- 41,737
- 58,920
- 304
jisse aap bepanah mohabbat kare usse achanak mila dhoka aur usse dobara milne ke baad insan use chidh ke sath hi dekhta hai bas isiliye ekansh ka ye kuch behaviour haiइस कहानी में अभी तक जितनी भी घटनाएं घटी या एकांश ने जिस तरह का बर्ताव अक्षिता के साथ किया ये सभी सिर्फ एकांश की विक्षिप्त मानसिकता या फिर उसके सोच में आए परिवर्तन का नतीजा हैं।
मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि दो घटनाएं पहला एकांश के साथ लिफ्ट में न जाना और अक्षिता का यह कहना कि मैं सीढ़ियों से ज्यादातर आया जाया करता हूं और दूसरी घटना राकेश का आलिंगन करना। इसके बाद तो मानो एकांश जैसे किसी बोध हीन इंसान की तरह वो सभी काम करवाया जिसकी जरूरत शायद ही था।
अब मैं उस वक्त की कल्पना कर रहा हूं जब एकांश के सामने सच्चाई आएगी तब यहां कहानी कौन सा मोड़ लेगा।

Thank you for the review bhai
