यदि दुश्मनों की पुरी जन्मकुंडली आपके पास पहले से ही तैयार रखा हुआ है तो जंग जिताने में ज्यादा परेशानी नहीं होती । सनवीर की सफलता का यही राज है । बेशक इस कार्य में कुछ मदद उसकी मां और प्रिंसिपल मैडम की भी रही होगी ।
मुझे अंदाजा हो गया था और अपने रिव्यू के माध्यम से कहा भी था कि समीर चंदर का किडनैप मात्र एक छलावा था जिसका मेन रीजन सनवीर आहार्य का स्पोर्ट्स इवेंट में पार्टिसिपेसन था ।
लेकिन यह नहीं जानता था कि समीर और डिंपल एक ही बाप के संतान थे । ग्रेट पर्सनैल्टी जयदेन चौधरी के संतान ।
दोनों का अपने पिता का नाम राज रखना समझ आता है लेकिन स्कूल में ऐसी क्या बेरूखी जो दोनों ने एक दूसरे के साथ स्ट्रैंजर जैसा विहैव किया ! ऐसी क्या बेरूखी जो क्रिसमस डे के दिन दोनों की मम्मियों ने अजनबी जैसा सलूक किया !
समीर ने जो कुछ भी किया वो समझ में आ रहा है लेकिन डिंपल गर्ल ने ऐसा क्यों किया ? यह जानते हुए भी कि वो सनवीर से प्रेम करने लगी है और सनवीर भी उससे बेइंतहा प्यार करता है ।
समीर का साथ देना प्रि प्लान था या सिर्फ समीर को चैम्प बनाने तक का ही था ?
खैर जो भी हो , गलती का एहसास तो जरूर हो रहा है उन्हें । ऐसा उनके चेहरे के भाव से ही लग रहा है ।
जैसा मैंने अपेक्षा किया था कि जब भी जयदेन चौधरी का आगमन होगा या उनके आने का आगाज होगा , सनसनीखेज और काफी हंगामेदार होगा । और बिल्कुल वैसा ही हुआ ।
जिस तरह जयदेन चौधरी का राज , राज नहीं रहा उसी तरह गाॅड का राज भी राज नहीं रहा । हमारे लियोन भाई ही एक्चुअली
KEKIUS MAXIMUS निकले ।
आउटस्टैंडिंग एंड अमेजिंग एंड ब्रिलिएंट अपडेट वि जे भाई ।
एक बार फिर से जगमग जगमग करता हुआ अपडेट था यह ।