकें,

एकांश अक्षिता के कमरे के बाहर खड़ा था और उसने कांच के दरवाज़े से अंदर झांका तो देखा, अक्षिता गहरी नींद में थी, उसका चेहरा और भी ज़्यादा कमजोर लग रहा था, जैसे पिछले कुछ दिनों में उसकी हालत और बिगड़ गई हो.. एकांश का दिल कसक उठा... उसे अक्षिता को बचाना था… किसी भी हाल में... इससे पहले कि बहुत देर हो जाए..

उन्हे हॉस्पिटल मे आए दो दिन हो चुके थे, हर ज़रूरी टेस्ट करवाया जा चुका था, हर रिपोर्ट चेक की जा रही थी, लेकिन ये कहना कि एकांश टेंशन में था, बहुत हल्का होगा वो अंदर से बिल्कुल टूटा हुआ था... उसे लग रहा था जैसे सबकुछ उसके हाथ से निकलता जा रहा हो और वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहा…

पर अक्षिता... उसे अपने लिए कोई डर नहीं था, उसे बस अपने मम्मी-पापा और एकांश की फिक्र थी अगर उसे कुछ हो गया, तो ये सब अपने आप को कैसे संभालेंगे?

उसे अच्छी तरह पता था कि एकांश कितना परेशान है, कितना डरा हुआ है... वो उसे बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार था.. पर वो ये भी जानती थी कि कुछ चीज़ें हमारे कंट्रोल में नहीं होतीं.. जो किस्मत मे लिखा होगा वो होकर ही रहेगा...

अक्षिता बस इतना चाहती थी के उसके जाने के बाद उसके मम्मी-पापा और एकांश ज़िंदगी में आगे बढ़ जाएं… वो जानती थी कि ये उनके लिए सबसे मुश्किल काम होगा, लेकिन उन्हें ये करना ही होगा...


अचानक अक्षिता की आंखें खुलीं तो उसने देखा कि एकांश फोन पर किसी से बात कर रहा था.. उसकी आवाज़ तेज़ नहीं थी, लेकिन चेहरे पर टेंशन साफ़-साफ़ दिख रही थी...

अक्षिता ने गहरी सांस ली… वो समझ सकती थी कि ये टेंशन सिर्फ़ और सिर्फ़ उसी की वजह से थी…

थोड़ी देर बाद, एकांश ने फोन रखा और अंदर आया… उसने देखा कि अक्षिता उसे ही देख रही थी, हल्की सी मुस्कान लिए...

"तुम जाग गई?" एकांश ने थोड़ा रिलैक्स होते हुए पूछा और अक्षिता ने बस हल्के से सिर हिलाया

एकांश उसके पास आया और उसने बेड के किनारे बैठकर उसका हाथ पकड़ लिया...

"डॉक्टर जर्मनी से आ चुके हैं, बस हॉस्पिटल पहुंचने वाले हैं... अब सब ठीक हो जाएगा, वो तुम्हें बिल्कुल ठीक कर देंगे!" उसकी आवाज़ में एक अलग ही भरोसा था...

अक्षिता उसकी आंखों में देखती रही... वो जानती थी कि हालात उतने अच्छे नहीं थे, जितना एकांश सोच रहा था पर उसने हल्की सी मुस्कान के साथ सिर हिला दिया, वो उसकी उम्मीद को तोड़ना नहीं चाहती थी..

थोड़ी देर तक वो दोनों बातें करते रहे, कुछ भी… ज़िंदगी की बातें, पुरानी यादें, बेवजह की बातें… जो भी उस पल में उन्हें सुकून दे सके

तभी नर्स ने आकर बताया, "डॉक्टर आ चुके हैं, आपको बुला रहे हैं"

एकांश ने एक गहरी सांस ली और अक्षिता की तरफ़ देखा

"चलो," उसने हल्के से कहा और अक्षिता का हाथ पकड़ा और उसे खड़ा किया, उसके चेहरे पर कुछ बाल आ गए थे, जिन्हें उसने बड़े प्यार से उसके कान के पीछे कर दिया

"अक्षिता, बी स्ट्रॉंग… और उम्मीद मत छोड़ना… कम से कम मेरे लिए तो," एकांश ने अक्षिता के माथे पर हल्का सा किस करते हुए कहा...

अक्षिता ने एकांश को चौंककर देखा, ये कैसे जान गया कि उसके मन में क्या चल रहा था?

उसने उसकी आंखों में झांका और हल्की आवाज़ में बोली, "तुम्हें भी स्ट्रॉन्ग रहना पड़ेगा, अंश… चाहे जो भी हो… कम से कम मेरे और हमारे मम्मी-पापा के लिए"

उसने एकांश का हाथ पकड़कर हल्के से चूमा...

एकांश कुछ नहीं बोल पाया... बस उसकी आंखों में देखता रहा.. अक्षिता की आंख से एक आंसू टपक पड़ा,

"चलो," उसने धीरे से कहा और दोनों डॉक्टर के केबिन की तरफ़ चल पड़े...

जब वे अंदर पहुंचे, तो देखा कि डॉक्टर टेस्ट रिपोर्ट्स देख रहे थे... उन्होंने नज़र उठाकर उन्हें देखा और बैठने का इशारा किया...

"हैलो मिस्टर रघुवंशी! गुड टु सी यू अगैन एण्ड यू मस्ट बी मिस अक्षिता, राइट?" डॉक्टर ने हल्की मुस्कान के साथ पूछा...

अक्षिता ने धीरे से सिर हिला दिया..

"ओह, nice to meet you! I am Dr. Heinrich Fischer," उन्होंने मुस्कुराते हुए अपना हाथ बढ़ाया और अक्षिता ने भी हल्की मुस्कान के साथ हाथ मिलाया...

"See, I’ve already met your concerned doctor here and Dr. Awasthi explained me about your case and reports too, Now the thing is I want to discuss this case with you… only you” उन्होंने रिपोर्ट्स पर नज़र डालते हुए कहा

अक्षिता ने हल्के से हा मे सिर हिला दिया और एकांश की तरफ देखा

एकांश ने एक हल्की मुस्कान के साथ उसे देखा, लेकिन अक्षिता जानती थी कि वो सिर्फ़ अपनी टेंशन छुपा रहा था... फिर बिना कुछ कहे एकांश उठकर कमरे से बाहर चला गया और बाहर आकर उसने देखा कि अक्षिता के मम्मी-पापा वहीं बाहर वेटिंग एरिया में बैठे थे, टेंशन में एक-दूसरे को देख रहे थे...

अंदर, डॉक्टर ने अक्षिता से उसकी तबीयत और लक्षणों के बारे में कई सवाल पूछे और अक्षिता ने हर सवाल का जवाब दिया, और डॉक्टर ने सारी डिटेल्स नोट कर लीं.. कुछ देर बाद, अक्षिता बाहर आ गई और डॉक्टर ने एकांश और उसके मम्मी-पापा को अंदर बुला लिया...

डॉ.फिशर ने गहरी सांस ली और बोले, "मुझे पता है कि आप सब बहुत टेंशन में हैं और सच कहूं तो, अक्षिता जैसी स्ट्रॉन्ग पैशन्ट मैंने बहुत कम देखी है.. उसने अब तक हर मुश्किल को मुस्कुराकर फेस किया है, और ये कोई छोटी बात नहीं है"

वो कुछ सेकंड के लिए रुके और अक्षिता के मम्मी-पापा की तरफ देखा, जिन्होंने हल्की मुस्कान के साथ सिर हिलाया, लेकिन उनकी आंखों में गहरी चिंता साफ़ झलक रही थी..

फिर डॉक्टर ने हल्के से गर्दन झुकाई और बोले, "लेकिन... मुझे आपको ये बताना पड़ेगा कि अभी मैं सर्जरी नहीं कर सकता....”

कमरे में एकदम सन्नाटा छा गया

"क्यों?" एकांश का दिल एकदम तेज़ धड़कने लगा

"क्योंकि ट्यूमर अब उस स्टेज पर पहुंच चुका है, जहां उसे हटाना बहुत ज्यादा रिस्की हो गया है.... अगर अभी सर्जरी की, तो..." डॉक्टर ने गहरी सांस ली, "...उसके बचने के चांसेज बहुत कम होंगे..."

एकांश को लगा जैसे किसी ने उसका दिल मुट्ठी में जकड़ लिया हो…

"क्या?" वो लगभग चिल्ला पड़ा

डॉक्टर ने गंभीर लहजे में कहा, "मिस्टर रघुवंशी, अभी सर्जरी करना बहुत खतरे से भरा होगा और हम ये रिस्क नहीं ले सकते"

"तो फिर हमें क्या करना चाहिए?" एकांश की आवाज़ अब गुस्से और बेबसी से भरी थी, "बस बैठकर देखते रहें? इंतज़ार करें कि वो..." वो बोलते-बोलते रुक गया, लेकिन उसकी आंखों में आंसू छलक आए

"एकांश बेटा..." अक्षिता की माँ ने धीरे से उसे शांत करने की कोशिश की

लेकिन एकांश ने उनकी बात सुनी ही नहीं... उसका दिमाग़ एक ही बात पर अटक गया था..."सर्जरी नहीं हो सकती"

"आप जर्मनी से सिर्फ़ ये बताने आए हैं कि कुछ नहीं हो सकता?" उसने रोते हुए डॉक्टर को घूरा

डॉ.फिशर ने उसकी आंखों में देखा और कहा, "मुझे पता है कि ये सुनना कितना मुश्किल है, लेकिन प्लीज़, सिचुएशन को समझने की कोशिश कीजिए"

"नहीं! आप समझ ही नहीं सकते!" एकांश का धैर्य अब जवाब दे चुका था

उसकी आवाज़ कांप रही थी, सांसें तेज़ हो गई थीं, और गुस्से से उसकी आंखें लाल पड़ गई थीं

"आपको पता है कैसा लगता है, जब पता चले कि जिसे तुम सबसे ज्यादा प्यार करते हो, वो तुम्हारी आंखों के सामने... धीरे-धीरे मौत के करीब जा रहा है, और तुम कुछ नहीं कर सकते?"

"क्या तुम समझ सकते हो कि हर दिन उसे और ज़्यादा कमजोर होते देखना कैसा लगता है?"

"क्या तुम जान सकते हो कि रात को सोते हुए हर पल ये डर लगा रहता है कि सुबह उठूंगा, तो वो शायद मेरे साथ न हो?"

"क्या तुम्हें अंदाज़ा भी है कि जब तुम्हारे पास दुनिया की हर चीज़ हो, लेकिन तुम उस इंसान को बचा न सको जिससे तुम सबसे ज्यादा प्यार करते हो तो वो दर्द कैसा होता है?"

एकांश की आवाज़ पूरी तरह टूट चुकी थी

आखिर में उसकी टांगों ने जवाब दे दिया और वो वहीं घुटनों के बल गिर पड़ा

उसके आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे

अक्षिता के मम्मी-पापा ने जब एकांश को इस हालत में देखा तो दोनों एक-दूसरे से लिपटकर रो पड़े… उनका अकेला सहारा पहले ही तकलीफ़ में था और अब एकांश की ये हालत देखना उनके लिए और भी दर्दनाक था..

डॉ. अवस्थी की आंखें भी भर आई थीं, और डॉ. फिशर के लिए भी ये सब देखना आसान नहीं था

अक्षिता की माँ घुटनों के बल बैठ गई और रोते हुए एकांश को गले से लगा लिया.. उन्होंने धीरे-धीरे उसकी पीठ सहलाई, जैसे कह रही हो.. "सब ठीक हो जाएगा, बेटा..."

लेकिन एकांश की आवाज़ कांप रही थी, "मुझे नहीं पता... अगर उसे कुछ हो गया तो मैं क्या करूंगा... मैं उसके बिना नहीं रह सकता माँ"

एकांश अक्षिता की माँ से लिपटकर रो रहा था "मैं उसे बचाना चाहता हूँ... हमारी बस एक ही उम्मीद थी... और अब वो भी नहीं रही..."

अक्षिता की माँ सुन्न हो गई थी उन्हे समझ ही नहीं आ रहा था कि वो इस बात पर खुश हो कि पहली बार एकांश ने उन्हे 'माँ' कहा... या इस बात पर रोए कि उसने ऐसा दर्द में कहा...

डॉ. फिशर उसके पास आए और हल्के से उसके कंधे पर हाथ रखा

"एकांश... I am sorry..." उन्होंने गहरी सांस लेते हुए कहा… "I know की मेरी वजह से तुमने उम्मीद बंद रखी थी but the fact is अभी सर्जरी नहीं हो सकती अगर हमने अभी ऑपरेशन किया, तो उसके बचने के चांसेज़ ना के बराबर होंगे"

एकांश ने धीरे से सिर उठाया, उसकी आंखें अब भी आंसुओं से भरी थीं...

"मैं जर्मनी सिर्फ़ ये कहने नहीं आया था कि कुछ नहीं हो सकता..." डॉक्टर ने उसकी पीठ थपथपाते हुए कहा, "मैं यहाँ इसलिए आया क्योंकि तुमने मुझे मजबूर कर दिया था... अगर मैं यही बात वहां से कहता, तो तुम मुझ पर यकीन ही नहीं करते, मैंने तुम्हारी आंखों में जो देखा, वो पहले कभी नहीं देखा था... तुम्हारा प्यार, तुम्हारी बेबसी, तुम्हारी उम्मीद... मैं ये सब देखना चाहता था... इसलिए मैं खुद यहां आया, ताकि मैं तुम्हें ठीक से समझा सकूं"

डॉक्टर की बातें सुनकर एकांश का गुस्सा जैसे ठंडा पड़ गया, उसकी आंखों में अब भी आंसू थे, लेकिन इस बार वो दर्द की जगह गहरी सोच में था

उसने धीरे से कहा, "सॉरी डॉक्टर... मुझे आप पर इस तरह चिल्लाना नहीं चाहिए था..." उसकी आवाज़ धीमी थी, जैसे खुद को दोष दे रहा हो

डॉ. फिशर हल्के से मुस्कुराए "कोई बात नहीं, और तुम मुझे हेनरी कह सकते हो"

उन्होंने हाथ बढ़ाया, और इस बार एकांश ने बिना झिझके उसे थाम लिया, उसने गहरी सांस ली और खुद को संभालते हुए उठ खड़ा हुआ

तभी दरवाजे पर हल्की दस्तक हुई... सभी ने एक साथ उस ओर देखा अक्षिता कमरे मे आ रही थी और उसने कमरे में फैला अजीब सा सन्नाटा और एकांश के लाल पड़े चेहरे को देखा

"अंश?" उसने हल्की आवाज़ में कहा

एकांश ने तुरंत अपनी आंखें पोंछी और थोड़ी दूरी पर खड़ा हो गया, जैसे कुछ हुआ ही ना हो

"माँ, मैंने किसी को चिल्लाते सुना..." उसने हल्की टेंशन के साथ कहा, उसकी नज़र अब भी एकांश पर थी

उससे पहले कि कोई कुछ कहता, उसके पापा ने उसके सिर पर हाथ रखा और मुस्कुराने की कोशिश की, "कुछ नहीं बेटा हम बस ऐसे ही बात कर रहे थे"

लेकिन अक्षिता को एहसास हो गया था कि कुछ ना कुछ तो ज़रूर हुआ है

अक्षिता ने महसूस किया की कमरे का माहौल अजीब सा था, उसने पहले अपनी माँ-पापा की ओर देखा, फिर एकांश की ओर, जो अब भी उसकी तरफ़ पीठ करके खड़ा था

उसने हल्की आवाज़ में उसे पुकारा, "अंश?"

कोई जवाब नहीं आया

वो दो कदम उसकी तरफ़ बढ़ी और फिर पूछा, "क्या तुम ही चिल्ला रहे थे?"

"नहीं," एकांश ने बस इतना कहा, लेकिन अक्षिता की ओर नहीं देखा

अक्षिता का दिल बैठ गया, उसने उसे फिर धीरे से पुकारा, "अंश?"

इस बार उसने एकांश का कंधा पकड़ा और उसे हल्के से अपनी ओर घुमा दिया और जैसे ही अक्षिता ने उसका चेहरा देखा, वो वहीं सन्न खड़ी रह गई..

एकांश की आंखें लाल थीं... आंसू अब भी उसके गालों पर बहे चले जा रहे थे

"तुम रो रहे थे?" उसने कांपती आवाज़ में पूछा

एकांश ने बिना कुछ कहे बस हल्के से ना सिर हिला दिया पर अक्षिता जानती थी कि वो झूठ बोल रहा है

उसने बाकी सबकी तरफ़ देखा, लेकिन सबके चेहरे पर वही उदासी थी

"क्या हुआ?" उसकी आवाज़ मे डर था

"कुछ नहीं हुआ है अक्षु" उसके पापा ने जबरदस्ती मुस्कुराने की कोशिश की, लेकिन उनकी आवाज़ में मजबूरी साफ़ झलक रही थी

अक्षिता ने पलभर के लिए सबकी आंखों में देखा, फिर सीधा डॉ. फिशर की ओर मुड़ी

"डॉक्टर, क्या मैं आपसे अकेले में बात कर सकती हूँ?"

डॉ. फिशर ने तुरंत हा मे सिर हिला दिया, "बिल्कुल"

बाकी लोग समझ गए थे कि अब अक्षिता को सब बताया जाएगा… वो धीरे-धीरे कमरे से बाहर चले गए... एकांश भी चुपचाप निकल गया



कमरे में अब सिर्फ़ अक्षिता और डॉ. फिशर थे

डॉक्टर ने गहरी सांस ली और धीरे-धीरे उसे उसकी हेल्थ कंडीशन के बारे में बताया पर ये सब सुनके अक्षिता के चेहरे पर कोई खास रिएक्शन नहीं आया था

ना डर, ना दुख, ना गुस्सा... कुछ भी नहीं

वो बस खिड़की से बाहर देखती रही, जैसे अब इस बात से उसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता हो

फिर उसने एक लंबी सांस ली और बहुत हल्की आवाज़ में बोली, "कोई बात नहीं डॉक्टर... आपको माफ़ी मांगने की ज़रूरत नहीं है... मुझे अपनी हालत पहले से पता था... मैं इसे महसूस कर सकती थी"

उसकी आंखें अब भी बाहर कहीं दूर टिकी थीं,

"मुझे अपनी नहीं… उसकी चिंता है"

डॉक्टर ने उसके चेहरे की ओर देखा, फिर उसकी नजरों का पीछा किया... वो एकांश को देख रही थी... जो बाहर सामने की कुर्सी पर बैठा था, सिर झुकाए, डॉक्टर को समझते देर नहीं लगी... अक्षिता की आंखों में आंसू आ चुके थे, लेकिन उसने उन्हें गिरने नहीं दिया उसकी आवाज़ धीमी थी, पर हर शब्द में दर्द था...

"वो इसे सहन नहीं कर पाएगा... और कोई भी ऐसा नहीं होगा जो उसे संभाल सके..."

अब अक्षिता की आवाज़ कांपने लगी थी, "मुझे डर है कि मेरी मौत के बाद वो अपनी पूरी ज़िंदगी बर्बाद कर देगा..."

वो अब भी एकांश को ही देख रही थी

डॉ. फिशर ने एक बार फिर उसकी आंखों में झांका और उन्हें देख कर वो वही चीज़ महसूस कर सकते थे, जो उन्होंने थोड़ी देर पहले एकांश की आंखों में देखी थी...

प्यार...!

बेइंतेहा, हद से ज़्यादा, हर हद पार कर जाने वाला...

उन्होंने ज़िंदगी में बहुत से पेशेंट देखे थे... बहुत से रिश्ते देखे थे.. लेकिन ऐसा प्यार? जहां दोनों की पूरी दुनिया ही बस एक-दूसरे की सलामती पर टिकी हो? बहुत कम देखने को मिलता है..

अक्षिता ने धीरे से अपनी पलकें झपकाईं और उसकी आंखों से आंसू बह निकले... उसने डॉक्टर की ओर देखा और हल्के से मुस्कुराई

"थैंक यू डॉक्टर... जर्मनी से यहां तक आने के लिए... मेरी जाँच करने के लिए"

डॉक्टर को समझ नहीं आया कि वो इस मुस्कान का जवाब कैसे दें, एक लड़की... जो खुद अपनी मौत से सिर्फ़ कुछ दिन दूर थी, उसके चेहरे पर ये सुकून कहां से आया था? उसे अपनी मौत का कोई डर नहीं था… उसे अपनी ज़िंदगी के खत्म होने की चिंता नहीं थी… जो चीज़ उसे परेशान कर रही थी, वो थी उसके अपनों का दर्द… एकांश का, उसके मम्मी-पापा का…

वो अंदर से कितनी भी तकलीफ़ में हो, लेकिन उसने अपने चेहरे पर वही मुस्कान बनाए रखी थी क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि उसकी वजह से कोई और कमजोर पड़े...

अक्षिता डॉक्टर के केबिन से बाहर निकली और उसने देखा कि उसके मम्मी-पापा कुर्सी पर चुपचाप बैठे थे

"माँ, पापा… आपलोग प्लीज़ मेरी टेंशन मत लो," उसने उनके पास जाते हुए कहा

उन्होंने उसकी ओर देखा, उनकी आँखों में वही चिंता थी, जो हर माँ-बाप की होती है जब उनके बच्चे तकलीफ में होते हैं

"एकांश कहाँ है?" उसने इधर-उधर देखते हुए पूछा।

उसके पापा ने सिर झुकाकर कहा, "वो बाहर गार्डन की ओर गया है"

अक्षिता ने सिर हिलाया और वहां जाने के लिए मुड़ी, वो हॉस्पिटल के बाहर आई और उसने इधर-उधर नज़र दौड़ाई… कुछ ही दूर एकांश खड़ा था, बिलकुल चुप… बस कहीं दूर टकटकी लगाए देख रहा था...

अक्षिता को समझते देर नहीं लगी कि वो क्या सोच रहा है… वो जानती थी।

वो अपने डर से लड़ने की कोशिश कर रहा था… अपने मन में उठ रहे हर नेगेटिव ख़्याल को रोकने की कोशिश कर रहा था

उसने कुछ पल के लिए एकांश को देखा और फिर वापस अंदर चली गई

"शायद उसे अभी अकेले रहने देना बेहतर होगा," अक्षिता ने खुद से कहा

वो अपने कमरे में गई और एक किताब खोल ली, पर पढ़ने का सवाल ही नहीं था उसके दिमाग़ में बस एक ही चीज़ चल रही थी, "अगर मैं चली गई तो अंश कैसे रहेगा?"


थोड़ी देर बाद दरवाज़े पर दस्तक हुई...

अक्षिता ने सिर उठाया तो देखा, नर्स खाने की ट्रे लेकर आई थी, उसने ट्रे की तरफ़ देखा और फिर हल्की झुंझलाहट के साथ कहा, "अभी नहीं… थोड़ी देर में खा लूंगी"

नर्स कुछ कहने ही वाली थी, लेकिन फिर बिना कुछ बोले वापस चली गई और अक्षिता उठकर खिड़की के पास चली गई, बाहर अंधेरा हो रहा था… हल्की ठंडी हवा चल रही थी, पर वो इन सब चीज़ों को नोटिस ही नहीं कर रही थी, वो सिर्फ़ खोई हुई थी... अपने ही ख़्यालों में...

तभी दरवाज़ा खुला और एकांश अंदर आया... अक्षिता अब भी खिड़की के बाहर देख रही थी, लेकिन उसने उसकी आहट पहचान ली थी

एकांश ने कमरे में आते ही सबसे पहले टेबल पर रखी खाने की ट्रे की तरफ़ देखा....

"तुमने खाना नहीं खाया?" उसने हल्की सख्ती से पूछा

अक्षिता ने कोई जवाब नहीं दिया, वो अब भी बाहर देख रही थी

एकांश ने दोबारा कहा, "अक्षिता, तुमने खाना नहीं खाया"

इस बार उसने जवाब दिया, "तुमने भी तो नहीं खाया"

एकांश थोड़ा चौंका, फिर झुंझलाकर बोला, "आओ, तुम खाना खा लो" उसने ट्रे का ढक्कन हटाते हुए कहा

अक्षिता ने उसकी तरफ़ देखा और ठंडी आवाज़ में कहा, "और तुम?"

"मुझे भूख नहीं है।" उसने जवाब दिया और पानी का गिलास भरने लगा

अक्षिता ने एक गहरी सांस ली और धीरे से बोली, "अंश, तुम मेरी कोई हेल्प नहीं कर रहे हो"

एकांश ने उसकी तरफ़ देखा और अपनी भौंहें सिकोड़ीं, "मतलब?"

अक्षिता ने अब कुछ ऐसा कहा जो सीधे उसके दिल में उतर गया, अक्षिता ने एक गहरी सांस ली और हल्की, थकी हुई आवाज़ में बोली,

"अंश, तुम जो कर रहे हो, उससे मुझे कोई राहत नहीं मिल रही है, अगर तुम खुद को ऐसे ही इग्नोर करते रहे, तो मैं कभी सुकून से नहीं रह पाऊँगी"

वो बिस्तर पर बैठ गई और मायूसी से आगे बोली,

"मैं तभी चैन से रह सकती हूँ, जब तुम खुश रहोगे"

कमरे में एकदम साइलेंस छा गया

एकांश के पास कोई जवाब नहीं था वो बस चुप बैठा रहा..

कुछ मिनटों तक दोनों के बीच शांति बनी रही और फिर अचानक, अक्षिता ने उस ख़ामोशी को तोड़ते हुए कहा,

"तुम किस्मत को एक्सेप्ट क्यों नहीं कर लेते, अंश?"

एकांश ने उसकी तरफ़ देखा, लेकिन कुछ नहीं कहा

"अगर तुम इसे अपना लोगे, तो तुम्हारे लिए आगे बढ़ना आसान हो जाएगा"

बस, इतना सुनना था कि एकांश का सब्र जवाब दे गया

"Shut Up!" एकांश ने अचानक गुस्से मे चिल्लाते हुए कहा

अक्षिता चौंक गई, उसने पहले कभी उसे इतना गुस्से में नहीं देखा था

उसकी आँखों में कुछ था... दर्द, गुस्सा, बेबसी... सब एक साथ

"तुम कह रही हो कि मैं इसे अपना लूं? मैं इसे एक्सेप्ट कर लूं?"

उसकी सांसें तेज़ हो गई थीं उसकी आवाज़ दर्द से भरी हुई थी

"अगर तुम सिर्फ़ एक बार मेरी जगह खड़े होकर देखो… सिर्फ़ एक बार मेरी फीलिंग्स समझने की कोशिश करो, तो तुम्हें खुद ही जवाब मिल जाएगा!"

अक्षिता उसे बस देखती रह गई

"क्या कभी तुम्हें ये ख्याल आया कि शायद… शायद मैं भूलना ही नहीं चाहता?"

अब उसकी आवाज़ हल्की पड़ने लगी थी, लेकिन उसका दर्द और गहरा हो चुका था...

"शायद मैं आगे बढ़ना ही नहीं चाहता?" उसकी आँखों से आंसू गिरने लगे

"क्योंकि मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ कि मैं कभी भी आगे बढ़ ही नहीं सकता!" वो अपने हाथों से चेहरा छुपा कर रोने लगा था

अक्षिता की भी आँखें भीग गईं थी

"अंश... मैं..." पर उसके पास कोई शब्द नहीं थे, उसने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन वो उस पर इस तरह चिल्लाएगा

"आज डॉक्टर ने जो कहा वो सोच सोच कर मेरी हालत खराब हुए जा रही है, लेकिन यहाँ तुम सिर्फ़ यही सोच रही हो कि मैं आगे बढ़ जाऊं? तुम्हें भूल जाऊं? तुम ऐसा सोच भी कैसे सकती हो, अक्षिता? क्या ये इतना आसान है? क्या तुम्हें सच में लगता है कि मेरा प्यार इतना कमजोर है? मैं हार चुका हु अक्षिता! I Failed! I crushed your and your parents hope on me… I failed!! I failed again…"

और इससे आगे एकांश कुछ कहता उससे पहले ही... अगले ही पल, अक्षिता ने एकांश के होंठों पर अपने होंठ रख दिए... एकांश एकदम स्तब्ध रह गया

अक्षिता ने एकांश के चेहरे को अपने हाथों में थाम लिया और उसेने उस एक किस में अपनी सारी भावनाएँ डाल दीं... सारा प्यार, सारा डर, सारी बेचैनी

लेकिन इससे पहले कि एकांश उस किस का रीस्पान्स कर पाता और अक्षिता धीरे से पीछे हट गई

उसने एकांश की आँखों में देखा, "तुमने किसी को निराश नहीं किया, अंश..."

उसकी आवाज़ भले धीमी थी लेकिन उसमें भरोसा था

"तुम ही वो एकमात्र वजह हो, जो मैं अब तक ज़िंदा हूँ… और खुश हूँ"

उसकी आँखों से आंसू गिरने लगे, लेकिन इस बार... उसके होंठों पर हल्की सी मुस्कान भी थी...

"I Love you, अंश।"

"I love you too, अक्षिता"

उन्होंने एक-दूसरे को कसकर गले लगा लिया.. जैसे दोनों इस पल को हमेशा के लिए रोक लेना चाहते थे… जैसे यह एक आखिरी बार हो सकता था, जब वो एक-दूसरे की गर्माहट को महसूस कर रहे थे…

काफी देर तक वे बस यूँ ही बैठे रहे, बातें करते हुए… पुरानी यादों में खोए हुए… उस ज़िंदगी के बारे में सोचते हुए, जिसे उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीने का सपना देखा था…

तभी अचानक, एकांश का फोन बज उठा

उसने देखा, रोहन का कॉल था।

एकांश ने कॉल उठाया, और दूसरी तरफ से रोहन की हड़बड़ाई हुई आवाज़ आई, "भाई, एक अर्जेंट साइन चाहिए एक डील पर, तुम्हें अभी आना होगा"

एकांश ने सीधा मना कर दिया, "मैं अभी नहीं आ सकता रोहन"

रोहन कुछ कहता, इससे पहले ही फोन कट गया

पर तभी, स्वरा का फोन आ गया।

"एकांश प्लीज़! बस 10 मिनट लगेंगे तुम्हें बस एक साइन करना है और वापस चला जाना"

एकांश झुंझलाया... वो अक्षिता को इस हालत में छोड़कर जाना नहीं चाहता था.. पर अक्षिता ने उसका चेहरा पढ़ लिया था.. उसने हल्की मुस्कान के साथ उसका हाथ पकड़ा और कहा, "अंश, जाओ... सिर्फ़ 10 मिनट की तो बात है”

"नहीं, मुझे अच्छा नहीं लग रहा..."

"प्लीज़?" उसने उसकी हथेलियों को हल्के से दबाते हुए कहा

एकांश उसकी आंखों में देखने लगा, वो उसे मना नहीं कर सकता था

उसने गहरी सांस ली, "ठीक है, लेकिन मैं जल्दी वापस आऊंगा"

वो दरवाज़े की तरफ़ बढ़ा, लेकिन अचानक रुका, उसने पीछे मुड़कर देखा, अक्षिता मुस्कुरा रही थी… वो वापस लौटा, उसके पास बैठा और उसे ज़ोर से गले लगा लिया....

"अभी थोड़ी देर मे वापिस आता हु" उसने अक्षिता का माथा चूमते हुए कहा

अक्षिता ने हल्के से मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “बिल्कुल मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी"

उसकी मुस्कान एकांश के दिल में बस गई थी

"बस एक बेमतलब की मीटिंग ख़त्म करनी है और फिर मैं वापस तुम्हारे पास आ जाऊंगा," एकांश ने खुद से कहा और हॉस्पिटल से निकल गया

इधर ऑफिस में, एकांश ने जाली जल्दी मे डील साइन की, किसी ने कुछ कहा भी नहीं था कि वो सीधा वापिस हॉस्पिटल के लिए निकल गया.. बिना किसी से बात किए, बिना एक मिनट रुके

उसे बस हॉस्पिटल वापस जाना था

जब वो हॉस्पिटल पहुंचा, तो उसने कार पार्क की और सीधा अक्षिता के रूम की तरफ़ बढ़ा..

लेकिन जैसे ही वो अंदर पहुंचा, रूम खाली था...

अक्षिता वहां नहीं थी....

उसका दिल अचानक ज़ोर से धड़कने लगा

"शायद नर्स उसे कहीं लेकर गई होगी," उसने खुद को समझाने की कोशिश की, उसने तुरंत उसका फोन उठाया और कॉल किया

ट्रिन... ट्रिन...

घंटी कमरे के अंदर ही बज रही थी, उसने पलटकर देखा तो अक्षिता का फोन बिस्तर पर पड़ा था, अब उसकी बेचैनी और बढ़ गई थी...

वो बाहर निकला और सीधा नर्स स्टेशन पर गया.... वहाँ उसने उस नर्स को ढूंढा, जो रोज़ अक्षिता को खाना देने आती थी...

"अक्षिता कहाँ है?" उसकी आवाज़ में एक अलग ही घबराहट थी

नर्स ने थोड़ा हिचकिचाते हुए कहा, "वो ऊपर वाले फ्लोर पर है, सर..."

"ऊपर? क्यों?"

लेकिन जवाब सुनने का भी उसके पास वक्त नहीं था, उसने बस नर्स से रूम की डीटेल पूछी और लिफ्ट की ओर लपका, उसका दिल इतनी तेज़ धड़क रहा था कि वो अपनी ही धड़कनों को सुन सकता था, लिफ्ट का दरवाज़ा खुला, और उसने बाहर निकलते ही सामने देखा... अक्षिता के पापा, एक कोने में खड़े थे... उनकी आँखें लाल थीं... वो रो रहे थे...

एकांश को लगा जैसे किसी ने उसके पैरों तले ज़मीन खींच ली हो

वो उनके पास भागा, "अंकल... अक्षिता कहाँ है?"

पर उन्होंने कुछ नहीं कहा बस एक नज़र उठाकर उसे देखा... और उनकी आँखों में जो दर्द था, उसने एकांश की रूह को अंदर तक हिला दिया

"अ... अक्षिता ठीक तो है ना?" उसकी आवाज़ अब लड़खड़ा रही थी

उसने पलटकर देखा... अक्षिता की माँ कुर्सी पर बैठी थीं... उनका चेहरा आंसुओं से भीगा हुआ था.. वो एकदम सुन्न बैठी थीं, जैसे कुछ महसूस ही नहीं कर पा रही हों एकांश की सांसें तेज़ हो गईं...

"यह सब क्या हो रहा है?"

"मैं जो सोच रहा हूँ, वो सच तो नहीं है?"

उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे, कहाँ भागे

उसका गला सूखने लगा था

उसने हिम्मत जुटाई और एक कदम आगे बढ़ाया

"अंकल... प्लीज़ बताइए... अक्षिता कहाँ है?"

"उसका ट्यूमर..."

उसके पिता के लफ्ज़ रुके...

"फट गया..."

और उस एक पल में, एकांश को लगा कि पूरी दुनिया थम गई है... उसका दिमाग़ इसे एक्सेप्ट करने के लिए तैयार ही नहीं था...

"आप मज़ाक कर रहे हो, ना?" उसने लगभग फुसफुसाते हुए कहा, "जब मैं गया था, तब तो वो ठीक थी... उसने खुद मुझे भेजा था... वो तो हंस रही थी!"

"डॉ. फिशर उसका ऑपरेशन कर रहे हैं," अक्षिता के पिता ने दूसरे कोने में ऑपरेशन थियेटर की ओर इशारा करते हुए कहा...

एकांश ने थियेटर के दरवाज़े की तरफ़ देखा, जहां रेड लाइट जल रही थी

"ये कैसे हुआ?" उसने खुद से ही पूछा, जैसे उसे अब भी भरोसा नहीं हो रहा था

उसके पिता ने गहरी सांस ली और कांपती आवाज़ में बोले,

"डॉ. फिशर उससे बात करने आए थे, वो हमें बता रहे थे कि कल वापस जर्मनी जा रहे हैं... तभी जैसे ही वो कमरे से बाहर जाने लगे, अचानक अक्षिता ने अपना सिर पकड़ लिया और ज़ोर से चीख पड़ी..."

उनकी आँखें भर आईं।

"वो बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी... दर्द इतना तेज़ था कि वो रोने लगी... हम कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वो बेहोश हो गई"

एकांश की साँसें तेज़ हो गई थीं

"डॉक्टर ने चेक किया और कहा कि ट्यूमर फट गया है… और अगर तुरंत कुछ नहीं किया गया, तो..."

वो आगे कुछ नहीं कह पाए

"तो..."

"तो वो उसे खो सकते हैं"

एकांश सुन्न पड़ गया

उसकी आँखें अब भी ऑपरेशन थियेटर के दरवाज़े की तरफ़ थीं, लेकिन उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था… उसके कानों में बस एक ही आवाज़ गूंज रही थी—

"ट्यूमर फट गया है।"

उसका पूरा शरीर ठंडा पड़ने लगा था...

उसने धीमे कदमों से ऑपरेशन थियेटर की तरफ़ बढ़ना शुरू किया, जैसे खुद को यकीन दिलाने के लिए कि सब ठीक है...

उसने झांककर अंदर देखने की कोशिश की, लेकिन उसे कुछ भी नहीं दिखा

सिर्फ़ एक लाल लाइट... ऑपरेशन जारी है...

तभी...

उसके दिमाग़ में एक आखिरी बात घूम गई...

वो लम्हा, जब वो उसे छोड़कर गया था...

"मैं जल्दी वापिस आऊँगा"

"और मैं तुम्हारा इंतज़ार करूंगी..."

एकांश की आँखों से आँसू बह निकले, पर इस बार ये सिर्फ़ आँसू नहीं थे... ये उसके अंदर का डर था... ये उस अधूरी मोहब्बत का दर्द था, जो अब हमेशा के लिए खोने वाली थी...



क्रमश:
Zinda rakhna akshita ko
Please
 
  • Like
Reactions: Tiger 786

dhparikh

Well-Known Member
10,861
12,518
228
waiting for the next update....
 

Aakash.

ᴇᴍʙʀᴀᴄᴇ ᴛʜᴇ ꜰᴇᴀʀ
Staff member
Moderator
38,347
153,807
304
"मैं जल्दी वापिस आऊँगा"

"और मैं तुम्हारा इंतज़ार करूंगी..."
Aisa hi honga apan ka dil kehta hai :heartbeat:
 
  • Like
Reactions: Tiger 786

Game888

Hum hai rahi pyar ke
3,078
6,184
143
Update 12



एकांश अपने केबिन मे बैठा काम कर रहा था के तभी अचानक अक्षिता धड़धड़ाते हुए उसके केबिन मे घुसी, बगैर नॉक कीये, अक्षिता बहुत ज्यादा गुस्से मे थी और उसे इस वक्त कुछ नहीं सूझ रहा था...

“मिस्टर रघुवंशी! आप अपने आप को समझते क्या है? आप कोई तोप है जो कुछ भी कर सकते है?” अक्षिता ने सीधा केबिन मे घुसते हुए एकांश पर धावा बोल दिया और सीधा उसे गुस्से से देखते हुए बोलने लगी

“मिस पांडे होश मे तो हो क्या बोल रही हो क्या कर रही हो? और तुममे इतनी भी समझ नहीं है क्या के कीसी के केबिन मे आने से पहले नॉक करना होता है?” एकांश भी उसपर गुर्राया

“मुझे जो सही लग रहा है वो मैं कर रही हु और मुझे नहीं लगता तुम इस वक्त कोई मैनर्स या रीस्पेक्ट डेसर्वे करते हो” अक्षिता वापिस चिल्लाई

“होश मे आओ मिस पांडे तुम अपने बॉस से बात कर रही हो”

“अच्छा... लेकिन बॉस के पास ये हक नहीं होता न के उसका एम्प्लोयी अपने पर्सनल जिंदगी मे क्या करता है उसपर नजर रखे उसे स्टॉक करे” अक्षिता ने कहा

“क्या?? मैं कीसी पर नजर नहीं रख रहा हु” एकांश अक्षिता की बात सुन शॉक था और वो अपने आप को डिफेंड करते हुए चिल्लाया

“झूठ मत बोलो...! मैं अभी इतने गुस्से मे हु के अभी कुछ उल्टा सीधा कर जाऊँगी” अक्षिता ने एकांश को उंगली दिखा कर धमकाते हुए कहा

“और क्या करोगी तुम?” एकांश ने अपनी भोहे उठा कर अक्षिता को चैलेंज किया

“कुछ भी जिससे तुम्हें पछताना पड़े”

“अब अपनी ये बकवास बंद करो और मुद्दे पर आओ मिस पांडे” एकांश ने कहा

“Stop. Stalking. Me.” अक्षिता ने दाँत पीसते हुए कहा

“अपने आप को इतना इम्पॉर्टन्स मत दो मिस पांडे मैं क्यू स्टॉक करूंगा तुम्हें?”

“मुझे क्या पता वो तो आपको पता होना ना”

“अबे यार!!” एकांश अब फ्रस्ट्रैट हो रहा था

“एक बात बताओ, तुमको कैसे पता के मैं तुम्हें स्टॉक कर रहा हु, तुमपे नजर रखे हु?” एकांश ने पूछा

“क्युकी आपका वो दोस्त मेरा पीछा कर रहा है, जहा भी मैं जाऊ घर, शॉपिंग रेस्टोरेंट हर जगह” अक्षिता का गुस्सा कम ही नहीं हो रहा था

“क्या? कौनसा दोस्त? किसका दोस्त?” एकांश अब कन्फ्यूज़ था

“पुछ तो ऐसे रहे हो जैसे इस सब के बारे मे कुछ पता ही नहीं है” अक्षिता ने कहा

“हा क्युकी मुझे सही मे कुछ नहीं पता है” एकांश ने जो सच था बता दिया

“लेकिन फिर तुम्हारा दोस्त मेरा पीछा क्यू करेगा जब तुमने उसे ये करने नहीं कहा तो?” अक्षिता मानने को ही तयार नहीं थी

“अबे यार तुम किस दोस्त की बात कर रही हो वो बताओ पहले?” एकांश अब साफ साफ इरिटैट हो रहा था इसीलिए उसने दाँत पीसते हुए बोला

“वही जो उस दिन ऑफिस आया था.. बर्थडे के दिन”

“क्या??”

“हा!”

“तो तुम्हारा ये कहना है के अमर तुमको स्टॉक कर रहा है?” अब इस नए खुलासे से एकांश थोड़ा चौका

“मुझे नाम नहीं पता लेकिन ये वही है जिससे मैं ऑफिस मे टकराई थी और वो आपका दोस्त है” अक्षिता भी इस सब से परेशान थी और एक ही बात रीपीट किए जा रही थी

“तो अब मुझसे क्या चाहती हो?’

“आपने अपने दोस्त को मुझे स्टॉक करने क्यू कहा?

“मैंने कीसी से कुछ नहीं कहा है मिस पांडे, लेकिन मैं पता लगाऊँगा के मैटर क्या है” इससे पहले अक्षिता कुछ बोलती एकांश ने साफ शब्दों मे कह दिया था के उसका इससे कोई लेना देना नहीं है

“ओके”

“अब जाओ यहा से और दोबारा मेरे केबिन मे ऐसे घुसने की हिम्मत मत करना” एकांश ने ऑडर छोड़ते हुए अक्षिता को जाने के लिए कहा

“अभी तो मैं जा रही हु मिस्टर रघुवंशी लेकिन अपने दोस्त को समझा देना के मुझसे दूर रहे मेरा पीछा करना बंद करे क्युकी दोबारा अगर वो मुझे मेरे आसपास या मेरे घर के आसपास दिखा तो जो होगा उसके लिए मुझे दोष मत देना” अक्षिता ने एकांश को जाते जाते वापिस उंगली दिखा कर धमकाया

“don’t you dare to warn me miss Pandey, तुम्हें याद दिलाना पड़ेगा क्या ये मेरा ऑफिस है और मैं बॉस हु?” एकांश ने अक्षिता की ओर बढ़ते हुए कहा और वो थोड़ा पीछे हटने लगी

और इससे पहले के एकांश और कुछ बोलता या करता उन्हे कीसी के गला साफ करने का आवाज आया और दोनों के चेहरे उस इंसान की ओर घूमे

केबिन मे एक खूबसूरत मॉडेल जैसी दिखने वाली लड़की हाथ बांधे एकांश के डेस्क पर बैठी थी और उन्ही लोगों को देख रही थी

अक्षिता भी उस लड़की को देख रही थी

‘ये कौन है? और ये अंदर कैसे आई? और मैंने इसे अंदर आते हुए कैसे नहीं देखा? ये कबसे यहा है? और इसने अब तक कुछ बोला क्यू नहीं? कही ये कोई भूत तो नहीं?”

अपने ही खयालों से अक्षिता थोड़ा चौकी और उस लड़की को थोड़े डर से देखने लगी

‘ये इतनी खूबसूरत भूतनी मुझे ऐसे क्यू देख रही है जैसे मैं कोई अजूबा हु?’

एक तरह यह अक्षिता के दिमाग मे ये सब बेतुके सवाल आ रहे थे ही एकांश ने मन ही मन अपने आप को लपड़िया दिया था क्युकी वो भूल चुका था के वो केबिन मे अकेला नहीं था

‘मैं ऐसी बेवकूफी कैसे कर सकता हु यार? मैं कैसे भूल सकता हु के मैं केबिन मे अकेला नहीं था वो मेरे साथ थी और इस बेवकूफ लड़की से उलझने मे मेरा ध्यान ही नहीं रहा... ये क्या सोच रही होगी अब मेरे मारे मे? हमारे बारे मे?’

इन लोगों के ऐसे क्लूलेस चेहरे देख वो लड़की हसने लगी थी...

“आइ लाइक यू” जब हस कर हो गया तब वो लड़की अक्षिता से बोली

“हा?” और ये था अक्षिता का ब्रिलिएन्ट रीस्पान्स

“आइ रिएलि लाइक यू क्युकी मैंने कभी कीसी को एकांश रघुवंशी से ऐसे बात करते नहीं सुना है” उस लड़की ने मुसकुराते हुए अक्षिता को देख कहा और अक्षिता ने गर्दन नीचे झुका ली

अक्षिता ने एक नजर एकांश को देखा जो गुस्से से उसे ही घूर रहा था और वो उसे देख हस दी

“लेकिन मानना पड़ेगा के तुम न एकदम कमाल हो यार, मतलब तुमने वो कर दिया है जो कोई करने का सोचता भी नहीं है” उस लड़की ने अक्षिता की तारीफ की जो अब भी उसे कन्फ़्युशन मे देख रही थी

“अब ये सीन रोज रोज देखने नहीं मिलता न के कोई एकांश को उंगली दिखा कर धमकाए, उसपर इल्जाम लगाये उससे लड़े उसे चुप करा दे उसपर चिल्लाए और उसे एकदम इरिटैट करके रख दे मतलब एकदम कमाल हैना एकांश?” उस लड़की ने कहा

“हा हा ठीक है हो गया अब” एकांश ने इरिटैटेड टोन ने कहा और वो लड़की वापिस से हसने लगी वही अक्षिता बस नीचे देख रही थी

“ओके ओके, तो अब मुझे इस ब्रैव एण्ड ब्यूटीफुल लड़की से इन्ट्रोडूस तो कराओ” उस लड़की ने कहा

“ये अक्षिता पांडे है, मेरी पर्सनल अससिस्टेंट” एकांश ने कहा

“ओह नाइस टु मीट यू अक्षिता.... आइ एम श्रेया, श्रेया मेहता” श्रेया ने अक्षिता की ओर हाथ बढ़ाते हुए कहा

“नाइस टु मीट यू टू” अक्षिता ने भी मुसकुराते हुए श्रेया से हाथ मिलाया

तभी अक्षिता के फोन का अलार्म बीप बजाने लगा और एकांश और श्रेया दोनों ने सवालिया नजरों से अक्षिता को देखा

“सॉरी.... वो कुछ काम का रिमाइंडर है, जरूरी काम है मुझे जाना होगा” इतना बोल अक्षिता जाने के लिए पलटी

“अक्षिता रूकों” श्रेया ने अक्षिता को रोका और अक्षिता ने उसे देखा फिर फिर श्रेया आगे बोली

“आज मेरी एक पार्टी है होटल मे और मैं चाहती हु तुम भी आओ” श्रेया ने स्माइल के साथ कहा

“नहीं, सॉरी लेकिन मैं नहीं आ पाऊँगी, एक तो मुझे पार्टी करना उतना पसंद भी नहीं है” अक्षिता ने नर्वसली कहा

“प्लीज ऐसा मत कहो यार... तुम आओगी तो मुझे अच्छा लगेगा”

“लेकिन मैं वहा आकार क्या करूंगी मैं तो वहा कीसी को जानती भी नहीं हु” अक्षिता ने वापिस बहाना बनाना चाहा

“अरे मैं तो रहूँगी ही ना वहा और तुम चाहो तो अपने दोस्तों को भी लेकर आ सकती हो फिर तो कोई प्रॉब्लेम ही नहीं होगी” श्रेया ने कहा

“श्रेया तुम क्यू फोर्स कर रही हो, उसको नहीं आना तो ना आए ना” एकांश ने कहा

“एकांश रघुवंशी, तुम खुद तो कही आते जाते नहीं हो न पार्टी करते हो मैं तबसे तुम्हें मना रही हु लेकिन तुम माने? और अब मुझे औरों को भी इन्वाइट नहीं करने दे रहे” श्रेया ने कहा और उसे सुन एकांश वापिस अपनी जगह जाकर बैठ गया वो अब और बहस के मूड मे नहीं था

“तो आओगी ना?” श्रेया ने अक्षिता से पूछा

“हा मैं आ जाऊँगी” अक्षिता ने मुसकुराते हुए कहा और श्रेया ने खुश होकर उसे गले लगा लिया पहले तो अक्षिता थोड़ी चौकी फिर उसने भी श्रेया को गले लगाया

“तुम मुझे अपना नंबर दो मैं उसपर तुम्हें वेन्यू टेक्स्ट करती हु”

जिसके बाद अक्षिता ने श्रेया के साथ नंबर एक्सचेंज किया वही एकांश बस उन्हे देखर यहा था, कुछ देर मे अक्षिता अपने काम मे लग गई और श्रेया भी ऑफिस से चली गई वही एकांश अमर से कान्टैक्ट करने की कोशिश करने लगा जिसका फोन स्विच ऑफ बता रहा था, एकांश अमर की इस हरकत से बहुत ज्यादा गुस्से मे था और अगर अमर के पास इसका कोई खास कारण नहीं हुआ तो वो पिटेगा ये कन्फर्म था

काम खत्म करने के बाद अक्षिता स्वरा और रोहन साथ मे पार्किंग की ओर जा रहे थे

“गाइज आज एक पार्टी है और....” और इसके पहले के अक्षिता अपनी बात पूरी कर पाती

“पार्टी! कौनसी पार्टी.. कैसी पार्टी.. किसका बर्थडे है?” स्वरा ने सवालों की भडमार कर दी

“अरे पहले उसको बात तो पूरी करने दो” रोहन ने स्वरा को कहा

“अरे बस मुझे इन्विटैशन मिला है और हमे जाना है बस इतना समझ लो” अक्षिता ने कहा

“किसकी पार्टी है?” रोहन ने पूछा

“श्रेया मेहता की, मैं उससे आज ही मिली थी एकांश के केबिन मे उसी ने मुझे कहा है मैं दोस्तों के साथ भी आ सकती हु” अक्षिता ने बता

“ओके, लेकिन पार्टी है कहा?” इस बार स्वरा ने आराम से पूछा

“कोई फाइव स्टार होटल है शायद” अक्षिता ने श्रेया का भेजा मैसेज देखते हुए कहा

“क्या?”

“हा”

“वॉव यार, अब आएगा मजा” स्वरा ने एक्सईट होते हुए कहा

“कब जाना है?” रोहन ने पूछा

“आज रात”

“क्या!!!”

“अबे पागल औरत चिल्लाना बंद कर यार” रोहन ने स्वरा वो चुप कराया

“आज पार्टी मे जहा और मेरा क्या पहनना डिसाइड नहीं है शॉपिंग करनी होगी कितने काम है तयार होना है तुम लोग यहा टाइमपास कर रहे हो” स्वरा ने उलट उन दोनों को ही सुना दिया

“अबे बस पार्टी ही तो है इतना क्या लोड लेना जो है उसमे काम चलाओ, चलो मैं निकलता हु तुम लोग रेडी हो जाओ तो कॉल करना मैं दोनों को पिक कर लूँगा” इतना बोल के रोहन वहा से निकल और और उसके पीछे स्वरा और अक्षिता भी अपने अपने घरों की ओर निकल गए.....



क्रमश:
Superb story
 

Game888

Hum hai rahi pyar ke
3,078
6,184
143
Update 16



अगले दिन अक्षिता का ऑफिस जाने का बिल्कुल मन नहीं था वो ये सोच रही थी के आज क्या देखने मिलेगा, एकांश का कल उसके प्रति बदला हुआ बर्ताव उसे डरा रहा था और वो ये सोचने मे लगी हुई थी के एकांश को अचानक क्या हो गया है, वो अचानक उससे अच्छे से बात करने लग गया था ऊपर से उसे देख स्माइल भी कर रहा था और अब अक्षिता को अचानक आए इस बदलाव का रीज़न समझ नहीं आ रहा था

कल ऑफिस से आने के बाद भी अक्षिता खुद से ही खफा थी, उसे एकांश को चोटिल देख इम्पल्सिव नहीं होना चाहिए था लेकिन वो एकांश को दर्द मे भी नहीं देख सकती थी और एकांश के हाथ से बहता खून देख वो पैनिक हो गई थी और कब रोने लगी उसे भी पता नहीं चला

इन्ही सब खयालों मे अक्षिता रात भर ठीक तरह से सो नहीं पाई थी वही वो इतना तो समझ चुकी थी के एकांश के इस बदले हुए बर्ताव के पीछे हो न हो अमर का हाथ जरूर है

खैर अक्षिता ऑफिस पहुच चुकी थी और अपने दिमाग मे चल रहे इन सब खयालों को बाजू करके उसने बस अपने काम पे फोकस करने का फैसला किया था

जैसे ही वो अपने ऑफिस फ्लोर पर पहुची तो आज वहा का महोल थोड़ा अलग था, अक्षिता के ऑफिस का फ्लोर एकदम शांत था, कोई कुछ नहीं बोल रहा था और लगभग लोगों के चेहरे पर कन्फ़्युशन और शॉक के भाव थे

अक्षिता अपने डेस्क पर पहुची, अब क्या हुआ है इसनी शांति क्यू है के जानने की उसे भी उत्सुकता थी, उसने रोहन और स्वरा को देखा जिनके चेहरे भी बाकियों जैसे ही कन्फ्यूज़ थे

“गाइज क्या हुआ है?” अक्षिता ने पूछा

उनलगो के अक्षिता को देखा

“तुझे यकीन नहीं होगा अभी क्या हुआ है” रोहन ने कहा

“क्या हो गया?”

“एकांश रघुवंशी मुसकुराते हुए ऑफिस मे घुसे, और स्माइल के साथ हम सभी को ग्रीट किया, आज पहली बार बॉस को ऐसे मूड मे देखा है सबने तो बस थोड़े कन्फ्यूज़ है वरना तो वो बंदा बस काम की ही बात करता है बाकी तो कीसी से बोलते भी नहीं सुना उसे और आज वो बंद उछलते हुए चल रहा था जैसे कीसी बच्चे को मनचाही चीज मिल गई हो अब ये थोड़ा शॉकिंग तो है ना“ स्वरा ने पूरा सीन अक्षिता को बताया जिसे सुन के अक्षिता भी थोड़ा हैरान तो हुई

“तुम्हें बॉस को देखना चाहिए था अक्षु, ऐसा लग रहा था ये कोई अलग ही बंदा है” रोहन ने कहा

‘इसको अचानक हो क्या गया है?’

अक्षिता ने मन ही मन सोचा खैर एकांश मे आया हुआ ये बदलाव तो वो कल से देख रही थी इसीलिए उसने ज्यादा नहीं सोचा, उसने घड़ी को देखा तो वो 10 मिनट लेट थी, उसने कैन्टीन मे जाकर झट से एकांश की कॉफी ली और उसके केबिन की ओर चल पड़ी और वहा पहुच कर दरवाजा खटखटाया

“कम इन” अंदर से एकांश ने आराम से कहा और अक्षिता अंदर गई

“सर, आपकी कॉफी, सॉरी सर वो थोड़ा लेट हो गया” अक्षिता ने कॉफी टेबल पर रखते हुए एकांश को देख कहा

“नो प्रॉब्लेम, मिस पांडे” एकांश ने अक्षिता को स्माइल देते हुए कहा

“आपको हुआ क्या.....” अक्षिता कुछ बोलने ही वाली थी के उसने अपने आप को रोक लिया और वो एकांश को शॉक होकर देख रही थी और चुप हो गई ये देख एकांश बोला

“क्या हुआ कुछ कह रही थी?” एकांश ने कन्फ्यूज़ बनते हुए कहा

अक्षिता एकांश को देखते हुए अपनी जगह जम गई थी, उसने देखा के एकांश ने उसके फेवरेट कलर की शर्ट पहनी हुई थी और उसमे भी वो शर्ट जो उसने ही उसे गिफ्ट करी थी, और अक्षिता को वो शर्ट अच्छे से याद थी क्युकी काफी यूनीक डिजाइन की शर्ट थी जिसे ढूँढने मे भी उसका काफी वक्त गया था

और इस बात मे कोई दोराय नहीं थी के एकांश पर वो शर्ट काफी जच रही थी उसपे जो उसने ब्लैज़र पहना था वो भी परफेक्टली मैच कर रहा था और एकांश पर से उसकी नजर नहीं हट रही थी

अक्षिता के दिल की धड़कने बढ़ रही थी उसने एक लंबी सास ली और अपनी बढ़ती हुई धड़कनों को काबू किया वही एकांश बस अक्षिता के चेहरे पर आते अलग अलग ईमोशनस् को समझने की कोशिश कर रहा था

“आप ठीक है मिस पांडे?” एकांश ने पूछा, वो समझ गया था के अक्षिता उस शर्ट को पहचान चुकी थी

“हम्म...” अक्षिता ने कहा, वो अब और वहा नहीं रुकना चाहती थी उसे वहा सास लेना भी मुश्किल लग रहा था पुरानी यादे वापिस से उसके दिमाग मे जमने लगी थी और उन्ही यादों के चलते उसकी आंखे भर आ रही थी, उसने कस के अपनी आंखे बस की अपना गला साफ किया और आंखे खोल एकांश को देखा

“सर, अगले एक घंटे मे आपकी एक मीटिंग है मुझे वप ऑर्गनाइज़ करनी है प्लीज इक्स्क्यूज़ मी” अक्षिता ने कहा और वहा से निकल गई

अक्षिता वहा से निकल कर सीधा वाशरूम मे गई और दरवाजा बंद कर उससे टिक कर अपनी आंखे बंद कर ली

‘क्यू एकांश ये सब क्यू कर रहे हो?’

‘चाहता क्या है ये, इसे ये सब करके क्या मिल जाएगा?’

‘इसने वो शर्ट क्यू पहनी है जो मैंने इसे गिफ्ट की थी?’

‘इसे तो मुझसे नफरत करनी चाहिए’

‘या ये यह सब इसलिए कर रहा है ताकि मुझे तकलीफ पहुचा सके’

‘एकांश तुम मेरे लिए सिचूऐशन और मुश्किल बना रहे हो’


यही सब सोचते हुए अक्षिता की आँखों से आँसू की बंद गिरी, उसने अपने आप को ठीक किया मुह पर पानी मारा और अपने आप को काम के लिए रेडी किया

--

“हा बोल इतना अर्जन्ट क्यू बुलाया” अमर एकांश के सामने वाली खुरची पर बैठता हुआ बोला

“कुछ नहीं हुआ” एकांश ने कहा

“क्या!”

“हा, तू ही बोला था न वो शर्ट पहनने जो उसने गिफ्ट की थी और फिर बोला था के वो कुछ रीऐक्ट करेगी”

“हा तो”

“तो उसने कुछ रीऐक्ट नहीं किया, उसने बस मुझे देखा फिर शर्ट को देखा फिर मुझे मेरी मीटिंग के बारे मे बताया और चली गई” एकांश ने कहा

“ओह”

“ओह, बस यही बोलेगा तू इसपर” एकांश को अब थोड़ा गुस्सा आ रहा था

“तो और क्या बोलू, मुझे लगा ये काम करेगा, देख फीलिंग तो है बस डबल शुवर होना है और भाई वो फीलिंगस् छिपाने मे बहुत माहिर है”

“तो अब क्या करना है?’

“डोन्ट वरी एक और प्लान है अपने पे फिर सब एकदम क्लियर हो जाएगा” अमर ने कहा

“अब बोल बचन कम दे और करना क्या है वो बता” एकांश ने कहा

“देख तूने कहा था के तूने उसे एक लॉकेट गिफ्ट किया था बराबर, और वो लॉकेट उसे काफी पसंद है मतलब उसके दिल के एकदम करीब है और वो उसे यही भी जाए कुछ भी हो अपने से अलग नहीं करती बराबर, तो अब हमे यही देखना है के वो लॉकेट अब भी उसके गले मे है या नहीं, अगर लॉकेट रहा तो समझ लियो के उसने धोका नहीं दिया था दिलवाया गया था, तो अब तू उसे पहले फोन करके यह बुला” अमर ने कहा

“और फिर?”

“फिर मैं उसके रास्ते मे टांग डाल के उसे गिराने की कोशिश करूंगा”

“और मैं तेरा मुह तोड़ दूंगा”

“अबे यार तू आराम से बात तो सुन पहले, और कोई रास्ता नहीं है” अमर ने कहा

“लेकिन उसको ऐसे गिरने नहीं दे सकता”

“तो तेरे पास कोई और आइडीया है?”

“कुछ दूसरा सोचने ले भाई”

“टाइम नहीं है और डायरेक्ट जाकर लॉकेट के बारे मे पुछ नहीं सकते तो बस यही एक ऑप्शन है” अमर ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा

“ठीक है लेकिन संभाल कर”

“हा हा वो देखेंगे अब सुन, वो आएगी, मैं टांग अड़ा कर उसे गिराऊँगा वो वो नीचे की ओर झुकेगी तो तू उतने मे देख लियो के उसके गले मे लॉकेट है या नहीं, और वैसे भी तू भी यही है तू उसे गिरने थोड़ी देगा” आइडीया काफी ज्यादा क्रिन्ज था लेकिन एकांश ने हामी भर दी

“ओके”

“बस इतना ध्यान मे रखियों के उसके लॉकेट को छिपाने के पहले टु देख ले के उसके वो पहना है” अमर ने कहा

“और अगर तेरा ये प्लान उलट फिर गया तब?’

“तो वापिस सैम प्रोसेस रीपीट”

“नहीं, इंसान है वो खिलौना नहीं है चूतिये ऊपर से वो लड़की है उसे हम ऐसे हर्ट नहीं कर सकते बेटर ये प्लान एक बारी मे ही काम करे”

“ठीक है भाई, उसे हर्ट नहीं होगा इसका ध्यान रखेंगे अब बुलाया उसको”

“ओके”

--

अक्षिता आज के मीटिंग की रिपोर्ट बना रही थी के तभी एकांश ने उसे कॉल करके कुछ फाइलस् लाने कहा और उसने भी ऑर्डर फॉलो करते हुए फाइलस् उठाई और एकांश के केबिन की ओर बढ़ गई, कम इन का आवाज सुनते ही वो केबिन मे आई तो वहा उसके स्वागत के लिए अमर अपनी बत्तीसी दिखते खड़ा था वही एकांश थोड़ा नर्वस था,

अमर वो वहा देखते ही अक्षिता ये तो समझ गई थी के दाल मे कुछ तो काल है और अब आगे क्या होगा ये वो सोचने लगी

अक्षिता उन लोगों की ओर बढ़ी, अमर एक एक नजर एकांश को देखा और अब अक्षिता अमर को पास करने की वाली थी के अमर ने उसके रास्ते मे अपनी एक टांग आगे बढ़ा दी

लेकिन अक्षिता जिसे क्या हो रहा है इसका कुछ आइडीया नहीं था वो अमर ने पैर कर पैर देकर आगे बढ़ गई और अक्षिता की पैरों की हील से अमर के ही पैर मे दर्द उठ गया

अक्षिता की हील पैर मे घुसते ही अमर के मुह से एक हल्की चीख निकली

“क्या हुआ?” अक्षिता ने अमर की चीख सुन उसके पास जाते हुए पूछा

“तुमने तुम्हारी हील मेरे पैर मे घुसेड़ दी ये हुआ” अमर ने दर्द मे बिलबिलाते हुए कहा

“तो तुम ऐसे पैर निकाल कर क्यू बैठे थे?”

“ऐसे ही मेरी मर्जी” अमर ने कहा

“सॉरी” अक्षिता ने कहा, वो बहस के बिल्कुल मूड मे नहीं थी उसने एकांश को देखा जो अमर को ही घूर रहा था

“सर ये फाइलस् जो आपने मँगवाई थी” और उसने वो फाइलस् एकांश को पकड़ा दी

“थैंक यू” एकांश ने फाइलस् लेते हुए कहा

अक्षिता ने भी हा मे गर्दन हिलाई और जाने के लिए मुड़ी ही थी के नीचे फ्लोर पर गिरे कुछ कागजों पर से उसका पैर फिसला और वो गिरने की वाली थी के एकांश ने उसे कमर से पकड़ कर गिरने से बचा लिय, अब सीन कुछ ऐसा था के एकांश ने एक हाथ मे फाइलस् पकड़ी थी वही उसका दूसरा हाथ अक्षिता की कमर कर था और अक्षिता झुकी हुई थी उसके बाल उसके चेहरे पर आ रहे थे वही दूसरी तरफ अमर अपने पैर को सहलाते हुए नीचे की ओर झुका हुआ था, जैसे ही एकांश ने अक्षिता को गिरने से बचाया वैसे ही अमर से अक्षिता के बाली के बीच से उसकी गर्दन पर लटक रही चैन और उसमे लगे लॉकेट को देखा

और ये सब बस कुछ ही पलों मे हुआ, अक्षिता ने अपने आप को संभाला सही से खड़े होकर अपने बाल सही करके एकांश को थैंक यू कह कर जल्दी से वहा से निकल गई और उसके जाते ही एकांश ने अमर को देखा जो नीचे की ओर देख रहा था

“अमर” एकांश ने आराम से अमर को पुकारा

अमर ने एकांश को देखा, उसके चेहरे के इक्स्प्रेशन देख के एकांश थोड़ा डर रहा था, अमर ने एकांश को देखा और डिसअपॉइन्ट्मन्ट मे अपना सर हिलाने लगा

क्रमश:
Excellent update
 

park

Well-Known Member
12,092
14,355
228
waiting for the next update....
 

kas1709

Well-Known Member
10,382
10,967
213
waiting for the next update....
 

dhparikh

Well-Known Member
10,861
12,518
228
waiting for the next update....
 
Top